1

5 जगहें, जहां नही होती रात, 24 घंटे रहता है दिन

जब से पृथ्वी बनी है दिन और रात का सिलसिला उसी समय से चलता रहा है सूरज के उगने से दिन की शुरुआत होती है और सूर्य की छिपने से रात की शुरुआत होती है और चांद निकल आता है हमने यह तो बहुत सुना है कि कई ग्रह पर  बहुत समय तक रात रहती है और बहुत समय तक दिन रहता है पर आपने यह सोचा है हमारी पृथ्वी पर भी कुछ ऐसी जगह है जहां पर बहुत समय तक दिन ही रहता हैयह तो प्रकृति का नियम है कि अगर दिन होता है तो रात भी होना आवश्यक है क्योंकि धरती के ऊपर शायद ही कोई ऐसी जगह होगी जहां पर अंधेरा नहीं होता है और लगभग धरती पर सभी जगह पर अंधेरा जरूर होता है क्योंकि हम अपने पूर्वजों से लेकर अब तक यही सुनते आ रहे हैं

कि अगर दिन हुआ है तो रात होना आवश्यक है यह प्रकृति का नियम है और हमने देखा भी है अगर दिन होता है तो रात होना लाजमी है लेकिन फिर भी धरती के ऊपर कुछ ऐसी जगह है जिसके ऊपर सिर्फ दिन ही रहता है वहां पर अंधेरा नहीं होता है और शायद आपने यह बात कभी सोचा भी नहीं होगी कि धरती के ऊपर कोई जगह ऐसी भी है जहां पर अंधेरा नहीं होता है लेकिन दोस्तों यह बात सच है कि धरती के ऊपर कई जगह ऐसी है जिसके ऊपर कभी अंधेरा नहीं होता है वहां पर हमेशा दिन ही रहता है यह बात आपको सुनकर थोड़ी हैरानी जरूर होगी लेकिन यह बिल्कुल सही बात है और ऐसा धरती के ऊपर ही है जहां पर अंधेरा भी नहीं होता है और कई जगह तो दिन रात होती ही है और यह धरती के ऊपर लगभग सभी जगह पर होता है कि दिन और रात होती रहती है आज हम आपको ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में इस पोस्ट में जानकारी देंगे जो कि आपके लिए जानना शायद बहुत ही जरूरी है और शायद आपको यह जानने की कई बार कोशिश भी की होगी और सोचा भी होगा कि शायद कहीं पर दिन है या रात नहीं होते हैं लेकिन अगर होता है

तो दोस्तों हम आपको बिल्कुल सही जानकारी इस पोस्ट में देंगे दुनिया में बहुत सी चीजें प्रकृति के नियम के अनुसार चलती है और हम उनको देख रहे हैं लेकिन यह चीज एक ऐसी है जो प्रकृति के नियम के अनुसार ही चलती है लेकिन हमें नहीं लगता कि यह प्रकृति के नियम से चल रही है क्योंकि लगभग दुनिया में सभी जगह पर दिन और रात होते रहते हैं तो भला इसके अंदर ऐसी जगह कौन सी आ सकती है जो कि रात नहीं होती है तो इस सवाल का जवाब ढूंढने के लिए आप हमारी इस पोस्ट को पढ़े और हम आपको सवालों के जवाब नीचे हमारी पोस्ट में बता रहे हैं हम आपको आज इस पोस्ट के अंदर पांच ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जहां पर सिर्फ दिन ही रहता है कभी रात नहीं होती है हम सोचते होंगे कि वहां पर अगर सूरज नहीं डूबता है तो उन लोगों को शायद काम करने या सोने में या और कुछ करने में दिक्कत आती होगी लेकिन वह लोग इसे बहुत पसंद करते हैं उनको इससे कोई भी दिक्कत नहीं होती है

यह सुनने में थोड़ा सा अजीब है लेकिन यह बात सच है क्योंकि पृथ्वी का सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाने का या परिक्रमा करने का तरीका कुछ ऐसा है कि सूरज का एक हिस्सा सदा ही सूर्य के सामने ही रहता है जिसके चलते कुछ देशों में हर वक्त दिन का उजाला ही रहता है तो में आज आपको ऐसे देसों के बारे में जहा बहुत समय तक रात नही होती है |

1 . Norway (नॉर्वे)

नॉर्वे यूरोप का एक देश है यह चारों ओर से पहाड़ों से गिरा है इसे लैंड ऑफ द मिड नाइट सन भी कहा जाता है यानी की मध्य रात्रि का देश यहां पर मई से जुलाई तक लगभग 76 दिन सूरज नहीं डूबता यह देश आर्कटिक सर्किल के अंदर आता है तो यह देश पृथ्वी कैसे छोर पर रहता है कि वहां सूरज सामने ही रहता है कहां जाता है कि नॉर्वे के एक टाउन में दो साल तक सूर्य दिखाई नहीं देता क्योंकि वह इस तरह पहाड़ों से गिरा हुआ है की सूर्य की किरणें वहां तक नहीं पहुंच पाती है.

कहा जाता है कि कुछ समय पहले वैज्ञानिकों ने इस समस्या का हल निकालने के लिए एक शीशे का ही सूरज तैयार कर दिया और इसे पहाड़ी पर ऐसी जगह पर लगा दिया कि सूरज की रोशनी इस पर गिरने पर या पूरे शहर को सूर्य की तरह लगे और सारे शहर में रोशनी हो जाए तभी आप लंबे समय तक रोशनी का आनंद उठाना चाहते हैं तो प्रकृति के इस अद्भुत करिश्मा को जरुर देखें क्योंकि यह पर्यटकों के लिए बहुत ही शानदार जगह है और यहां के झरने और पहाड़ियां लोगों का मन बहुत लुभाते हैं|

2 . Iceland (आइसलैंड)

आइसलैंड का एक बहुत बड़ा आयलैंड है जो ग्रेट ब्रिटेन के बाद यूरोप का सबसे बड़ा आयलैंड है क्षेत्रफल के हिसाब से आइसलैंड दुनिया का 18 सबसे बड़ा द्वीप है कहा जाता है कि यहां 10 मई से लेकर लगभग जुलाई के अंत तक ही सूरज डूबता नहीं है क्योकि यह आर्कटिक वृत के इतने निकट किसी भी अन्य द्वीप से बहुत अलग हैं। और रात में भी चमकता रहता है.

यहां पर्यटक बहुत आते हैं बहुत आते हैं जुलाई के महीनों में अधिकतर पर्यटक आते हैं क्योंकि यहां के पहाड़ झरने लोगों को इतने लोग आते हैं और दिन की रोशनी में बहुत ही सुंदर लगते हैं इसलिए यदि आप विदेशों में घूमने के शौकीन हैं तो यहां जरूर जाएं|

3 . Canada (कनाडा)

कनाडा कुल क्षेत्रफल की हिसाब से विश्व का दूसरा और भूमि क्षेत्रफल की हिसाब से चौथा सबसे बड़ा देश है यह उत्तरी अमेरिका का एक देश है कहा  जाता है यह महाद्वीप के उत्तरी भाग में स्थित है जो अटलांटिक से प्रशान्त महासागर तक और उत्तर में आर्कटिक महासागर तक फैला हुआ है इसमें भी प्रकृति के कुछ अलग नजारे दिखाई देते हैं कि यह देश साल के कुछ  समय तो बर्फ से ढका रहता है पर इसके उत्तर पश्चिमी इलाके में  साल में गर्मी के दिनों में दिनों में यहां 50 दिनों तक तो सूर्य डूबता  ही नहीं दिन का उजाला रहता है.

कनाडा में बाहर से विदेशी सैलानी बहुत आते हैं और उन्हें दिन की लाइट में बहुत कनफ्यूजन होती है यहां भी प्रकृति का सौंदर्य देखने लायक है यहां बहुत गर्मी बर्फ बर्फ के पहाड़ और अनेक शब्द सुंदर पार्टियां है यदि आप घूमने के शौकीन हैं विदेशों में तो यहां जा सकते हैं|

4 . Alaska (अलास्का)

अलास्का अमेरिका का एक राज्य है  क्षेत्रफल के हिसाब से यह संयुक्त राज्य अमेरिका का सबसे बड़ा राज्य है जो अपने खूबसूरत ग्लेशियर के लिए जाना जाता है अलास्का के अंदर मई से जून तक लगभग ढाई महीने तक सूरज नहीं छिपता है और इतने दिनों तक यहां दिन का उजाला ही रहता है.

अलास्का पर्यटक के हिसाब से बहुत ही खास देश माना जाता है यहां बहुत ही ज्यादा मात्रा में सैलानी आते हैं रात को सूर्य की रोशनी जब बर्फ गिरती है तो वह नजारा देखने को ही बनता है इसलिए देश सैलानियों को बहुत लुभाता है यदि आप विदेश यात्राएं करते हैं और आप नहीं नहीं जगह देखते हैं तो अलास्का आपके लिए बहुत ही खास जगह है आप यहां जाकर प्रकृति के सौंदर्य का लुफ्त उठा सकते हैं|

5 . Finland (फ़िनलैंड)

 फिनलैंड एक यूरोपियन देश है  जो यूरोप का क्षेत्रफल के हिसाब से 8 सबसे बड़ा देश है और  सबसे कम आबादी वाला देश भी है हजारों झीलों और आयरलैंड सजा हुआ यह देश अपनी काफी सुंदर और आकर्षक है गर्मी के मौसम में यहां लगभग 73 से 76 दिन तक सूरज नहीं छिपता और दिन का उजाला ही रहता है और सूरज रात में भी अपनी रोशनी भी करता रहता है.

साइकिलिंग और हाइकिंग के लिए यह देश बहुत प्रशिद्ध है यहाँ का मौसम बहत ही सुहावना होता है। गर्मियों के समय रात बा‍रह बजे के बाद कुछ अंधेरा होता है इसके प‍हले दस बजे के आस-पास तो ऐसा लगता है कि जैसे अभी-अभी शाम हुई हैं। जबकि ठंड के वक्‍त दिन में अधिकांश अंधेरा होता है दोपहर में कुछ समय के लिए सूरज देव के दर्शन हो पाते है तो घूमने के लिए आज से यह बहुत ही अच्छा देश है जहां पर करते नहीं अपना एक अलग नजारा दिखाया हुआ है यदि आप भी घूमने के शौकीन हैं तो यहां जा सकते हैं और इस प्रकृति के नजारे का लुफ्त उठा सकते हैं |.

तुमने आज आपको इस पोस्ट में एक बहुत ही रोचक जानकारी बताई है जो कि शायद आपने कभी सोचा भी नहीं होगा कि ऐसा भी हो सकता है ना ही अपने शायद कभी सुना होगा लेकिन यह बिल्कुल सच बात है धरती के ऊपर ऐसी जगह भी है जहां पर सिर्फ 24 घंटे दिन ही रहता है कभी रात नहीं होती और वह धरती के ऊपर बस कुछ ही जगह है लेकिन बाकी धरती के ऊपर दिन रात हो ना चलता रहता है तो हमारे द्वारा बताई गई इस जानकारी को पढ़कर शायद आपको यकीन भी हो गया होगा तुम आशा करता हूं आप को यह जानकारी पसंद आई होगी यदि आपको यह जानकारी पसंद आए तो शेयर करना ना भूलें और यदि आपका इसके बारे में कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं और ऐसी कोई और रोचक जानकारी यदि आपके पास हो तो हमारे साथ जरुर शेयर करें

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
trackback

[…] अजीबोगरीब जगहों के बारे में बताया है, जहां कभी रात नहीं होती. हालांकि इस पर […]