1

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की मास्टर इन मास कम्युनिकेशन कोर्स क्या है मास्टर इन मास कम्युनिकेशन कोर्स कैसे करे पूरी जानकारी और ये भी बताएंगे की मास्टर इन मास कम्युनिकेशन करने की योगयता क्या होना चाहिए ये सब जानने के लिए ये आर्टिकल पूरा पढ़ना। MMC kaise kare in hindi आज mass media का क्षेत्र बहुत तेजी से फैल रहा है इस क्षेत्र में युवाओं को बहुत अच्छा अवसर भी प्राप्त हो रहे हैं क्योंकि आज मनोरंजन समाचार जैसी चीजों की पहुंच हर एक जगह तक हो गई है आज बहुत से छात्र मास मीडिया क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं। इसलिए वह मास कम्युनिकेशन के कोर्स को करते हैं।(MMC कैसे करे कम्युनिकेशन Course in Hindi) 

 

MMC कैसे करे कम्युनिकेशन Course in Hindi

 

Master in Mass Communication

मास मीडिया अभी के समय में किसी भी देश की सबसे बड़ी इंडस्ट्री में से एक है मास मीडिया में मनोरंजन समाचार इलेक्ट्रॉनिक समाचार जैसे क्षेत्र आज क्षेत्र में युवाओं का रुझान भी बहुत तेजी से बढ़ रहा है इसलिए बहुत से युवा mass communication course को करना चाहते हैं. आज mass communication course के  पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स के बारे में जानेंगे। अधिकतर युवा जिन्हें mass media में बहुत ही रुचि है और वह अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन के कोर्स इसी विषय से करना चाहते हैं तो वह इस कोर्स को करते हैं मास कम्युनिकेशन मैं पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स करने वाले छात्रों के मन में Master in Mass Communication से संबंधित यह सारे प्रश्न होते हैं.

 

 

मास्टर इन मास कम्युनिकेशन कोर्स क्या है (What is Master in Mass Communication in Hindi)

Master in mass communication एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है। यह एक मास मीडिया में प्रोफेशनल कोर्स है। इस कोर्स में मास मीडिया से जुड़े विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है यह कुछ मास मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स है इसलिए  मास्टर्स इन मैस कम्युनिकेशन कोर्स में आपको मास मीडिया के नए-नए तकनीको और नए नए साधन के बारे में पढ़ाया जाता है।

अभी के समय में सबसे तेजी से बढ़ने वाले क्षेत्र में मास मीडिया भी एक क्षेत्र है और इसकी पढ़ाई भी बहुत तेजी से प्रचलित हो रही है आज बहुत से छात्र मास मीडिया मैं पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स को कर रहे हैं। master in Mass Communication में मास मीडिया के विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों के बारे में पढ़ाया जाता है जैसे कि newspaper, film, television और Internet इत्यादि।

आज इन सारे मास मीडिया क्षेत्रों में अलग-अलग तरह का बदलाव आ रहा है और इसमें नई नई चीजें शामिल हो रही है मास्टर इन मास कम्युनिकेशन कोर्स में आपको इन सारी चीजों को पढ़ाया जाता है पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स आमतौर पर एक research based  कोर्स होता है। मास्टर्स इन मास कम्युनिकेशन कोर्स भी एक रिसर्च कोर्स है इसमें आपको नए नए mass media aspects पर research करना होता है।

इस कोर्स में आपको मास मीडिया की वह कठिन और सरल जानकारियां दी जाती है जिसके द्वारा पता कर सकते हैं कि मीडिया पूरे विश्व में कितना प्रभाव डालता है मास मीडिया कोर्स में यह बताया जाता है कि आप कैसे अपने जानकारी की मदद से सूचना और समाचार को अधिकतर लोगों तक पहुंचा सके इस कोर्स का एक उद्देश्य यह है कि लोगों में सूचना क्रांति को और भी तेज किया जा सके ताकि हर लोगों के पास पूरे विश्व की जानकारी हो।

अभी के समय में इंटरनेट मास मीडिया बहुत तेजी से फैल रहा है और अधिकतर युवा जो कि मास कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स करना चाहते हैं वह अपने स्पेशलाइजेशन इंटरनेट मास मीडिया जैसे विषय में करते हैं।

क्योंकि इन विषयों में अवसर भी अच्छे प्राप्त होते हैं और आज इंटरनेट कि पहुंच हर लोगों तक है जिसके कारण सूचना की प्रसारण सूचना क्रांति की मुहिम बहुत तेजी से चल रही है। Masters in mass communication कोर्स 2 साल का होता है इन 2 सालों में आपको मास मीडिया के बहुत ही महत्वपूर्ण विषयों को पढ़ाया जाता है।

मास्टर इन मास कम्युनिकेशन करने की योगयता (Eligibility For Master in Mass Communication Course)

  • Masters in mass media communication कोर्स को करने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से किसी भी विषय से स्नातक की डिग्री करनी होती है स्नातक में कम से कम 50% से लेकर 60% अंक होने चाहिए।
  • इस कोर्स को करने के लिए आपके उम्र 30 से 35 साल ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

यह योग्यता के मापदंड अलग अलग कॉलेज और यूनिवर्सिटी में बदलते रहते हैं।

 

 

 

 

Required Skills For Master MMC course

इस कोर्स के लिए कुछ स्किल का होना बहुत जरूरी है। अगर आपके पास यह स्किल है तो आप Masters in Mass Communication course को करके बहुत अच्छे अवसर अपने भविष्य में बना सकते हैं।

  • Good communication skill
  • Good knowledge of the Internet and Social Media
  • Creativity  
  • The flair of the language 
  • The flair of the writing 
  • Curious mind 
  • Interview skill 
  • Problem-solving skill 
  • Decision-making skill 
  • Critical thinking skill 
  • Networking skill 
  • Good research skill 
  • Strong observation skills 
  • Ability to work under stringent deadline 

Master in Mass Communication कोर्स कैसे करे पूरी जानकारी

जो छात्र किसी अन्य विषय से अपने Graduation की डिग्री की है और वह अपना अपना भविष्य मास मीडिया के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं तो उनके मन में यह प्रश्न हमेशा रहता है क्या वह किसी भी स्नातक कोर्स को करके मास मीडिया उसको कर सकते हैं अगर कर सकते हैं तो Master in mass communication course kaise kare अब हम इस आर्टिकल में जानेंगे और इनको कौन-कौन कर सकते हैं?

Masters in Mass Communication course को किसी भी विषय से स्नातक डिग्री करने वाले छात्र कर सकते हैं।एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स कोर्स में दाखिला लेने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा देनी होती है और बहुत सारे कॉलेज हैं जो कि आपके ग्रेजुएशन के अंक के आधार पर ही इस कोर्स में दाखिला दे देते हैं।

 1  इस कोर्स को करने के लिए आपको सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा किसी भी विषय से पास करनी होती है आपको अपने 12वीं में अच्छे अंक लाने होते हैं ताकि आपको किसी अच्छे कॉलेज में स्नातक डिग्री के लिए दाखिला मिल जाए आपको कम से कम 60% से लेकर 70% अंक लाने होते हैं।

 2  12वीं की पढ़ाई करने के बाद आप किसी अच्छे कॉलेज से स्नातक की डिग्री करें और अपने Graduation में भी अच्छे अंक प्राप्त करें ताकि आपको स्नातक के अंक के आधार पर ही दाखिला मिल सके आपको अपने स्नातक में कम से कम 60% अंक लाने होते हैं तभी जाकर आपको अच्छे कॉलेज में दाखिला मिल पाता है।

 3  आप इस कोर्स में दाखिला Entrance Exam के द्वारा भी ले सकते हैं। प्रवेश परीक्षा द्वारा दाखिला लेने से आपको इस कोर्स के लिए छात्रवृत्ति भी प्राप्त होती है इसीलिए अगर आप इस course को करना चाहते हैं तो आप इस कोर्स की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें ताकि आपको किसी अच्छे कॉलेज में दाखिला मिल सके और आपको एक अच्छी स्कॉलरशिप भी प्राप्त हो सके।

 

 

 

 

Top Best MMC College in India

अभी हमारे देश में बहुत सारे सरकारी तथा निजी शिक्षण संस्थान है जोकि मास्टर इन मास कम्युनिकेशन कोर्स को कराते हैं पर अब हम हमारे देश के टॉप कॉलेज के बारे में जानेंगे जहां पर Master in mass communication course kaise kare को कराया जाता है और जो भी छात्र इस कोर्स को करना चाहते उनका सपना होता है कि वह इन कॉलेज में दाखिला ले सकें।

  • Indian Institute of mass communication Asian College of journalism
  • Xavier Institute of Communication Chandigarh University 
  • Banaras Hindu University 
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
  • Indian Institute of journalism and new media
  • film and Television Institute of India

फीस (Fees)

Masters in Mass Communication course की फीस अलग-अलग कॉलेज में अलग-अलग होती है सरकारी कॉलेज की फीस प्राइवेट कॉलेज की तुलना में बहुत कम होती है एक सरकारी कॉलेज में इस course को करने के लिए आपको औसतन ₹40000 से लेकर ₹80000 तक फीस देनी पड़ती है।

जबकि इसी कोर्स को किसी प्राइवेट कॉलेज से करने के लिए आपको ₹200000 से लेकर ₹600000 तक की फीस देनी होती है इसलिए अधिकतर छात्र जो इस Course को करना चाहते हैं वह चाहते हैं कि उनका दाखिला एक सरकारी कॉलेज में हो ताकि कम खर्च में वह पूरा कर सकें।

 

 

 

Career Scope After Masters in Mass Communication 

जितने तेजी से मास मीडिया का क्षेत्र फैल रहा है इसमें युवाओं के लिए अवसर भी उतना ज्यादा उत्पन्न हो रही है इस कोर्स को करने के बाद युवाओं को बहुत सारे मीडिया हाउसेस में काम करने का मौका मिलता है,

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ-साथ प्रिंट मीडिया में भी काम करने का अवसर प्राप्त होता है वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में नौकरी पा सकते हैं इनके अलावा वह टेलीविजन इंटरनेट मीडिया जैसे विभिन्न प्रकार के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। Master in mass communication course को करने के के बाद आपको निम्नलिखित पदों में नौकरियां मिलेंगे.

  • journalist 
  • News editor 
  • TV anchor 
  • video Jockey 
  • radio Jockey 
  • TV producer 
  • radio producer 
  • video editor 
  • public relation specialist 
  • correspondent 
  • screen writter 

वेतन (Salary)

इस कोर्स को करने के बाद शुरुआत में आप औसतन ₹30000 से लेकर ₹50000 तक की सैलरी पा सकते हैं जैसे जैसे आप 3 से 4 साल इस क्षेत्र में अनुभव प्राप्त कर लेते हैं आपकी सैलरी बढ़ जाती है आपकी सैलरी ₹50000 से लेकर ₹100000 तक हो जाती है।

 

 

 

 

Conclusion 

आज की आर्टिकल में मास मीडिया के पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के बारे में जाना है आर्टिकल उन छात्रों के लिए बहुत ही फायदेमंद जो कि अपना career मीडिया के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं इस आर्टिकल में हमने मास मीडिया के पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के बारे में सारी महत्वपूर्ण जानकारी को बहुत विस्तार से जाना है जैसे कि

  • Master in Mass Communication course kya hai
  • Master in mass communication course kaise kare
  • Eligibility for master in mass communication course
  • Master in mass communication course fees kitni hai
  • Best M.M.C college in india
  • Career scope after master in mass communication course
  • salary

मास मीडिया कोर्स संबंधित इन सारे topics के बारे में इस आर्टिकल हमने बहुत ही विस्तार से जाना है मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आपको सारी जानकारी मिल गई होगी अगर फिर भी आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं आपका हमारा आर्टिकल कैसा लगता है और हमारे आर्टिकल के संबंधित कोई राय देना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

 

 

 

MMC kaise kare in hindi MMC kaise kare in hindi MMC kaise kare in hindi MMC kaise kare in hindi Master in Mass Communication in hindi MMC full form in hindi Master in Mass Communication in hindi MMC full form in hindi Master in Mass Communication in hindi MMC full form in hindi Master in Mass Communication in hindi MMC full form in hindi Master in Mass Communication in hindi MMC full form in hindi