1

SNMP In HINDI,SNMP प्रोटोकॉल क्या है और क्या काम करता है।नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे SNMP क्या है,SNMP IN HINDI,SNMP का Full Form है,Simple Network Management Protocolतो पोस्ट को पूरा पढ़े ताकि आसानी से आप एस एन एम पि की यह जानकारी समझ सकें।एक बड़े कंप्यूटर नेटवर्क में कई प्रकार की Devices Installed रहती हैं,तो उन सभी के सही से काम करते रहने के लिए,यह जरुरी है,की उनकी प्रतिदिन Reporting ली जाए और उन्हें चेक किया जाए।लेकिन एक बड़े नेटवर्क में सभी Devices को प्रतिदिन चेक करना काफी मुश्किल काम हो जाता है,

 

 

 

 

SNMP in HINDI,SNMP प्रोटोकॉल क्या है और क्या काम करता है।

 

 

तो ऐसे में प्रतिदिन की इस गतिविधि को आसान बनाने के लिए SNMP का इस्तेमाल किया जाता है। तो आइये जानते हैं SNMP क्या है।

SNMP क्या है। SNMP IN HINDI

SNMP एक Application Layerप्रोटोकॉल है,जिसका कार्य नेटवर्क में Installed Devices जैसे Switch,Router,Bridges,Severs,Workstations और NAS Server इत्यादि की गतिविधियों को Monitor करना,उनमे आने वाली कमियों को Detect करना
और Network Devices के Functions को मैनेज करना होता है।

SNMP के द्वार सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर नेटवर्क Devices और Systems को Remotely मॉनिटर और मैनेज कर सकते हैं,जिससे की नेटवर्क Smoothly चल सके और नेटवर्क Efficiency Improve हो पाए।

एस एन एम पि की शुरुवात 1980 के दशक में हुई थी जब कंप्यूटर Network’s की संख्या और आकर में वृद्धि होनी शुरू हुई,और आज यह Network Monitoring का एक बहुत ही महत्वपूर्ण Protocol बन चूका है।

 

 

 

 

 

SNMP कैसे काम करता है। How Does SNMP Work.

यदि एक नेटवर्क की बात की जाए तो वहां पर दिन भर में विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ
होती रहती हैं,जैसे File Transfer,Internet Browsing,Downloading,Printing इत्यादि।

तो ऐसे में SNMP नेटवर्क Devices की गतिविधियों को Monitor करके आपके नेटवर्क
पर नजर बनाए रखता है,और नेटवर्क से जुड़ी जानकारियाँ इखट्टा करता रहता है,

जैसे की Packets,Bytes और Errors जो की नेटवर्क राऊटर द्वारा ट्रांसमिट और रिसीव किए जाते हैं,और साथ ही यह Devices के बीच होने वाले कनेक्शन स्पीड को भी चेक
करता है।

 

 

 

 

SNMP मुख्य रूप से Client-Server मॉडल पर आधारित है। जिसमे Server यानि की SNMP सर्वर को Manager कहा जाता है,यह एक सॉफ्टवेयर होता है,जो किसी कंप्यूटर पर इनस्टॉल रहता है। और इसके द्वारा ही Agent डेटाबेस में से नेटवर्क से जुड़ी रिपोर्ट्स
को Access और मॉनिटर किया जाता है।

और SNMPClient से अर्थनेटवर्क Devices से होता है,जैसे की Switch,Hub,NAS Server,Workstation इत्यादि और यह सब Agent कहलाते हैं।

Agent नेटवर्क Devices में उपलब्ध एक सॉफ्टवेयर फीचर होता है,जिसे Configure
किया जाता है।

इसका कार्य उस डिवाइस का पूरा डाटा इखट्टा कर डाटाबेस में स्टोर करना है,जिसे
MIB (Management Information Base) कहा जाता है। जिसके बाद Manager
द्वारा इस डेटाबेस को Access कर Network Activity को मॉनिटर किया जाता है।

 

 

 

 

 

SNMP Components

SNMP Manager :- यह एक सेंट्रलाइज्ड सिस्टम होता है,जिसे Manager कहा जाता है।
इसका कार्य क्लाइंट यानि की एजेंट से डाटा Collect कर उसे मॉनिटर करना है। इसे (NMS) Network Management Station भी कहा जाता है।

SNMP Agent :- यह एक प्रकार का Module होता है,जो की नेटवर्क Devices जैसे
की Switch,Router,Workstation इत्यादि में उपलब्ध रहता है। इसके कार्य उस
डिवाइस से जुड़े डाटा को Collect करना है,जिसे Manager द्वारा Access किया
जाता है।

MIB(Management Information Base) :- प्रत्येक SNMP Agent द्वारा उसकी डिवाइस से जुड़ी Information के लिए एक डेटाबेस Maintain किया जाता है,जिसमे
से SNMP Manager द्वारा Information Collect करने के लिए Agent को Request
की जाती है। दोनों के बीच का यह Commonly Shared डेटाबेस MIB कहलाता है।

 

 

 

 

 

SNMP COMMANDS

SNMP प्रोटोकॉल में कई snmp port प्रकार snmp port number की कमांड snmp port का इस्तेमाल किया जाता snmp port number है जिनमे सेsnmp port number  मुख्य कुछ इस प्रकार से हैं।snmp port

GET :- यह SNMP Manager द्वारा Managed Device से Values प्राप्त करने के लिए SNMP Agent को की जाने वाली एक Request है।

GET NEXT :- यह भी GET की ही अगली Value प्राप्त करने के लिए SNMP Agent
को की जाने वाली Request है।

GET BULK :- इसका इस्तेमाल Large MIB टेबल से बड़ी मात्रा में डाटा Retrieve
करने के लिए किया जाता है।

 

 

 

 

SET :- यह ऑपरेशन SNMP Manager SNMP full form द्वारा Managed Device की Value को
Modify करने के लिए किया जाता SNMP full form है।

TRAP :- दूसरी Commands के उलट यह SNMP Agent द्वारा SNMP Manager
को किसी Event के Generate होने पर भेजी जाती है।

INFORM :- इस कमांड snmp trap की भी TRAP की ही तरह SNMP Agent द्वारा शुरुवात की जाती है,लेकिन इसमें मैसेज प्राप्त होने पर SNMP Manager द्वारा Confirmation
दिया जाता है।

 

 

 

तो दोस्तों snmp monitoring आपने snmp monitoring पढ़ा SNMP क्या है,SNMP IN HINDI,हमें उम्मीद है,snmp monitoring यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी,अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी है,तो इसे अपने मित्रों
के साथ शेयर करें धन्यवाद।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments