1

आप ड्राई फ्रूट बिजनेस कैसे स्टार्ट कर सकते हैं उसके अवसर 

आज कल देखा जा रहा है कि लोगों में अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बहुत ही ज्यादा बढ़ चुकी हैं पिछले कुछ समय में ड्राई फ्रूट के कारोबार में भी बढ़ोतरी हुयी हैं मार्किट विसेसग्य का कहना हैं की देश और विदेश में ड्राई फ्रूट का कारोबार बहुत ही तेज़ी के साथ बढ़ता दिख रहा हैं

अब तो यह भी देखा जा रहा हैं की विदेशी ड्राई फ्रूट क मार्किट भी काफी तेज़ी से बढ़ रहा है यह सब को देख कर अगर आपने ने ड्राई फ्रूट का बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह सोच बहुत ही लाभ दायक हैं और इसका फायदा आपको आगे चल कर बहुत ही अच्छा मिलने वाला हैं

मार्किट में आजकल ड्राई फ्रूट 2 तरीके से सेल हो रहे हैं एक ड्राई फ्रूट तो खुले बिकते हैं और दूसरा पैकेट में खुले हुये ड्राई फ्रूट जो होते हैं वो मार्किट में खुले तौर पर बिकते हैं लोग आते हैं और जिसे जितना चाहिए वो अपने अपने हिसाब से ले जाते हैं

दूसरा तरीका हैं ड्राई फ्रूट को अच्छे से पैकेट में डाल कर बेचना इससे यह फ़ायदा होता हैं की पैकेट में ड्राई फ्रूट थोड़ी ज्यादा रेट में मार्किट में सेल होता हैं ड्राई फ्रूट को बहुत सारी कंपनी एक ब्रांड बना कर मार्किट में सेल कर रही हैं और बॉक्स की तुलना करे तो इस ब्रांड ड्राई फ्रूट क रेट और भी ज्यादा अधिक हो गया हैं आज कल लोग भी खुले ड्राई फ्रूट बहुत ही कम ख़रीदते हैं सब कोई को देखो तो सब बॉक्स वाली यह ब्रांड ड्राई फ्रूट ही ख़रीद रहे हैं इंडिया ही नहीं विदेशी कंपनी की ड्राई फ्रूट भी मार्किट में खूब सेल हो रहे हैं

ड्राई फ्रूट बिजनेस शुरु करने से पहले मार्किट को अच्छे से समझ ले 

बिजनेस शुरु करने से पहले आप ड्राई फ्रूट के मार्किट को अपने हिसाब से अच्छे तरीके से समझ ले यदि आपको यह बिजनेस के बारे में थोड़ी भी ज्ञान नहीं हैं तो पहले आप किसी अच्छे जानकार आदमी को पकड़े जो इस बिजनेस के बारे में जनता हो आप उससे जानकारी ले ले बिना जानकारी के बिजनेस स्टार्ट करने में आपको नुकसान भी हो सकता हैं

आप इस बिजनेस के बारे में थोड़ी बहुत इंटरनेट से भी ज्ञान हासिल कर सकते हैं (quora.com) एक ऐसा वेबसाइट हैं जहां आपको बिजनेस आयडिया मिल जाएगी हमारे इस वेबसाइट में भी मेरे से जितना होगा मैं आपको इस बिजनेस के बारे में पूरा ज्ञान दूँगा अगर आप छोटी तौर पर यह बिजनेस शुरु करना छह रहे हैं तो आप सिर्फ 80 से 1 लाख में आप चालू कर सकते हैं

ड्राई फ्रूट बिजनेस की डिमांड

ड्राई फ्रूट का बिजनेस अच्छे से चलेगा नहीं है बल्कि दौड़ेगा क्योंकि आजकल लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित रहते हैं वह अपने लिए बेस्ट चीजें चुनते हैं और उन्हीं चीजों को ही अपने फूड चार्ट में लागू करते हुए उनका सेवन करना प्रारंभ करते हैं और ड्राई फ्रूट उनमें से एक है। ज्यादातर व्यक्ति अपने डाइट में ड्राई फ्रूट्स को अवश्य शामिल करते हैं।

ड्राई फ्रूट बिजनेस शुरु करने क लिए सही स्थान का होना जरूरी हैं

हेलो दोस्तों अगर आप कोई भी बिजनेस स्टार्ट करते हैं तो आपको सब से पहले सही स्थान यह लोकेशन देखना होता हैं जहां पर आप अपनी दुकान खोल सकते हैं अगर आप सही स्थान का चुनाव करेंगे तो आपका बिजनेस जल्द ही आगे बढ़ सकता हैं और जहां हम ड्राई फ्रूट बिजनेस की बात कर रहे हैं यह बिजनेस तो सालो भर मांग में रहता हैं इस लिए जरूरी हैं की सही एरिया मार्किट में अपनी ड्राई फ्रूट की दुकान खोले और अपनी दुकान को अच्छी तरह से सजा ले ताकि ग्राहक आपकी दुकान को देख कर आकर्षित हो

ड्राई फ्रूट बिजनेस शुरु करने क लिए सस्ती माल कहा से ले 

हेलो दोस्तों अब मैं आपको बताने जा रहा हूं की आप सस्ते में ड्राई फ्रूट कहा से ख़रीद कर अपने शौप में बेच कर कुछ प्रौफिट कमा सकते हैं ऐसे तो बहुत सारी wholesale की दुकान हमारे भारत में हैं जहां आपको ड्राई फ्रूट कम रेट में मिल सकती है मगर मैं आपको वो जगह बताने जा रहा हूं जहां आपको बहुत ज्यादा मुनाफा हो सकता हैं

यह मार्किट का पता है खरी बंबारी मार्किट, दिल्ली नियर – चांदनी चौक, लालकिला(  khari babri market, new delhi Near – chandani choke, lalkila) यहाँ पर आपको ड्राई फ्रूट बहुत ही सस्ती और दूसरी होलसेल मार्किट से बहुत की कम में मिल जाएगी यहाँ पर इस मार्किट में एक यह भी फ़ायदा की बात हैं की यहाँ आपको अलग से पैकेट भी मिल जाती हैं 100 ग्राम,500 ग्राम,1 किलो सब की आप यह पैकेट यहाँ से ख़रीद सकते हैं और आप खुले ड्राई फ्रूट यहाँ से लेले और इससे पैकेट में डाल कर आप ज्यादा रेट में बेच भी सकते हैं

यहाँ पर खुले हुये ड्राई फ्रूट बहुत की कम रेट में मिल जाती ह अगर आप दूर में रहते हैं दिल्ली से तो इसमें कोई प्रॉब्लम नहीं हैं आप आराम से यहाँ आकर ड्राई फ्रूट ले जा सकते हैं यह सब में कोई भी रोक टोक नहीं हैं अगर आप ज्यादा क्वांटिटी( quantity) में माल ले रहे हैं तो आप ट्रांसपोर्ट से भी अपना माल अपने एरिया में ले जा सकते है 

ड्राई फ्रूट का बिजनेस में लागत और मुनाफा कितना होता है 

आये दोस्तों अब जानते हैं की ड्राई फ्रूट की बिजनेस स्टार्ट करने में हमारा कितना पैसा लगता है यह ये बिजनेस स्टार्ट करने में कम से कम कितने पैसे की जरूरत होती हैं तो मैं आप लोगो को बता देना चाहता हूं की आप यह बिजनेस को 50 हज़ार तक स्टार्ट कर सकते है अगर आप छोटी तौर में करना चा रहे हैं तो आप व्होलेसेल में माल ख़रीद लीजिए खुले हुये ड्राई फ्रूट और उस-को खुद से पैकिंग कर क ज्यादा रेट में बेच सकते हैं

ड्राई फ्रूट बिजनेस से मुनाफा काफी अच्छा होता है आप तो जानते ही होंगे की सर्दी के टाइम में ड्राई फ्रूट की डिमांड बहुत बढ़ जाती हैं इससे यह होता है की ड्राई फ्रूट क रेट भी बढ़ जाता आप सर्दी आने से पहले ही ड्राई फ्रूट का स्टौक जमा कर ले और सर्दी में इसको आप ज्यादा रेट में मार्किट में सेल कर सकते हैं

ऐसे तो आपको ड्राई फ्रूट में 40 से 50 rupay का फ़ायदा होगा एक किलो में अगर आप उस को खुद से पैकिंग कर के बेच रहे हैं तो इससे और भी ज्यादा फ़ायदा हो सकता हैं आप सही से मार्केटिंग करेंगे तो महीना का आराम से 30 से 35 हज़ार तो काम लेंगे

बिजनेस शुरु करने से पहले आप एक कार्ड छपा ले उसे पूरे मार्किट, कॉलोनी हर घर अपने दोस्तों रिश्तेदार सब को बाट दे जितना आप विज्ञापन करेंगे अपने शौप का उतना ही आपका प्रौफिट में बढ़ोतरी होगी यह बिजनेस बहुत ही ज्यादा फायदे वाला हैं अगर इससे सही तौर में किया गया तो यहाँ आपकी लाइफ चेंज कर आपको पैसे से माला माल कर सकती हैं

ड्राई फ्रूट का बिजनेस शुरू करने से पहले कुछ धयान देने वाली बात

अपने ड्राई फ्रूट्स को थोड़ा अलग बनाने के लिए आप बॉक्स का भी प्रयोग कर सकते हैं जो कि देखने में थोड़ा आकर्षक लगेगा तो लोग आपके ड्राई फ्रूट्स को उसके बॉक्स के लिए खरीद लेंगे।

पिछली दिवाली की कीमत की तुलना में लगभग 1,200 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि के साथ, पाइन नट्स (चिलगोजा) उब सीजन का सबसे महंगा सूखा फल रहा है। इसलिए व्यापार जब भी शुरू करें तो प्रारंभ में कोई महंगी ड्राई फ्रूट्स ना बेचें इससे आपको नुकसान भी हो सकता है।

अगर आप ड्राई फ्रूट्स की फ्रेंचाइजी लेकर अपना स्वयं का व्यवसाय करना चाहते हैं तो आप यह रास्ता भी चुन सकते हैं। आजकल मार्केट में बहुत से ऐसे फ्रेंचाइजी है ड्राई फूड्स के जो आप लेकर अपना लाभ कमा सकते हैं। ड्राई फ्रूट्स की फ्रेंचाइजी देने वाली कंपनी आपको सस्ती कीमतों पर गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उपलब्ध कराने का प्रयास करता है।

ध्यान रखिए आप जिस भी कंपनी का फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं उस कंपनी की पूर्ण रूप से जानकारी हासिल कर ले और यह भी जान लेकर उस कंपनी को FSSAI द्वारा मान्यता प्राप्त है या नहीं वरना बाजार में आजकल कुछ फ्रॉड कंपनियां भी है जो ड्राई फ्रूट्स की फ्रेंचाइजी लोगों को पैसे लेकर दिलाती है और बाद में लोग जब अपना वेबसाइट फैला लेते हैं तो पता चलता है कि उन्होंने जिस कंपनी से फ्रेंचाइजी लिया हुआ है वह फ्रॉड है और आपका बिजनेस उस कारण से बंद भी हो सकता है इसलिए अच्छे से जांच पड़ताल कर तभी फ्रेंचाइजी ले।

निष्कर्ष

अंत में हम आपसे इतना ही कह सकते हैं कि आपके ड्राइ फ्रूट्स जितने अच्छे होंगे अब की बिक्री भी उतनी अच्छी होगी। वैसे तो प्राकृतिक रूप से ही ड्राई फ्रूट्स अच्छे एवं बुरे साबित होते हैं। ड्राई फ्रूट्स को कभी भी किसी ठंडे स्थान पर ना रखें वरना वह खराब हो सकते हैं।

आप अपने पास उन्हीं ड्राई फ्रूट्स को रखें जो बिल्कुल पूरी तरह से लैब में टेस्ट किए गए हो और आपके पास उन ड्राइ फ्रूट्स के गुणवत्ता का प्रमाण भी हो। एक बार जब आपका बिजनेस अच्छे से साबित हो जाए तो आप ऑनलाइन भी अपने ड्राई फ्रूट्स के पैकेट्स को सेल करके लाभ कमा सकते हैं।

इस पूरी प्रक्रिया में 1-2 लाख के करीब खर्चा आ सकता है बस एक छोटा सा खर्च और लाइफ टाइम की शांति। तो देरी किस बात की चलिए आज ही शुरू कीजिए ड्राई फ्रूट्स के बिजनेस को और अपने सपनों को अपनी जरूरतों को पूर्ण कीजिए।

dry fruits business plan dry fruits business in hindi dry fruits business dry fruits business start dry fruits business plan hindi dry fruits business plan dry fruits business in hindi dry fruits business dry fruits business start dry fruits business plan hindi dry fruits business plan dry fruits business in hindi dry fruits business dry fruits business start dry fruits business plan hindi dry fruits business plan dry fruits business in hindi dry fruits business dry fruits business start dry fruits business plan hindi dry fruits business plan dry fruits business in hindi dry fruits business dry fruits business start dry fruits business plan hindi

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments