1

अगर आप होनहार हैं तो उच्च शिक्षा के लिए पैसे की कमी आड़े नहीं sbi education loan आएगी. आजकल सभी बड़े बैंक आसान शर्तों पर एजुकेशन लोन मुहैया करा रहे हैं. इसके जरिए आप अपने सपने को पंख लगा सकते हैं.आपको लोन की किस्त कोर्स खत्म करने के एक साल बाद या फिर नौकरी लगने के छह महीने के बाद शुरू करनी होगी. इस लोन को आपको 15 साल में चुकाना होगा. ”प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी कार्यक्रम” उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को ऑनलाइन एजुकेशन लोन मुहैया कराने में सिंगल विंडो के रूप में मदद करती है. इस बेवसाइट के जरिये स्कॉलरशिप के लिए भी आवेदन किया जा सकता है. इस वेबसाइट पर ज्यादातर बैंकों की लोन स्कीम का विवरण है. Education Loan Online Apply Kaise Kare अगर आप विद्या लक्ष्मी पोर्टल के जरिए एजुकेशन लोन का आवेदन करते हैं तो आपको इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा.

 

 

 

 

 

इस पोर्टल के जरिये आवेदन करने का फायदा यह है कि आपका एजुकेशन लोन का आवेदन सभी बैंकों को एक साथ पहुंच जाता है. अलग-अलग बैंकों के लिए अलग-अलग आवेदन फार्म भरने की जरूरत नहीं पड़ती है.

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन?

  1. इस पोर्टल में वही नाम भरना होगा जोकि आपकी हाईस्कूल की मार्कशीट में दर्ज है.
  2. सही मोबाइल नंबर भरना होगा. छात्र अपने माता-पिता या अभिवावक का भी मोबाइल नंबर दे सकते हैं
  3. पोर्टल में सही ई-मेल आईडी भी दर्ज करनी होगी
  4. ई-मेल आईडी दोबारा नहीं बदल सकते हैं
  5. सभी तरह की जानकारी आपको इसी ई-मेल के जरिये भेजी जाएगी

 

 

Education Loan Online Apply Kaise Kare

 

 

 

इसके अलावा आप www.incred.com के जरिये भी आप एजुकेशन लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह बेवसाइट भी एजुकेशन लोन दिलाने में सिंगल विंडो की तरह काम करती है. यहां आवेदन करने से बैंकों के लिए अलग-अलग फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होती है.

कितना मिलेगा लोन ?
अगर आप देश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए एजुकेशन लोन का आवेदन करते हैं तो आपको बैंक 10 लाख रुपये तक का लोन देते हैं. जबकि अगर आपका एडमिशन विदेश के किसी अच्छे संस्थान में हो गया है तो 20 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है.

आप फीस के साथ-साथ किताबें खरीदने, हॉस्टल की फीस, परीक्षा फीस और लाइब्रेरी फीस के लिए लोन ले सकते हैं. यदि आप चार लाख रुपये तक का लोन लेना चाहते हैं तो आपको किसी तरह की धनराशि अपने पास से जुटाने की जरूरत नहीं है.

 

 

 

 

 

 

यदि लोन की राशि चार लाख रुपये से अधिक है तो कुल लोन की पांच फीसदी धनराशि मार्जिन मनी के रूप में जमा करनी होगी.

वहीं, विदेश में पढ़ाई के लिए 15 फीसदी रकम खुद जमा करनी होगी. मार्जिन मनी वह रकम होती है, जो स्टूडेंट को खुद ही डाउनपेमेंट के तौर पर देनी पड़ती है.

ये हैं जरूरी कागजात ?
बैंक ऑफ बड़ौदा (बॉब) के मुख्य प्रबंधक केके माथुर का कहना है कि एजुकेशन लोन के लिए आवेदन करने के लिए आईडी प्रूफ, फोटोग्राफ, रेजीडेंस प्रूफ, माता-पिता का इनकम प्रूफ, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मार्कशीट लगानी होगी.

इसके अलावा जिस संस्थान में आप पढ़ाई करने जा रहे हैं, उसका एडमिशन लेटर और पाठ्यक्रम की अवधि का प्रूफ जमा कराना होगा. बैंक16 साल से 35 साल के बीच उम्र वाले स्टूडेंट्स को ही बैंक लोन ऑफर करते हैं.

 

 

 

 

 


प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान के लिए फटाफट मिलता है लोन

एजुकेशन लोन के लिए स्टूडेंट भारतीय नागरिक हो तथा उसने भारत या भारत के बाहर किसी उच्च शिक्षण संस्था में प्रवेश प्राप्त कर लिया हो तो उसे आसानी से लोन मिल जाता है.

प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में उच्चशिक्षा के लिए ऋण लेने में आसानी होती है. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के वरिष्ठ प्रबंधक एसके भारती का कहना है कि बैंक कोई भी कर्ज देने से पहले उसकी वसूली सुनिश्चित करते हैं.

इसीलिए कर्ज ऐसे लोगों को ही दिया जाता है, जो इसके पुनर्भुगतान की क्षमता रखते हों. एजुकेशन लोन का भुगतान छात्र के अभिभावक कर सकते हैं अथवा पढ़ाई पूरी करने के बाद छात्र भी इसकी अदायगी कर सकता है.

 

 

 

 

 

4 लाख तक लोन पर सिक्योरिटी नहीं
अगर आप चार लाख रुपये तक के शिक्षा ऋण के लिए आवेदन करते हैं तो छात्र को यह ऋण अपने माता-पिता के साथ संयुक्त रूप से लेना होगा. इसके लिए किसी प्रकार की सिक्योरिटी जमा करने की जरूरत नहीं होती.

यदि आप चार लाख से 6.5 लाख रुपये के बीच लोन लेते हैं तो आपको किसी तीसरे व्यक्ति की गारंटी भी देनी होगी. यदि लोन की रकम 6.5 लाख रुपये से अधिक है तो बैंक आपको कोई संपत्ति बंधक रखने के लिए कह सकता है.

इसके लिए प्रॉपर्टी के कागजात, एफडी, जीवन बीमा का बांड जमा कर सकते हैं. एजुकेशन लोन के लिए जरूरी बात यह भी है कि इसमें कमाने वाले माता-पिता या अभिभावक को सह आवेदक बनना पड़ता है.

 

 

 

 

 

लोन चुकाने की शर्तें
बैंक कोर्स खत्म होने के बाद छह महीने से एक साल तक एजुकेशन लोन चुकाने की छूट देते हैं. कुछ मामलों में यह छूट नौकरी मिलने के 3-6 महीने तक होती है. इसके बाद तय अवधि के अंदर लोन चुकाना होता है.

यह अवधि 5 से 15 साल हो सकती है. अगर स्टूडेंट तय समय में कोर्स नहीं कर पाता है, तो बैंक लोन चुकाने की मियाद दो साल बढ़ा सकते हैं.

 

 

 

 


एजुकेशन लोन के ऑनलाइन आवेदन की खास बातें:

  1. देश में शिक्षा के लिए 10 लाख, विदेश में पढ़ने के लिए 20 लाख तक मिलता है कर्ज
  2. एजुकेशन लोन के भुगतान में धारा 80(E)के तहत मिलती है आयकर में छूट
  3. यह छूट माता-पिता की आय में शामिल की जायेगी
  4. आप अपनी पसंद के बैंक में आवेदन कर सकते हैं
  5. बिना गारंटर लोन मिलने की भी सुविधा है.हिन्दी में शेयर बाजार और पर्सनल फाइनेंस पर नियमित अपडेट्स के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. पेज लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

 

 

sbi education loan sbi education loan sbi education loan bank of america education loan credila education loan usaa education loan personal loan for education bank of america education loan credila education loan usaa education loan personal loan for education bank of america education loan credila education loan usaa education loan personal loan for education

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
trackback

[…] हो गया है। तो हम आज के Topic में ऐसे ही एक Course की बात करेंगे जो है B.P.Ed। आज हम इसी के […]