1

ANM FULL FORM IN HINDI

 

वर्तमान समय में बेरोजगारी की समस्या देश में बढती जा रही है, और आज के दौर में नौकरी के लिए काफी मुश्किलों  का सामना करना पड़ता है | रोजगार पाने के लिए हमे पहले अपने करियर को अच्छा बनाना पड़ता है | किसी एक क्षेत्र को चुनना होता है, जिसमे आपकी लगन  हो और आप उसमे मन लगाकर अधिक मेहनत कर सके | यदि आप मेडिकल लाइन में जाना चाहते है तो एएनएम (ANM) नर्सिंग में करियर बनाकर अच्छी कमाई कर सकते है | जिससे इस बेरोजगारी के दौर में आपको आसानी से नौकरी मिल जायेगी | तो आइये जानते है की ANM का फुल फॉर्म हिंदी में, ए. एन. एम क्या है, इसका कोर्स कैसे करे | इसकी पूरी जानकरी विस्तार से दी जा रही  है |

 

 

एएनएम (ANM) का फुल फॉर्म

एएनएम (ANM )का फुल फॉर्म  Auxiliary Nurse Midwifery है,और इसको हिंदी में सहायक नर्स प्रसूति विद्या कोर्स कहते है | ANM  एक डिप्लोमा कोर्स होता है, anm course जोकि सिर्फ महिलाओं के लिए होता है | इस कोर्स में ट्रेनिंग के समय चिकित्सा सम्बन्धी जानकारी दी जाती है | anm course ANM कोर्स में मरीजों के बारे बताया जाता है anm course की उनकी देख रेख कैसे की जाती है, anm course और डॉक्टर के दवरा मरीज को देखते समय उनकी मदद कैसे की जाये इन सब के बारे में इस कोर्स में सिखाया जाता है | 

एएनएम (ANM) करने के लिए योग्यता

ANM कोर्स को करने के लिए आपको के पास क्या योग्यता होना चाहिए इसके बारे में विस्तार से जानते है, ANM कोर्स करने के छात्रा10 वी विज्ञान वर्ग के साथ उत्तीर्ण हो और काम से काम 45% अंक हो |

आयु सीमा (AGE LIMIT)

  • एएनएम (ANM ) नर्सिंग कोर्स करने के लिए 17 से 35 वर्ष आयु सीमा निर्धारित की गई है |
  • नियमानुसार आरक्षित वर्ग के लिए छूट प्रदान की जायेगी |

 

 

 

 

ANM कोर्स की अवधि

ANM कोर्स की अवधि दो वर्ष की होती है इस कोर्स को दो वर्षों में पूरा कराया जाता है, और ANM का एग्जाम सलीना होता है|

ANM कोर्स हेतु प्रवेश प्रक्रिया

ANM कोर्स के लिए छात्र को एक विशेष परीक्षा देना पड़ता है anm registration और इस परीक्षा में कुछ निर्धारित anm registration अंक का कटऑफ किया जाता है anm registration उस कट ऑफ़ को प्राप्त करने वाले छात्र को प्रवेश दिया जाता है | anm registration आमतौर पर कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा अलग अलग नियमानुसार कराये जाते है |

 

 

 

एएनएम का सिलेबस प्रथम वर्ष सिलेबस

  • Health Promotion
  • Community Health Nursing
  • Primary Health Care Nursing
  • Child Health Nursing

द्वितीय वर्ष सिलेबस

  • Midwifery
  • Health Center Management

 

 

 

 

एएनएम (ANM) का फीस

एएनएम (ANM) कोर्स की फीस सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में अलग – अलग होती है | ANM कोर्स की फीस लगभग दस हजार से पांच लाख तक होती है |

एएनएम (ANM ) करने बाद नौकरी करने अवसर

ANM कोर्स करने के बाद आवेदन हेतु संसथान के नाम इस प्रकार है जो कि निचे दिए है

  • प्राइवेट अस्पताल
  • सरकारी अस्पताल
  • सामुदिक स्वास्थकेंद्र
  • एन जी ओ
  • ग्रामीण स्वस्थकेंद्र
  • मेडिकल लैब
  • नृसिंग होम
  • होम नर्स
  • स्व क्लीनिक
  • मेडिकल कॉलेज
  • ग्रामीण स्वस्थ कर्मचारी

 

 

 

 

ए एन एम (ANM) की वेतन कितनी होती है

ANM कोर्स करने के बाद आप किसी भी हॉस्पिटल, क्लीनिक और नर्सिंगहोम में काम कर सकते है,और वेतन अलग – anm nursing अलग अस्पतालों के अनुसार होती है | anm nursing शुरुआती दौर में  वेतन लगभग 10000 से 15000 रूपये आप के काम देखते हुए दी जाती है, anm nursing और सरकारी नौकरी करने पर  वेतन लगभग 25000 से 30000 तक मिल सकती है |

एन एम (ANM) और जी एन एम (GNM) में अंतर

  • ANM कोर्स की अवधि दो वर्ष का होता है। GNM कोर्स की अवधि तीन वर्ष का होता है।
  • ANM के कोर्स को सिर्फ लड़कियाँ ही कर सकती है, और GNM कोर्स लड़के और लड़कियाँ दोनों कर सकते है |
  • ANM के लिए आपको 10वीं विज्ञानं वर्ग से पास होना ज़रुरी है और GNM के लिए 12 वीं विज्ञानं वर्ग से पास होना ज़रुरी है ।

 

 

 

 

इस आर्टिकल में हमने ए एन एम (ANM) के  विषय में जानकारी दी | ANM FULL FORM यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, ANM FULL FORM अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments