1

ISP क्या है। What Is ISP In Hindi.और विभिन्न प्रकार के ISP.इस पोस्ट में आप जानेंगे ISP क्या है,What Is ISP In Hindi और दुनिया के मुख्य आईएसपी कौन से हैं।ISP क्या है। What Is ISP In Hindi.ISP का Full Form है Internet Service Provider यानि ऐसी कंपनी जो ग्राहकों या उपयोगकर्ताओं को Internet Service प्रदान करती हो वह ISP कहलाती हैएक ISP अपने ग्राहक को इंटरनेट सुविधा देने के साथ-साथ कुछ दूसरी सुविधाएँ जैसे Email Address थता Web Space इत्यादि की सुविधा भी प्रदान करती है।

 

 

 

 

 

दूसरे शब्दो में कहें तो जब भी आपको अपने घर या ऑफिस के लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत पड़ती है,तो आप जिस कंपनी से वह Connection लेते हैं,वही आपका ISP कहलाता है।

यदि आपके पास Computer है,LAN नेटवर्किंग के लिए Router लगा है,तो भी आप बिना ISP से Connection लिए इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।

अब यदि ISP द्वारा ग्राहकों को इंटरनेट कनेक्शन दिए जाने के माध्यमों की बात की जाए तो इसे सामान्य तोर पर Optic Fiber या WiFi के द्वारा उपलब्ध कराया जाता है।

 

 

 

 

Levels Of ISPs In Hindi.

दोस्तों Internet Service Provider (ISP) के मुख्य 3 स्तर होते हैं,Tier-1,Tier-2 और Tier-3,आइये इन्हे समझते हैं।

Tier-1 :- इस प्रकार के ISP अनुक्रम में सबसे ऊपर रहते हैं,जिनकी पहुँच वैश्विक होती है,यानि इनके द्वारा ही एक देश से दूसरे देश में इंटरनेट सर्विस पहुँच पाती है,इसे इंटरनेट का Backbone कहा जाता है।

इस स्तर के ISP एक दूसरे से Peering Agreementद्वारा जुड़ कर ट्रैफिक को एक भौगोलिक क्षेत्र से दूसरे तक पहुँचाने के लिए आधारिक संरचना (Infrastructure) तैयार करते हैं। जब एक ही स्तर के ISPs आपस में जुड़ कर एक दूसरे के लिए फ्री ट्रैफिक को गुजरने में सहयोग करते हैं,तो इन ISPs को Peers कहा जाता है। टियर-1 ISP के बिना एक देश से दूसरे देश तक इंटरनेट ट्रैफिक नहीं भेजा जा सकता है।

 

 

 

उदाहरण:- Tata Communication, AT&T, Verizon, Sprint इत्यादि।

Tier 2 :- इस प्रकार के ISP Tier-1 और Tier-3 के बीच में कार्य करते हैं,यानि इनकी पहुँच क्षेत्रीय या देश के भीतर रहती है,इसमें Peering Agreement के साथ-साथ Transit द्वारा इंटरनेट ट्रैफिक Exchange किया जाता है। यानि Transit कनेक्शन सामान्य तोर पर Tier 1 और Tier 2 के बीच थता Peering Agreement Tier 2 के बीच आपस में किया जाता है।

उदाहरण:- Airtel, Idea, Vodafone, BSNL, JIO इत्यादि।

 

 

 

 

Tier 3 :- इस स्तर के ISP ट्रैफिक के अनुसार Tier-2 ISP से इंटरनेट खरीदते हैं,थता इनका काम अंतिम ग्राहक यानि घरों और कार्य क्षेत्रों तक इंटरनेट की सुविधा प्रदान करना है,जिसके बदले वह ग्राहकों से शुल्क लेते हैं।

उदाहारण:- Den Broadband,Excitel,Tikona इत्यादि।

 

 

 

 

 

अंतिम शब्द

दोस्तों आपने जाना isp airport किस isp supplies  तरह isp airport से इंटरनेट isp supplies की यह सुविधा हम तक पहुँचती है,और कैसे एक लम्बा सफर isp kya hai तैय करके कई स्तरों से होते हुए इसे गुजरना पड़ता है,

जिसके बाद हम इसका इस्तेमाल अपनी रोजाना की जरुरत की तरह कर पाते हैं।

अब आपको जानकारी हो गई होगी की ISP क्या है,What Is ISP In Hindi और isp kya hai यदि अभी भी इससे जुड़े आपके कोई सवाल हैं, ISP full form तो आप कमेंट के द्वारा हमसे पूछ सकते हैं।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments