Bank Account Fund Transfer Android Application बैंक अकाउंट में फण्ड ट्रांसफर करने के लिए कई एंड्राइड और आई फ़ोन एप्लीकेशन है. जिसका इस्तेमाल कर बहुत आसानी से कभी भी, कहीं भी, किसी को भी फण्ड ट्रांसफर कर सकते हैं. कुछ समय पहले तक फण्ड ट्रांसफर करने के लिए बैंक की लाइन में बहुत मगजमारी करनी होती थी. कई बार तो बैंक कर्मी के साथ लड़ाई भी हो जाती है. लेकिन, क्या करें हमारे पास कोई और विकल्प भी मौजूद नहीं था. कई बार तो इस तरह का भी समस्या झेलने को मिला है पूरा दिन लाइन में लगे रहो और आखिरी में लिंक फ़ैल का बोर्ड देखने को मिलता था.NDA Kaise Join Kare? – जानिए NDA के लिए योग्यता, आयु सीमा, सिलेबस व एग्जाम पैटर्न!(Opens in a new browser tab)
Online Money Transfer
इन सभी समस्या से छुटकारा के लिए एटीएम कार्ड लाया गया. जिसका इस्तेमाल कर कभी भी कहीं भी पैसा का निकासी किया जा सकता है. कुछ समय बाद एटीएम कार्ड की मदद से निकासी के साथ जमा भी होने लगा. अब समय सीमा से भी आज़ादी मिल गया कभी भी इसका इस्तेमाल किया जा एकता है. यदि पास में कैश नहीं है तो एटीएम कार्ड से पेमेंट कर सकते हो.क्रेडिट कार्ड के बिना ऑनलाइन प्रोडक्ट EMI पर कैसे खरीदें?(Opens in a new browser tab)
आज बाजार कैशलेस हो चुका है. सभी जगह प्लास्टिक मनी एक्सेप्ट किया जा रहा है. और ऐसे में बैंक ने एक और सुविधा दिया जिसे ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के नाम से जानते हैं. एटीएम के किये गए लेन देन में स्टेटमेंट देखने की सुविधा बहुत ही लिमिटेड है. कब कौन सा जमा निकासी किस काम के लिए किया? ऑनलाइन बैंकिंग में बैंक खाता से जुड़ा सभी इनफार्मेशन देख सकते हो जैसे पिछले छः महीने में क्या लेन देन हुआ है? अकाउंट से NEFT, RTGS भी किया जा सकता है. इसके अलावे अकाउंट में आधार कार्ड पैन कार्ड कनेक्ट है या नहीं यदि नहीं तो इसे लिंक कर सकते हो.How to open blocked websites easily PC & Mobile ? How to use VPN ? ब्लॉक की गई वेबसाइट को आसानी से कैसे खोलें(Opens in a new browser tab)
Technology Update
हर दिन टेक्नोलॉजी अपग्रेड हो रहा है और यह बदलाव आज एंड्राइड एप्लीकेशन तक पहुँच गया है. आज कई ऐसे एंड्राइड एप्लीकेशन है जिसकी मदद से ऑनलाइन फण्ड ट्रांसफर किया जा रहा है. एटीएम और ऑनलाइन बैंकिंग में किसी को पेमेंट के लिए रिक्वेस्ट नहीं किया जा सकता है लेकिन, इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर किसी को पेमेंट के लिए रिक्वेस्ट भी कर सकते हो.10th के बाद क्या करे, कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए??(Opens in a new browser tab)
इस लिस्ट में पेटीम शामिल नहीं है. PayTm एक स्वतंत्र वॉलेट है. जिसमें किसी बैंक खाता से पैसा डालना होता है. इसे किसी बैंक खता के साथ जोड़ा नहीं जा सकता है. इस आर्टिकल में ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन के बारें में बताई गई है जो एक गेट वे की तरह काम करता है पैसे का लेन देन बैंक अकाउंट से ही होता है. यदि किसी को पैसे भेजना हो तो वह बैंक अकाउंट से ही जायेगा और यदि किसी से पैसे लेना है तो वह भी बैंक अकाउंट में ही जायेगा. यह एंड्राइड एप्लीकेशन सिर्फ और सिर्फ एक माध्यम है.
Top Best Fund Transfer Application
यहाँ जिस किसी भी एप्लीकेशन के बारें में बताया गया है उसे सावधानी से इस्तेमाल करें कभी भी किसी बैंक से एटीएम चेकबुक ओटीपी से सम्बंधित कोई भी कॉल नहीं किया जाता है. यदि कभी भी इस तरह का फ़ोन कॉल आता है उससे किसीभी तरह की जानकारी शेयर नहीं करें. ऐसा करने से हैकर्स पैसा उड़ा सकता है. ज्यादा जानकारी के लिए होम ब्रांच या किसी नजदीकी ब्रांच में सम्पर्क कर सकते हैं.
Google Pay
Tez is now called Google Pay! Send money to friends, pay bills and buy online, recharge your phone, zerodha fund transfer or pay at the nearby café with Google Pay, Google’s digital payment app. Use Google Pay for All Your Payment Needs
BHIM
Do you have multiple apps for making payments? Manage all your bank accounts & bill payments with the all new BHIM App. imps fund transfer electronic fund transfer Bharat Interface for Money (BHIM) is an initiative to enable fast, secure, reliable cashless payments through your mobile phone. BHIM is interoperable with other Unified Payments Interface (UPI) applications and bank accounts for quick money transfers online. electronic fund transfer zerodha fund transfer BHIM is developed by the National Payment Corporation of India (NPCI) as a part of the Digital India initiative, BHIM is the only online payments app that you ought to have. With BHIM, your smartphone becomes your bank.
PhonePe
PhonePe is a revolutionary way to make mobile payments in India. From UPI payments to recharges, money transfers to online bill payments, you can do it all on PhonePe. imps fund transfer PhonePe is way better than Internet Banking and offers you the safest and fastest online payment experience in India.zerodha fund transfer, electronic fund transfer, imps fund transfer
[…] काफी बचत हो जाती है आज ऐसी बहुत सारी Website तथा App बन चुके हैं जो online सेवा प्रदान […]
Directives