Home Blog Page 35

Google pay से पैसे कैसे भेजे in Hindi

0
Google pay money transfer kaise kare
Google pay money transfer

दोस्तों, आज के इस article में हम आपको यह बताएंगे कि गूगल पे से पैसे ट्रांसफर कैसे किए जाते हैं. यदि आप घर बैठे ऑनलाइन, अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार को पैसे भेजना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत उपयोगी होगा. आज इंटरनेट की वजह से बैंक से जुड़े बहुत सारे कार्य कर बैठे ही मोबाइल के जरिए आसानी से हो जाते हैं.

 

 

Google pay money transfer kaise kare in Hindi

 

 

इस technology के जमाने में आपको पैसे भेजने के लिए bank जाने तक की जरूरत नहीं है. पहले ऐसी सुविधा नहीं थी तब हमें पैसे भेजने के लिए bank जाना पड़ता था और वहां पर लंबी लाइन में खड़े होना रहना पड़ता था. पर अभी, ऐसे बहुत सारे application available है जिसकी मदद से आसानी से, बस कुछ ही मिनट के अंदर एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकते हैं. Google pay से पैसे कैसे भेजे in Hindi 

 

 

 

आप Google pay, PhonePe, 

Paytm और BHIM UPI जैसे applications की मदद से UPI ID के जरिए mobile number के जरिए या फिर बैंक के अकाउंट नंबर के जरिए पैसे transfer कर सकते हैं. यहां पर मैं आपको google pay से पैसे कैसे भेजे इसकी जानकारी देने वाला हूं. तो यदि आप भी google pay का उपयोग करते हैं, तो इस आर्टिकल को पढ़कर आप गूगल पे से पैसे ट्रांसफर कैसे करें इसकी जानकारी ले सकते हैं. यहां पर मैं आपको पूरी डिटेल में बताने वाला हूं ताकि आपको गूगल पे से पैसे भेजने में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना आए.

 

 

तो चलिए शुरू करते हैं

इस गूगल पे से पैसे कैसे भेजे (How to transfer money using google pay in Hindi), गूगल पे से पैसे ट्रांसफर करने का तरीका क्या है. इससे पहले मैं आपको बता दूं की गूगल पे से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपके पास google pay account होना चाहिए और उस गूगल पे अकाउंट से आपका बैंक अकाउंट जुड़ा हुआ होना चाहिए, तभी आप google pay से money transfer कर पाएंगे. 

Google pay एक UPI आधारित application है

और इस वजह से आप जो भी transaction करते हैं वह सीधे आपके bank account से होते हैं. जब आप google pay मैं अपना account बनाते हैं तो आपको एक UPI ID मिलती है जोकि आपके बैंक अकाउंट के साथ जुड़ी हुई होती है. तो आप गूगल पे से जो भी ट्रांजैक्शन करते हैं, वह आपकी यूपीआई आईडी से होते हैं. यूपीआई के बारे में हमने एक detail post लिखा है जिसे आप यहां पढ़ सकते हैं. UPI के बारेमे सम्पूर्ण जानकारी.

 

Google pay से पैसे transfer करने के तरीके

दोस्तों आप 4 तरीकों से google pay से पैसे transfer कर सकते हैं और उन चारों तरीकों के बारे में नीचे जानकारी दी गई.

 

  • Phone Number के जरिए पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं
  • Google pay UPI ID के जरिए पैसे भेज सकते हैं
  • सीधे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.
  • QR Code को scan करके पैसे भेज सकते हैं

Google pay app में आप इन चारों तरीकों से पैसे भेज सकते हैं. यदि आप phone number के जरिए पैसे भेजना चाहते हैं तो आपके पास सामने वाले व्यक्ति का फोन नंबर होना चाहिए और वह व्यक्ति google pay app का उपयोग करता होना चाहिए, तभी आप google pay app के जरिए जिसे भी पैसे भेजना चाहते हैं उसके मोबाइल नंबर को enter करके पैसे भेज सकते हैं. दूसरा तरीका है UPI ID से, मतलब कि आप जिसे भी पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं उसका यूपीआई आईडी ले लीजिये और उसके जरिए पैसे ट्रांसफर कर सकते है. यदि वह व्यक्ति गूगल पे एप्लीकेशन या यूपीआई का उपयोग नहीं करता है तो आप उस व्यक्ति के बैंक डिटेल के जरिए भी उसे पैसे भेज सकते हैं. 

 

और आखिर में आप जिसे भी पैसे भेजना चाहते हैं अगर वह यूपीआई का उपयोग करता है तो उसके पास एक QR code भी होगा जिसे scan करके आप पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे. इस article में, मैं आपको इन चारों तरीकों के बारे में विस्तार से बताने वाला हु ताकि आप आसानी से समझ सके कि गूगल पे से पैसे कैसे ट्रांसफर करें.

 

Google pay से पैसे कैसे भेजे

 

गूगल पर के जरिए आप भारत में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को पैसे भेज सकते हैं. बस इसके लिए आपके पास उस व्यक्ति का mobile number या फिर bank account details या फिर UPI ID होना चाहिए. Google pay से पैसे कैसे transfer किया जाता है इसकी जानकारी नीचे step-by-step बताई गई है.

  1. सबसे पहले अपने mobile में google pay application को खोलें.
  2. अब सबसे नीचे आपको New payment का option दिखाई दे रहा होगा, आपको उस पर क्लिक करना है. 
    Google pay se paise kaise transfer kare
  3. अब यहां पर आपको 4 options दिखाई दे रहे होंगे. Bank transfer, UPI ID or QR, Phone Number, Self Transfer. नीचे screenshot में देख सकते हैं. मैंने आपको ऊपर ही बता दिया है कि इन चारों options से पैसे भेजने के लिए आपके पास क्या जानकारी होनी चाहिए. 
    Online paise transfer kaise kare google pay se
    Google pay se paise transfer karne ke tarike
  4. दिए गए चार option में से किसी एक option का चयन करें. यहां पर मैं mobile number के जरिए पैसे ट्रांसफर करना चाहता हूं तो मैं phone number वाले ऑप्शन को select करूंगा. आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी तरीके से पैसे भेज सकते हैं, बस आपको उस पर click करना है.
  5. अब आप जिसे भी पैसे भेजना चाहते हैं उस व्यक्ति का mobile number enter कीजिए. ध्यान रहे कि वह व्यक्ति भी google pay का उपयोग करता होना चाहिए और वही मोबाइल नंबर enter करें जोकि उस व्यक्ति के google pay account से जुड़ा हुआ हो. 
    Google pay se mobile number se money transfer
  6. आप मोबाइल नंबर लिख लेंगे तो google pay में नीचे आपको उस व्यक्ति का नाम लिखा हुआ दिखाई देगा, जिसका नंबर आपने डाला किया है. यदि आपको नाम नहीं दिखाई दे रहा है तो सबसे पहले आप उस नंबर को अपने phone में save कर ले, उसके बाद आपको नाम जरूर दिखाई देगा. तो आपको उस नाम पर क्लिक करना है.
  7. अब आपको पैसे ट्रांसफर करने हैं, और इसके लिए आपको सबसे नीचे दिए गए pay ऑप्शन पर क्लिक करना है. 
    Google pay se paise transfer kaise kiya jata hai
  8. अब आप जितने भी पैसे भेजना चाहते हैं उसे enter करें. यदि आप ₹500 भेजना चाहते हैं तो 500 लिखें. उसके बाद सबसे नीचे दिए गए राइट एरो option पर click करें.
  9. अब आपको 4 अंकों का पिन दर्ज करना होगा. जब आपने google pay account बनाया तब आपने अपनी UPI ID के लिए 4 अंकों का PIN generate किया होगा, बस आपको उसी PIN को यहां पर डालना है.
  10. बस आपको इतना ही करना है. आपने जितने भी पैसे ट्रांसफर किए होंगे उतने पैसे आपके bank account से cut हो जाएंगे और सामने वाले व्यक्ति के बैंक अकाउंट में जमा हो जाएगा.

गूगल पे से बैंक अकाउंट डिटेल के जरिए पैसे कैसे ट्रांसफर करते हैं

यदि सामने वाला व्यक्ति google pay app का उपयोग नहीं करता है तो आप उस व्यक्ति के बैंक डिटेल के जरिए google pay से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास उस व्यक्ति का bank account number और IFSC code होना चाहिए.

 

बैंक अकाउंट डिटेल के जरिए पैसे ट्रांसफर करने के लिए जिस step में हमने phone number select किया था वहां पर आपको Bank transfer select करना है.

 

उसके बाद आपको जिसे पैसे भेजना है उस व्यक्ति का बैंक अकाउंट नंबर डालें और आईएफएससी कोड डालें और Recipient name मैं उस व्यक्ति का नाम डालें. उसके बाद continue button को दबाएं और आप जितने पैसे भेजना चाहते हैं उतने पैसे enter करके, अपना UPI PIN डालकर पैसे transfer कर सकते हैं.

 

 

Google Pay UPI ID से पैसे कैसे भेजे

 

यदि आप UPI ID के जरिए पैसे भेजना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास सामने वाले व्यक्ति की यूपीआई आईडी होनी चाहिए.  Google pay के जरिए UPI ID से पैसे भेजने के लिए UPI ID or QR option को select करें और उसके बाद UPI ID वाले option पर टैप करें. अब आपको यूपीआई आईडी एंटर करना है. जिसको पैसे भेजना चाहते हैं उसका यूपीआई आईडी यहां पर डालें और उसके बाद verify बटन पर क्लिक करें.

 

जैसे ही आप वेरीफाई बटन पर क्लिक करेंगे तो आपने जो भी UPI ID डाली होंगी तो उसी से जुड़ी कुछ जानकारी आपको दिखाई देगी जैसे कि यह UPI ID किसकी है, उसका नाम दिखाई देगा. इससे आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आप जिसे पैसे भेजना चाहते हैं उसे ही पैसे ट्रांसफर हो रहे है. उसके बाद आप पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, अपना यूपीआई पिन डालकर.

 

अब आपको पता चल गया होगा कि गूगल पे से पैसे कैसे भेजे. यहां पर मैंने आपको 4 तरीकों के बारे में जानकारी दी है. आप उनमें से किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं. यदि सामने वाला व्यक्ति गूगल पे का उपयोग करता है तो आप उसे मोबाइल नंबर के जरिए ही पैसे भेजें क्योंकि यह सबसे आसान तरीका है पैसे ट्रांसफर करने का. यदि उस व्यक्ति के पास गूगल पे अकाउंट नहीं है और PhonePe या Paytm का उपयोग करता है तो आप उसकी UPI ID के जरिए भी उसे पैसे भेज सकते हैं.

 

यदि आपने अभी तक गूगल पे अकाउंट नहीं बनाया है या फिर आप नहीं जानते कि गूगल पे का उपयोग कैसे करते हैं, तो इस विषय पर हमने कुछ आर्टिकल अपने ब्लॉग पर लिखे हैं जिसके links नीचे दिए गई है.

 

FAQ on Google से पैसे कैसे भेजे

 

तो चलिए अब हम आपको google pay से पैसे कैसे ट्रांसफर करें से जुड़े कुछ सवाल जो आपके मन में आए होंगे उसका जवाब देते हैं.

 

Google pay से 1 दिन में कितने पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं?

 

1 दिन में Google pay से ₹100000 तक पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. और यह आपके bank के ऊपर depend करता है. अगर आपकी बैंक UPI के जरिए 1 दिन में पैसे भेजने की limit थोड़ी ज्यादा देती है तो आप 1 दिन में एक लाख से ज्यादा पैसे भी भेज सकते हैं. तो अब आपको पता चल गया होगा कि google pay से पैसे भेजने की limit क्या है.

 

Google pay से पैसे ट्रांसफर करने पर यदि सामने वाले व्यक्ति के बैंक अकाउंट में पैसे जमा ना हुए तो क्या करें?

 

मान लीजिए आप ने google pay से किसी व्यक्ति को payment करा और आपके बैंक अकाउंट से पैसे कट हो गए पर सामने वाले व्यक्ति को पैसे receive नहीं हुए तो ऐसी परिस्थिति में आप 48 घंटे तक इंतजार कर सकते हैं, क्योंकि कभी-कभी ऐसा होता है. 48 घंटो के अंदर या तो पैसे आपके बैंक अकाउंट में वापस आ जाएंगे या सामने वाले व्यक्ति के बैंक में जमा हो जाएंगे. यदि ऐसा नहीं होता है तो आप गूगल पे वालों को इसकी सूचना दे सकते हैं.

 

क्या गूगल पे से पैसे ट्रांसफर करना secure है?

 

Google pay करोड़ों लोगों द्वारा use किया जाना वाला application है. और google pay बहुत सिक्योर है. आप बिना किसी चिंता के गूगल पे के जरिए किसी को भी पैसे भेज सकते हैं, इससे आपको किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा. आपकी सारी information safe है.

 

Google pay से पैसे ट्रांसफर नहीं हो पा रहे हैं तो क्या करें

 

दोस्तों, ऐसा कई बार होता है कि जब हम google pay से पैसे transfer करने की कोशिश करते हैं तो कुछ कारणों से पैसे transfer नहीं हो पाते हैं और transaction unsuccessful या fail हो जाता है. इसके कुछ कारण होते हैं जैसे कि यदि आपकी bank का server down है तो ऐसी परिस्थिति में पैसे transfer नहीं होंगे, यदि आपके मोबाइल में internet connectivity कमजोर है तो भी पैसे ट्रांसफर नहीं हो पाएंगे. अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो आप कुछ देर बाद पैसे ट्रांसफर करने की कोशिश करें, कुछ देर में वो issue solve हो जाएगा.

 

 

तो कुछ इस तरह आप google pay से पैसे transfer कर सकते हैं. दोस्तों यह एक बहुत ही आसान तरीका है एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे transfer करने का. इसमें ना तो आपको कोई form भरना है और ना ही लंबी लाइन में खड़े होने रहने की जरूरत है.

 

Google pay money transfer kaise kare in Hindi Google pay money transfer kaise kare in Hindi  Google pay money transfer kaise kare in Hindi Google pay money transfer kaise kare in Hindi Google pay money transfer step by step Gpay fund transfer kaise kare in Hindi Google pay fund transfer kaise kare in Hindi Gpay money transfer kaise kare in Hindi Google pay money transfer step by step Gpay fund transfer kaise kare in Hindi Google pay fund transfer kaise kare in Hindi Gpay money transfer kaise kare in Hindi Google pay money transfer step by step Gpay fund transfer kaise kare in Hindi Google pay fund transfer kaise kare in Hindi Gpay money transfer kaise kare in Hindi Google pay money transfer step by step Gpay fund transfer kaise kare in Hindi Google pay fund transfer kaise kare in Hindi Gpay money transfer kaise kare in Hindi Google pay money transfer step by step Gpay fund transfer kaise kare in Hindi Google pay fund transfer kaise kare in Hindi Gpay money transfer kaise kare in Hindi

Google pay UPI PIN Change/Reset कैसे करें in Hindi

4
Google pay UPI PIN Change in Hindi
Google pay UPI PIN Reset in Hindi

हेलो दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Google Pay का UPI PIN change कैसे करते हैं. अगर आप भी अपने Google Pay का यूपीआई पिन बदलना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें, यहां पर मैं आपको step-by-step पूरी जानकारी देने वाला हूं. Google pay UPI PIN Change/Reset कैसे करें in Hindi

 

Google pay UPI PIN Change/Reset in Hindi

 

आजकल हर कोई Google Pay का उपयोग करता है

क्योंकि इससे पैसों का लेनदेन करना बहुत आसान हो जाता है. आप कुछ ही सेकेंड के अंदर किसी को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, online mobile recharge कर सकते हैं, और पैसे रिसीव भी कर सकते हैं. 

अगर अभी तक आपने गूगल पे अकाउंट नहीं बनाया है तो आप गूगल पे अकाउंट कैसे बनाये पोस्ट को पढ़कर एक नया गूगल पे खाता बना सकते है.

 

जैसे की हम सभी जानते हैं

कि Google Pay पर में हमें दो तरह के PIN बनाने होते हैं. एक PIN Google Pay application को open करते वक्त हमें डालना होता है और दूसरा PIN जिसे UPI PIN बोला जाता है उसे आपको पैसे भेजते टाइम enter करना होता है, मतलब की payment करते समय UPI PIN enter करना होता है.

बिना यूपीआई पिन एंटर करें आप पेमेंट नहीं कर सकते, आप पेमेंट तभी कर पाएंगे जब आप अपना सही यूपीआई पिन डालेंगे. यूपीआई पिन 4 अंकों का भी हो सकता है और 6 अंकों का भी हो सकता है. यूपीआई पिन आप की सुरक्षा के लिए ही होता है और इसे आपको समय-समय पर बदलना भी चाहिए. UPI PIN क्या होता है इस वषय पर हमने एक पूरा detailed article लिखा हुआ है. आप उसे भी पढ़ सकते है.

अगर आप अपना यूपीआई पिन भूल गए हैं या फिर आप Google Pay में new UPI PIN create करना चाहते हैं तो इस article में आपको इसकी जानकारी दी गई है. तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कि Google Pay में UPI को change कैसे करें, गूगल पे यूपीआई पिन कैसे बदले.

 

 

 

Google pay UPI PIN change कैसे करें

दोस्तों, गूगल पे यूपीआई पिन चेंज करना बहुत ही आसान है. आपको कुछ steps को follow करना है, उसके बाद आप अपने Google pay app का UPI PIN change कर सकेंगे, उसे reset कर सकेंगे. गूगल पे का यूपीआई पिन बदलने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करें.

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में google pay application को open करें. Open करने के बाद आपको 4 अंकों का एक password enter करना होगा जो कि Google pay app को ओपन करते वक्त मांगा जाता है. ध्यान रहे कि यह UPI PIN नहीं है.
  2. अब सबसे ऊपर आपको अपनी profile के icon के ऊपर click करना है.
  3. उसके बाद, आपने जो भी Bank add कर रखी होगी उस bank का नाम आपको दिखाई देगा. अब आप जिस भी बैंक के लिए अपना यूपीआई पिन चेंज करना चाहते हैं उस बैंक के नाम के ऊपर क्लिक करें. 

    Google pay UPI PIN kaise badle

  4. अब आपको दोबारा उस bank के नाम पर click करना है.
  5. उसके बाद सबसे ऊपर दिए गए 3 dots icon पर क्लिक करें.
  6. अब आपको वहां पर 3 options मिलेंगे. उनमें से आप को Change UPI PIN वाले option पर click करना है. 

    Google pay new UPI PIN create kaise kare

  7. जैसे ही आप चेंज यूपीआई पिन वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको अपना पुराना UPI PIN enter करने को बोला जाएगा, तो आपको अपना पुराना यूपीआई पिन डालना है और उसके बाद आप नया यूपीआई पिन सेट कर सकते हैं.

तो कुछ इस तरह आप Google pay में यूपीआई पिन चेंज कर सकते हैं.

 

यदि आप UPI PIN की बजाये Google Pay PIN जोकि गूगल पे एप्लीकेशन को ओपन करने के लिए मांगा जाता है, उसे चंगे करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पढ़े: Google Pay PIN change कैसे करे?

 

यूपीआई पिन चेंज करने के लिए आपको अपना पुराना यूपीआई पिन याद होना चाहिए, पर अगर आपको अपना Google pay UPI PIN याद नहीं है मतलब कि आप भूल गए हैं और नया यूपीआई पिन बनाना चाहते हैं तो इसकी प्रक्रिया थोड़ी सी अलग है जिसके बारे में आपको नीचे बताया गया है.

 

Google pay UPI PIN forget/reset कैसे करें

 

दोस्तों अगर आप अपना यूपीआई पिन भूल गए हैं तो नीचे दिए गए steps को follow करके आप Google pay का UPI PIN reset कर सकते हैं.

 

  1. सबसे पहले Google pay को open करें.
  2. सबसे ऊपर दिए गए अपने profile icon के ऊपर क्लिक करें.
  3. अब आप अपना बैंक अकाउंट select कर लीजिए.
  4. उसके बाद, आप को सबसे नीचे Forgot UPI PIN लिखा हुआ नजर आएगा, आपको उस पर click करना है.
  5. उसके बाद, आपको अपने डेबिट कार्ड के आखिरी 6 डिजिट enter करने हैं. और सबसे नीचे दिए गए right arrow के button पर click कर देना हैं. 

    Google pay UPI PIN forgot kaise kare

  6. फिर आपको एक new UPI pin set करना होगा.

तो कुछ इस तरह आप गूगल पे यूपीआई पिन रिसेट कर सकते हैं. तो अब आपको पता चल गया होगा कि Google Pay UPI PIN reset कैसे करें, Google Pay UPI PIN forgot कैसे करें. अब दोबारा आप जब भी कोई transaction करें तो आपको यह नया वाला यूपीआई पिन डालना होगा, तभी वह transaction हो पाएगा.

 

तो है ना यह बड़ा ही आसान.

तो अब आप आसानी से गूगल पे यूपीआई पिन चेंज कर सकते हैं, उसे रिसेट कर सकते हैं. और आप यह कभी भी कर सकते हैं, जब भी आप चाहे तब अपना यूपीआई पिन बदल सकते हैं और जितनी बार चाहे उतनी बार बदल सकते हैं.

 

Google pay UPI PIN Change in Hindi Google pay UPI PIN Reset in Hindi gpay UPI PIN Reset kaise kare Google pay UPI PIN Reset kaise kare Google pay UPI PIN Change Kaise kare gpay UPI PIN Reset kaise kare Google pay UPI PIN Reset kaise kare Google pay UPI PIN Change Kaise kare gpay UPI PIN Reset kaise kare Google pay UPI PIN Reset kaise kare Google pay UPI PIN Change Kaise kare

Accelerated Mobile Pages (AMP) क्या हैं in Hindi

0
Accelerated Mobile Pages in Hindi
amp in Hindi

एक open-source project है जिसका उद्देश्य पेज लोड टाइम को कम करके मोबाइल ब्राउज़िंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना है. 2015 में Google द्वारा लॉन्च किया गया, Accelerated Mobile Pages (AMP) तीन कम्पोनेंट्स का एक संयोजन है: AMP HTML, AMP JavaScript और AMP Cache. Accelerated Mobile Pages (AMP) क्या हैं in Hindi

 

Accelerated Mobile Pages (AMP) क्या हैं in Hindi

AMP HTML,

HTML का एक स्ट्रिप-डाउन वर्जन है, जो मोबाइल डिवाइसेस पर वेब पेजों को तेजी से प्रस्तुत करने की अनुमति देता है. इसमें HTML टैग्स का एक लिमिटेड सेट है और कुछ JavaScript फ़ंक्शंस के उपयोग को रेस्ट्रिक्ट करता है जो पेज लोड टाइम को धीमा कर सकते हैं. AMP HTML इमेज और अन्य कंटेंट के एसिंक्रोनस लोडिंग की भी अनुमति देता है, जो पेज लोड टाइम को और तेज करता है.

AMP JavaScript,

JavaScript का एक सबसेट है जो तेज पेज लोड टाइम के लिए ऑप्टिमाइज़ है. इसमें कार्यों का एक लिमिटेड सेट है जो अभी भी आवश्यक कार्यक्षमता प्रोवाइड करते हुए पेज लोड टाइम पर प्रभाव को कम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. AMP JavaScript को अन्य कंटेंट लोड करने से पहले महत्वपूर्ण कंटेंट, जैसे टेक्स्ट और इमेज को लोड करने को प्रायोरिटी देने के लिए भी डिज़ाइन किया गया है.

AMP Cache एक कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क है

जो AMP पेजों को तेजी से Cache और डिलीवर करता है. यह आटोमेटिक रूप से पब्लिशर के सर्वर से AMP पेजों को प्राप्त करता है और Cache करता है और उन्हें सीधे Cache से दिखाता है. यह पब्लिशर के सर्वर पर लोड को कम करता है और यह सुनिश्चित करता है कि AMP पेज हमेशा अद्यतित और सुरक्षित रहें. AMP Cache पेजों के प्री-रेंडरिंग को भी सक्षम बनाता है, जिसका अर्थ है कि यूजर उन पर क्लिक करने से पहले पेजों को लोड कर सकते हैं, जिससे पेज लोड टाइम और भी तेज़ हो जाता है.

 

आपकी वेबसाइट पर Accelerated Mobile Pages (AMP) इम्प्लेमेंट करने के अनेक लाभ हैं. सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण, यह पेज लोड टाइम को कम करता है, जिससे बेहतर यूजर एक्सपीरियंस और इंगेजमेंट बढ़ता है. तेज़ लोड टाइम से भी बेहतर सर्च इंजन रैंकिंग प्राप्त हो सकती है, क्योंकि Google Search Results में तेज़ लोड टाइम वाले मोबाइल-ऑप्टिमाइज़ पेजों को प्रायोरिटी देता है. AMP सर्वर पर लोड को भी कम करता है, जिससे सर्वर की लागत कम होती है और बेहतर मापनीयता होती है.AMP को दो तरह से इम्प्लेमेंट किया जा सकता है: AMP HTML और AMP WordPress. AMP HTML के लिए, आपको AMP HTML का उपयोग करके अपने वेब पेज का एक अलग वर्जन बनाना होगा. AMP वर्डप्रेस के लिए, आप अपने वर्डप्रेस पेजों के AMP वर्जन बनाने के लिए AMP प्लगइन का उपयोग कर सकते हैं.

 

SEO के लिए AMP के लाभ

Accelerated Mobile Pages (AMP) कई लाभ प्रोवाइड करते हैं जो यूजर्स के लिए मोबाइल ब्राउज़िंग एक्सपीरियंस में उल्लेखनीय सुधार कर सकते हैं. AMP को अपनी वेबसाइट पर इम्प्लेमेंट करने के कुछ प्रमुख लाभों में शामिल हैं:

  1. तेज़ पेज लोड टाइम: AMP वेब पेजों के लोडिंग टाइम को काफी कम कर देता है, यूजर एक्सपीरियंस में सुधार करता है और बाउंस रेट्स को कम करता है. तेज़ पेज लोड टाइम से इंगेजमेंट और बेहतर सर्च इंजन रैंकिंग भी बढ़ सकती है.
  2. बेहतर SEO:Google Search Results में तेज़ लोड टाइम वाले मोबाइल-ऑप्टिमाइज़ वेब पेजों को प्रायोरिटी देता है. AMP को इम्प्लेमेंट करने से आपकी वेबसाइट की सर्च इंजन रैंकिंग में सुधार हो सकता है, जिसके परिणामस्वरूप अधिक ट्रैफ़िक और लीड प्राप्त होती है.
  3. बेहतर यूजर इंगेजमेंट: तेज़ लोड टाइम और बेहतर यूजर एक्सपीरियंस से इंगेजमेंट बढ़ सकता है और बाउंस रेट कम हो सकती है. यूजर्स के आपकी वेबसाइट पर बने रहने और आपकी कंटेंट से जुड़ने की अधिक संभावना होती है, जब वे इसे जल्दी और आसानी से एक्सेस कर सकते हैं.
  4. कम सर्वर लोड: AMP पेज Google के Cache पर पहले से लोड होते हैं, सर्वर पर लोड कम करते हैं और तेज़ पेज लोड टाइम सुनिश्चित करते हैं. इससे सर्वर की लागत कम हो सकती है और बेहतर मापनीयता हो सकती है.
  5. क्रॉस-प्लेटफ़ॉर्म कम्पेटिबिलिटी: AMP सभी आधुनिक मोबाइल डिवाइसेस और वेब ब्राउज़र के साथ कम्पेटिबल है. AMP को इम्प्लेमेंट करके, आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपकी वेबसाइट सभी यूजर्स के लिए सुलभ है, चाहे वे किसी भी डिवाइस या प्लेटफॉर्म का उपयोग करें.
  6. बेहतर विज्ञापन परफॉरमेंस: AMP विज्ञापनों को तेजी से लोड करने की अनुमति देता है, जिससे बेहतर विज्ञापन परफॉरमेंस और उच्च क्लिक-थ्रू रेट हो सकती है. इससे पब्लिशर्स की रेवेन्यु में वृद्धि हो सकती है.

 

शोर्ट में,

आपकी वेबसाइट पर Accelerated Mobile Pages (AMP) को इम्प्लेमेंट करने से पेज लोड टाइम तेज़ हो सकता है, बेहतर SEO, बेहतर यूजर इंगेजमेंट, सर्वर लोड कम हो सकता है, क्रॉस-प्लेटफ़ॉर्म कम्पेटिबिलिटी और बेहतर विज्ञापन परफॉरमेंस हो सकता है. एक बेहतर मोबाइल ब्राउज़िंग एक्सपीरियंस प्रोवाइड करके आप अपनी वेबसाइट के लिए ट्रैफ़िक, लीड और रेवेन्यु बढ़ा सकते हैं.

Accelerated Mobile Pages in hindi

AMP के कॉम्पोनेन्ट

Accelerated Mobile Pages (AMP) तीन प्रमुख कम्पोनेंट्स से बने होते हैं जो तेज़ और मोबाइल के ऑप्टिमाइज़ वेब पेज डिलीवर करने के लिए एक साथ काम करते हैं. ये कॉम्पोनेन्ट हैं:

  • AMP HTML: AMP HTML, HTML का एक सबसेट है जिसे हल्का और मोबाइल के ऑप्टिमाइज़ बनाया गया है. यह HTML टैग्स के रेस्ट्रिक्ट सेट का उपयोग करता है और इसकी CSS और JavaScript के लिए specific आवश्यकताएं हैं. AMP HTML में कस्टम AMP-specific टैग का एक सेट भी शामिल होता है जो आपको तेज़ पेज लोड टाइम बनाए रखते हुए समृद्ध और इंटरैक्टिव कंटेंट बनाने में सक्षम बनाता है.
  • AMP JavaScript: AMP JavaScript एक JavaScript लाइब्रेरी है जिसे हल्का होने के लिए डिज़ाइन किया गया है और तेज़ पेज लोड टाइम के लिए ऑप्टिमाइज़ किया गया है. इसमें पूर्व-निर्मित कम्पोनेंट्स और कार्यात्मकताओं का एक सेट शामिल है जो आपको तेज़ पेज लोड टाइम बनाए रखते हुए इंटरैक्टिव और गतिशील कंटेंट बनाने में सक्षम बनाता है. AMP JavaScript में कुछ JavaScript कार्यों पर प्रतिबंध भी शामिल हैं जो पेज लोड टाइम को धीमा कर सकते हैं.
  • AMP Cache: AMP Cache एक content delivery network (CDN) है जो AMP पेजों को जल्दी और भरोसेमंद रूप से डिलीवर करने के लिए ऑप्टिमाइज़ है. यह अपने सर्वर पर AMP पेजों को Cache करता है और उन्हें सीधे Cache से डिलीवर करता है, आपके वेब सर्वर पर लोड कम करता है और पेज लोड टाइम में सुधार करता है. AMP Cache पेजों को प्री-रेंडर भी करता है, जिसका अर्थ है कि यूजर द्वारा उन पर क्लिक करने से पहले पेज लोड किए जा सकते हैं, जिससे यूजर एक्सपीरियंस में और सुधार होता है.

Accelerated Mobile Pages (AMP) का इम्प्लीमेंटेशन

Accelerated Mobile Pages (AMP) को अपनी वेबसाइट पर इम्प्लेमेंट करने के कई तरीके हैं. दो सामान्य विधियाँ हैं:

AMP HTML: AMP HTML इम्प्लेमेंट करने के लिए AMP HTML मार्कअप का उपयोग करके अपने वेब पेजों का एक अलग वर्जन बनाने की आवश्यकता है. यह आपके पेजों को हाथ से कोडिंग करके या AMP HTML टेम्पलेट का उपयोग करके किया जा सकता है. टेम्प्लेट में आवश्यक AMP HTML मार्कअप शामिल है और यह सुनिश्चित करने में मदद करता है कि आपके AMP पेज वैध हैं और मोबाइल के लिए ऑप्टिमाइज़ हैं. एक बार आपके AMP पेज बन जाने के बाद, आप rel=amphtml टैग का उपयोग करके उन्हें अपने नियमित वेब पेजों से लिंक कर सकते हैं.

AMP वर्डप्रेस: यदि आप वर्डप्रेस को अपनी content management system (CMS) के रूप में उपयोग करते हैं, तो आप एक प्लगइन का उपयोग करके AMP इम्प्लेमेंट कर सकते हैं. वर्डप्रेस प्लगइन के लिए आधिकारिक Accelerated Mobile Pages (AMP) आपके पोस्ट और पेजों के AMP वर्जन बनाना आसान बनाता है. प्लगइन में AMP-specific टेम्प्लेट और फ़ंक्शन शामिल हैं जो आटोमेटिक रूप से मान्य AMP HTML मार्कअप बनाते हैं. एक बार प्लगइन स्थापित और सक्रिय हो जाने के बाद, आप अपने पोस्ट या पेज यूआरएल के अंत में /amp/ जोड़कर अपने AMP पेजों तक पहुंच सकते हैं.

आप चाहे जो भी तरीका चुनें, यह सुनिश्चित करने के लिए अपने AMP पेजों का परीक्षण करना महत्वपूर्ण है कि वे मान्य हैं और मोबाइल के लिए ऑप्टिमाइज़ हैं. Google एक निःशुल्क Accelerated Mobile Pages (AMP) वेलिडेशन टूल प्रोवाइड करता है जिसका उपयोग आपके AMP पेजों की वैलिडिटी जांचने के लिए किया जा सकता है. आपको अपनी वेबसाइट के परफॉरमेंस और यूजर इंगेजमेंट पर Accelerated Mobile Pages (AMP) के प्रभाव को ट्रैक करने के लिए अपने वेबसाइट विश्लेषण पर भी नज़र रखनी चाहिए. AMP इम्प्लेमेंट करके, आप अपने यूजर्स के लिए एक बेहतर मोबाइल ब्राउज़िंग एक्सपीरियंस प्रोवाइड कर सकते हैं और संभावित रूप से अपनी सर्च इंजन रैंकिंग में सुधार कर सकते हैं.

AMP (Accelerated Mobile Pages) कैसे काम करता है

Accelerated Mobile Pages (AMP) मोबाइल डिवाइसेस पर वेब पेजों की डिलीवरी को ओर्गनाइज करके काम करते हैं. यह ऐसे काम करता है:

  1. AMP HTML: AMP पेज बनाने के लिए, आपको AMP HTML नामक HTML के एक सबसेट का उपयोग करना होगा. AMP HTML की specific आवश्यकताएं हैं जो यह सुनिश्चित करने में मदद करती हैं कि पेज जल्दी से लोड होता है और मोबाइल डिवाइसेस के लिए ऑप्टिमाइज़ है. इसमें इनलाइन CSS का उपयोग करना और पेज के कोड को छोटा करना शामिल है.
  2. AMP JavaScript: यह सुनिश्चित करने के लिए कि पेज तेज़ी से लोड होता है, AMP JavaScript के कुछ प्रतिबंध हैं जो यह कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, इसका उपयोग पॉप-अप बनाने या पेज पर कस्टम फ़ॉन्ट जोड़ने के लिए नहीं किया जा सकता है. इसके बजाय, AMP JavaScript में पूर्व-निर्मित कॉम्पोनेन्ट शामिल होते हैं जो गति के लिए ऑप्टिमाइज़ होते हैं.
  3. AMP Cache: जब कोई यूजर AMP पेज का अनुरोध करता है, तो पेज को Google के AMP Cache से परोसा जाता है. Cache AMP पेज की एक Cache्ड कॉपी स्टोर करता है और इसे सीधे Cache से यूजर को डिलीवर करता है. यह आपके सर्वर पर लोड को कम करता है और पेज की डिलीवरी को गति देता है.
  4. पूर्व-प्रतिपादन:AMP पेज प्री-रेंडर भी किए जा सकते हैं, जिसका अर्थ है कि यूजर द्वारा लिंक पर क्लिक करने से पहले उन्हें लोड किया जाता है. यह पेज लोड टाइम को और कम करता है और यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है.

शोर्ट में, AMP HTML और JavaScript के एक उपसमूह का उपयोग करके काम करता है जो मोबाइल डिवाइसेस के लिए ऑप्टिमाइज़ है, Google के AMP Cache से पेजों की सेवा करता है, और लोड टाइम को कम करने के लिए पेजों को पूर्व-प्रतिपादित करता है. Accelerated Mobile Pages (AMP) का उपयोग करके, आप तेज़ और मोबाइल के ऑप्टिमाइज़ वेब पेज बना सकते हैं जो यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाते हैं और संभावित रूप से आपकी सर्च इंजन रैंकिंग में सुधार करते हैं.

Accelerated Mobile Pages (AMP) किसके लिए सूटेबल हैं?

Accelerated Mobile Pages (AMP) किसी भी वेबसाइट के लिए सूटेबल हैं जो अपने यूजर्स के लिए मोबाइल ब्राउज़िंग एक्सपीरियंस में सुधार करना चाहती हैं. यहां उन वेबसाइटों के कुछ उदाहरण दिए गए हैं जिन्हें AMP का उपयोग करने से लाभ हो सकता है:

  1. न्यूज़ वेबसाइटें: AMP न्यूज़ वेबसाइटों के लिए विशेष रूप से सूटेबल है, क्योंकि यह उन्हें तेजी से लोड होने वाले पेज बनाने की अनुमति देता है जिन्हें Google के “Top Stories” section में शामिल किया जा सकता है. इस section में प्रदर्शित होने से, न्यूज़ वेबसाइटें अपनी दृश्यता बढ़ा सकती हैं और संभावित रूप से अपनी साइट पर अधिक ट्रैफ़िक ला सकती हैं.
  2. ई-कॉमर्स वेबसाइटें: ई-कॉमर्स वेबसाइटें मोबाइल डिवाइसेस के लिए ऑप्टिमाइज़ तेजी से लोड होने वाले प्रोडक्ट पेज बनाकर Accelerated Mobile Pages (AMP) के उपयोग से लाभान्वित हो सकती हैं. इससे यूजर एक्सपीरियंस में सुधार हो सकता है और संभावित रूप से बिक्री में वृद्धि हो सकती है.
  3. पब्लिशर और ब्लॉगर: पब्लिशर और ब्लॉगर AMP का उपयोग तेजी से लोड होने वाले लेख और ब्लॉग पोस्ट बनाने के लिए कर सकते हैं जो मोबाइल डिवाइसेस के लिए ऑप्टिमाइज़ हैं. इससे यूजर एक्सपीरियंस में सुधार हो सकता है और संभावित रूप से इंगेजमेंट और शेयरिंग में वृद्धि हो सकती है.
  4. सोशल मीडिया वेबसाइटें: सोशल मीडिया वेबसाइट्स अपने मोबाइल ऐप्स के लिए तेजी से लोड होने वाले पेज बनाकर AMP का उपयोग करके लाभ उठा सकती हैं. यह यूजर एक्सपीरियंस में सुधार कर सकता है और संभावित रूप से यूजर इंगेजमेंट बढ़ा सकता है.

सामान्य तौर पर, कोई भी वेबसाइट जो अपने यूजर्स के लिए एक बेहतर मोबाइल ब्राउज़िंग एक्सपीरियंस प्रोवाइड करना चाहती है, AMP के उपयोग से लाभान्वित हो सकती है. तेजी से लोड होने वाले, मोबाइल के ऑप्टिमाइज़ पेज बनाकर, आप इंगेजमेंट में सुधार कर सकते हैं, बाउंस रेट्स को कम कर सकते हैं और संभावित रूप से अपनी सर्च इंजन रैंकिंग में सुधार कर सकते हैं.

नुकसान और आलोचना

जबकि Accelerated Mobile Pages (AMP) के कई लाभ हैं, इसके कुछ नुकसान और आलोचनाएँ भी हैं. यहां उनमें से कुछ हैं:

  1. लिमिटेड डिजाइन ऑप्शन:AMP के डिजाइन और कार्यक्षमता के लिए सख्त दिशानिर्देश हैं, जो आपके पेजों को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए आपके ऑप्शन को लिमिटेड कर सकते हैं. इससे कम्पटीशन से अलग दिखने वाले यूनिक पेज बनाना मुश्किल हो सकता है.
  2. कॉम्प्लेक्सिटी: AMP को इम्प्लेमेंट करना कॉम्प्लेक्स हो सकता है, खासकर यदि आपके पास कई पेजों वाली एक बड़ी वेबसाइट है. आपको अपने HTML, JavaScript और CSS में परिवर्तन करने की आवश्यकता हो सकती है, और यह सुनिश्चित करना होगा कि आपके पेज मान्य हैं और ठीक से Cache किए गए हैं.
  3. कम विज्ञापन रेवेन्यु की संभावना: कुछ पब्लिशर्स ने बताया है कि Accelerated Mobile Pages (AMP) को इम्प्लेमेंट करने से विज्ञापन रेवेन्यु में कमी आई है. ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि AMP पेज प्रदर्शित किए जा सकने वाले विज्ञापनों के प्रकारों को लिमिटेड कर देते हैं, या इसलिए कि यूजर्स द्वारा तेज़ी से लोड होने वाले पेजों पर विज्ञापनों पर क्लिक करने की संभावना कम होती है.
  4. Google पर निर्भरता: क्योंकि Google के AMP Cache का उपयोग AMP पेजों को सर्व करने के लिए किया जाता है, इसलिए एक जोखिम है कि पब्लिशर Google पर बहुत अधिक निर्भर हो जाएं. यह उनकी कंटेंट और मुद्रीकरण रणनीतियों को नियंत्रित करने की उनकी क्षमता को लिमिटेड कर सकता है.
  5. आलोचकों का तर्क है कि Google यूजर्स को अपने प्लेटफ़ॉर्म पर बनाए रखने के लिए AMP का उपयोग करता है: कुछ आलोचकों ने तर्क दिया है कि Google यूजर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर रखने और अन्य वेबसाइटों पर जाने की उनकी क्षमता को लिमिटेड करने के लिए Accelerated Mobile Pages (AMP) का उपयोग करता है. उनका तर्क है कि AMP Cache से पेजों की सेवा करके, Google डेटा एकत्र करने और अन्य कंटेंट के लिए यूजर के जोखिम को लिमिटेड करने में सक्षम है.

सारांश में, Accelerated Mobile Pages (AMP) के कुछ नुकसान और आलोचनाएँ हैं, जिनमें लिमिटेड डिज़ाइन ऑप्शन, कॉम्प्लेक्सता, कम विज्ञापन रेवेन्यु की संभावना, Google पर निर्भरता और Google के उद्देश्यों के बारे में चिंताएँ शामिल हैं. जबकि AMP लाभ प्रोवाइड कर सकता है, इसे अपनी वेबसाइट पर इम्प्लेमेंट करने या न करने का निर्णय लेते टाइम इन विचारों को सावधानीपूर्वक तौलना महत्वपूर्ण है.

निष्कर्ष

Accelerated Mobile Pages (AMP) यूजर्स के लिए मोबाइल ब्राउज़िंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण तकनीक है. तेजी से लोड होने वाले, मोबाइल के ऑप्टिमाइज़ पेज बनाकर, AMP इंगेजमेंट में सुधार कर सकता है, बाउंस रेट्स को कम कर सकता है और संभावित रूप से सर्च इंजन रैंकिंग में सुधार कर सकता है. हालांकि, AMP के कुछ नुकसान और आलोचनाएं भी हैं जिन्हें आपकी वेबसाइट पर इम्प्लेमेंट करने या न करने का निर्णय लेते टाइम ध्यान में रखा जाना चाहिए.

AMP के सबसे बड़े लाभों में से एक मोबाइल डिवाइसेस पर पेज लोड टाइम में सुधार करने की इसकी क्षमता है. अधिक से अधिक यूजर अपने स्मार्टफ़ोन और टैबलेट पर वेबसाइटों तक पहुँचने के साथ, ऐसे पेजों का होना आवश्यक है जो जल्दी से लोड होते हैं और मोबाइल डिवाइसेस के लिए ऑप्टिमाइज़ होते हैं. AMP इम्प्लेमेंट करके, आप ऐसे पेज बना सकते हैं जो सेकंड के एक अंश में लोड होते हैं, जो यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर कर सकते हैं और बाउंस रेट्स को कम कर सकते हैं.

AMP SEO के लिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि Google ने कहा है कि पेज स्पीड एक रैंकिंग कारक है. Accelerated Mobile Pages (AMP) के साथ अपने पेज लोड टाइम में सुधार करके, आप संभावित रूप से अपनी सर्च इंजन रैंकिंग में सुधार कर सकते हैं और अपनी वेबसाइट पर अधिक ट्रैफ़िक ला सकते हैं. इसके अतिरिक्त, Google के “Top Stories” section में प्रदर्शित होने से दृश्यता में वृद्धि हो सकती है और आपकी साइट पर और भी अधिक ट्रैफ़िक आ सकता है.

इन लाभों के बावजूद, Accelerated Mobile Pages (AMP) के कुछ नुकसान और आलोचनाएँ भी हैं जिन्हें ध्यान में रखा जाना चाहिए. AMP की सबसे बड़ी आलोचनाओं में से एक इसका लिमिटेड डिज़ाइन ऑप्शन है. AMP के पास डिजाइन और कार्यक्षमता के लिए सख्त दिशानिर्देश हैं, जो कम्पटीशन से अलग दिखने वाले यूनिक पेज बनाने में मुश्किल बना सकते हैं. यह उन वेबसाइटों के लिए हानिकारक हो सकता है जो अपने पेजों के लिए एक कस्टम रूप और एक्सपीरियंस बनाना चाहती हैं.

Accelerated Mobile Pages (AMP) का एक अन्य संभावित नुकसान इसकी कॉम्प्लेक्सिटी है. AMP को इम्प्लेमेंट करना एक कॉम्प्लेक्स प्रक्रिया हो सकती है, विशेष रूप से कई पेजों वाली बड़ी वेबसाइटों के लिए. पब्लिशर्स को अपने HTML, JavaScript और CSS में परिवर्तन करने की आवश्यकता हो सकती है, और यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके पेज मान्य हैं और ठीक से Cache किए गए हैं. यह एक टाइम लेने वाली प्रक्रिया हो सकती है जिसके लिए तकनीकी विशेषज्ञता की आवश्यकता होती है.

विज्ञापन रेवेन्यु पर AMP के प्रभाव को लेकर भी चिंताएं हैं. कुछ पब्लिशर्स ने Accelerated Mobile Pages (AMP) को इम्प्लेमेंट करने के बाद विज्ञापन रेवेन्यु में कमी की सूचना दी है, संभवत: प्रदर्शित किए जा सकने वाले विज्ञापनों के प्रकारों की सीमाओं के कारण. इसके अतिरिक्त, कुछ आलोचकों ने तर्क दिया है कि Google यूजर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर रखने और अन्य कंटेंट के लिए उनके जोखिम को लिमिटेड करने के लिए AMP का उपयोग करता है.

इन चिंताओं के बावजूद, मोबाइल ब्राउज़िंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए AMP एक महत्वपूर्ण तकनीक बनी हुई है. तेजी से लोड होने वाले, मोबाइल के ऑप्टिमाइज़ पेज प्रोवाइड करके, पब्लिशर इंगेजमेंट में सुधार कर सकते हैं, बाउंस रेट्स को कम कर सकते हैं और संभावित रूप से सर्च इंजन रैंकिंग में सुधार कर सकते हैं. जबकि Accelerated Mobile Pages (AMP) के कुछ नुकसान और आलोचनाएं हैं, इसे अपनी वेबसाइट पर इम्प्लेमेंट करने या न करने का निर्णय लेते टाइम लाभों के विरुद्ध तौला जाना चाहिए.

कुल मिलाकर, Accelerated Mobile Pages (AMP) विशेष रूप से न्यूज़ वेबसाइटों, ई-कॉमर्स साइटों, पब्लिशर्स, ब्लॉगर्स और सोशल मीडिया साइटों के लिए मोबाइल ब्राउज़िंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए एक मूल्यवान तकनीक है. जबकि Accelerated Mobile Pages (AMP) को इम्प्लेमेंट करने से जुड़ी कुछ चैलेंजेज हैं, पेज लोड टाइम, SEO और यूजर इंगेजमेंट के संदर्भ में लाभ इसे किसी भी वेबसाइट के लिए विचार करने योग्य तकनीक बनाते हैं जो अपने यूजर्स के लिए एक बेहतर मोबाइल ब्राउज़िंग एक्सपीरियंस प्रोवाइड करना चाहती है.

 

 

 

Accelerated Mobile Pages in Hindi Accelerated Mobile Pages in Hindi Accelerated Mobile Pages in Hindi Accelerated Mobile Pages in Hindi Accelerated Mobile Pages in Hindi Accelerated Mobile Pages in Hindi Accelerated Mobile Pages in Hindi  amp energy drink 400 amp meter base 100 amp wire size amp review  amp energy drink 400 amp meter base 100 amp wire size amp review  amp energy drink 400 amp meter base 100 amp wire size amp review  amp energy drink 400 amp meter base 100 amp wire size amp review  amp energy drink 400 amp meter base 100 amp wire size amp review  amp energy drink 400 amp meter base 100 amp wire size amp review  amp energy drink 400 amp meter base 100 amp wire size amp review  amp energy drink 400 amp meter base 100 amp wire size amp review  amp energy drink 400 amp meter base 100 amp wire size amp review  amp energy drink 400 amp meter base 100 amp wire size amp review  amp review  amp review Accelerated Mobile Pages in Hindi 

Article spinning क्या है in Hindi

0
Article spinning in hindi Article spinning क्या है? तो चलिए सबसे पहले जानते हैं कि Article spinning क्या है? Article spinning एक existing Article लेने की process है और Article का एक नया Version बनाने के लिए Software या Manual तकनीकों का उपयोग करके इसे फिर से लिखना है. Article spinning का लक्ष्य Duplicate Content से बचने के लिए और Search Engine द्वारा Content को Index किए जाने की chance को बढ़ाने के लिए Article के कई Version बनाना है. किसी Article को Spin करने के दो Main तरीके हैं: Manual और Automatic. Manual Article spinning में एक Article को हाथ से फिर से लिखना शामिल है, जबकि Automatic Article spinning में एक Article के नए Version को Automatic रूप से Gererate करने के लिए Software का उपयोग करना शामिल है. Manual Article Spinning क्या है? Manual Article spinning एक Article को हाथ से फिर से लिखने की process है. इसमें Original Article को पढ़ना, Main Points को समझना और फिर उसे अपने Words में दोबारा लिखना शामिल है. Manual Article Spinning का लक्ष्य Article का एक नया Version बनाना है जो Unique है और रीडर के लिए Value Add करता है. Manual Article Spinning एक समय लेने वाली process है जिसके लिए बहुत efforts और स्किल की आवश्यकता होती है. यह Automatic Article Spinning से भी अधिक महंगा है क्योंकि इसके लिए व्यक्ति को काम करने की आवश्यकता होती है.  हालांकि, Manual Article Spinning को Automatic Article Spinning की तुलना में आमतौर पर Higher quality वाला माना जाता है क्योंकि Re-write Content Unique और Informative होने की अधिक chance होती है. Automatic Article Spinning क्या है? Automatic Article Spinning में Automatic रूप से Article के नए Version Gererate करने के लिए Software का उपयोग करना शामिल है. Software Article का एक नया Version बनाने के लिए Original Article में Words और phrases को synonyms या समान phrases के साथ बदलने के लिए Algorithm का उपयोग करता है. Automatic Article Spinning, Manual Article Spinning के लिए एक तेज़ और सस्ता option है. हालांकि, Spun Content की Quality व्यापक रूप से भिन्न हो सकती है. कई मामलों में, Spin Content Low Quality की होती है और इसका कोई मतलब नहीं होता है. यह एक negative user experience का कारण बन सकता है और उस वेबसाइट की Reputation को नुकसान पहुंचा सकता है जो काटी गई Content को Publish करती है. Article spinning के फायदे Article spinning के फायदे कई हैं, जिनमें शामिल हैं: Duplicate Content से बचना बहुत सारी Content Publish करने वाली वेबसाइटों के लिए Duplicate Content एक प्रमुख मुद्दा है. Google जैसे Search Engine अपनी Search Engine Ranking को कम करके Duplicate Content Publish करने वाली वेबसाइटों को punished करते हैं. Article Spinning Unique होने वाले Article के multiple Version बनाकर Duplicate Content से बचने में मदद कर सकता है. समय और धन की बचत Article spinning एक Article के कई Version जल्दी और सस्ते में बनाकर समय और पैसा बचा सकता है. यह उन वेबसाइटों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है जो नियमित रूप से बहुत अधिक Content Publish करती हैं. Backlinks बनाना किसी वेबसाइट के लिए Backlinks बनाने के लिए Article spinning का उपयोग किया जा सकता है. Backlinks अन्य वेबसाइटों के लिंक हैं जो आपकी वेबसाइट की ओर indicate करते हैं. Search Engine Ranking में सुधार के लिए Backlinks महत्वपूर्ण हैं, और Backlinks बनाने के लिए Article Spinning एक त्वरित और आसान तरीका हो सकता है. Article spinning के नुकसान Article spinning के नुकसान भी कई हैं, जिनमें शामिल हैं: Low-Quality वाली Content Spin Content की Quality व्यापक रूप से भिन्न हो सकती है. कई मामलों में, Spin Content Low Quality की होती है और इसका कोई मतलब नहीं होता है. यह एक negative user experience का कारण बन सकता है और उस वेबसाइट की Reputation को नुकसान पहुंचा सकता है जो काटी गई Content को Publish करती है. Search Engine से जुर्माना जबकि Article Spinning Duplicate Content से बचने में मदद कर सकती है, यह Search Engines से punishment का कारण भी बन सकती है. Google जैसे Search Engine Spun Content का पता लगाने में तेजी से sophisticated होते जा रहे हैं, और Spun Content Publish करने वाली वेबसाइटों को उनकी Search Engine Ranking कम करके punished किया जा सकता है. Copyright उल्लंघन Article घुमाने से Copyright उल्लंघन की समस्या भी हो सकती है. यदि Original Article Copyright है, तो Copyright holder की अनुमति के बिना Article को Spin करने से कानूनी समस्याएं हो सकती हैं. Article Spinning के लिए Best Practice यदि आप Content creation strategy के रूप में Article Spinning का उपयोग करने का निर्णय लेते हैं, तो यह सुनिश्चित करने के लिए कुछ Best Practices का पालन करना महत्वपूर्ण है कि Spinning Content Higher quality वाली है और आपकी वेबसाइट की Reputation को नुकसान नहीं पहुंचाती है. High-Quality वाले Spinning Software का उपयोग करें यदि आप Automatic Article Spinning का उपयोग करना चुनते हैं, तो Higher quality वाले Spinning Software का उपयोग करना सुनिश्चित करें. Spinning के कई Tools ऑनलाइन उपलब्ध हैं, लेकिन उनमें से सभी समान नहीं बनाए गए हैं.  कुछ Spinning Tools Low-Quality वाली Content Gererate करते हैं जो आपकी वेबसाइट की Reputation को नुकसान पहुंचा सकती है. एक ऐसा टूल चुनें जिसकी अच्छी समीक्षा हो और Higher quality वाली Spun Content बनाने का एक प्रोवेन ट्रैक रिकॉर्ड हो. एक प्रोफेशनल राइटर को किराए पर लें यदि आप Manual Article Spinning का उपयोग करना चुनते हैं, तो आपके लिए काम करने के लिए एक प्रोफेशनल राइटर को किराए पर लें. प्रोफेशनल राइटरों के पास Higher quality वाली Content बनाने के लिए आवश्यक स्किल और एक्सपीरियंस है जो informative और attractive है. Articles को किफ़ायत से Spin करें Articles को बार-बार घुमाने से बचें. जबकि Article Spinning Unique Content बनाने के लिए एक effective strategy हो सकती है, अति प्रयोग आपकी वेबसाइट की Reputation को नुकसान पहुंचा सकता है. Article Spinning का उपयोग संयम से और केवल तभी करें जब आवश्यक हो. Spun Content Edit करें एक Article को घुमाने के बाद, यह सुनिश्चित करने के लिए Content को Edit करना सुनिश्चित करें कि यह समझ में आता है और ग्रामर रूप से सही है. काटी गई Content कभी-कभी अजीब हो सकती है या इसमें त्रुटियां हो सकती हैं, इसलिए इसे ठीक से Edit करने के लिए समय निकालना महत्वपूर्ण है. रीडर के लिए वैल्यू जोड़ें किसी Article को Spin करते समय, रीडर के लिए वैल्यू जोड़ना सुनिश्चित करें. बिना कोई नई जानकारी जोड़े केवल Article को दोबारा लिखने से बचें. इसके बजाय, नई इनसाइट्स या उदाहरण जोड़ें जो कि काटी गई Content को अधिक informative और attractive बनाते हैं. Conclusion Article spinning एक विवादास्पद Content creation strategy है जिसके फायदे और नुकसान दोनों हैं. जबकि यह Unique Content बनाने और Duplicate Content punishment से बचने का एक प्रभावी तरीका हो सकता है, यह Low-Quality वाली Content, Search Engine penalties और Copyright उल्लंघन के मुद्दों को भी जन्म दे सकता है. यदि आप Article Spinning को Content creation strategy के रूप में उपयोग करने का निर्णय लेते हैं, तो यह सुनिश्चित करने के लिए Best Practices का पालन करना सुनिश्चित करें कि Spinning Content Higher quality वाली है और आपकी वेबसाइट की Reputation को नुकसान नहीं पहुंचाती है. High-Quality वाले Spinning Software का उपयोग करें, एक प्रोफेशनल राइटर को किराए पर लें, लेखों को संयम से Spin करें, काटी गई Content को Edit करें, और रीडर के लिए वैल्यू जोड़ें. अंततः, Best Content creation strategy, Original High-Quality वाली Content बनाना है जो आपके रीडर्स को वैल्यू प्रदान करती है. जबकि Article Spinning कुछ मामलों में एक उपयोगी Tools हो सकता है, इसे एकमात्र Content creation strategy के रूप में निर्भर नहीं किया जाना चाहिए.  Original High-Quality वाली Content बनाने पर ध्यान केंद्रित करके, आप एक मजबूत ऑनलाइन उपस्थिति बना सकते हैं और अधिक रीडर्स को अपनी वेबसाइट पर आकर्षित कर सकते हैं. Article spinning kya hai in hindi Article spinning kya hai in hindi free article spinning free article spin article spiner  free article spinning free article spin article spiner  free article spinning free article spin article spiner  free article spinning free article spin article spiner  free article spinning free article spin article spiner  free article spinning free article spin article spiner  Article spinning in hindi 
Article spinning kya hai in hindi Article spinning क्या है? तो चलिए सबसे पहले जानते हैं कि Article spinning क्या है? Article spinning एक existing Article लेने की process है और Article का एक नया Version बनाने के लिए Software या Manual तकनीकों का उपयोग करके इसे फिर से लिखना है. Article spinning का लक्ष्य Duplicate Content से बचने के लिए और Search Engine द्वारा Content को Index किए जाने की chance को बढ़ाने के लिए Article के कई Version बनाना है. किसी Article को Spin करने के दो Main तरीके हैं: Manual और Automatic. Manual Article spinning में एक Article को हाथ से फिर से लिखना शामिल है, जबकि Automatic Article spinning में एक Article के नए Version को Automatic रूप से Gererate करने के लिए Software का उपयोग करना शामिल है. Manual Article Spinning क्या है? Manual Article spinning एक Article को हाथ से फिर से लिखने की process है. इसमें Original Article को पढ़ना, Main Points को समझना और फिर उसे अपने Words में दोबारा लिखना शामिल है. Manual Article Spinning का लक्ष्य Article का एक नया Version बनाना है जो Unique है और रीडर के लिए Value Add करता है. Manual Article Spinning एक समय लेने वाली process है जिसके लिए बहुत efforts और स्किल की आवश्यकता होती है. यह Automatic Article Spinning से भी अधिक महंगा है क्योंकि इसके लिए व्यक्ति को काम करने की आवश्यकता होती है.  हालांकि, Manual Article Spinning को Automatic Article Spinning की तुलना में आमतौर पर Higher quality वाला माना जाता है क्योंकि Re-write Content Unique और Informative होने की अधिक chance होती है. Automatic Article Spinning क्या है? Automatic Article Spinning में Automatic रूप से Article के नए Version Gererate करने के लिए Software का उपयोग करना शामिल है. Software Article का एक नया Version बनाने के लिए Original Article में Words और phrases को synonyms या समान phrases के साथ बदलने के लिए Algorithm का उपयोग करता है. Automatic Article Spinning, Manual Article Spinning के लिए एक तेज़ और सस्ता option है. हालांकि, Spun Content की Quality व्यापक रूप से भिन्न हो सकती है. कई मामलों में, Spin Content Low Quality की होती है और इसका कोई मतलब नहीं होता है. यह एक negative user experience का कारण बन सकता है और उस वेबसाइट की Reputation को नुकसान पहुंचा सकता है जो काटी गई Content को Publish करती है. Article spinning के फायदे Article spinning के फायदे कई हैं, जिनमें शामिल हैं: Duplicate Content से बचना बहुत सारी Content Publish करने वाली वेबसाइटों के लिए Duplicate Content एक प्रमुख मुद्दा है. Google जैसे Search Engine अपनी Search Engine Ranking को कम करके Duplicate Content Publish करने वाली वेबसाइटों को punished करते हैं. Article Spinning Unique होने वाले Article के multiple Version बनाकर Duplicate Content से बचने में मदद कर सकता है. समय और धन की बचत Article spinning एक Article के कई Version जल्दी और सस्ते में बनाकर समय और पैसा बचा सकता है. यह उन वेबसाइटों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है जो नियमित रूप से बहुत अधिक Content Publish करती हैं. Backlinks बनाना किसी वेबसाइट के लिए Backlinks बनाने के लिए Article spinning का उपयोग किया जा सकता है. Backlinks अन्य वेबसाइटों के लिंक हैं जो आपकी वेबसाइट की ओर indicate करते हैं. Search Engine Ranking में सुधार के लिए Backlinks महत्वपूर्ण हैं, और Backlinks बनाने के लिए Article Spinning एक त्वरित और आसान तरीका हो सकता है. Article spinning के नुकसान Article spinning के नुकसान भी कई हैं, जिनमें शामिल हैं: Low-Quality वाली Content Spin Content की Quality व्यापक रूप से भिन्न हो सकती है. कई मामलों में, Spin Content Low Quality की होती है और इसका कोई मतलब नहीं होता है. यह एक negative user experience का कारण बन सकता है और उस वेबसाइट की Reputation को नुकसान पहुंचा सकता है जो काटी गई Content को Publish करती है. Search Engine से जुर्माना जबकि Article Spinning Duplicate Content से बचने में मदद कर सकती है, यह Search Engines से punishment का कारण भी बन सकती है. Google जैसे Search Engine Spun Content का पता लगाने में तेजी से sophisticated होते जा रहे हैं, और Spun Content Publish करने वाली वेबसाइटों को उनकी Search Engine Ranking कम करके punished किया जा सकता है. Copyright उल्लंघन Article घुमाने से Copyright उल्लंघन की समस्या भी हो सकती है. यदि Original Article Copyright है, तो Copyright holder की अनुमति के बिना Article को Spin करने से कानूनी समस्याएं हो सकती हैं. Article Spinning के लिए Best Practice यदि आप Content creation strategy के रूप में Article Spinning का उपयोग करने का निर्णय लेते हैं, तो यह सुनिश्चित करने के लिए कुछ Best Practices का पालन करना महत्वपूर्ण है कि Spinning Content Higher quality वाली है और आपकी वेबसाइट की Reputation को नुकसान नहीं पहुंचाती है. High-Quality वाले Spinning Software का उपयोग करें यदि आप Automatic Article Spinning का उपयोग करना चुनते हैं, तो Higher quality वाले Spinning Software का उपयोग करना सुनिश्चित करें. Spinning के कई Tools ऑनलाइन उपलब्ध हैं, लेकिन उनमें से सभी समान नहीं बनाए गए हैं.  कुछ Spinning Tools Low-Quality वाली Content Gererate करते हैं जो आपकी वेबसाइट की Reputation को नुकसान पहुंचा सकती है. एक ऐसा टूल चुनें जिसकी अच्छी समीक्षा हो और Higher quality वाली Spun Content बनाने का एक प्रोवेन ट्रैक रिकॉर्ड हो. एक प्रोफेशनल राइटर को किराए पर लें यदि आप Manual Article Spinning का उपयोग करना चुनते हैं, तो आपके लिए काम करने के लिए एक प्रोफेशनल राइटर को किराए पर लें. प्रोफेशनल राइटरों के पास Higher quality वाली Content बनाने के लिए आवश्यक स्किल और एक्सपीरियंस है जो informative और attractive है. Articles को किफ़ायत से Spin करें Articles को बार-बार घुमाने से बचें. जबकि Article Spinning Unique Content बनाने के लिए एक effective strategy हो सकती है, अति प्रयोग आपकी वेबसाइट की Reputation को नुकसान पहुंचा सकता है. Article Spinning का उपयोग संयम से और केवल तभी करें जब आवश्यक हो. Spun Content Edit करें एक Article को घुमाने के बाद, यह सुनिश्चित करने के लिए Content को Edit करना सुनिश्चित करें कि यह समझ में आता है और ग्रामर रूप से सही है. काटी गई Content कभी-कभी अजीब हो सकती है या इसमें त्रुटियां हो सकती हैं, इसलिए इसे ठीक से Edit करने के लिए समय निकालना महत्वपूर्ण है. रीडर के लिए वैल्यू जोड़ें किसी Article को Spin करते समय, रीडर के लिए वैल्यू जोड़ना सुनिश्चित करें. बिना कोई नई जानकारी जोड़े केवल Article को दोबारा लिखने से बचें. इसके बजाय, नई इनसाइट्स या उदाहरण जोड़ें जो कि काटी गई Content को अधिक informative और attractive बनाते हैं. Conclusion Article spinning एक विवादास्पद Content creation strategy है जिसके फायदे और नुकसान दोनों हैं. जबकि यह Unique Content बनाने और Duplicate Content punishment से बचने का एक प्रभावी तरीका हो सकता है, यह Low-Quality वाली Content, Search Engine penalties और Copyright उल्लंघन के मुद्दों को भी जन्म दे सकता है. यदि आप Article Spinning को Content creation strategy के रूप में उपयोग करने का निर्णय लेते हैं, तो यह सुनिश्चित करने के लिए Best Practices का पालन करना सुनिश्चित करें कि Spinning Content Higher quality वाली है और आपकी वेबसाइट की Reputation को नुकसान नहीं पहुंचाती है. High-Quality वाले Spinning Software का उपयोग करें, एक प्रोफेशनल राइटर को किराए पर लें, लेखों को संयम से Spin करें, काटी गई Content को Edit करें, और रीडर के लिए वैल्यू जोड़ें. अंततः, Best Content creation strategy, Original High-Quality वाली Content बनाना है जो आपके रीडर्स को वैल्यू प्रदान करती है. जबकि Article Spinning कुछ मामलों में एक उपयोगी Tools हो सकता है, इसे एकमात्र Content creation strategy के रूप में निर्भर नहीं किया जाना चाहिए.  Original High-Quality वाली Content बनाने पर ध्यान केंद्रित करके, आप एक मजबूत ऑनलाइन उपस्थिति बना सकते हैं और अधिक रीडर्स को अपनी वेबसाइट पर आकर्षित कर सकते हैं. Article spinning kya hai in hindi Article spinning kya hai in hindi free article spinning free article spin article spiner  free article spinning free article spin article spiner  free article spinning free article spin article spiner  free article spinning free article spin article spiner  free article spinning free article spin article spiner  free article spinning free article spin article spiner  Article spinning kya hai in hindi 

SEO के फील्ड में आप सोचते होंगे या आपको कभी सुनने को मिला होगा कि आखिर Article spinning क्या है? Article spinning एक ऐसी तकनीक है जिसका उपयोग कुछ content creators बिना स्क्रैच से यूनिक Content लिखे Article के कई Version जेनरेट करने के लिए करते हैं. हालांकि यह तकनीक Content बनाने के लिए एक Shortcut की तरह लग सकती है, लेकिन यह हमेशा सबसे अच्छा Solution नहीं होता है.  इस Article में, हम Article spinning क्या है, Article spinning के फायदे और Article spinning kya hai in hindi के नुकसान का पता लगाएंगे. Article spinning क्या है in Hindi

Article spinning क्या है?

Article spinning क्या है?

तो चलिए सबसे पहले जानते हैं कि Article spinning क्या है? Article spinning एक existing Article लेने की process है और Article का एक नया Version बनाने के लिए Software या Manual तकनीकों का उपयोग करके इसे फिर से लिखना है. Article spinning का लक्ष्य Duplicate Content से बचने के लिए और Search Engine द्वारा Content को Index किए जाने की chance को बढ़ाने के लिए Article के कई Version बनाना है.

किसी Article को Spin करने के दो Main तरीके हैं: Manual और Automatic. Manual Article spinning में एक Article को हाथ से फिर से लिखना शामिल है, जबकि Automatic Article spinning में एक Article के नए Version को Automatic रूप से Gererate करने के लिए Software का उपयोग करना शामिल है.

Manual Article Spinning क्या है?

Manual Article spinning एक Article को हाथ से फिर से लिखने की process है. इसमें Original Article को पढ़ना, Main Points को समझना और फिर उसे अपने Words में दोबारा लिखना शामिल है. Manual Article Spinning का लक्ष्य Article का एक नया Version बनाना है जो Unique है और रीडर के लिए Value Add करता है.

Manual Article Spinning एक समय लेने वाली process है जिसके लिए बहुत efforts और स्किल की आवश्यकता होती है. यह Automatic Article Spinning से भी अधिक महंगा है क्योंकि इसके लिए व्यक्ति को काम करने की आवश्यकता होती है. 

हालांकि, Manual Article Spinning को Automatic Article Spinning की तुलना में आमतौर पर Higher quality वाला माना जाता है क्योंकि Re-write Content Unique और Informative होने की अधिक chance होती है.

Automatic Article Spinning क्या है?

Automatic Article Spinning में Automatic रूप से Article के नए Version Gererate करने के लिए Software का उपयोग करना शामिल है. Software Article का एक नया Version बनाने के लिए Original Article में Words और phrases को synonyms या समान phrases के साथ बदलने के लिए Algorithm का उपयोग करता है.

Automatic Article Spinning, Manual Article Spinning के लिए एक तेज़ और सस्ता option है. हालांकि, Spun Content की Quality व्यापक रूप से भिन्न हो सकती है. कई मामलों में, Spin Content Low Quality की होती है और इसका कोई मतलब नहीं होता है. यह एक negative user experience का कारण बन सकता है और उस वेबसाइट की Reputation को नुकसान पहुंचा सकता है जो काटी गई Content को Publish करती है.

Article spinning के फायदे

Article spinning के फायदे कई हैं, जिनमें शामिल हैं:

  1. Duplicate Content से बचना

बहुत सारी Content Publish करने वाली वेबसाइटों के लिए Duplicate Content एक प्रमुख मुद्दा है. Google जैसे Search Engine अपनी Search Engine Ranking को कम करके Duplicate Content Publish करने वाली वेबसाइटों को punished करते हैं. Article Spinning Unique होने वाले Article के multiple Version बनाकर Duplicate Content से बचने में मदद कर सकता है.

  1. समय और धन की बचत

Article spinning एक Article के कई Version जल्दी और सस्ते में बनाकर समय और पैसा बचा सकता है. यह उन वेबसाइटों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है जो नियमित रूप से बहुत अधिक Content Publish करती हैं.

  1. Backlinks बनाना

किसी वेबसाइट के लिए Backlinks बनाने के लिए Article spinning का उपयोग किया जा सकता है. Backlinks अन्य वेबसाइटों के लिंक हैं जो आपकी वेबसाइट की ओर indicate करते हैं. Search Engine Ranking में सुधार के लिए Backlinks महत्वपूर्ण हैं, और Backlinks बनाने के लिए Article Spinning एक त्वरित और आसान तरीका हो सकता है.

Article spinning के नुकसान

Article spinning के नुकसान भी कई हैं, जिनमें शामिल हैं:

  1. Low-Quality वाली Content

Spin Content की Quality व्यापक रूप से भिन्न हो सकती है. कई मामलों में, Spin Content Low Quality की होती है और इसका कोई मतलब नहीं होता है. यह एक negative user experience का कारण बन सकता है और उस वेबसाइट की Reputation को नुकसान पहुंचा सकता है जो काटी गई Content को Publish करती है.

  1. Search Engine से जुर्माना

जबकि Article Spinning Duplicate Content से बचने में मदद कर सकती है, यह Search Engines से punishment का कारण भी बन सकती है. Google जैसे Search Engine Spun Content का पता लगाने में तेजी से sophisticated होते जा रहे हैं, और Spun Content Publish करने वाली वेबसाइटों को उनकी Search Engine Ranking कम करके punished किया जा सकता है.

  1. Copyright उल्लंघन

Article घुमाने से Copyright उल्लंघन की समस्या भी हो सकती है. यदि Original Article Copyright है, तो Copyright holder की अनुमति के बिना Article को Spin करने से कानूनी समस्याएं हो सकती हैं.

Article Spinning के लिए Best Practice

यदि आप Content creation strategy के रूप में Article Spinning का उपयोग करने का निर्णय लेते हैं, तो यह सुनिश्चित करने के लिए कुछ Best Practices का पालन करना महत्वपूर्ण है कि Spinning Content Higher quality वाली है और आपकी वेबसाइट की Reputation को नुकसान नहीं पहुंचाती है.

  1. High-Quality वाले Spinning Software का उपयोग करें

यदि आप Automatic Article Spinning का उपयोग करना चुनते हैं, तो Higher quality वाले Spinning Software का उपयोग करना सुनिश्चित करें. Spinning के कई Tools ऑनलाइन उपलब्ध हैं, लेकिन उनमें से सभी समान नहीं बनाए गए हैं. 

कुछ Spinning Tools Low-Quality वाली Content Gererate करते हैं जो आपकी वेबसाइट की Reputation को नुकसान पहुंचा सकती है. एक ऐसा टूल चुनें जिसकी अच्छी समीक्षा हो और Higher quality वाली Spun Content बनाने का एक प्रोवेन ट्रैक रिकॉर्ड हो.

  1. एक प्रोफेशनल राइटर को किराए पर लें

यदि आप Manual Article Spinning का उपयोग करना चुनते हैं, तो आपके लिए काम करने के लिए एक प्रोफेशनल राइटर को किराए पर लें. प्रोफेशनल राइटरों के पास Higher quality वाली Content बनाने के लिए आवश्यक स्किल और एक्सपीरियंस है जो informative और attractive है.

  1. Articles को किफ़ायत से Spin करें

Articles को बार-बार घुमाने से बचें. जबकि Article Spinning Unique Content बनाने के लिए एक effective strategy हो सकती है, अति प्रयोग आपकी वेबसाइट की Reputation को नुकसान पहुंचा सकता है. Article Spinning का उपयोग संयम से और केवल तभी करें जब आवश्यक हो.

  1. Spun Content Edit करें

एक Article को घुमाने के बाद, यह सुनिश्चित करने के लिए Content को Edit करना सुनिश्चित करें कि यह समझ में आता है और ग्रामर रूप से सही है. काटी गई Content कभी-कभी अजीब हो सकती है या इसमें त्रुटियां हो सकती हैं, इसलिए इसे ठीक से Edit करने के लिए समय निकालना महत्वपूर्ण है.

  1. रीडर के लिए वैल्यू जोड़ें

किसी Article को Spin करते समय, रीडर के लिए वैल्यू जोड़ना सुनिश्चित करें. बिना कोई नई जानकारी जोड़े केवल Article को दोबारा लिखने से बचें. इसके बजाय, नई इनसाइट्स या उदाहरण जोड़ें जो कि काटी गई Content को अधिक informative और attractive बनाते हैं.

Conclusion

Article spinning एक विवादास्पद Content creation strategy है जिसके फायदे और नुकसान दोनों हैं. जबकि यह Unique Content बनाने और Duplicate Content punishment से बचने का एक प्रभावी तरीका हो सकता है, यह Low-Quality वाली Content, Search Engine penalties और Copyright उल्लंघन के मुद्दों को भी जन्म दे सकता है.

यदि आप Article Spinning को Content creation strategy के रूप में उपयोग करने का निर्णय लेते हैं, तो यह सुनिश्चित करने के लिए Best Practices का पालन करना सुनिश्चित करें कि Spinning Content Higher quality वाली है और आपकी वेबसाइट की Reputation को नुकसान नहीं पहुंचाती है. High-Quality वाले Spinning Software का उपयोग करें, एक प्रोफेशनल राइटर को किराए पर लें, लेखों को संयम से Spin करें, काटी गई Content को Edit करें, और रीडर के लिए वैल्यू जोड़ें.

अंततः, Best Content creation strategy, Original High-Quality वाली Content बनाना है जो आपके रीडर्स को वैल्यू प्रदान करती है. जबकि Article Spinning कुछ मामलों में एक उपयोगी Tools हो सकता है, इसे एकमात्र Content creation strategy के रूप में निर्भर नहीं किया जाना चाहिए. 

Original High-Quality वाली Content बनाने पर ध्यान केंद्रित करके, आप एक मजबूत ऑनलाइन उपस्थिति बना सकते हैं और अधिक रीडर्स को अपनी वेबसाइट पर आकर्षित कर सकते हैं.

 

 

Article spinning kya hai in hindi Article spinning kya hai in hindi free article spinning free article spin article spiner  free article spinning free article spin article spiner  free article spinning free article spin article spiner  free article spinning free article spin article spiner  free article spinning free article spin article spiner  free article spinning free article spin article spiner  Article spinning kya hai in hindi 

Backlinks क्या होते हैं in Hindi

0
backlinkskya hota hai
backlinks kise kaite hai

Backlinks क्या होते हैं? Backlinks एक होते हैं जो एक वेबसाइट से दूसरी वेबसाइट पर जाते हैं. इसे आमतौर पर इनबाउंड लिंक (Inbound link) भी कहा जाता है. backlinks kya hai in Hindi जब एक वेबसाइट पर अन्य वेबसाइटों से लिंक आते हैं, तो उस वेबसाइट की क्वालिटी बढ़ती है. ज्यादा लोग आपकी वेबसाइट को लिंक करते हैं, उतनी ही उसकी क्वालिटी बढ़ती है. Backlinks क्या होते हैं in Hindi

backlinks kya hai in Hindi

 

 

Backlinks के फायदे क्या हैं?

ट्रैफिक बढ़ाना: जब आपकी वेबसाइट का लिंक किसी अन्य वेबसाइट पर होता है, तो आपकी वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक आता है. जब आपकी वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक होता है, तो इससे आपके वेबसाइट की क्वालिटी बढ़ती है और आपकी वेबसाइट का रैंकिंग भी बेहतर होती है.

वेबसाइट के रैंकिंग को बेहतर बनाना: जब अन्य वेबसाइटों से आपके वेबसाइट पर लिंक आते हैं, तो इससे आपके वेबसाइट की क्वालिटी बढ़ती है और इससे आपकी वेबसाइट का रैंकिंग भी बेहतर होती है. इसके अलावा, जब आपकी वेबसाइट के लिंक किसी अन्य वेबसाइट पर होते हैं, तो आपके वेबसाइट का अधिक ट्रैफिक होता है और यह भी आपकी वेबसाइट के रैंकिंग को बेहतर बनाने में मदद करता है.

रिलायबिलिटी बढ़ाना: जब अन्य वेबसाइटों से आपके वेबसाइट पर लिंक आते हैं, तो आपकी वेबसाइट की रिलायबिलिटी भी बढ़ती है. इससे लोग आपकी वेबसाइट पर ज्यादा भरोसा करते हैं और यह भी आपकी वेबसाइट की क्वालिटी को बेहतर बनाने में मदद करता है.

अधिक यूजर्स को आकर्षित करना: जब अन्य वेबसाइटों से आपके वेबसाइट पर लिंक आते हैं, तो इससे आपके वेबसाइट की ट्रैफिक बढ़ती है. इससे आपकी वेबसाइट पर अधिक यूजर्स को आकर्षित करने में मदद मिलती है और यह भी आपकी वेबसाइट के रैंकिंग को बेहतर बनाने में मदद करता है.

Backlinks कैसे काम करते हैं?

जब आपकी वेबसाइट पर अन्य वेबसाइटों से लिंक आते हैं, तो इससे दो चीजें होती हैं. पहली चीज़, इससे आपकी वेबसाइट की क्वालिटी बढ़ती है. दूसरी चीज़, इससे आपके वेबसाइट की रैंकिंग भी बेहतर होती है.

अन्य वेबसाइटों से लिंक पाने के लिए आपको अपनी वेबसाइट की क्वालिटी को बढ़ाना होगा. जब आपकी वेबसाइट क्वालिटी से भरी होगी, तो अन्य वेबसाइटों के लोग आपके वेबसाइट से लिंक बनाना शुरू कर देंगे. जो वेबसाइट आपसे लिंक बनाती है, उस वेबसाइट का रैंकिंग उन लिंकों के कुल संख्या के आधार पर होती है.

Backlinks के लिए सही तकनीक

Backlinks बहुत महत्त्वपूर्ण होते हैं, लेकिन उन्हें पाने के लिए सही तकनीक का उपयोग करना बहुत जरूरी होता है. कुछ लोग गलत तरीकों से backlinks प्राप्त करने का प्रयास करते हैं, जैसे कि जालसाजी और लिंक फार्मिंग. इन तरीकों का उपयोग करने से आपकी वेबसाइट की क्वालिटी नहीं बढ़ती है और इससे आपके वेबसाइट को नुकसान होता है. इसलिए, आपको अपनी वेबसाइट की क्वालिटी को बढ़ाने के लिए सही तकनीक का उपयोग करना चाहिए.

अगली चरण में, हम backlinks प्राप्त करने के कुछ सही तकनीकों के बारे में विस्तार से जानेंगे.

उच्च क्वालिटी वाली कंटेंट बनाएँ

आपको अपनी वेबसाइट पर उच्च क्वालिटी वाली कंटेंट पोस्ट करनी चाहिए. जब आप उच्च क्वालिटी वाली कंटेंट पोस्ट करेंगे, तो अन्य लोगों को आपकी कंटेंट पसंद आएगी और वे उसे अपनी वेबसाइट से लिंक बनाएंगे.

ब्लॉग टारगेटिंग

आप उन ब्लॉगों का निशाना बनाएँ जो आपकी निचे से सम्बंधित होते हैं और उनसे संपर्क करें. आप उन ब्लॉगों में कमेंट्स कर सकते हैं जो आपके नीच से रिलेटेड है और वहाँ अपनी वेबसाइट की लिंक शामिल करें. इस तरीके से, आप ब्लॉगरों को अपनी वेबसाइट के बारे में बता सकते हैं और अपने लिंक की प्राप्ति कर सकते हैं.

गेस्ट पोस्टिंग

गेस्ट पोस्टिंग एक बहुत ही अच्छा तरीका है backlinks प्राप्त करने का. इसमें, आप दूसरी वेबसाइटों पर अपनी कंटेंट पोस्ट कर सकते हैं और उस पोस्ट में अपनी वेबसाइट की लिंक शामिल कर सकते हैं. यह आपके वेबसाइट के लिए एक बहुत ही अच्छा तरीका है backlinks प्राप्त करने का, क्योंकि इससे आप उन लोगों तक पहुँचते हैं जो आपके निशाने से सम्बंधित होते हैं और उन्हें आपकी कंटेंट पसंद आती है.

सोशल मीडिया पर लिंक शेयर करें

सोशल मीडिया पर अपनी वेबसाइट की लिंक शेयर करना भी एक बहुत ही अच्छा तरीका है backlinks प्राप्त करने का. इससे, आप अपनी वेबसाइट को अधिक लोगों तक पहुँचा सकते हैं और अन्य लोग आपके लिंक को शेयर कर सकते हैं.

Backlinks का पता करना

अपने वेबसाइट के Backlinks  को पता करने के लिए आप अलग-अलग टूल्स का उपयोग कर सकते हैं जैसे Google Analytics, Ahrefs, SEMrush और अन्य. ये टूल्स आपको आपकी वेबसाइट के बैकलिंक की संख्या, वेबसाइट जो आपके साथ लिंक शेयर करती है, उन वेबसाइटों का नाम और उनकी एक्सटर्नल लिंक सम्बंधित जानकारी प्रदान करते हैं.

अपनी कंटेंट को शेयर करना

जब आप अपनी कंटेंट को शेयर करते हैं, तो आप अपने ब्लॉग के लिए backlinks प्राप्त कर सकते हैं. यदि आपकी कंटेंट उपयोगी है, तो दूसरे लोग भी आपके ब्लॉग के बारे में जानना चाहेंगे और आपकी कंटेंट को शेयर करना चाहेंगे. इस तरीके से, आप अपने ब्लॉग के लिए Backlinks प्राप्त कर सकते हैं.

विज्ञापन और स्पांसर्ड पोस्ट

आप विज्ञापन और स्पांसर्ड पोस्ट का उपयोग करके अपने ब्लॉग के लिए बैकलिंक प्राप्त कर सकते हैं. यह बहुत ही अच्छा तरीका है जब आपकी वेबसाइट अभी नई है या जब आप अपने वेबसाइट को बढ़ाना चाहते हैं. स्पांसर्ड पोस्ट या विज्ञापन के माध्यम से आपकी वेबसाइट का प्रचार होता है और आप अपने ब्लॉग के लिए बैकलिंक्स प्राप्त करते हैं.

Backlinks की क्वालिटी को कैसे मापें?

जब आप बैकलिंक प्राप्त करने के लिए प्रयास करते हैं, तो आप उन Backlinks की क्वालिटी को भी माप सकते हैं. बैकलिंक की क्वालिटी के बारे में जानने के लिए आप निम्नलिखित फैक्टर्स को देख सकते हैं:

डोमेन अथॉरिटी (Domain Authority): डोमेन अथॉरिटी उस वेबसाइट का मापदंड है जिससे बैकलिंक मिल रहा है. यह मापदंड मोज टूलबार के माध्यम से देखा जा सकता है. जो वेबसाइट जिससे आप बैकलिंक प्राप्त कर रहे हैं, उसकी डोमेन अथॉरिटी की क्वालिटी उसके प्राप्त बैकलिंक की क्वालिटी के लिए एक महत्त्वपूर्ण मापदंड होती है. जितनी अधिक डोमेन अथॉरिटी होगी, उतने ही अधिक मान्य होंगे उस बैकलिंक के लिए.

पेज अथॉरिटी (Page Authority): जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, पेज अथॉरिटी उस पेज की क्वालिटी को दर्शाती है जहाँ से आपको बैकलिंक मिल रहा है. यह भी मोज टूलबार के माध्यम से जाँचा जा सकता है. जब आप बैकलिंक प्राप्त करते हैं, तो यह आपके प्राप्त बैकलिंक की क्वालिटी के लिए एक और महत्त्वपूर्ण मापदंड होता है.

चयनित एंकर टेक्स्ट (Anchor Text): चयनित एंकर टेक्स्ट वह वर्णमाला होती है जिसमें बैकलिंक होता है. जैसे कि आप अपनी वेबसाइट के लिए एक बैकलिंक प्राप्त कर रहे हैं जो “ब्लॉग लिखने के टिप्स” लेख से जुड़ा हुआ है. तो आपका चयनित एंकर टेक्स्ट “ब्लॉग लिखने के टिप्स” होगा. एक अच्छी क्वालिटी वाले बैकलिंक के लिए, आपके चयनित एंकर टेक्स्ट का उस वेबसाइट या पेज से सम्बंधित होना आवश्यक होता है.

वेबसाइट ट्रैफ़िक (Website Traffic) : जब आप बैकलिंक प्राप्त करते हैं, तो यह आपके वेबसाइट के ट्रैफ़िक के लिए भी लाभदायक होता है. आप उस वेबसाइट से जहाँ से आपको बैकलिंक मिला है, वहाँ से आपकी वेबसाइट पर आने वाले ट्रैफ़िक का एक हिस्सा आपके पास आता है. यदि उस वेबसाइट पर अधिक ट्रैफ़िक होता है, तो यह आपकी वेबसाइट के लिए अधिक फायदेमंद होता है. इसलिए, आपके लिए एक बैकलिंक प्राप्त करने से पहले, उस वेबसाइट के ट्रैफ़िक के बारे में जानना अति आवश्यक होता है.

Backlink कैसे होता है? (How to have a good backlink?)

अब जब हमने बैकलिंक क्या होता है (what is backlink) इसके बारे में अधिक जानकारी हासिल कर ली है, तो हमें यह भी समझना आवश्यक है कि एक अच्छा बैकलिंक कैसे होता है?(How to have a good backlink?) इसके लिए हम इन तरीकों का उपयोग करते हैं:

बाकी सभी वेबसाइटों को छोड़ें और अपनी वेबसाइट के लिए केवल उच्च क्वालिटी वाले Backlinks ढूँढें.

वेबसाइट या पेज का अधिकांश ट्रैफ़िक देखें: अधिक ट्रैफ़िक वाली वेबसाइट से बैकलिंक प्राप्त करने से आपको बेहतर फल मिलेगा.

आपके बढ़ते हुए कारोबार के लिए लक्ष्य के अनुसार बैकलिंक का चयन करें: यदि आपकी वेबसाइट के लिए बैकलिंक प्राप्त करने का लक्ष्य है, तो एक ब्लॉग के लिए एक ब्लॉग बैकलिंक ज्यादा उपयोगी होगा.

सम्बंधित विषयों वाले वेबसाइटों से बैकलिंक प्राप्त करें: यदि आप एक स्वास्थ्य ब्लॉग चलाते हैं, तो आपको स्वास्थ्य वेबसाइटों से बैकलिंक प्राप्त करना चाहिए.

बैकलिंक की क्वालिटी के बारे में भी सोचें यदि आप उच्च क्वालिटी वाले बैकलिंक प्राप्त करते हैं, तो वे आपकी वेबसाइट के लिए अधिक फायदेमंद होंगे. यदि आप एक बुरी क्वालिटी वाले बैकलिंक प्राप्त करते हैं, तो आपके लिए नुकसानदायक हो सकते हैं.

बैकलिंक प्राप्त करने के लिए उचित उपायों का उपयोग करें: बैकलिंक खरीदने या स्वतंत्र बैकलिंक साइटों पर स्वयं बैकलिंक जोड़ने जैसे गैरकानूनी उपायों से बचें. ये आपके लिए नुकसानदायक हो सकते हैं. आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आप एक स्थानीय समुदाय के साथ संवाद में रहें और उन्हें अपने वेबसाइट पर बैकलिंक देने के लिए आमंत्रित करें.

बैकलिंक के लिए उपयोगी कंटेंट बनाएँ: यदि आप अपने ब्लॉग पोस्ट या आर्टिकल के माध्यम से बैकलिंक प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको उपयोगी कंटेंट बनाने के लिए समय निकालना होगा. यदि आपकी कंटेंट उपयोगी है तो लोग आपकी वेबसाइट को लिंक देने के लिए उत्सुक होंगे.

सोशल मीडिया का उपयोग करें: सोशल मीडिया पर अपने ब्लॉग पोस्ट को शेयर करें और उन्हें वापस आने वाले ट्रैफिक के लिए बैकलिंक के रूप में उपयोग करें.

गेस्ट पोस्टिंग का उपयोग करें: अन्य ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट करके आप बैकलिंक प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा गेस्ट पोस्टिंग से आपके ब्लॉग के लिए नए अनुयायी भी मिल सकते हैं.

अपने ब्लॉग पोस्ट को सम्बंधित ब्लॉगों में शेयर करें: आप अपने ब्लॉग पोस्ट को सम्बंधित ब्लॉगों और फोरमों में शेयर करके अपने लक्ष्य के पास ज्यादा लोगों तक पहुँच सकते हैं.

उपरोक्त उपायों का उपयोग करके आप अपनी वेबसाइट को Backlinks के माध्यम से प्रमुख वेबसाइटों पर डिस्प्ले कर सकते हैं. लेकिन Backlinks प्राप्त करना कोई आसान काम नहीं है. आपको सब्र करने और उपयोगी कंटेंट बनाने के लिए समय निकालना होगा. इसके अलावा, आपको यह भी ध्यान देना होगा कि आप Backlinks के लिए स्पैमी साइटों से बचें.

 

अंत में,

Backlinks एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण साधन है जो आपकी वेबसाइट को ट्रैफिक और गूगल की रैंकिंग में मदद कर सकता है. यदि आप अपनी वेबसाइट के लिए Backlinks बनाने का प्रयास कर रहे हैं, तो आपको उपयोगी कंटेंट बनाने और अपने वेबसाइट को प्रमुख वेबसाइटों पर डिस्प्ले करने के लिए समय निकालना होगा. लेकिन धैर्य रखें और सब्र करें, आपका उद्देश्य आपके पहुँच के लिए अधिक से अधिक Backlinks प्राप्त करना होगा.

 

 

backlinks kya hai in Hindi backlinks kya hai in Hindi backlinks kya hai in Hindi backlinks kya hai in Hindi check backlinks for free buy pbn backlinks cheap backlinking for seo cloud authority backlinks  check backlinks for free buy pbn backlinks cheap backlinking for seo cloud authority backlinks  check backlinks for free buy pbn backlinks cheap backlinking for seo cloud authority backlinks  check backlinks for free buy pbn backlinks cheap backlinking for seo cloud authority backlinks  check backlinks for free buy pbn backlinks cheap backlinking for seo cloud authority backlinks  check backlinks for free buy pbn backlinks cheap backlinking for seo cloud authority backlinks  check backlinks for free buy pbn backlinks cheap backlinking for seo cloud authority backlinks 

Pablo Picasso Biography in Hindi

0
Pablo Picasso in Hindi
Pablo Picasso sex video

पाब्लो पिकासो (1881-1973) स्पेन के महान चित्रकार थे। वे बीसवीं शताब्दी के सबसे अधिक चर्चित, विवादास्पद और समृद्ध कलाकार थे। उन्होंने तीक्ष्ण रेखाओं का प्रयोग करके घनवाद को जन्म दिया। पिकासो की कलाकृतियां मानव वेदना का जीवित दस्तावेज हैं। Pablo Picasso Biography in Hindi

 

 

Pablo Picasso Biography in Hindi

 

 

पाब्लो पिकासो का जन्म 25 अक्टूबर 1881

को स्पेन के मलागा नामक शहर में हुआ था | बचपन से वो अपने साथियो को अलग अलग प्रकार की आकृतिया बनाकर अचरज में डाल देते थे | पिकासो के पिता कला के अध्यापक थे , इसलिए कला की प्रारम्भिक शिक्षा उन्हें अपने पिता से मिली थी | लेकिन 14-15 वर्ष की आयु में वो इतने उत्कृष्ट चित्र बनाने लगे थे कि उनके पिता ने चित्रकारी का अपना सारा सामान उन्हें देकर भविष्य में कभी कुची ना उठाने का संकल्प ले लिया |

 

वर्ष 1900 में

कुछ समय के लिए वह पेरिस गए। पेरिस तब कला का केंद्र समझा जाता था। पेरिस में पिकासो अनेक समकालीन कलाकारों के संपर्क में आए। उनकी कला पर इसका गहरा प्रभाव पड़ा। फिर स्पेन लौटकर उन्होंने उन्मुक्त होकर चित्र बनाने शुरू किए। उनके उस काल के चित्रों में गहरे नीले रंग और गुलाब के फूलों की बहुतायत है। इनमें से अधिकांश की कथावस्तु पददलित मानवता और समाज से उपेक्षित एवं शोषित वर्गों से संबंधित है।

 

चित्रकारी में उच्च शिक्षा के

लिए पिकासो को मेड्रिड अकादमी में भेजा गया लेकिन Pablo Picasso पिकासो वहा के वातावरण से जल्दी उब गये और उन्होंने पढाई छोड़ दी | सन 1900 में कुछ समय के लिए वो पेरिस गये | पेरिस तब कला का केंद्र समझा जाता था | पेरिस में पिकासो अनेक समकालीन कलाकारों के सम्पर्क में आये | उनकी कला पर इसका गहरा प्रभाव पड़ा | फिर स्पेन लौटकर उन्होंने उन्मुक्त होकर चित्र बनाने शुरू कर दिए |

 

उनके उस काल में

चित्रों में नीले रंग और गुलाब के फूलो की बहुतायत है | इनमे से अधिकांश की कथावस्तु पद दलित मानवता और समाज से उपेक्षित एवं शोषित वर्गो से संबधित है | सन 1904 में उनकी कला  में दूसरा मोड आया | इस काल में उन्होंने कलाबाजो , मसखरो ,सितार्वदो के चित्र बनाये | सन 1906 में उन्होंने अपनी सुप्रसिद्ध कलाकृति “एविनगन की महिलाये ” बनानी शुरू की | उन्होंने उस चित्र को लगभग एक वर्ष में पूरा किया |

 

वर्ष 1900 में

कुछ समय के लिए वह पेरिस गए। पेरिस तब कला का केंद्र समझा जाता था। पेरिस में पिकासो अनेक समकालीन कलाकारों के संपर्क में आए। उनकी कला पर इसका गहरा प्रभाव पड़ा। फिर स्पेन लौटकर उन्होंने उन्मुक्त होकर चित्र बनाने शुरू किए। उनके उस काल के चित्रों में गहरे नीले रंग और गुलाब के फूलों की बहुतायत है। इनमें से अधिकांश की कथावस्तु पददलित मानवता और समाज से उपेक्षित एवं शोषित वर्गों से संबंधित है।

वर्ष 1904 में

उनकी कला में दूसरा मोड़ आया। इस काल में उन्होंने कलाबाजों, भांडों, मसखरों, सितारवादकों के चित्र बनाए। वर्ष 1906 में उन्होंने अपनी सुप्रसिद्ध कलाकृति ‘एविगनन की महिलाएं’ बनानी शुरू की। उन्होंने इस चित्र को लगभग एक वर्ष में पूरा किया।

 

वर्ष 1909 में पिकासो ने कला

के क्षेत्र में ‘घनवाद’ का प्रवर्तन किया। उनकी यह शैली 60-65 वर्षों तक आलोचना का विषय रही है और विश्व के सभी देशों में इसने युवा कलाकारों को प्रभावित किया। इन चित्रों में हर तरह के रंगों और रेखाओं का प्रयोग हुआ है। लगभग इसी समय उन्होंने इंग्रेस की कलाकृतियों में रुचि ली और महिलाओं के अनेक चित्र बनाए। इन चित्रों की तुलना प्राचीन यूनानी मूर्तियों से की जाती है। पिकासो किसी रूप में अत्याचार और अन्याय को स्वीकार नहीं कर सकते थे। 1957 में जब नाजी बमवर्षकों ने स्पेन की रिपब्लिकन फौजों पर बमबारी की, तो उन्होंने नाजी हमलावरों के विरुद्ध अपना रोष जताने के लिए दिन-रात मेहनत कर विशालकाय चित्र ‘गुएर्निका’ बनाया। इसके बाद उन्होंने स्वेच्छा से देश निकाला स्वीकार किया। उन्होंने कसम खाई कि जब तक स्पेन में फिर से रिपब्लिक की स्थापना नहीं हो जाती, वह स्पेन नहीं लौटेंगे।

 

 

Pablo Picasso Biography in Hindi Pablo Picasso art list Pablo Picasso art artists in hindi Pablo Picasso net worth Pablo Picasso art list Pablo Picasso art artists in hindi Pablo Picasso net worth

Vincent van Gogh Biography in Hindi

0
Vincent van Gogh in Hindi
Vincent van Gogh

विन्सेंट विलेम वैन गॉग (30 मार्च 1853 – 29 जुलाई 1890) एक डच पोस्ट-इंप्रेशनिस्ट चित्रकार थे, जो मरणोपरांत पश्चिमी कला में सबसे प्रसिद्ध और प्रभावशाली शख्सियतों में से एक बने इतिहास। एक दशक में, उन्होंने लगभग 2,100 कलाकृतियाँ बनाईं, जिनमें लगभग 860 तैल चित्र शामिल थे , जिनमें से अधिकांश उनके जीवन के अंतिम दो वर्षों के थे। उनमें परिदृश्य , स्थिर जीवन , चित्र और आत्म-चित्र शामिल हैं , और बोल्ड रंग और नाटकीय, आवेगी और अभिव्यंजक ब्रशवर्क की विशेषता हैजिसने आधुनिक कला की नींव में योगदान दिया । अपने करियर में व्यावसायिक रूप से सफल नहीं होने के कारण, वह गंभीर अवसाद और गरीबी से जूझ रहे थे, जिसके कारण अंततः सैंतीस साल की उम्र में उन्होंने आत्महत्या कर ली । Vincent van Gogh Biography in Hindi

 

 

Vincent van Gogh Biography in Hindi

 

 

 

एक उच्च-मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे,

वैन गॉग ने एक बच्चे के रूप में चित्रकारी की और गंभीर, शांत और विचारशील थे। एक युवा व्यक्ति के रूप में, उन्होंने अक्सर यात्रा करते हुए एक कला डीलर के रूप में काम किया , लेकिन लंदन स्थानांतरित होने के बाद वे उदास हो गए। उन्होंने धर्म की ओर रुख किया और मुख्य रूप से रोमन कैथोलिक दक्षिणी बेल्जियम में एक प्रोटेस्टेंट मिशनरी के रूप में समय बिताया । अपने माता-पिता के साथ घर वापस आने के बाद, 1881 में पेंटिंग करने से पहले वे खराब स्वास्थ्य और एकांत में चले गए। उनके छोटे भाई थियो ने उन्हें आर्थिक रूप से समर्थन दिया; दोनों ने पत्र द्वारा एक लंबा पत्राचार किया ।

 

उनके शुरुआती काम,

ज्यादातर अभी भी जीवन और किसान मजदूरों के चित्रण, ज्वलंत रंग के कुछ लक्षण शामिल हैं जो उनके बाद के काम को अलग करते हैं। 1886 में, वह पेरिस चले गए, जहां उन्होंने एवैंट-गार्डे के सदस्यों से मुलाकात की , जिनमें एमिल बर्नार्ड और पॉल गौगुइन शामिल थे, जो प्रभाववादी संवेदनशीलता के खिलाफ प्रतिक्रिया दे रहे थे। अपने काम के विकास के रूप में उन्होंने स्थिर जीवन और स्थानीय परिदृश्यों के लिए एक नया दृष्टिकोण बनाया । 1888 में फ्रांस के दक्षिण में आर्ल्स में रहने के दौरान उन्होंने एक ऐसी शैली विकसित की, जो पूरी तरह से महसूस की गई थी। इस अवधि के दौरान उन्होंने जैतून के पेड़ों , गेहूं के खेतों और सूरजमुखी की श्रृंखला को शामिल करने के लिए अपनी विषय वस्तु को व्यापक बनाया ।

 

 

वान गाग मानसिक घटनाओं और भ्रम 

से पीड़ित था और यद्यपि वह अपनी मानसिक स्थिरता के बारे में चिंतित था, वह अक्सर अपने शारीरिक स्वास्थ्य की उपेक्षा करता था, ठीक से नहीं खाता था और भारी शराब पीता था। गौगुइन के साथ उनकी दोस्ती एक रेजर के साथ टकराव के बाद समाप्त हो गई, जब गुस्से में उन्होंने अपने ही बाएं कान का हिस्सा काट दिया। उन्होंने सेंट-रेमी में एक अवधि सहित मनोरोग अस्पतालों में समय बिताया । जब उन्होंने खुद को छुट्टी दे दी और पेरिस के पास ऑवर्स-सुर-ओइस में ऑबर्ज रेवॉक्स चले गए, तो वे होम्योपैथिक डॉक्टर पॉल गैशेट की देखरेख में आए।. उनका अवसाद बना रहा, और माना जाता है कि 27 जुलाई 1890 को, वैन गॉग ने रिवाल्वर से खुद को सीने में गोली मार ली थी, दो दिन बाद उनकी चोटों से मृत्यु हो गई।

 

 

वान गाग अपने जीवनकाल के दौरान व्यावसायिक रूप से असफल रहे,

और उन्हें एक पागल और असफल व्यक्ति माना गया। चूंकि वह अपनी आत्महत्या के बाद ही प्रसिद्ध हो गया, इसलिए उसे सार्वजनिक कल्पना में एक गलत समझी जाने वाली प्रतिभा के रूप में देखा जाने लगा। [6] 20वीं शताब्दी की शुरुआत में उनकी प्रतिष्ठा बढ़ी क्योंकि उनकी शैली के तत्वों को फौव्स और जर्मन अभिव्यक्तिवादियों द्वारा शामिल किया गया था । उन्होंने आगामी दशकों में व्यापक आलोचनात्मक और व्यावसायिक सफलता प्राप्त की, और उन्हें एक महत्वपूर्ण लेकिन दुखद चित्रकार के रूप में याद किया जाता है, जिसका परेशान व्यक्तित्व अत्याचारी कलाकार के रोमांटिक आदर्श को दर्शाता है । आज, वान गाग की कृतियाँ दुनिया की अब तक बिकने वाली सबसे महंगी पेंटिंग्स में से एक हैं, और उनकी विरासत को उनके नाम पर एक संग्रहालय द्वारा सम्मानित किया जाता है, एम्स्टर्डम में वान गाग संग्रहालय , जिसमें उनके चित्रों और रेखाचित्रों का दुनिया का सबसे बड़ा संग्रह है।

 

 

Vincent van Gogh Biography in Hindi Vincent van Gogh net worth Vincent van Gogh net worth

Raffaello Sanzio Biography in Hindi

0
Raffaello Sanzio in Hindi
Raffaello Sanzio Biography

राफेल , पूरी तरह से इतालवी रैफेलो सैंजियो या राफेलो सैंटी , (जन्म 6 अप्रैल, 1483, अर्बिनो, उरबिनो [इटली] के डची – 6 अप्रैल, 1520, रोम, पापल स्टेट्स [इटली] में मृत्यु हो गई), मास्टर पेंटर और इतालवी के वास्तुकारउच्च पुनर्जागरण । राफेल अपने मैडोनास और वेटिकन में अपनी बड़ी फिगर वाली रचनाओं के लिए सबसे ज्यादा जाने जाते हैं । उनके काम की रूप की स्पष्टता और रचना में आसानी के लिए और नियोप्लाटोनिक आदर्श की दृश्य उपलब्धि के लिए प्रशंसा की जाती हैमहानता । Raffaello Sanzio Biography in Hindi

 

Raffaello Sanzio Biography in Hindi

 

 

अर्बिनो में प्रारंभिक वर्ष

राफेल जियोवन्नी संती और मगिया डि बतिस्ता सियारला के पुत्र थे; उनकी मां की मृत्यु 1491 में हुई थी। उनके पिता 16 वीं शताब्दी के कलाकार और जीवनीकार के अनुसार थेजियोर्जियो वासरी , एक चित्रकार “बिना किसी महान योग्यता के।” हालाँकि, वह संस्कृति का व्यक्ति था, जो उरबिनो के दरबार में वर्तमान उन्नत कलात्मक विचारों के निरंतर संपर्क में था । उन्होंने अपने बेटे को पेंटिंग में अपना पहला निर्देश दिया , और 1494 में अपनी मृत्यु से पहले, जब राफेल 11 साल का था, तब उसने अदालत में लड़के को मानवतावादी दर्शन से परिचित कराया था।

 

ड्यूक के शासन के दौरान अर्बिनो संस्कृति का केंद्र बन गया थाफेडेरिको दा मोंटेफेल्ट्रो ,

जिन्होंने कला को प्रोत्साहित किया और उत्कृष्ट प्रतिभा के पुरुषों की यात्राओं को आकर्षित किया, जिनमें शामिल हैंडोनाटो ब्रैमांटे , पिएरो डेला फ्रांसेस्का , और लियोन बतिस्ता अल्बर्टी , उनके दरबार में। हालांकि राफेल फ्लोरेंस और रोम के प्रमुख कलाकारों से प्रभावित होगा , उरबिनो ने उसके बाद के सभी सीखने के लिए आधार बनाया । इसके अलावा, शहर की सांस्कृतिक जीवन शक्ति ने शायद युवा कलाकार की असाधारण असामयिकता को प्रेरित किया, जिसने 16 वीं शताब्दी की शुरुआत में भी, जब वह मुश्किल से 17 साल का था, पहले से ही एक असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

 

Raffaello Sanzio Biography in Hindi Raffaello Sanzio child Raffaello Sanzio wife Raffaello Sanzio net worth Raffaello Sanzio child Raffaello Sanzio wife Raffaello Sanzio net worth

error: Content is protected !!