1

EPC Full Form in Hindi क्या होती है, full form of epc क्या होता है, EPC का कार्य क्या होता है, EPC और Contract में क्या Relation है, Contract क्या है. अगर आप EPC से जुड़े हुए इन्ही सवालों का जबाब खोज रहे है तो ये Post आपके लिए ही है.आज आपको में इस Post में EPC के बारे में जानकारी देने जा रहा हूँ. मैं आशा करता हूँ कि आप epc meaning in hindi के बारे में जो कुछ भी जानना चाहते है वो आपको इस Post में अवश्य मिल जाये. अगर आप EPC के बारे में अच्छे से समझना चाहते है तो इस Post को पूरा Read जरुर करे.

 

 

 

दोस्तों, जैसा की आप जानते होंगे की जब की किसी को कोई निर्माण कार्य करना होता है तो उसके लिए एक मिस्त्री की आवश्यकता होती है. ये कार्य वो दो तरीको से करते है इनमे से एक तरीका कार्य करने वाले मुख्य व्यक्ति से पैसा रोज़ लेकर जिसे दाह्डी भी कहते है.

किन्तु दाह्डी में कार्य की समय सीमा तय नही होती और न ही कोई Target Set होता है और दूसरा तरीका है अपने कार्य का Contract देकर करना जिससे जुडी हुई हम प्राप्त करने जा रहे है. तो आइये जानते कि EPC Full Form in Hindi क्या होती है और EPC क्या होता है.

 

 

 

 

 

 

EPC Full Form in Hindi क्या है और EPC क्या है?

EPC Stands for “Engineering, Procurement and Construction (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन)”. EPC का हिंदी में मतलब “अभियांत्रिकी , खरीद और निर्माण” होता है. EPC निर्माण उद्योग में contract का एक सामान्य रूप है.

Contract, Contracter और Client के बीच किया जाता है. इस Project के लिए निर्माण Project के बारे में सभी विवरण Project के Design Material की खरीद और Project के लिए आवश्यक Labor और Equipment शामिल होते है.

 

 

 

 

EPC Full Form in Hindi - ई.पी.सी की फुल फॉर्म क्या हैं?

 

 

 

 

इसमें Project की समय सीमा भी शामिल होती है और ठेकेदार को भुगतान की जाने वाली राशि भी शामिल होती है. Client और Contracter को ग्राहक की आवश्यकता से भ्रम और बेमेल से बचने के लिए हर बिंदु पर विस्तार से चर्चा करनी चाहिए.

एक बार Contract किया जाता है तो यह ठेकेदार की जिम्मेदारी है कि वह Budget के भीतर खर्च को रखने और Project को Specified समय सीमा के भीतर पूरा करे. Project को दिए गए समय और Budget मे पूरा करने के लिए आम तौर पर एक मुश्त मुनाफा कुंजी contract के रूप में जाना जाता है.

 

 

 

 

 

 

 

 

भारत की Top EPC Companies

  • Larsen & Toubro
  • Nagarjuna Construction Company
  • Punj Lloyd
  • IVRCL
  • Tata Projects
  • Hindustan Construction Company
  • Gammon India
  • JP Associates

 

 

 

 

 

 

 

EPC Full Form in Hindi

EPC की Full Form in English Engineering, Procurement and Construction होती है. इसको हिंदी भाषा में “इंजीनियरिंगखरीद और निर्माण” कहा जाता है

EPC एक तरह का Contract पेपर होता हैं जो की Contract, contractor, client के मध्य किया जाता हैं.

दोस्तों जब भी कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का कार्य आरम्भ करवाता है तो वह अपने ठेकेदार से एक Contract साइन करवाता हैं, और उस Contract में लिखा होता हैं की ठेकेदार को अपना कार्य नियत समय में नियत budget में पूरा करना होता हैं.

अगर एक बार ये Contract कर लिया जाता है तो ये ठेकेदार की जिमेदारी होती है की वह सम्पूर्ण कार्य को नियत समय में और नियत राशी में पूरा करे. अगर वो ऐसा नही करता हैं तो ये Contract के लिखे नियमो का उल्घंन माना जाता है.

EPC में Contractor की जिम्मेदारी होती है कि कि वह परियोजना को दिए गए समय के भीतर पूरा करे और बजट को आमतौर पर एक Lump Sum Turn Key Agreement के रूप में Complete करे.

 

 

 

 

 

 

 

Top EPC Companies in India

यहाँ पर आप भारत में शीर्ष EPC कंपनियों के नाम देख सकते है

  • GMR
  • IVRCL
  • Punj Lloyd
  • Tata Project
  • Gammon India
  • JP Associates
  • Lanco Infratech
  • Larson & Toubro
  • Nagarjuna Construction Company
  • Hindustan Construction Company

 

 

 

 

 

epc meaning in hindi epc fullform epc fullform epc fullform full form of epc in b.ed full form of epc in b.ed

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
trackback

[…] Foket Spouse Net Worth Wife Ethnicity Career Personal Life and Biography Thomas Foket Spouse Net Worth Wife Ethnicity Career Personal […]