1

बीएड कोर्स क्या है b ed special कैसे करे लाइफ में हर किसी का सपना होता है की आगे जाके एक सक्सेसफुल इंसान बने और अपने हिसाब से जो अच्छा लगे उसी में अपनी पढाई पूरी करे और अपना करियर बनाये तो कई स्टूडेंट्स लोग बी एड कोर्स करके अपना करियर बनाना चाहते है ये कोर्स काफी पोपुलर है टीचिंग को लेकर अगर आपको किसी भी फील्ड में अपना करियर बनाना है चाहे वो डॉक्टर बनना हो या एक इंजिनियर बनना हो आपको उसके बारे में पूरी जानकारी होना बेहद जरुरी है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की बी एड कोर्स क्या है पूरी जानकारी  व्हाट इस बीएड कोर्स  इनफार्मेशन इन हिंदी , बीएड कोर्स कैसे करे  बीएड कोर्स कितने साल का होते है और इसके लिए क्या एलिगिबिलिटी (Eligibility) है.

 

 

 

 

 

 

 

बीएड कोर्स एक बहोत ही पोपुलर कोर्स है जिससे करने के बाद आप एक टीचर बन सकते है लेकिन इसके लिए कुछ योग्यता होनी चाहिए यानि इस कोर्स को करने के लिए आप एलीजिबल होने चाहिए तभी आप इस कोर्स को कर सकते है तो चलिए सबसे पहले जान आखिर ये बीएड कोर्स क्या है हिंदी में  उसके बाद जानेंगे की ये कोर्स कितने साल का होता है और इसे कैसे करे

 

 

 

 

 

 

B.Ed. Course: Details, Colleges, Syllabus, Eligibility, Scope, Jobs & Salary

 

 

 

 

 

 

 

  • बीएड कोर्स क्या है (What is  Course information in hindi)
  • बीएड कोर्स कोर्स कहा से और कैसे करे
  • बी.एड कोर्स कितने साल का होता है
  • बी.एड कोर्स में क्या क्या पढाया जाता है
  • बी.एड की पढाई के लिए क्या एलिगिविल्टी (Eligibility) चाहिए
  • क्या 12बी के बाद बी.एड कर सकते है

 

 

 

बीएड कोर्स क्या है पूरी जानकारी हिंदी में (What is B.Ed Course information in hindi)

बी.एड जिसका फुल फॉर्म बैचलर ऑफ़ एजुकेशन (Bachelor of Education) है ये एक पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स (Post Graduate Course) है  जिसमे स्टूडेंट्स को टीचर बन्ने के लिए तैयार किया जाता है जिससे की आप स्कूल में विद्यार्थियों को शिक्षा दे सके तो अगर आप एक टीचर बनना है आपको पढ़ना काफी अच्छा लगता है और आगे    जाके टीचिंग लाइन में ही अपना करियर बनाना चाहते है तो आप बीएड कोर्स (B.Ed Course) के लिए अप्लाई कर सकते है ये कोर्स पुरे दो साल का होता है  इस कोर्स को आप तभी कर सकते है जब आपकी ग्रेजुएशन पूरी हो आइये जान लेते है बीएड कोर्स (B.Ed Course) के लिए क्या क्या एलिगिबिलिटी है (Minimum Qualification For B.Ed course) ?

 

 

 

 

बीएड कोर्स के लिए योग्यता (Minimum Qualification required to join ourse?)

  • ग्रेजुएशन पूरी करे किसी भी सब्जेक्ट से
  • ग्रेजुएशन में कम से कम 50% मार्क्स चाहिए कुछ कॉलेज में ये परसेंटेज 55% भी हो सकती है ये सब कॉलेज पर निर्भर करता है

 

 

 

बीएड कोर्स (B.Ed Course) करने के फायदे

  • बीएड कोर्स (B ed course) टीचर बन्ने के लिए बेस्ट कोर्स है
  • बीएड कोर्स करने के बाद किसी भी गवर्मेंट या प्राइवेट स्कूल में पढ़ा सकते है
  • बीएड कोर्स करने के बाद आप दुसरो को शिक्षित कर सकते है साथ ही साथ अपने ज्ञान को भी बढ़ा सकते हो
  • बीएड कोर्स के बाद टीचिंग लाइन में करियर बना सकते हो

 

 

 

 

बीएड कोर्स (B.Ed Course) कैसे करे पूरी जानकारी

 1. 12वी पास करे बीएड कोर्स के लिए

एक स्कूल टीचर बनना हो या फिर एक कॉलेज में प्रोफेसर बनना हो इसके लिए सबसे पहले आपको 12वी पास करना होगा अब सवाल आता है की 12वी किस सब्जेक्ट में पास करे ताकि स्कूल टीचर बन सके तो आप 10th पास करने के बाद वही सब्जेक्ट चुने जिस सब्जेक्ट को आप स्कूल में एक टीचर की तरह पढाना चाहते हो जैसे की अगर आप फिजिक्स सब्जेक्ट (Physics Subject) पढ़ना चाहते हो स्कूल में तो इसके लिए आपको 11वी में साइंस सब्जेक्ट चुनना होना तो इस हिसाब से अपना सब्जेक्ट चुने तो बीएड कोर्स करने के लिय सबसे पहले आपको 12वी पास करना होगा

 3. ग्रेजुएशन की पढाई पूरी करे

एक स्कूल टीचर बनने के लिए यानि बीएड कोर्स करने के लिए आपको 12th पास करने के बाद आप ग्रेजुएशन पूरी करनी होगी ग्रेजुएशन उसी सब्जेक्ट में पूरी करे जिस सब्जेक्ट को आप स्कूल में पढ़ना चाहते है इससे आपको काफी फायदा होगा ध्यान रहे बिना ग्रेजुएशन के आप एक स्कूल टीचर (School Teacher) के आगे की पढाई पूरी नहीं कर सकते.

 

 

 

 4. B.Ed कोर्स के लिए अप्लाई करे

जैसे ही b ed degrees आपकी b ed degrees ग्रेजुएशन b ed degrees पूरी हो uptu b ed जाती है इसके uptu b ed बाद अब uptu b ed आपको एक स्कूल टीचर (School Teacher) बन्ने के लिए बीएड कोर्स (B.Ed Course) के लिए अप्लाई करना होगा लेकिन उससे पहले आपको ग्रेजुएशन पूरी होनी चाहिए कम से कम 50% मार्क्स के साथ , तो बीएड कोर्स कोर्स को आप गवर्मेंट कॉलेज (Goverment College) या   फिर प्राइवेट कॉलेज (Private College) और डिस्टेंस एजुकेशन यानि ओपन कॉलेज (Open College) से भी इस कोर्स को पूरा कर सकते है जैसे की इग्नु (IGNOU) कुछ प्राइवेट कॉलेज में इसकी फीस ज्यादा होती है लेकिन अगर आप इसे गवर्मेंट या ओपन से करते है तो आपको इसमें फीस (Fee) कम लगती है

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments