1

आज के समय में अभी भारत के बहुत से स्कूल और कॉलेजों में चॉक का इस्तेमाल किया जाता है अलग अलग तरह के स्कूलों में क्लास लेने के लिए चॉक का इस्तेमाल होता है इसका कारण यह है कि चॉक से लिखे गए ब्लैकबोर्ड आसानी से साफ हो जाते हैं इसके साथ ही स्कूल कॉलेज की संख्या दिन बढ़ती जा रही है इसलिए आप चॉक के छोटे से व्यापार को आसानी से शुरू करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं.(How to Start Blackboard Chalk Making Business ब्लैक बोर्ड चॉक बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें in Hindi) 

How to Start Blackboard Chalk Making Business

 

 

ब्लैकबोर्ड चॉक बनाने के लिए रॉ मटेरियल  (Blackboard Chalk Making Raw Material)

चॉक बनाने के लिए आवश्यक रॉ मटेरियल और उसकी कीमत निम्नलिखित हैं

  • पानी
  • केरोसिन : 40 रूपये प्रति लीटर
  • रंग
  • प्लास्टर ऑफ पेरिस :  8.5 रुपए प्रति किलो

ब्लैकबोर्ड चॉक बनाने के लिए मशीनरी (Blackboard Chalk Making Machine)

चॉक बनाने के लिए अलग अलग तरह के साँचा और मशीन का इस्तेमाल किया जाता है आपको बता दें कि इसका इस्तेमाल करके कोई भी आसानी से चॉक बना सकता है अब तो ऐसे में अगर आप छोटे पैमाने पर चॉक का बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको किसी भी तरह की मशीन की जरूरत नहीं होगी और अगर आप बड़े इस तरफ पर अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मशीन की जरूरत पड़ेगी.

ब्लैकबोर्ड चॉक की मशीनरी कीमत  (Blackboard Chalk Making Machine Price)

ब्लैकबोर्ड चॉक बनाने वाली मशीन की कीमत कम से कम ₹70,000 तक की होती है आपको बता दें कि इससे भी ज्यादा कीमत की मशीनें पाई जाती है लेकिन छोटे पैमाने पर चॉक बनाने के लिए गनमेटल अथवा साँचे का भी इस्तेमाल किया जाता है सांचे की न्यूनतम कीमत 2500 रुपये तक होती है

 

 

 

ब्लैकबोर्ड चॉक बनाने की प्रक्रिया (Blackboard Chalk Making Process in hindi)

ब्लैकबोर्ड चॉक बनाने के लिए साँचा और मशीनें दोनों तरह से अंजाम दिया जा सकता है अगर आप अपना बिज़नेस छोटे पैमाने पर शुरू करना चाहते हैं तो आप छोटे पैमाने पर सांचे का इस्तेमाल करके चॉक बना सकते हैं तो यहाँ पर साझे की सहायता से चॉक बनाने की प्रक्रिया बताई जा रही है.

सांचे की सहायता से:-

  • सांचे की सहायता से चॉक बनाने के लिए सबसे पहले आपको प्लास्टर ऑफ पेरिस का घोल पानी की सहायता से बनाने होगा
  • चॉक बनाने वाले सांचे में केरोसिन या कोई तेल को ब्रश की सहायता से लगाना है जिससे चॉक साँचे में चिपके नहीं आसानी से निकल जाए
  • इसके बाद आपको एक मग में एक इस घोल को रखकर साँचे में ढालना है इस सांचे में घोल डालकर एक पेंटिंग ब्रश की मदद से सभी होल में बराबर डाल देता है उसके बाद इसे कम से कम 20 मिनट के लिए ऐसे ही रहने देना है
  • लेकिन अगर आप कॉलर चॉक बनाना चाहते हैं तो इसी प्लास्टर ऑफ पेरिस के घोल में आपको अवश्य रंग मिलाना है इसमें अब अपने मनपसंद कलर को मिला सकते हैं
  • एक बार में आपके द्वारा बनाई गई चॉक की संख्या आमतौर पर आपके सांचे पर डिपेंड करेगीबस से 15 मिनट में किसी मध्यम आकार के सांचे में 200 से 300 चॉक आसानी से बनाई जा सकती है
  • इसके बाद इस सांचे से चॉक निकालकर धूप में सुखा लेना है एक बार धूप में सूखा लेने के बाद आपकी चॉक पैकिंग के लिए तैयार हो जाती है
  • चॉक बनाते समय आपको ध्यान रखना है कि प्लास्टर ऑफ पेरिस अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए नहीं तो चॉक जल्दी टूट जायेगी

 

 

 

मशीन की सहायता से:-

  • मशीन की सहायता से आप आसानी से चौक बना सकते हैं चॉक बनाने की प्रक्रिया इसमें भी साँचे की तरह ही होती है
  • लेकिन मशीन से चौक बनाने के लिए आपको ज्यादा काम करना नहीं पड़ता है और आप कम समय में ज्यादा चॉक बना लेते हैं

ब्लैक बोर्ड चॉक बनाने के बिज़नेस के लिए कुल लागत (Blackboard Chalk Making Business Cost)

छोटे स्तर पर ब्लैकबोर्ड चॉक बनाने के बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको लगभग 10,000 रुपये की जरूरत होगी इन रुपयों में आप एक अच्छा सांचा और सभी रॉ मटेरियल ला सकते हैं लेकिन बड़े पैमाने पर इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको लगभग ₹1,00,000 तक के पैसे की जरूरत होगी.

ब्लैकबोर्ड चॉक बनाने के लिए स्थान की जरूरत (Required Place For Blackboard Chalk Making Business)

ब्लैकबोर्ड चॉक के बिज़नेस को शुरू करने को कुछ आवश्यक मशीनों की जरूरत होती है और ये मशीन है मध्यम आकार की होती है इन मशीनों से कम से कम मैं ज्यादा चॉक बनाई जा सकती है इन मशीनों को बैठकर आसानी से चौक बनाने के लिए कम से कम 200 वर्ग मीटर स्थान की जरूरत होगी.

 

 

ब्लैक्बर्ड चॉक बनाने के बिज़नेस से लाभ (Blackboard Chalk Making Business Profit)  

ब्लैकबोर्ड जॉब बनाने के बिज़नेस है आप हर महीने लगभग 8000 से ₹10,000 तक कमा सकते हैं अगर आप हसीनों की सहायता से चॉक बनाते हैं तो इसमें आप दोगुना मुनाफा कमा सकते हैंवैसे तो इसके लिए आपको मार्केटिंग पर भी ध्यान देने की जरूरत होगी जिससे आप अच्छा पैसा कमा सकें.

ब्लैकबोर्ड चॉक बनाने के बिज़नेस का पंजीकरण (Blackboard Chalk Making Business Registration)

ब्लैकबोर्ड चॉक का बिज़नेस बड़े स्तर पर शुरू करने के लिए आपको अपने फार्म का एक रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी होगा इसके अलावा आपको आरओसी और ट्रेड लाइसेंस भी लेना होगा से आपको अपने फर्म के नाम पर एक पैन कार्ड और बैंक अकाउंट भी खोलना होगा आप अपने फर्म को एसएसआई के रूप में भी शुरू कर सकते हैं.

 

 

 

ब्लैक बोर्ड चॉक की पैकेजिंग (Blackboard Chalk Packaging)

चॉक बनकर तैयार हो जाने के बाद इसे पैक करने की जरूरत होती है ज्यादातर चॉक ज्यादा दबाव पड़ने से टूट जाती है इसलिए इसे सावधानी से पैक करने की जरूरत होती है जिससे चॉक ज़्यादा टूटे ना,इसके लिए आपको डिब्बों को जरूरत पड़ती है एक पैकेज में चॉक की संख्या 100 होती है अगर आप अपने ब्रैंड का पैकेट बनवा लेते हैं तो आपको इसका प्रचार करने में आसानी होगी.

ब्लैकबोर्ड चॉक बनाने के बिज़नेस की मार्केटिंग (Blackboard Chalk Making Business Marketing)

चॉक बनाने के बिज़नेस की मार्केटिंग आप अलग अलग तरह के शिक्षण संस्थानों, स्टेशनरी दुकानों, स्कूल, कॉलेजों जैसे स्थानों पर रह सकते हैं अगर आपके द्वारा बनाए गए चॉक अच्छी क्वालिटी की होंगे तो आपका चॉक कम समय में ही बिकना शुरू हो जाएगा और अब अच्छा लाभ प्राप्त कर पाएंगे आप अपने फर्म के पंजीकरण कराकर अपने ब्रैंड के लोगों और पंजीकरण की भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

 

 

How to Start Blackboard Chalk Making Business How to Start Blackboard Chalk Making Business  blackboard for kids upes blackboard blackboard upes blackboard chalk price blackboard for kids upes blackboard blackboard upes blackboard chalk price blackboard for kids upes blackboard blackboard upes blackboard chalk price blackboard for kids upes blackboard blackboard upes blackboard chalk price blackboard for kids