1

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की एमफिल क्या है m phil distance education  एमफिल करने की योगयता क्या होना चाहिए और एमफिल की सैलरी कितनी होती है तो आज में आपको पूरी डिटेल्स में बताऊंगा ये सब के बारे में तो इसलिए आप ये आर्टिकल पड़ते रहिये। दोस्तों आज हम अपने इस आर्टिकल में M.Phil course के बारे में जानेंगे। यह एक हायर एजुकेशन की डिग्री है। आज हम लोग इस ब्लॉग में   से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारियों को जानेंगे. (एमफिल (M.Phil) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी in Hindi) 

m phil distance education

 

 

दोस्तों अगर आप भी बहुत आगे तक पढ़ना चाहते हैं और अपने सब्जेक्ट में higher degree पाना चाहते हैं। तो एमफिल कोर्स आपके लिए बहुत ही बेहतर होगा। इस आर्टिकल में मैं आपको M.Phil course से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी दूंगा जिससे आपको इस कोर्स को करने में बहुत ही मदद मिलेगी। ऐसे बहुत से स्टूडेंट है जो चाहते कि आपना भविष्य एजुकेशन फील्ड में ही बनाएं और इसलिए वह अपने सब्जेक्ट में बहुत ही higher degree हासिल करते हैं। दोस्तों M.Phil भी एक हायर डिग्री कोर्स है। अगर आप M.Phil करना चाहते और एमफिल के बारे में जानकारी पाना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़िएगा।

एमफिल क्या है (What is M.Phil in Hindi)

दोस्तों M.Phil पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स है। किसी भी स्ट्रीम के छात्र जैसे कि science, commerce, humanities, law teching course को कर सकते हैं। दोस्तों एमफिल पूरा करने के लिए आपको 2 साल का समय लगता है।

M.Phil कोर्स में छात्रों को theory  के साथ-साथ प्रैक्टिकल की भी जानकारी बहुत अच्छे से दी जाती है। एमफिल में अपने सब्जेक्ट में रिसर्च भी करना होता है।  तथा अपने रिसर्च को publish करना होता है। M.Phil कोर्स करने के बाद आप अपने विषय में पीएचडी भी कर सकते हैं। एमफिल एक एकेडमिक रिसर्च डिग्री कोर्स है। दोस्तों एमफिल स्पेशलाइज्ड सब्जेक्ट का कोर्स है।

M.Phil full form 

दोस्तों M.Phil का full form master of philosophy होता है और हिंदी में मास्टर ऑफ़ फ़िलॉसफ़ी होता है.

 

 

एमफिल के कोर्स (Popular M.Phil Course)

जैसा कि हम जानते हैं कि एमफिल कोर्स किसी भी स्ट्रीम के छात्र कर सकते हैं। और एमफिल एक specialised subject में कराया जाता है। अब मैं आपको इस कोर्स के सारे सब्जेक्ट की लिस्ट दूंगा।

 1  M.Phil course in Humanities

अब मैं आपको humanities के अंदर आने वाले सारे सब्जेक्ट की लिस्ट दूंगा। आप इन सब्जेक्ट में M.Phil डिग्री को कर सकते हैं।

  • M.Phil history
  • M.Phil English
  • M.Phil in Political Science
  • M.Phil economics
  • M.Phil economics
  • M.Phil geography
  • M.Phil hindi
  • M.Phil linguistic
  • M.Phil sociology
  • M.Phil public administration
  • M.Phil social work
  • M.Phil in humanities and social science

 2  M.Phil courses in Science

अब हम लोग विज्ञान के अंदर आने वाले सारे सब्जेक्ट के लिस्ट जानेंगे जिसमें हम लोग एमफिल कोर्स को कर सकते हैं।

  • MPhil in chemistry
  • M Phil in Physics
  • M.Phil in botany
  • M.Phil in biotechnology
  • M.Phil life science
  • M.Phil in computer science
  • M.Phil mathematical science
  • M.Phil zoology
  • M.Phil biology

M.Phil in Clinical Psychology

  • M Phil in commerce
  • M Phil in law
  • M Phil in education

एमफिल करने की योगयता (Eligibility Criteria For M.Phil) 

दोस्तों M.Phil एक पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स है। इसलिए इस कोर्स को करने के लिए आपको सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से उस विषय में ग्रेजुएशन करना होगा जिस विषय में M.Phil करना चाहते हैं और आपको अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कम से कम 55% अंकों के साथ लेनी होती है।

एमफिल कोर्स को करने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सबसे पहले पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करनी होती है। पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री भी उसी विषय में होनी चाहिए जिस विषय में आप एमफिल कोर्स को करना चाहते हैं।

 

 

 

एमफिल कैसे करे (How To DO M.Phil in Hindi)

दोस्तों एमफिल कोर्स को करने के लिए आपको सबसे पहले ग्रेजुएशन करना होगा। post graduation course के लिए सबसे जरूरी योग्यता यही है कि आपको अपनी ग्रेजुएशन किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पास करनी होती है।

एमफिल एक पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स है। इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा देनी होती है और साथ ही साथ आपको इंटरव्यू भी देना होता है। जो विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा तथा इंटरव्यू को पास करते हैं वही M.Phil कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।

Top  M.Phil Colleges in India

M.Phil post graduation का कोर्स है और हमारे देश में बहुत सारे कॉलेज में यह कोर्स कराए जाते हैं पर अब मैं आपको हमारे टॉप कॉलेजेस की लिस्ट दूंगा जहां पर आप इस course को कर सकते हैं.

  • BHU
  • JNU
  • AMU
  • Jamia milia  Islamia
  • University of Hyderabad
  • Tata Institute of social science
  • Christ university

 

 

एमफिल करने के बाद करियर स्कोप (Scope After M.Phil)

M.Phil कोर्स को करने के बाद आपको बहुत सारे कैरियर ऑप्शन मिलेंगे अब मैं आपको एक एक करके सारे career option के बारे में बताऊंगा.

  • अगर आप रिसर्च के फील्ड में जाना चाहते हैं तो आप इस कोर्स को करने के बाद पीएचडी कर सकते हैं।
  •  इस course को करने के बाद आप देश तथा विदेश में किसी भी यूनिवर्सिटी में रिसर्च प्रकृति के तौर पर काम कर सकते हैं।
  • M.Phil course को करने के बाद आप किसी भी यूनिवर्सिटी और कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर काम कर सकते हैं।
  • M.Phil Course करने के बाद आप हमारे देश के किसी भी सरकारी संस्थान जहां रिसर्च का कार्य किया जाता है वहां पर आप रिसर्च असिस्टेंट के तौर पर काम कर सकते हैं.

एमफिल की सैलरी (M.Phil Salary)

दोस्तों अब में आपको बताऊंगा की एमफिल करने के बाद वेतन कितनी होती है क्यूंकि जब कोई स्टूडेंट कुछ बनने का सोचता है तो सबसे पहले ये जानने के मन करता है की आखिर एमफिल कोर्स करने के बाद सैलरी कितनी होती है तो आप आप आसानी से एमफिल करने के बाद हर महीने ₹30000 से लेकर ₹40000 तक आराम से कमा सकते हैं।

 

 

 

Conclusion 

आज हमने इस आर्टिकल में M.Phil कोर्स के बारे में जाना है। यह कोर्स पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए बहुत ही प्रसिद्ध course हैं। आज हमने एमफिल से संबंधित सारी जानकारी बहुत ही विस्तार से आपको बताइए। आर्टिकल में आपको M.Phil course के संबंधित निम्नलिखित जानकारी आपको दी है.

  1. M.Phil Course kya hai
  2. M.Phil Course full form 
  3. M.Phil Course eligibility 
  4. M.Phil Course kaise kare

मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आपको यह सारी जानकारी बहुत ही विस्तार से मिल गई होगी। मैं आशा करता हूं कि आपको mphil courseसे संबंधित सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर फिर भी आपके मन में कोई भी प्रश्न तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगता है और हमारे  आर्टिकल से संबंधित कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं। आपका सुझाव हमारे लिए बहुत ही महत्व रखता है।

 

 

m phil distance education m phil distance education  m phil course in distance education m phil physics m phil full form in hindi  m phil course in distance education m phil physics m phil full form in hindi  m phil course in distance education m phil physics m phil full form in hindi