1

आज की इस पोस्ट में हम Mi Lifestyle Global Private Limited के बारे में बात करने वाले है।Mi Lifestyle भारत में बिज़नेस अच्छी गति से फैला रही है और बहुत से लोग इससे जुड़े हुए भी है। Mi Lifestyle Global Marketing के बारे में बहुत से सवाल आते रहते है, जिसमे Mi Lifestyle क्या है? Mi Lifestyle MLM बिज़नेस प्लान क्या है? (Mi Lifestyle Business Plan in Hindi) ऐसे सवाल मुख्य है। इसलिए आज का लेख है, जिसमे इन्ही सवालो का जवाब देंगे और जानेंगे,कि आख़िर Mi लाइफस्टाइल मार्केटिंग ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड बिसनेस प्लान क्या है? और कैसे Mi Lifestyle में बतौर डायरेक्ट सेलर जुड़कर पैसे कमाए? अंत में Mi लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स देखंगे.

 

 

 

 

 

 

 

Mi Lifestyle Marketing Global Pvt Ltd क्या है?

Mi Lifestyle प्रोडक्ट आधारित डायरेक्ट सेलिंग MLM कंपनी है, जिसकी शुरुआत 13, अगस्त 2013 को हुई थी और इसके डायरेक्टर का नाम “मोहमद ओमर अरशाक जव्हार” और “विततोभा सुरेश” है।वही Mi Lifestyle चेन्नई, तमिलनाडु से रजिस्टर है।

कुल मिलाकर कंपनी इतनी पुरानी नही है। और Mi Lifestyle FDSA (Federation of Direct Selling Association) की मेंबर कंपनी है। 

mi lifestyle joining fees

Mi Lifestyle बिज़नेस प्लान क्या है? (Mi Lifestyle Business Plan in hindi)

Mi Lifestyle के बिज़नेस प्लान की बात करे,तो आपको सबसे पहले Mi Lifestyle से बतौर डायरेक्ट सेलर जुड़ना होता है। 

उसके बाद आपको कंपनी से प्रोडक्ट लेने होते है और उनकी बिक्री आगे करनी होती है। इसके साथ में अपको अपना नेटवर्क बनाना होता है। उसी नेटवर्क को आगे बढ़ने और प्रोडक्ट की ख़रीद के लिए प्रोत्सहित करना होता है।

जितने ज्यादा प्रोडक्ट की ख़रीदी आपका नेटवर्क कंपनी से करेगा, आपको उतना ज़्यादा प्रॉफिट मिलेगा। अब यह प्रॉफिट कुल ख़रीद का कितने प्रतिशत होगा? इसके बात इनकम प्लान में करते है।

 

 

 

 

 

mi

Mi Lifestyle से कैसे जूड़े? (How to join Mi Lifestyle in Hindi)

Mi lifestyle से बतौर डायरेक्ट सेलर जुड़ने के लिए आपको सबसे पहले Mi Lifestyle की ऑफिसियल साइट पर जाकर “Distributor Application Form” भरना होगा। फॉर्म पेज पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे.

इस फॉर्म को भरने के लिए आपको किसी Sponsor की ID और नाम की जरूरत होगी और आपकी पूरी जानकारी जिसमे बैंक अकाउंट से लेकर नॉमिनी की जानकारी भी देनी होगी।

यहाँ आपके पास पेनकार्ड होना जरूरी है और आपकी उम्र 18 न्यूनतम होनी चाहिए। फॉर्म भरने के लिए आप Mi Lifestyle के किसी भी डिस्ट्रीब्यूटर की मदद ले सकते है।

Mi Lifestyle में इनकम कैसे होती है?

इनकम प्लान की बात करे,तो आपकी इनकम मुख्यतौर पर आपके नेटवर्क द्वारा की गई कुल ख़रीद पर निर्भर करती है। 

हर प्रॉडक्ट की ख़रीद पर 75% BV (Business Volume) मिलती है। जैसे कि आपने 1000 रुपए के प्रोडक्ट कंपनी से लिये, तो इसका 75 प्रतिशत आपको BV मिलेगा।यानी कि 1000 रुपए का 75% 750 BV होगा और 750 BV का 12% आपकी इनकम।

आपके द्वारा की गयी ख़रीद पर मिलने वाली BV यहाँ नही गिनी जाएगी.

 

 

 

 

 

 

उदहारण: आपके नेटवर्क में दोनो साइड लेफ्ट और राइट में अलग-अलग 10,000 रुपए की ख़रीद कंपनी के प्रोडक्ट की होती है। तो आपकी इनकम इस प्रकार निकली जाएगी।

10,000*75% = 7,500 BV (कुल खरीद का 75% BV होगा)

7500*12% =  900 रुपए। (कुल BV का 12%)

यानी की जब आपके नीचे दस-दस हज़ार रुपए की खरीद लेफ्ट (org1) और राइट (org2) में होती है,तब जाकर आपकी इनकम 900 रुपए होगी। अब जितनी ज्यादा ख़रीदी आपके नेटवर्क द्वारा होगी, उतनी ज्यादा आपकी इनकम होगी.

इसलिए ज्यादा से ज्यादा इनकम के लिए आपको Mi Lifestyle से ज्यादा से ज्यादा लोगो का नेटवर्क आपको बनाना होगा.

Mi Lifestyle से होने वाली इनकम को आप हर सप्ताह निकाल सकते है।

 

 

 

 

 

 

Mi Lifestyle प्रोडक्ट क्या है? (Mi Lifestyle Product)

इनकम प्लान आपने देख लिया है, परन्तु इनकम प्लान किसी भी MLM कंपनी का कोई काम नही है, जब तक प्रोडक्ट दमदार ना हो।बात करे, Mi Lifestyle के प्रोडक्ट की तो इसकी प्रोडक्ट लिस्ट में हैल्थ केअर, पर्सनल केअर, एग्रो केअर (खेती के लिए प्रोडक्ट), ग्रोसरी शामिल है।

कीमत की ओर नज़र डालें,तो प्रोडक्ट की क़ीमत सामान्य से थोड़ी ज्यादा है।  परन्तु, Amway जैसी MLM कंपनी के प्रोडक्ट से कीमत कम ही है। Mi Lifestyle प्रोडक्ट्स लिस्ट देखने के लिए हमारी यह पोस्ट पढ़ सकते है, जिससे इसके प्रोडक्ट के बारे में बहुत कुछ जानने को मिलेगा. आप प्रोडक्ट प्राइस लिस्ट PDF डाउनलोड कर सकते है.

  • Mi Lifestyle Products Price List PDF

Mi Lifestyle से ख़रीदे प्रोडक्ट में समस्या होने पर आप 30 दिन में कंपनी को प्रोडक्ट वापस दे सकते है। रिफंड आपको ट्रांजक्शन फीस की कटौती के बार मिलेगा।

Mi Lifestyle से जुड़ने के फायदे व नुक्सान

सबसे पहले तो Mi Lifestyle के प्रोडक्ट किफायती है और अगर प्रोडक्ट डायरेक्ट सेलर से कोई ख़रीदे नही, तो वे खुद के इस्तमाल में रख सकते है अन्यथा 30 दिन रिफंड पॉलिसी (रिफंड में Transaction चार्ज कटेगा.) का इस्तमाल कर सकते है.

वही प्रोडक्ट भी सही है और डायरेक्ट सेलर को प्रोडक्ट ख़रीद पर आजादी है, डायरेक्ट सेलर को उसके पैसो का प्रोडक्ट मिल भी रहा है. इस अनुसार Mi Lifestyle से जुड़ना फायदेमंद है.

निष्कर्ष

हमें उम्मीद है,कि आपको Mi Lifestyle Marketing Global Private limited पर हमारा यह लेख पसंद आया होगा। आपको आसान शब्दों में Mi Lifestyle बिज़नेस प्लान समझ आ गया होगा. वही आप इसी साईट से Mi Lifestyle Products Price List PDF Download कर सकते है.

 

 

 

 

 

mi lifestyle marketing pvt ltd wiki my lifestyle plan mi lifestyle marketing plan मी लाइफस्टाइल मार्केटिंग प्रोडक्ट लिस्ट mi lifestyle joining fees mi lifestyle marketing pvt ltd wiki my lifestyle plan mi lifestyle marketing plan मी लाइफस्टाइल मार्केटिंग प्रोडक्ट लिस्ट mi lifestyle joining fees mi lifestyle marketing pvt ltd wiki my lifestyle plan mi lifestyle marketing plan मी लाइफस्टाइल मार्केटिंग प्रोडक्ट लिस्ट mi lifestyle joining fees

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments