1

BDC का फुल फॉर्म क्या है

देश में कई राज्य होते है,  और हर राज्य में कई जिले होते है और उन जिलों के अंतर्गत विभिन्न गाँव आते है | वहीं उन गाँवों में कामो की देख – रेख करने के लिए प्रधान और बीडीसी का चुनाव कराया जाता है | इसके बाद प्रधान और बीडीसी का चुनाव जीतने वाले व्यक्ति को गाँव का प्रमुख मान लिया जाता है | वहीं बीडीसी को भी गांव की कई जिम्मेदारियां सौंपी जाती हैं, जिनके मुताबिक उन्हें गाँव के पूरे कामो को करना होता है | यह गांव के लिए एक प्रमुख पद होता है, जिसके लिए हर गाँव में बीडीसी का चुनाव कराया जाता है | इसमें बीडीसी बनने वाले व्यक्ति को बहुत अधिक लाभ भी प्रदान किया जाता है | इसलिए यदि आप भी बीडीसी के विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको बीडीसी का फुल फॉर्म क्या है , BDC का क्या मतलब होता है ? इसके विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |

 

 

 

बीडीसी का फुल फॉर्म

बीडीसी का फुल फॉर्म  “ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल” होता है | इसके अलावा  इसे “ब्लॉक डेवलपमेंट कमेटी” भी कहा जाता है | बिजनेस की दुनिया में भी, यह शब्द बहुत अधिक प्रसिद्ध है | जिसे बिजनेस डेवलपमेंट कंपनी भी कहा जाता है |

NETWORKING RELATED

BDC – Backup Domain Controller

BDC – Batch Data Communication

JOB TITLE RELATED BDC

BDC – Building Department Clerk

BDC – Block Department Clerk 

 

 

 

 

ORGANIZATIONS RELATED BDC

BDC – Block Development Committee

BDC – Block Development Council

BDC – Black Dirt Convert

BDC –  business Development Company

BDC काक्यामतलबहोताहै ?

Block Development Council को हिंदी में प्रखंड विकास समिति भी कहा  जाता  हैं | प्रखंड स्तर पर एक समिति होता है जो पंचायतों के विकास के कार्यों की देख -रेख करने का काम करता  है | यह एक सरकारी संस्था है | यह एक ऐसी संस्था है, जो मुख्य रूप से  प्रखंड के विकास कार्यों से लेकर पंचायत योजना को क्रियान्वित  करने के पूरे कामो को करता है | इसके अलावा एक बीडीसी प्रखंड विकास समिति योजनाओं को लागू करने का काम को देखता है एवं फंड का वितरण का भी बीडीसी के द्वारा ही किया जाता है |

बीडीसीकेअधिकार

  1. बीडीसी को प्रत्येक वर्ष एक जिला bdc to hwh परिषद सदस्य दस लाख रुपये से अधिक के विकास कार्य क्रियान्वित करवाने  का अधिकार प्रदान किया जाता है |
  2. बीडीसी को 13वें वित्तायोग में जिला परिषदों को 50 फीसद, बीडीसी को 30 और पंचायतों को 20 फीसद धनराशि प्रदान की bdc to hwh जाती थी | 
  3. बीडीसी पहले केंद्र से मिलने वाली सहायता से दस लाख से 15 लाख रुपये अपने क्षेत्रों के विकास कार्यों पर खर्च करने का bdc to hwh अधिकार रखते थे । 
  4. इसके बाद 2012 में  बीडीसी की वित्तीय शक्तियां बंद कर दी गई थी जैसे- सड़क निर्माण, श्मशानघाट, महिला व युवक मंडल भवन निर्माण, सराय के साथ-साथ डेढ़ दर्जन कार्यों के लिए  बीडीसी पैसा दे सकते थे। 
  5. फिर बीडीसी को प्रदान किया जाने वाला बजट 14वें वित्तायोग ने  बंद कर दिया था |

कबकितनाबजट

13वांवित्तायोग

पंचायत, जिला परिषद, बीडीसी

20 फीसद, 50फीसद, 30फीसद

* 14वांवित्तायोग

पंचायत, जिला परिषद, बीडीसी

50फीसद, 

* 15वांवित्तायोग

पंचायत, जिला परिषद, बीडीसी

50 फीसद, 20 फीसद, 30 फीसद

 

 

 

 

यहाँ पर हमने आपको बीडीसी के फुल फॉर्म के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | bdc full form यदि इस जानकारी से bdc in sap रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई bdc in sap जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, bdc in sap हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments