1

ICC Kya Hai आईसीसी का फुल फॉर्म अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद है. भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला खेल क्रिकेट है. दुनिया भर में क्रिकेट से संबंधित प्रतियोगिता एवं स्पर्धाओं आयोजन एवं संचालन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद करता है. क्रिकेट के लिए नए नियम बनाना एवं लागू करना आईसीसी का कार्य क्षेत्र में आता है. खिलाड़ियों के साथ टीमों की रैंकिंग करने का भी कार्य यही अंतरराष्ट्रीय संस्था करती है. अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए एंपायर एवं रेफरी का नियुक्ति भी यही संस्था करती है. कोई टीम या खिलाड़ी नियमों का उल्लंघन करने पर उसे बेन कर सकती है. 

 

ICC Full Form

 

ICC full form

ICC Full Form In Hindi Kya Hai ? आईसीसी का फुल फॉर्म क्या है ? क्या आप इन प्रश्नों के उत्तर सर्च कर रहे हैं? इस लेख में आपको आईसीसी से संबंधित संपूर्ण सामान्य ज्ञान का जानकारी मिलने वाला है. 

  • ICC Full Form In English – International Cricket Council.
  • ICC Full Form In Hindi – इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल.
  • ICC Ki Full Form – अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद.

क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है. अगर आप किसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस लेख को आखिर तक ज़रूर पढ़ लें. अगले साल होने वाले प्रतियोगिता परीक्षाओं में आईसीसी से संबंधित प्रश्न पूछे जा सकते हैं. 

 

ICC

आईसीसी क्रिकेट की स्थापना कब हुई थी

15 जून 1909 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की स्थापना हुई थी. उस समय केवल इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका इसके सदस्य देश थे. इंग्लैंड का राष्ट्रीय खेल क्रिकेट है. 

भारत का राष्ट्रीय खेल हॉकी है लेकिन भारत में क्रिकेट लोगों के बीच में ज्यादा पसंद किया जाता है. भारत को 1926 में पूर्ण रूप से आईसीसी में सदस्यता मिला था. 

 

आईसीसी का मुख्यालय कहां है

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का मुख्यालय दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में है. आईसीसी का पोस्टल एड्रेस स्ट्रीट 69 दुबई स्पोर्ट्स सिटी संयुक्त अरब अमीरात है! आईसीसी का आधिकारिक वेबसाइट का पता www.icc-cricket.com है. 

ICC का चेयरमैन अध्यक्ष और सीईओ कौन है

ICC का चेयरमैन का नाम शशांक मनोहर है. आईसीसी के अध्यक्ष का नाम ज़हीर अब्बास है. आईसीसी के सीईओ का नाम मनु साहनी है. 

आईसीसी में सदस्य देशों की संख्या 106 है. टेस्ट मैच खेलने वाला देशों की संख्या 10 है. 38 एसोसिएट सदस्य हैं जबकि 57 संबद्ध सदस्य देश हैं. 

 

 

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का इतिहास 

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का इतिहास काफ़ी पूराना है. इंपीरियल क्रिकेट सम्मेलन की स्थापना 1909 में हुई थी जो 1963 तक चला था. 1964 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सम्मेलन हुआ जिसमें गैर-टेस्ट खेलने वाले देशों को शामिल किया. 

वर्ष 1989 में परिषद का नाम बदलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद कर दिया गया जिसे संक्षिप्त में आईसीसी कहते हैं. 

 

दुनिया में कितने देश क्रिकेट खेलते हैं व ICC सदस्य हैं 

पूर्ण सदस्य – टीमों के बारह शासी निकाय जिनके पास अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के भीतर पूर्ण मतदान अधिकार हैं और आधिकारिक टेस्ट मैच खेलते हैं. उन देशों के नाम निम्नलिखित है. 

  1. अफगानिस्तान – 2017
  2. ऑस्ट्रेलिया – 1909
  3. बांग्लादेश – 2000
  4. इंग्लैंड – 1909
  5. भारत – 1926
  6. आयरलैंड – 2017
  7. न्यूजीलैंड – 1926
  8. पाकिस्तान – 1952
  9. दक्षिण अफ्रीका – 1909
  10. श्रीलंका – 1981
  11. वेस्ट इंडीज – 1926
  12. जिम्बाब्वे – 1992

 

 

एसोसिएट सदस्य – 90 से ज्यादा देशों में शासी निकाय ICC ka full form  जहां क्रिकेट को मजबूती से स्थापित और व्यवस्थित किया गया है, लेकिन अभी तक पूर्ण सदस्यता प्रदान नहीं की गई है.  ICC ka full form से संबंधित लेख आपको पसंद आया होगा. क्रिकेट से संबंधित अन्य लेकर लिंक नीचे दिए गए हैं.

 

dd apartments at icc fastnews iccs kendall fastnews icc 违约金 fastnews icc 是 什么 dd apartments at icc fastnews iccs kendall fastnews icc 违约金 fastnews icc 是 什么 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments