1

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की बीएमएम कोर्स क्या है बीएमएम कोर्स कैसे करे पूरी जानकारी बीएमएम कोर्स करने की योगयता क्या होना चाहिए तो इसी के बारे में डिटेल्स में जानकारी देंगे इसलिए ये आर्टिकल लास्ट पढ़ते रहना। आज मीडिया देश के विकास में एक अहम भूमिका निभाती है और धीरे-धीरे इस मीडिया का क्षेत्र बहुत ही चल रहा है BMM kaise kare in hindi आज मीडिया में अलग-अलग क्षेत्र जुड़ रहे हैं जिस कारण से मीडिया में केरियर ऑप्शन भी बढ़ रहे हैं आज युवा इस क्षेत्र में अपना भविष्य आजमा रहे हैं बहुत से युवा आज मीडिया के क्षेत्र में काम करना चाहते हैं.(BMM क्या है कैसे करे बीएमएम Course in Hindi) 

 

 

BMM क्या है कैसे करे बीएमएम Course in Hindi

 

 

बीएमएम Course 

क्योंकि इस क्षेत्र में काम करने से युवाओं को देश में नई तरह की क्रांति और देश के विकास को आगे बढ़ाने का मौका मिलता है क्षेत्र में काम करने से युवाओं को बहुत बड़े-बड़े लोगों के साथ पहुंच भी होती है। इसीलिए आज हम इस आर्टिकल में मीडिया के कोर्स के बारे में जानेंगे। अगर आप 12वीं के बाद इस क्षेत्र की पढ़ाई करना चाहते हैं यह कोर्स आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगा। अगर आप भी bmm course kaise kare  इसकी पूरी जानकारी पाना चाहते हैं और इस कोर्स के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ना इस आर्टिकल में आपको इसकी बहुत महत्वपूर्ण जानकारियां बहुत ही विस्तार से दूंगा।

 

 

बीएमएम कोर्स क्या है (What is BMM Course in Hindi)

BMM course एक स्नातक की कोर्स है जिसे हम 12वीं कक्षा के बाद कर सकते हैं। BMM KA full form bachelor of mass media होता है.

यह कोर्स 3 वर्ष का होता है और इन 3 वर्ष में आपको 6 सेमेस्टर होती है इसमें आपको विभिन्न प्रकार के मास मीडिया कम्युनिकेशन के बारे में पढ़ाया जाता है। इस कोर्स में आप न्यूज़ पेपर टेलीविजन इंटरनेट मीडिया जैसी महत्वपूर्ण चीजों को पढ़ते हैं।

BMM course करने के बाद आपके पास बहुत सारे career option खुल जाते हैं क्योंकि इस कोर्स को करने के बाद आप प्रिंट मीडिया में भी जा सकते हैं। इंटरनेट और टेलीविजन मीडिया में भी जा सकते हैं क्योंकि इसमें आपको बहुत सारी चीजें मीडिया से संबंधित पढ़ाई जाती है जैसे कि एंकरिंग , न्यूज़ राइटिंग , वीडियोग्राफी , फोटोग्राफी जैसे चीजें आप इस कोर्स में सीखते हैं।

इस कोर्स में आपको journalism के बारे में भी पढ़ाया जाता है। इस कोर्स में आपको बहुत सारी विविधता पाई जाती हैं और जो कि युवाओं के लिए बहुत ही बेहतर होती है इस कोर्स को करने के बाद युवा बहुत ही अलग अलग क्षेत्रों में अपना एक अच्छा भविष्य बना सकते हैं। इस कोर्स में आपको news representation , news formation , story writing जैसी महत्वपूर्ण स्किल सिखाई जाती है।

इस कोर्स में आपको वह सारी चीजें सिखाई जाती है जो कि मास मीडिया के क्षेत्र में सफल होने के लिए जरूरी होती है।

 

 

 

 

बीएमएम कोर्स करने की योगयता (Eligibility For BMM Course)

BMM course के लिए आप को कम से कम किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा 50% से लेकर 60% अंकों के साथ Pass करनी होती है। आप अपनी 12वीं की पढ़ाई विज्ञान , कॉमर्स और कला किसी भी subject से कर सकते हैं।

कॉलेज और यूनिवर्सिटी के आधार पर यह प्रतिशत बदलते रहते हैं बहुत से अच्छे और बड़े कॉलेज में दाखिला लेने के लिए आपको 12वीं में कम से कम 70 से 80% अंक लाने होते हैं। और बहुत से प्राइवेट कॉलेज में आपको 50% अंक में ही दाखिला मिल जाता है।

Required Skills For BMM Course

किसी भी प्रोफेशनल कोर्स को करने के लिए आपके अंदर कुछ हुनर की आवश्यकता होती है जिन लोगों के पास यह हुनर होते हैं वही लोग इस काम को बहुत अच्छे से कर सकते हैं ठीक इसी तरह इस कोर्स को करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण skills  की जरूरत होती है।

अगर आप मीडिया के क्षेत्र में बहुत अच्छा भविष्य बनाना चाहते हैं और उसको करना चाहते हैं तो आपके अंदर निम्नलिखित स्किल होनी जरूरी है।

  • creativity
  • research skills
  • communication skill
  • problem solving skills
  • networking skills
  • self confidence
  • creative writing skill
  • interviewing skill
  • observation skill
  • interpretation skill
  • analytical skills

 

 

 

बीएमएम कोर्स कैसे करे पूरी जानकारी (How to do BMM Course in hindi)

बीएमएम कोर्स क्या है? bmm कोर्स के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए इन सब चीजों के बारे में आपने अब तक पढ़ा है। अब bmm course kaise kare इसके बारे में पूरी जानकारी को जानेंगे।

बीएमएम कोर्स में दाखिला लेने के दो तरीके हैं पहला आपके 12वीं के अंकों के आधार पर दूसरा आप कॉलेज के प्रवेश परीक्षा के द्वारा इस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।

 1  बीएमएम कोर्स को करने के लिए आपको सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा किसी भी विषय से अच्छे अंकों के साथ पास करनी होती है। क्योंकि इस कोर्स में आपका दाखिला आपके Marks के आधार पर भी होता है.

अगर आपके अच्छा अंक 12वीं में आते हैं तो आपको बहुत अच्छे कॉलेज में इस कोर्स को करने का मौका मिलता है इसीलिए आप अपनी 12वीं की पढ़ाई बहुत अच्छे से करें ताकि आपके 12वीं की परीक्षा में कम से कम 70% से 80% अंक जरूर आएं।

 2  बहुत सारे कॉलेज इस कोर्स को कराने के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित कराते हैं अगर आप इन प्रवेश परीक्षाओं के द्वारा इन कॉलेज में दाखिला लेते हैं तो आपको इस कोर्स को करने में बहुत आसानी होती है क्योंकि इस कोर्स को करते वक्त आपको छात्रवृत्ति प्राप्त होती है।

प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही आपको कॉलेज में दाखिला मिलता है. इसीलिए आप प्रवेश परीक्षा की तैयारी अपने 12वीं कक्षा से शुरू कर दें और अगर आप इसको करना चाहते हैं तो आप प्रवेश परीक्षा के द्वारा ही कॉलेज में दाखिला लें क्योंकि इससे आपको छात्रवृत्ति प्राप्त होगी बहुत ज्यादा मदद मिलेगी।

 

 

 

 

बीएमएम कोर्स की फीस (BMM COURSE FEES)

प्राइवेट और सरकारी कॉलेज में बीएमएम कोर्स की फीस में अंतर होता है क्योंकि प्राइवेट कॉलेज में आपकी फीस बहुत अधिक होती है और सरकारी कॉलेज में फीस प्राइवेट कॉलेज के मुकाबले बहुत कम होती है।

बीएमएम कोर्स के लिए औसतन प्राइवेट कॉलेज की फीस 400000 से लेकर 800000 रुपए तक होती है। बीएमएम कोर्स के लिए औसतन सरकारी कॉलेज की फीस ₹200000 से लेकर ₹400000 तक होती है।

Best BMM College in India

जैसे-जैसे मीडिया की बढ़त देश के लोकतंत्र और देश के विकास में हो रही है. मीडिया कोर्स की मांग भी बहुत तेजी से बढ़ रही है जिस कारण से आज हमारे देश में बहुत सारे कॉलेज है जो कि मीडिया कोर्स को करा रहे हैं अब मैं आपको top bmm college in India की लिस्ट दूंगा जहां से आप इस कोर्स को कर सकते हैं।

  • Indian Institute of mass communication
  • Delhi College of Arts and Commerce
  • film and Television Institute of India
  • Jamia Millia Islamia 
  • Aligarh Muslim University 
  • Banaras Hindu University 
  • Punjab University
  • department of mass communication and journalism
  • Institute of mass communication and film television Technology
  • Mahatma Jyoti Rao Phule university 
  • Nehru Arts and Science college

 

 

 

बीएमएम कोर्स में करियर स्कोप (Career Scope)

आज के समय में मीडिया हाउसेस देश की सबसे बड़ी इंडस्ट्री में से एक है. क्योंकि यह युवाओं को एक बहुत ही बेहतरीन अवसर प्राप्त कर आती है और यह देश के विकास में बहुत अहम् भूमिका निभाती है. आए दिन यहां पर युवाओं के लिए बहुत बेहतरीन नौकरियों के अवसर उत्पन्न होते हैं.

यह इंडस्ट्री बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है जिस कारण से इसमें युवाओं को बहुत अच्छा अवसर प्राप्त हो रहे हैं जो युवा बीएमएम कोर्स को कर रहे हैं उनके लिए बहुत सारे अवसर प्राप्त होते हैं।

BMM कोर्स करने वाले छात्रों को फिल्म टेलीविजन जर्नलिज्म पब्लिक रिलेशन जैसे छेत्र में बहुत ही आकर्षक नौकरी प्राप्त होती है।

बीएमएम कोर्स करने वाले छात्रों को इस क्षेत्र में बहुत सारे पदों पर नौकरियां मिलती है क्योंकि मीडिया में बहुत ही क्षेत्र होते हैं. जिनमें बीएमएम कोर्स करने वाले छात्रों की जरूरत होती है। अब मैं आपको इन सारे पदों की लिस्ट दूंगा।

  • director 
  • sound engineer 
  • event manager 
  • media manager 
  • content writer 
  • anchor 
  • journalist 
  • columnist 
  • videographer 
  • photographer 
  • proofreader 

 

 

 

Conclusion 

आज हमने bmm course kaise kare इसके बारे में जाना है इस आर्टिकल में मैंने आपको bmm course के संबंधित बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियां दी है। जैसे कि

  1. BMM COURSE KYA HAI
  2. BMM COURSE KAISE KARE
  3. ELIGIBILITY FOR BMM COURSE
  4. BEST BMM COLLEGE IN INDIA
  5. CAREER SCOPE AFTER BMM 

मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आपको BMM COURSE कैसे करें इसके बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको इस पोस्ट के संबंधित कोई भी प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

मुझे उम्मीद है कि अगर आप मीडिया क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो इस आर्टिकल में मैंने आपको बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियां दी है।

आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया तो हमारे आर्टिकल को शेयर जरूर करें और हमारे आर्टिकल के संबंधित कोई राय देना चाहते तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

धन्यवाद!

 

 

 

BMM kaise kare in hindi BMM kaise kare in hindi BMM kaise kare in hindi what is BMM course in hindi BMM full form in hindi BMM course kaise kare in hindi what is BMM course in hindi BMM full form in hindi BMM course kaise kare in hindi what is BMM course in hindi BMM full form in hindi BMM course kaise kare in hindi what is BMM course in hindi BMM full form in hindi BMM course kaise kare in hindi