1

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की Coaxial Cable क्या है और Coaxial Cable कहाँ इस्तेमाल होता है की पूरी जानकारी. साथ ही हम आपको Coaxial Cable से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: Coaxial Cable कैसे बनता है, Coaxial Cable के फायदे, Coaxial Cable के नुक्सान, Coaxial Cable के प्रकार इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं Article Coaxial Cable क्या है पढ़ने से…(Coaxial Cable क्या है पूरी जानकारी in Hindi) (Coaxial Cable kya hai in hindi) 

 

Coaxial Cable kya hai

 

 

 

 

Coaxial Cable Kya Hai

यह Cable एक तरह की Signal Transmission Wire है. coaxial Cable दिखने में Circular Insulator की तरह होती है. इसका उपयोग Signal की High Frequency के लिए किया जाता है.

Coaxial Cable का अधिकतर इस्तेमाल TV, Setup Box इत्यदि में होता है. इन Cable को TV और Setup Box से Connect करने से Setup Box में आने वाले Signals की Frequency बेहतर मिलती है. यह Cable Setup Box और TV के Connection के लिए काफी अच्छी मानी जाती है.

यह 4 परतों से बनी तार है. जो Connection के लिए Secure और Protective Wire में से एक है. यह Cable काफी लम्बी होती हो सकती हैं. Coaxial Cable की Signal Frequency High होने के कारण यह TV की Picture Quality अच्छा दिखाती है.

 

 

 

 

 

Coaxial Cable Kya Hota Hai

यह 4 परतों वाली मोटी तार है. Coaxial Cable TV को High Signal Provide करती है. यह TV की Visual Quality और Signal Quality को बेहतर बनती है. इस Coaxial Cable के माध्यम से हम अपनी TV की Picture Quality को बढ़ा भी सकते हैं.

Coaxial Cable का अधिकतर उपयोग TV और Setup Box Connection के लिए किया जाता है. यह इसके उपयोग से Setup Box पर आने वाले Signal की Quality High होती है. Signal Quality High की वजह से Picture Quality बाकि TV की Quality से बढ़ जाती है.

इस Cable की Coating 4 परतों में की जाती है.  जिसमें सबसे पहली परत को Core कहते हैं. इस Center Core में Copper की Wire होती है. इसकी दूसरी परत को Dielectric Insulator कहते हैं.

तीसरी परत को Wove Copper या Metal Insulator कहते हैं. सबसे आखरी की परत जो Metal Insulator को Cover करती वह Plastic की होती है. यह इतनी परतों से Cover होने की वजह से Safe और Secure होता है.

Coaxial Cable Kahan Istemaal Hota Hai

Coaxial Cable का इस्तेमाल कुछ इस प्रकार हैं-

  • Cable TV Connection में.
  • VCR को TV से Connect करने में.
  • Antenna को TV से जोड़ने में.
  • Setup Box को TV से जोड़ने के लिए.
  • Digital Setup Box को TV से Connect करने में.

Coaxial Cable Kaise Banta Hai

Coaxial Cable तांबे का तार होता है. यह Cable 4 परतों से मिलकर बनी होती है. Coaxial Cable का जो बीच का हिस्सा होता है वह Copper Wire का होता है.

इसके बाद Copper Wire को Dielectric Insulator से Cover किया जाता है. तीसरी परत को जिसे Dielectric Insulator कहते है इसे Wove Copper से Cover किया जाता है. Coaxial Cable की सबसे बाहरी परत को Plastic से Cover कर देते हैं इस तरह Coaxial Cable बनाई जाती है.

 

 

 

 

 

 

Coaxial Cable Diagram

Coaxial Cable Ke Fayde

Coaxial Cable के फायदें इस प्रकार हैं-

  • यह Multipurpose Cable है.
  • Coaxial Cable का Signal Transmission High होता है.
  • यह Cable बहुत Secure और High Frequency Signal देते हैं.
  • Normal Wire Connection से इसका Installation बेहतर होता है.
  • इसकी Bandwidth Range ज्यादा होती है.
  • Coaxial Cable TV की Picture Quality बेहतर बनाता है.
  • Coaxial Cable Versatile Cable होती हैं.
  • यह Cable Highly Protective होती हैं.

Coaxial Cable Ke Nuksaan

Coaxial Cable के नुक्सान इस प्रकार हैं-

  • यह Cable Normal Cable से भारी होती है.
  • ये Cable Twisted Pair Cable से महंगी होती हैं.
  • इस Cable पूरी तरह से Secure Cable नही होती हैं.
  • इसे आसानी से Break कर T-Joint किया जा सकता है.
  • इसे Grounding करना आसन नही होता है.
  • Cable Coaxial में सिर्फ एक ही Signal को Transmit किया जा सकता है.
  • ज्यादा दूरी पर यह Weak Signal Provide करता है.

 

 

 

 

 

 

Coaxial Cable Ke Prakaar

coaxial Cable 2 प्रकार की होती है-

  • Thick Net Coaxial Cable: इस Cable का उपयोग दो या दो से अधिक Lan को Connect करके बड़ा Network बनाने में किया जाता है.
    • Thick Coaxial Cable के Core की Copper Wire मोटी होती है.
    • यह मोटी होने के कारण High Frequency Provide करती है.
    • इसमें Data Signal Transmission 500 मीटर तक होता है.
    • इस Wire ही Thickness 0.5 Inch तक होती है.
  • Thin Net Coaxial Cable: Thin Net Coaxial Cable का Core Part बहुत पलता होता है.
    • इसके Core Part की Copper Wire काफी पतली होती है.
    • Copper Wire पतली होने के कारण इसकी Frequency काफी कम होती है.
    • यह Wire 0.25 Inch जितनी पतली होती है.
    • इस Wire का इस्तेमाल दो या दो से कम LAN को Connect करने के लिए किया जाता है.
    • इसमें Data Signal Transmission 200 मीटर तक होता है.

Coaxial Cable Se Accha Kya Hota Hai

Coaxial Cable से Better Cable Rg59 Cable है. यह Cable Highly Secure और Protective Cable होती है. इस Cable का उपयोग CcTV, Television, Setup Box इत्यदि में किया जाता है.

इसका Standard Coaxial Cable से ज्यादा होता है. Rg59 Cable का Standard 75 Ohm होता है. इसका data transmission rate coaxial cable से अच्छा होता है.

 

 

 

 

 

 

Coaxial Cable Ki Kimat

Coaxial Cable मीटर के हिसाब से Market में मिलती है. यह Cable 5 से 7 रूपए per Meter तक होती है. इसकी कीमत 400रु से 20,000 तक हो सकती है.

आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Coaxial Cable Kya Hai और Coaxial Cable Kahan Istemaal Hota Hai, पसंद आई होगी.

अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment Box का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.

 

 

 

coaxial cable connector coaxial cable extender Coaxial Cable kya hai in hindi coaxial cable diagram coaxial cable connector coaxial cable extender Coaxial Cable kya hai in hindi coaxial cable diagram coaxial cable connector coaxial cable extender Coaxial Cable kya hai in hindi coaxial cable diagram