1

दोस्तों आज कल के समय में इतना जायदा पढाई को लेकर धेयान दिया जा रहा है की हर कोई आपको पढ़ा लिखा इन्शान मिलेगा एक समय था जब कोई अगर 10th पास कर लेता था तो उसको आसानी से जॉब मिल जाता था और एक आज एशा समय है की लोगों को ग्रेजुएशन करने के बाउजूद भी जॉब मिलने में दिकत होती है और इसीलिए स्टूडेंट का मन बहुत करता है में जायदा नॉलेज लूँ और टॉप लेवल का डिग्री लूँ ताकि आसानी से जॉब मिल सके तो आज की इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा M.Com कोर्स के बारे में एमकॉम क्या है  (What is M.com information in hindi), (How To Do M.com Full Details In Hindi) कैसे करे क्या एबिलिटी हनी चाहिए पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दूंगा.

 

 

 

 

 

 

 

एम कॉम एक बहुत पॉपुलर कोर्स है जिसे करने के बाद आप एकाउंटिंग में जॉब कर सकते है वैसे आप कई सारे चीजों में एक्सपर्ट हो सकते है एम कॉम करने के बाद जो आगे डिटेल्स में बताएंगे लेकिन इसके लिए आपके पास कुछ योगयता होनी चाहिए यानी की (M.com) करने के लिए आप एलिजिबल होनी चाहिए तभी आप इस कोर्स को कर सकते है तो चलिए सबसे पहले जान लेते है एम कॉम क्या होता है (What is M.com course Information In Hindi) उसके बाद जानेंगे की एमकॉम कितने साल का होता है और इसे कैसे करे.

 

 

 

M.com Full Form|M.com ka full form|M.com ka full form kya hai - YouTube

 

 

 

 

  • एम कॉम कोर्स क्या है (What is M.COM Course information in hindi)
  • एम कॉम कोर्स कहाँ से और कैसे करे
  • एम कॉम कोर्स कितने साल का होता है
  • एम कॉम कोर्स में क्या क्या पढ़ाया जाता है
  • एम कॉम की पढाई के लिए क्या (Eligibility) चाहिए
  • एम कॉम कब कर सकते है

एम कॉम क्या है जानकारी हिंदी में (What is M.COM information in hindi)

एमकॉम जिसका फुल फॉर्म मास्टर ऑफ़ कॉमर्स (Master of Commerce) है ये एक पोस्ट ग्रेजुएट (Graduate) डिग्री है जसिमे स्टूडेंट को एकाउंटिंग के रिलेटेड कामो के लिए एक्सपर्ट बनाया जाता है यानी की इसमें आप कोई एकाउंटिंग (Accounting), बैंकिंग बिजिनस में जॉब पा सकते है और वैसे एमकॉम (M.com) कोर्स को करने के लिए स्टूडेंट B.COM (Bachelor of Commerce) करते है यानी की बैचलर ऑफ़ कॉमर्स से करते है और वही लोग एमकॉम जैसे कोर्स करते है ये भी पोस्ट ग्रेजुएशन (Post Graduation) डिग्री होता है जिसे करने के बाद आप आप पोस्ट ग्रेजुएट कहलाते है.

वैसे तो ये एम कॉम कोर्स बहुत जायदा पुपोलर है हमारे देश में क्यूंकि इससे एकाउंटिंग,बिजिनस एकाउंटिंग और बहुत कुछ को बिलकुल क्लियर रखते है जैसे की बैंक में पैसो का लेन देन का हिसाब किताब करना ये सारे चीजों का करना एमकॉम (M.com) कोर्स में सिखाता है यानी की आप ये सारी चीजों में आप मास्टर हो ये 2 साल का कोर्स होता है इस कोर्स को आप तभी कर सकते है जब आप B.com से किये हो तो आये जान लेते है एम कॉम (M.com) करने के लिए क्या क्या एबिलिटी होनी चाहिए (Minimum Qualification For M.com)

एमकॉम कोर्स (M.com Course) के लिए योगयता (Minimum Qualification Required To join M.com)

  • 12th पूरी करे अच्छे मार्क्स से
  • B.com पास करे और अच्छे मार्क्स लाये कम से कम 45% से  55% होना चाहिए एमकॉम में एडमिशन लेने के लिए
  • 12th के बाद M.com Course नहीं कर सकते है

 

 

 

 

 

 

 

 

एम कॉम करने के फायदे (M.com Course Benefits)

एम कॉम कोर्स (M.com Course) करने के बाद तो बहुत सारे फायदे है पर में आपको कुछ फायदे बताना चाहता हूँ जिससे आपको एक अंदाज़ा लग सके और आपको एमकॉम कोर्स करने में मज़ा भी आये दराशल कोई कोर्स ख़राब नहीं होता है बस आपको मेहनत करना होता है तो चलो अब जानते है की एमकॉम कोर्स के फायदे

  • एमकॉम कोर्स (M.COM Course) करने के बाद आप अच्छे जानकार और एक्सपर्ट हो जाते है।
  • एमकॉम करने के बाद आप एक पोस्ट ग्रेजुएट हो जाते है
  • ये एक पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री है जिसे करने के बाद आपके पास हर चीज का नॉलेज हो जाता है इसके बाद आप बड़े कंपनी में मास्टर के रूप में जॉब कर सकते है
  • एमकॉम कोर्स करने पर आप किसी भी बड़े कमेरिसिअल कंपनी में जॉब कर सकते हो
  • आप आसानी से एकाउंटिंग या इस तरह की कोई जॉब प्राप्त कर सकते है
  • एमकॉम करने के बाद CA जैसे बड़े प्रोफेशन में जा सकते हो
  • एमकॉम करने के बाद विदेश में जॉब आसानी से कर सकते है
  • एमकॉम करने बाद आप कॉमर्स स्टूडेंट को पढ़ा सकते है या फिर आप रीसर्च और कॉर्पोरेट सेक्टर में भी जॉब कर सकते है

 

 

 

 

 

 

 

 

एमकॉम के सब्जेक्ट (M.com Subject)

एमकॉम कोर्स में आपको वही चीज पढ़ाये जाते है जो कमेरिसिअल में प्रयोग होते है और इसमें भी बहुत जायदा डीप नॉलेज मिलती है तो चलो जानते है एमकॉम कोर्स में हमलोग क्या पढ़ सकते है.

  • फाइनेंसियल सर्विसेज
  • मार्केटिंग
  • प्रोजेक्ट मैनेजमेंट
  • जनरल मैनेजमेंट
  • बिज़नेस कंसल्टिंग
  • और भी बहुत सारे सब्जेक्ट को पढ़ाया जाता है ।

एमकॉम के कोर्स (Master of Commerce Specialisations)

  • मास्टर डिग्री इन बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन
  • मास्टर डिग्री इन फाइनेंस
  • मास्टर ऑफ़ कॉमर्स इन इंटरनेशनल बिज़नेस ऑपरेशन
  • मास्टर डिग्री इन एकाउंटिंग
  • मास्टर डिग्री इन इकोनॉमिक्स
  • मास्टर डिग्री इन स्टेटिस्टिक्स
  • मास्टर डिग्री इन मार्केटिंग

 

 

 

 

 

 

 

एमकॉम करने के बाद जॉब (M.com Job Types)

वैसे तो M.com करने के बाद आपके पास बहुत सारा ऑप्शन होता है कुछ भी करने के लिए लेकिन में आपको कुछ बेहतरीन जॉब के बारे में बता देता हूँ जो बहुत जायदा ही अच्छा है.

  • ऑडिटर्स
  • बुक कीपर्स
  • बजट अनलिस्ट्स
  • बिज़नेस कंसल्टेंट्स
  • चार्टर्ड मैनेजमेंट अकाउंटेंट
  • चीफ फाइनेंसियल अफसर
  • फाइनेंस मैनेजर्स
  • फाइनेंसियल एनालिस्ट
  • ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर
  • इन्वेस्टमेंट एनालिस्ट
  • मार्केटिंग मैनेजर
  • स्टॉक ब्रॉकर्स
  • टीचर/लेक्चर

 

 

 

 

 

 

 

 

एम कॉम कोर्स (M.COM Course) कैसे करे पूरी जानकारी

 1  12वीं पास करे एमकॉम कोर्स के लिए

अगर आपको एक CA बनना हो या फिर एकाउंटिंग के रेलेटेड कुछ भी मास्टर बनना हो तो आपको सबसे पहले 12th पास करना होगा कॉमर्स (Commerce Subject) सब्जेक्ट से इसके बाद जैसे ही 12th पास कर लेते हो इसके बाद b.com में एडमिशन लेना है.

 2  बीकॉम की पढाई पूरी करे एमकॉम में एडमिशन लेने के लिए

बीकॉम कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद आपको बीकॉम कोर्स की पढाई पूरी करनी होगी जो पुरे 3 साल का कोर्स होता है तो आपको अच्छे से मन लगा कर पढाई पूरी करनी है तभी आपको एंट्रेंस एग्जाम में बैठने दिया जायेगा लेकिन M।COM में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना पढता है.

अगर आपको अपने देश के टॉप कॉलेज से एमकॉम करना है तो आपको एंट्रेंस एग्जाम से गुजरना होगा और अगर ऐसे ही किसी भी कॉलेज से करना चाहते है तो आप कर सकते है वैसे कई सारे ऐसे कॉलेज है जो आपके मार्क्स को देखर एडमिशन दे देते है लेकिन टॉप कॉलेज के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होगा.

 

 

 

 

 

 

 3  एमकॉम के लिए एंट्रेंस एग्जाम दे और क्लियर करे

अब आपको B.COM पूरा करने के बाद एंट्रेंस एग्जाम देना है एमकॉम करने के लिए जैसे ही आप एंट्रेंस एग्जाम देते है इसके बाद आपको क्लियर करना होता है जैसे ही आपका एंट्रेंस एग्जाम क्लियर हो जाता है इसके बाद आपके एंट्रेंस के मार्क्स के अनुशार आपको कॉलेज दिया जाता है तो आपको एडमिशन लेना होगा तो आप एडमिशन ले.

 4  एमकॉम (M.COM) की पढाई पूरी करे

तो जैसे ही आपको एडमिशन M.COM में मिल जाता है आपको पूरी धेयांसे पढाई करना होता है और हर सेमेस्टर आपको पास करना होता है लेकिन एक बाद याद रहे आपको पूरी दिल से पढाई करना है एडमिशन लेने के बाद तभी आपको अच्छे सैलरी में जॉब मिल सकता है तो आप अपना M.com की पढाई पूरी करे अच्छे से.

 

 

 

 

 

 

 

एम कॉम (M.Com) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की में आपका सारा सवालों का जवाब दे पाया होगा क्यूंकि में सारा कुछ बताया है की कैसे आप अपना एमटेक की पढाई कर सकते (What is M.Com Course? how to do M.Com Course full information in hindi), (Qualification, Job full details information in hindi) है बहुत डिटेल्स में जानकारी देने का कोशिश क्या हूँ अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगे तो ralearn शेयर जरूर कर देना.

 

 

 

 

m..com evecam.com m..com evecam.com m..com evecam.com m..com evecam.com m..com evecam.com m..com evecam.com m..com evecam.com m..com evecam.com m com full form m.com full form m com full form m.com full form m com full form m.com full form m com full form m.com full form 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments