1

आज हम जानेंगे की Rizzle App Kya Hai और Rizzle App Par Paise Kaise Kamaye | Rizzle App Download Apk इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App के बारे में पूरी जानकारी. इस Article के जरिए हम आप तक ज्यादा से ज्यादा सही एवं सच्ची इनफार्मेशन पहुँचाना चाहते हैं तथा App के बारे में कौन सा App हमारे लिए सही है कौन सा नही.(Rizzle App क्या है, इससे पैसे कैसे कमाए, पूरी जानकारी in Hindi) 

 

 

Rizzle App download in hindi

 

 

 

Rizzle App Kya Hai

Rizzle App एक तरह का बहुत ही बेहतरीन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल कर हम बड़ी आसानी से वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं एवं उन्हें इस प्लेटफार्म पर पब्लिश कर ढेर लाइक एवं कमेंट पा सकते हैं साथ ही पॉपुलर बन सकते हैं. Rizzle App की सबसे खास बात यह है कि आप यहां पर आपकी ओरिजिनल वीडियो बना सकते हैं एवं उसे यहीं पर एडिट भी कर सकते हैं आप उन वीडियोस में ढेरों फिल्टर्स एवं Real Time Face Effects भी जोड़ सकते हैं.

 

 

यह एक बहुत बेहतरीन प्लेटफार्म हर तरह के एंड्रॉयड IOS डिवाइस के लिए Free में उपलब्ध है. इस एप्लीकेशन में हम Live वीडियो रिकॉर्डिंग करने के साथ-साथ पिक्चर भी ऐड कर सकते हैं और उन पिक्चर को एक साथ जोड़ कर एक कॉमेडी, कार्टून, फैशन, मोटिवेशनल, रोमांस, ट्रैवल इत्यादि जैसे ढेरों कैटेगरी की वीडियो बना सकते हैं. इस प्लेटफार्म पर हमें और भी लोगों की बनाई हुई वीडियो देखने को मिल जाती जिनसे हम मोटिवेशन लेकर अपना खुद का कंटेंट बना सकते हैं. यहां पर हम बाकी के Creators के साथ Collab कर सकते हैं उनसे प्रमोशन लेकर ज्यादा से ज्यादा पॉपुलर हो सकते हैं.

 

 

Rizzle App Kaise Download Kare

आप Rizzle App को यहाँ निचे दिए हुए Button पे Click कर के भी Download कर सकते है.

या ये स्टेप्स Follow कर के भी Rizzle App डाउनलोड कर सकते है.

  • पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
  • फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Rizzle.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Rizzle – Short Videos App टॉप सर्च में आने लगेगा.
  • Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में Rizzle App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.

 

 

 

Rizzle App Kaise Use Kare

Rizzle App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है आप यह एप्लीकेशन आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन में कभी इस्तेमाल कर पाएंगे जब आपके एंड्राइड फोन को एंड्रॉयड वर्जन 6.0 या और से ऊपर का होगा. एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास ईमेल आईडी एवं आपके स्मार्टफोन डिवाइस में इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा होना अनिवार्य है. इस एप्लीकेशन ओपन करते ही आपको यहां पर अपलोड किए हुए बाकी क्रिएटर के वीडियो देखने को मिल जाते हैं. आप यहां पर जब तक आपका प्रोफाइल नहीं बनाते तब तक आप को इस एप्लीकेशन पर लॉगइन करने की जरूरत नहीं.

 

 

 

अगर आपको सिर्फ लोगों के कंटेंट लाइक एवं Meme देखने का शौक है तो यह आपके लिए बेस्ट एप्लीकेशन है आप यहां पर आपकी Identity पूरी तरह से Hidden रखकर ट्रेंडिंग वीडियो का लुफ्त उठा सकते हैं. इस एप्लीकेशन में लॉगिन करने के लिए आपके पास एक ईमेल आईडी होना अनिवार्य है, और उस आईडी पर OTP वेरिफिकेशन के बाद आपका यहां पर अकाउंट बना दिया जाता है, जिसके बाद आप यहां पर बड़ी आसानी से आपके भी वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं एवं आपकी प्रोफाइल भी Manage कर सकते हैं. इस एप्लीकेशन में आपको ढेरों सेक्शन देखने को मिल जाते हैं:

  • Home
  • Search
  • Record
  • Notification
  • Profile

Home: सेक्शन में आपको ढेरों वीडियो देखने को मिल जाता है जो कि दूसरे पॉपुलर Creators द्वारा बनाकर यहां पर अपलोड किया गया है.

आप यहां पर उन वीडियोस को लाइक कर सकते हैं, उन पर कमेंट कर सकते हैं, वीडियो बनाने वाले क्रिएटर को फॉलो कर सकते हैं एवं पसंद आने पर आप वह वीडियो और भी ढेरों Social Media प्लेटफार्म पर आपके दोस्तों से शेयर कर सकते हैं.

इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर बनाई गई वीडियोस को आप कहीं पर भी आप की स्टोरी में लगा सकते हैं वह भी बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ आप इन वीडियोस को कई सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की स्टोरी पर लगा सकते हैं जैसे कि: Instagram reels/ Feed/ Stories, Whatsapp Stories, Snapchat, Tik- Tok, Gaga, Chingari, Koo, Twitter, Pinterest,

 

 

Search: इस सेक्शन का इस्तेमाल करके हम यहां पर ट्रेंडिंग Hashtags, वीडियोस एवं अपने दोस्तों को ढूंढ सकते हैं और उन्हें फॉलो कर सकते हैं. हम यहां पर इस प्लेटफार्म पर उपलब्ध पॉपुलर Creators को भी ढूंढ कर Follow कर सकते हैं.

Record: इस एप्लीकेशन का यह सबसे बेहतरीन सेक्शन है जहां पर हम किसी भी तरह का कोई भी वीडियो एडिट कर सकते हैं, उसमें स्पीकर जोड़ सकते हैं, Gif तथा फिल्टर लगा सकते हैं, यहां पर उपलब्ध Templet की मदद से हम अपनी वीडियो को और बेहतरीन एवं Attractive बना सकते हैं

Notification: इस सेक्शन में हमें इस एप्लीकेशन में जितने भी नए अपडेट आते हैं या फिर जितने लोगों ने उनकी प्रोफाइल में कोई वीडियो अपलोड किया है उन सभी की जानकारी हमें यहां पर देखने को मिल जाती है.

हम यहां पर अपने द्वारा भेजे गए कमेंट एवं अपनी पोस्ट पर आए हुए कमेंट की जानकारी भी ले सकते हैं साथ ही इस एप्लीकेशन का अगर किसी तरह का कोई अपडेट आता है यह कोई टेंप्लेट आता है तो इसकी जानकारी भी हमें यही से देखने को मिल जाती है.

Profile: इस सेक्शन का इस्तेमाल कर हम इस प्लेटफार्म पर अपना प्रोफाइल अपडेट एवं एडिट कर सकते हैं. हम यहां पर इस ऐप में इस्तेमाल होने वाली सेटिंग एवं थीम भी बदल सकते हैं. अगर हमें यहां पर किसी तरह की कोई समस्या आती है तो यहां पर उपलब्ध हेल्प सेक्शन की मदद से हम अपनी परेशानी का हल जान सकते हैं.

 

 

 

Rizzle App Par Paise Kaise Kamaye

Rizzle App से पैसे कमाने के लिए आपको यहां पर सबसे पहले आपका अकाउंट बनाना होगा. इसके बाद आप यहां पर आपकी इच्छा अनुसार कोई भी वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं.

अगर यह वीडियो कई सारे लोगों द्वारा देखी जाती है, लाइक की जाती है एवं वायरल की जाती है तो आपको यहां पर ज्यादा से ज्यादा कॉइंस इकट्ठा करने को मिल जाता है.

इन Coins को आप आपके वॉलेट में इकट्ठा करके फिर इसे आपके पेटीएम से Withdraw कर सकते हैं

Rizzle App – FAQs

Rizzle App Is Real or Fake

हां, Rizzle App एक रियाल एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से वीडियो बना सकते हैं एवं उसे एडिट कर सकते हैं साथ ही यह वीडियो पॉपुलर होने पर आप उससे Coins इकट्ठा करके पैसे कमा सकते हैं

 

Rizzle App Download without Watermark

Rizzle App की मदद से बिना Watermark के वीडियो डाउनलोड करने के लिए Link का इस्तेमाल कर आप बड़ी आसानी से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Rizzle App Kya Hai और Rizzle App Par Paise Kaise Kamaye | Rizzle App Download Apk, पसंद आई होगी. अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.

 

 

Rizzle download kaise kare Rizzle application download Rizzle App download in hindi Rizzle download kaise kare Rizzle application download Rizzle App download in hindi Rizzle download kaise kare Rizzle application download Rizzle App download in hindi Rizzle download kaise kare Rizzle application download Rizzle App download in hindi