1

स्टेशनरी शॉप बिज़नेस बहुत ही बढ़िया बिज़नेस साबित हो सकता है। स्कूल, कॉलेज तथा कोचिंग में पढ़ने वाले सभी स्टूडेंटस को स्टेशनरी के सामान की जरूरत होती है।स्टेशनरी के सामान में कॉपी, रजिस्टर, स्कूल की किताब, कॉलेज की किताब, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए किताबें, पेन, पेंसिल, ड्राइंग बॉक्स आदि सब आते हैं।आजकल स्टेशनरी का सामान काफी महंगा आता है। किसी भी स्कूल, कॉलेज तथा कोचिंग में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या हजारों में होती है।इस कारण इस बिज़नेस में महीने का 30,000 से ₹50,000 तक आसानी से कमा सकते हैं।

स्टेशनरी सामान का चुनाव कैसे करें

जैसा कि हमने आपको बताया कि स्टेशनरी बिज़नेस में बहुत सारा सामान होता है। आपको सबसे पहले इस बात का चुनाव करना पड़ेगा कि आप कॉलेज या कोचिंग में से कौन से स्टूडेंट को अपना सामान बेचना चाहते हैं।

शुरुआत में आपको दुकान में सभी सब्जेक्ट की बुक नही रखनी चाहिए। आपको कोई केटेगरी सेलेक्ट करनी करनी होगी।

इसके लिए आप जिस जगह अपनी दुकान खोलना चाहते है। उस एरिया में चेक करें कि स्कूल, कॉलेज और कोचिंग में कहा ज्यादा स्टूडेंट पढ़ते है। उसी के हिसाब से सामान रखें।

जहां आप बिज़नेस करना चाहते हैं। उस एरिया में जाकर पता करें कि किस स्कूल, कॉलेज तथा कोचिंग के पास स्टेशनरी की दुकान है और कहाँ नही है।

book sotre
बुक स्टोर

स्टेशनरी शॉप बिज़नेस कैसे शुरु करें

इसके लिए आपको किसी प्रकार अनुभव तथा ट्रेनिंग की जरूरत नहीं होती है। लेकिन आपको सभी प्रकार की किताबें तथा रजिस्टर के प्राइस का ध्यान होना चाहिए।

मार्केट में जो किताबें तथा रजिस्टर कितने में बिकते हैं उन्हें उससे ज्यादा में ना बेचे

किस चीज पर कितना डिस्काउंट देना है और कितना प्रॉफिट कमाना है इसका भी पहले आपको पता करना होगा।

इन सब बातों की जानकारी आप किसी दुकानदार से भी पता कर सकते हैं अथवा जहाँ से थोक में समान ख़रीदेगे वो भी आपको इन सब बातों के बारे में बता देंगे।

स्टेशनरी का सामान कहा से ख़रीदे

स्टेशनरी का सामान आप अपने शेत्र के wholesaler से बात कर सकते है अथवा हर राज्य के एक शहर में सस्ता wholesale सामान मिलता है इसके लिए आप गूगल पर सर्च कर सकते है।

जैसे Cheap Wholesale stationary in (your state name)

दिल्ली के Daryaganj में प्रत्येक Sunday को बुक मार्केट लगता है जहा रजिस्टर बहुत ही सस्ते मिलते है।

स्टेशनरी बिज़नेस में ध्यान रखने योग्य बातें

आपको अपनी दुकान या स्टोर ऐसी जगह पर खोलना होगा जहां ज्यादा संख्या में स्टूडेंट आते हैं।

किसी स्कूल, कॉलेज या कोचिंग के आसपास बेहतर जगह साबित होगी अपने कस्टमर की जरूरत के हिसाब से सामान खरीदें।

कुछ स्कूलों में अलग तरह के रजिस्टर चलते हैं तो पहले ही इसके बारे में भी छानबीन कर ले।

शुरुआत में बच्चों को कुछ ज्यादा छूट दे सकते हैं जिससे ज्यादा बच्चे आपके पास आएंगे।

जैसे ₹100 के सामान खरीदने पर एक ₹2 का पेन फ्री दे दे। इससे बच्चों को अच्छा लगेगा और वह अपनी क्लास के सभी बच्चों को इस बारे में बताएंगे इससे आपके कस्टमर बढ़ेंगे।

स्टेशनरी शॉप

स्टेशनरी बिज़नेस की सावधानियां

अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित किताबे रखते हैं तो आप एक साथ ज्यादा सामान नहीं खरीदें क्योंकि इन किताबों का हर साल एक नया प्रिंट आता है। इसलिए 1 साल बाद इन किताबों को कोई नहीं खरीदेगा।

हर महीने में निकलने वाली मैगजीन भी ज्यादा नहीं खरीदे उतने ही खरीदें जितनी आप बेच सकते हैं।

एक दो महीने में आपको पता चल जाएगा कि कौन-सी पुस्तक के लिए आपके पास कितने ग्राहक आते हैं।

स्टेशनरी बिज़नेस के फायदे

स्टेशनरी बिज़नेस नुकसान वाला बिज़नेस नहीं है। अगर एक जगह दुकान नहीं चलती है तो आप किसी दूसरी जगह ट्राई कर सकते हैं।

फिर भी अगर दुकान ना चले तो आप अपने सामान को दूसरी दुकान वाले को जिस कीमत पर लाए थे उसी कीमत पर बेच सकते हैं।

बिज़नेस शुरु करने के लिए निवेश

यह बिज़नेस शुरु करने के लिए आपको एक दुकान किराये पर लेनी होगी।

शुरुआत में आपको 20,000 से 50,000 रुपए तक निवेश करना पड़ेगा। 

स्टेशनरी बिज़नेस में मुनाफा

यह बिज़नेस काफी मुनाफे वाला बिज़नेस है। साल भर बच्चों को स्टेशनरी के सामान कि जरुरत पड़ती ही रहती है।

इस बिज़नेस में आप महीने के 50,000 से लेकर 1 लाख तक कमा सकते है।

निष्कर्ष

स्टेशनरी शॉप बिज़नेस बहुत ही डिमांड वाला बिज़नेस है। इस बिज़नेस में आप शुरुआत से ही मुनाफा कमा सकते है।

यह बिज़नेस बिना किसी अनुभव के भी शुरु किया जा सकता है।

stationery shop business stationery shop business idea stationery shop business hindi stationery shop business plan stationery shop plan  stationery shop business stationery shop business idea stationery shop business hindi stationery shop business plan stationery shop plan  stationery shop business stationery shop business idea stationery shop business hindi stationery shop business plan stationery shop plan  stationery shop business stationery shop business idea stationery shop business hindi stationery shop business plan stationery shop plan 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments