1

लोगों को ऐसा लगता है की सिर्फ डॉक्टर या इंजीनियर बनना ही उनके लिए कामयाबी होगी लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है आज के समय में हर फील्ड में करियर है और अगर आपका इंट्रेस्ट डिजाइनिंग की फील्ड में है तो बहुत अच्छी बात है क्यूंकि आज के इस आर्टिकल में मैं आपको मल्टीमीडिया डिज़ाइनर के बारे में ही बताने जा रही हूं। Multimedia Designer kaise bane in hindi इसमें मैं आपको बताऊंगी कि मल्टीमीडिया डिजाइनर क्या है मल्टीमीडिया डिज़ाइनर कैसे बनें मल्टीमीडिया डिजाइनर बनने के लिए क्या क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए  इन सभी चीजों के बारे में मैं आपको आज के इस आर्टिकल में बताने जा रही हूं।(Multimedia Designer कैसे बनें in Hindi) 

 

 

Multimedia Designer kaise bane in hindi

 

आज की इस दुनिया में बढ़ती हुई तकनीक की वजह से लोगों को बहुत सारा फील्ड में नौकरी करने का मौका मिल रहा है लेकिन इसके साथ आपको कम्पटीशन भी देखने को मिलता होगा क्यूंकि आज के समय में बहुत तेजी से ये दुनिया आगे बढ़ रही है और धीरे धीरे कम्पटीशन भी बढ़ते जा रही है अगर आप एक अच्छे जॉब की तलाश कर रहे हैं और आपका इंट्रेस्ट डिज़ाइनर का फील्ड में है तो आप “Multimedia Designer” बन सकते हैं खेर में आपको पूरी जानकारी दूंगी की Multimedia Designer me career kaise banaye बस आर्टिकल पूरा पढ़ना।

 

 

 

आज के समय में हर युवा अपने आप को नए नए तकनीक से जोड़ना चाहता है ताकि वह समय के साथ अपडेट रहें और किसी किसी को तो इसमें इतना इंटरेस्ट होता है कि वह अपनी नई नई खोज शुरू कर देते हैं तो अगर आप भी उसी में से हैं और आपको भी मल्टीमीडिया डिजाइनिंग में काफी इंटरेस्ट है तो आप अपना कैरियर मल्टीमीडिया डिजाइनर के रूप में पूरा कर सकते हैं। खेर में ये भी बताउंगी की मल्टीमीडिया डिज़ाइनर की सैलरी कितनी होती है (Multimedia Designer Salary) मल्टीमीडिया डिजाइनर बनने के क्या क्या फायदे हैं? उम्मीद करती हूं कि आपको यह पढ़कर मल्टीमीडिया से संबंधित अधिकतर जानकारी मिल जाएगी।

मल्टीमीडिया डिजाइनर क्या है (What is Multimedia Designer in Hindi)

मल्टीमीडिया डिजाइनर कोई एक व्यक्ति से नहीं बनता बल्कि यह काफी बड़ा क्षेत्र होता है। इसके अंतर्गत हमें डिजाइन ग्राफिक्स वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन के अनुकूल इंटरफेस बनाने के बारे में सिखाया जाता है। इसके द्वारा ही हम वेबसाइट पर दर्शकों को अपने जरिए जानकारी दे पाते हैं और उनका नेगेटिव और पॉजिटिव रिएक्शन पढ़ पाते हैं।

मल्टीमीडिया डिजाइनर अलग-अलग तरह का Tools का भी प्रयोग करते हैं जैसे की पोस्टर वीडियो क्रिएट करना या फिर अलग-अलग तरह के डिजाइंस बनाना। इस क्षेत्र में आज के समय में डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है और आए दिन हम भी इसी के सहारे अपना जीवन यापन करते हैं।

अगर आपको आसान सब्दो में बताये तो मल्टीमीडिया डिज़ाइन लोगों के साथ बात करने के लिए टेक्स्ट, इमेज, ऑडियो और वीडियो जैसे लोगों से इंटरैक्ट करने के लिए plateform बनाते है इससे अपने ऑडियंस को किसी से बात करने के लिए या फिर अपने video को दूसरे तक पहुंचाने के लिए मल्टीमीडिया डिजाइनर इस तरह का plateform design करते हैं जिससे वो पैसे भी कमाते हैं और लोगों तक किसी भी बात को पहुंचाने के लिए help करते हैं।

 

 

 

 

मल्टीमीडिया डिज़ाइनर कैसे बनें (How to Become a Multimedia Designer in Hindi)

दोस्तों अब सबसे पहले बात करते हैं की Multimedia Designer Kaise Bane इसके लिए आपको कौनसी कोर्स करना चाहिए और कैसे करे क्यूंकि ये सब step आपको जानना आपके लिए बहुत जरुरी है इसीलिए में आपको जितने भी स्टेप बताउंगी सारा step को आपको धेयान से पढ़ना है और उसे follow करना है।

 1  सर्टिफिकेट कोर्स करें (Get a certificate)

कई बार मल्टीमीडिया डिजाइनर बनने के लिए बैचलर की डिग्री करना पढता है लेकिन कई बार कुछ पदों के लिए सिर्फ certificate की जरुरत पढ़ती है ये certificate Course में आपको video and audio editing, motion graphics ये सब के बारे में सिखाया जाता है तो अगर आप सर्टिफिकेट कोर्स सिर्फ करना चाहते हैं तो यह 6 महीना से लेकर 1 साल का होता है जिसे आप कम समय में आसानी पूर्वक कर सकते हैं अगर आप सर्टिफिकेट कोर्स ना कर कर डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं तो यह 1 साल से 2 साल तक का होता है।

 2  Degree पूरी करें

अगर आप मल्टीमीडिया डिजाइनर के रूप में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा पास करना होगा। इसके बाद आप मल्टीमीडिया में ही आगे की बैचलर डिग्री कर सकते हैं यह 3 साल का होता है और इस कोर्स की फीस 10,000 से लेकर ₹500000 तक हो सकती है; बैचलर डिग्री करने के बाद आप मल्टीमीडिया में आगे मास्टर डिग्री कर सकते हैं।

आजकल अधिकतर कॉलेज में आपको मेरिट के अनुसार डायरेक्ट इस कोर्स में एडमिशन मिल जाता है जिसे कर कर आप अपना कैरियर मल्टीमीडिया डिजाइनर के रूप में बना सकते हैं।

 3  काम करें और अनुभव हासिल करें

दोस्तों जब आप पढाई पूरी कर लेते हैं या फिर पढाई के दौरान में ही काम करें और अनुभव हासिल करें यानी की काम की तलाश शुरू करें क्यूंकि इससे आपको बहुत फायदे मिलने वाली है अगर आपको कहीं काम करने का मौका नहीं मिल रहा है तो आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर फ्रीलांस काम कर सकते हैं इसमें आपके जैसे लोगों की बहुत जरुरत होती है और आप फ्रीलांस में अनुभव हासिल करें।

 4  अपने Skills को Improve करें

दोस्तों इसके बाद आपको अपने skills पे काम करना है यानी की मल्टीमीडिया डिज़ाइन बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है जिसके कारण आपको भी अपने skills को बढ़ाना होगा। क्यूंकि जब तक आप अपने field में extra ordnary नहीं कर लेते तब तक आप आगे नहीं बढ़ सकते इसीलिए अपने skills पे सबसे जाएदा फोकस करे इसके बाद आप किसी भी Company में apply करें आपको नौकरी तुरंत मिल जाएगी।

 

 

 

 

 

मल्टीमीडिया डिजाइनर बनने के लिए योगयता (Eligibility For Multimedia Designer)

अगर आप भविष्य में मल्टीमीडिया डिजाइनर बनना चाहते हैं तो आपके पास कुछ खास जानकारी होना काफी आवश्यक है क्यूंकि जब तक आपके पास ज्ञान नहीं होगा इस फील्ड में, तब तक आप आगे नहीं बढ़ सकते इसके लिए आपको काफी मेहनत करना होगा खेर, आपके पास मल्टीमीडिया डिजाइनर बनने के लिए कुछ इस प्रकार की योगयता होना चाहिए:-

  1. सर्वप्रथम आपको तकनीक की काफी अच्छी समझ होनी चाहिए ताकि आप सॉफ्टवेयर का प्रयोग आसानी से कर सके। जैसे:- एडोब फोटोशॉप, इन डिजाइन, कोरल्ड्रॉ इत्यादि चीजों की जानकारी होना आपको अत्यंत आवश्यक है।
  2. आपका किसी भी stream से 12वीं पास होना भी आवश्यक है उसके बाद ही आप मल्टीमीडिया में सर्टिफिकेट से लेकर मास्टर डिग्री में से कोई भी कोर्स आप आसानी से कर सकते हैं।
  3. अगर आप मास्टर डिग्री करना चाहते हैं तो यह ध्यान रखें कि मास्टर डिग्री में दाखिला बैचलर करने के बाद ही होगा।
  4. आपका माइंड काफी क्रिएटिव होना चाहिए ताकि आपके माइंड से नए-नए idea and thoughts निकलते रहे जो कि एक मल्टीमीडिया डिजाइनर बनने के लिए सबसे जरूरी चीज होती है।
  5. इसके अलावा आपके पास विभिन्न टूल्स का रचनात्मक उपयोग करना आना चाहिए ताकि आप डिजाइनिंग अच्छे से कर सके।
  6. आपको क्रिएटिव होने के साथ-साथ कॉन्फिडेंट होने की भी आवश्यकता है।
  7. आपके पास ज्यादा से ज्यादा नई टेक्नोलॉजी की जानकारी होनी चाहिए।

मल्टीमीडिया डिज़ाइनर क्या कार्य करते हैं?

मल्टीमीडिया डिज़ाइनर बनने के लिए बहुत कुछ का ज्ञान होना बहुत जरुरी है क्यूंकि इसके अंदर बहुत कुछ की नॉलेज लगती है कुछ भी करने के लिए खेर, एक बेहतर मल्टीमीडिया डिजाइनर बनना बहुत मुश्किल कार्य है और अगर उनके कार्यों की बात की जाए तो वह कुछ इस प्रकार है:-

  1. सबसे पहले उन्हें अपने क्रिएटिव माइंड से रोज नए-नए अच्छे डिजाइन बनाना होता है।
  2. उन्हें इसके अलावा अपने ज्ञान से युक्त इंटरफ़ेस बनाने का कार्य दिया जाता है जो आकर्षण होने के साथ-साथ दूसरे लोगों को समझ भी आसानी पूर्वक आना चाहिए।
  3. अगर आप एक परफेक्ट मल्टीमीडिया डिजाइनर बन जाते हैं। तब आपको डिजाइन में अच्छी तरह चित्रकारी करना रंग भरना उसमें layout चुनना इत्यादि चीजों की विस्तृत जानकारी होना आवश्यक है; क्योंकि यह आप का मुख्य कार्य होता है।

 

 

 

मल्टीमीडिया डिज़ाइनर बनने से क्या -क्या रोजगार मिलने की संभावना है?

अगर आप एक सफल मल्टीमीडिया डिजाइनर बन जाते हैं तो आपको नौकरी पाने में कभी भी असुविधा नहीं होगी क्योंकि आज के समय में मल्टीमीडिया डिजाइनर की डिमांड काफी ज्यादा है। आपको विभिन्न क्षेत्रों में निम्नलिखित रोजगार मिलने की संभावना है जो कुछ इस प्रकार है:-

  1. कॉलेज में पोस्टर बनाने हेतु
  2. शादी का कार्ड बनाने के लिए
  3. मोबाइल एप्स बनाने के लिए
  4. वेबसाइट बनाने के लिए
  5. नए नए गेम्स क्रिएट करने के लिए

इत्यादि चीजों में आपको आसानी से नौकरी मिल सकती है। लेकिन इसके लिए आपको मेहनत करना होगा और ये सारे field में जाने के लिए आपकी practical knowledge बहुत अच्छी होनी चाहिए ताकि आप आप ये सारे field में काम बहुत आसानी से कर सको बस आप मेहनत करते रहे आपको कामयाबी जरूर मिलेगी।

Top Recruiting Companies for Multimedia in India

दोस्तों अब बात करते हैं की हमारे भारत देश में कौनसा कौनसा Companies है जो मल्टीमीडिया डिज़ाइनर के लिए भर्ती लेती है निचे आपको कुछ Top Recruiting Companies मिलेगा जहाँ आप नौकरी कर सकते है और जो भी स्टूडेंट अपना पढाई पूरा कर लेते है उनका ये सारे Companies में Job करने का सपना होता है। कुछ टॉप रिक्रूटिंग कंपनी कुछ इस प्रकार से है:-

  • एचसीएल
  • विप्रो
  • अमेज़न
  • BOSCH India
  • सीमेंस

मल्टीमीडिया डिज़ाइनर की सैलरी(Multimedia Designer Salary)

अगर आप शुरुआती तौर पर मल्टीमीडिया डिजाइनर के रूप में कार्य कर रहे हैं तो आप की शुरुआती सैलरी ₹20000 से ₹25000 तक हो सकती है; किंतु अगर आप इस क्षेत्र में एक्सपीरियंस हासिल कर लेते हैं और लगातार प्रगति करते जाते हैं; तब आपकी महीने की सैलरी भी उसी प्रकार बढ़ती जाती है।

अगर अनुमान से बताया जाए तो आप मल्टीमीडिया डिजाइनर बन के महीने में लाखों रुपए तक कमा सकते हैं यानी प्रतिवर्ष आप 10 से 12 lakh रुपए आसानी पूर्वक कमा सकते हैं।

 

 

 

मल्टीमीडिया डिज़ाइनर बनने के क्या फायदे हैं (Benefits of Becoming a Multimedia Designer in Hindi)

आज के समय में एक सफल मल्टीमीडिया डिजाइनर बनना एक बहुत बड़ी बात है और अगर उसके फायदे की बात की जाए तो उसके फायदे भी कई सारे हैं; जिसमें से कुछ इस प्रकार है:-

  1. आप हमेशा तकनीक के साथ update रहते हैं; जो आज के समय में बहुत बड़ी बात है।
  2. आप एक सफल मल्टीमीडिया डिजाइनर बनके काफी पैसे कमा सकते हैं जिससे आपको भविष्य में कभी भी कोई परेशानी नहीं होगी।
  3. आपका दिमाग काम करने के साथ-साथ काफी क्रिएटिव हो जाता है।
  4. लोग आपके कामों से आपको पहचानने लगते हैं और समाज में आपकी इज्जत काफी बढ़ जाती है।
  5. आपके साथ बहुत लोगों का संपर्क जुड़ जाता है।

मल्टीमीडिया डिज़ाइनर बनने के नुक्सान क्या है?

दोस्तों जैसा की आपको मालूम होगा की हर चीज का कुछ फायदा होता है तो कुछ नुक्सान होता है इसीतरह से इस फील्ड में भी कुछ नुक्सान है जो में आपको निचे बताउंगी जो कुछ इस प्रकार से है:-

  • इस फील्ड में कभी कभी समय सीमा को पूरा करने के दबाव में आपको जाएदा समय तक काम करना पड़ सकता है।
  • तकनीकी और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के साथ अप-टू-डेट रहना आपको बहुत जरुरी होगा यानी अपने सॉफ्टवेयर को अप-टू-डेट रखना होगा।
  • जलधि काम करने के लिए आपके ऊपर कभी कभी दबाव भी पड़ सकता है।

 

 

 

Conclusion

अगर में आपको आखिरी सब्दो में कहूं तो बस में इतना कहना चाहती हूँ की आप जिस भी फील्ड में जाए आपको मेहनत करते रहना है बहुत से लोग किसी के कहने पर चले जाते है फिर बाद में वो तैयारी करना छोड़ देते हैं ऐसा काम आपको बिलकुल भी नहीं करना है वरना आप हमेशा इसी तरह से घूमते रह जायेंगे फिर आप आगे कभी भी नहीं बढ़ सकते है तो आप जिस भी फील्ड में जाएँ बस आपको मेहनत करते रहना है।

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको मल्टीमीडिया डिजाइनर के बारे में बताया। इसमें मैंने आपको बताया कि मल्टीमीडिया डिजाइनर कौन होते हैं? मल्टीमीडिया डिजाइनर के रूप में कैरियर कैसे बनाएं?(Multimedia Designer Details in Hindi) मल्टीमीडिया डिजाइनर बनने के लिए क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए? मल्टीमीडिया डिजाइनर क्या कार्य करते हैं ? इन तमाम चीजों के बारे में मैंने आपको आज के इस आर्टिकल में बताया।

आशा है आपको यह आर्टिकल पढ़कर मल्टीमीडिया डिजाइनर से संबंधित अधिकतर जानकारी मिल जाएगी। अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य कीजिएगा और अगर आपके मन में फिर भी मल्टीमीडिया डिजाइनर से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है। आपका कमेंट हमारे लिए काफी अहम होता है।

धन्यवाद!

 

Multimedia Designer kaise bane in hindi Multimedia Designer kaise bane in hindi Multimedia Designer kaise bane in hindi Multimedia Designer kaise bane in hindi Multimedia Designer job kaise kare in hindi Multimedia Designer course in hindi Multimedia Designer study in hindi Multimedia Designer job kaise kare in hindi Multimedia Designer course in hindi Multimedia Designer study in hindi Multimedia Designer job kaise kare in hindi Multimedia Designer course in hindi Multimedia Designer study in hindi Multimedia Designer job kaise kare in hindi Multimedia Designer course in hindi Multimedia Designer study in hindi Multimedia Designer job kaise kare in hindi Multimedia Designer course in hindi Multimedia Designer study in hindi Multimedia Designer job kaise kare in hindi Multimedia Designer course in hindi Multimedia Designer study in hindi