1

AM और PM का मतलब क्या होता है  समय देखने के लिए आप जरुर किसी घड़ी का इस्तेमाल करते होंगे लेकिन आज की डिजिटल घड़ी में  कई लोगो में असमंजस की स्थिति पैदा कर देता है. लोगों के मन में ये सवाल बन जाता है कि AM क्या होता है और PM क्या होता है. हालाकि इनका मतलब पता नहीं होना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन सामान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए आपको इनका मतलब जानना चाहिए जिससे अगर कोई आपसे इनका मतलब पूछे तो आप बिना झिझक के उसे बता पाए.

 

 

 

 

 

AM और PM का मतलब क्या होता है

आपको बता दे घड़ी मानव जाती के आरंभिक अविष्कारों में से एक है यानी घड़ी के अविष्कार को बहुत पहले ही कर लिया गया था हालाकि इससे पहले समय जानने के लिए दिन सूर्य की स्थिति को देखा जाता था वहीं रात के समय को जानने के लिए चन्द्रमा और तारों की स्थिति को देखा जाता था. प्राचीन काल में समय जानने के लिए सूर्य को आधार मानते हुए सूर्य घड़ी बनाया गया था. माना जाता है कि सबसे पहले मिस्र के लोगों ने ‘12’ के आधार का प्रयोग करते हुए दिन को 24 बराबर हिस्सों में बांटा था. इसके बाद धीरे धीरे समय जानने के लिए कई उपकरण बनाये गए हालाकि अब हमारे पास डिजिटल घड़ी है जिनसे हम कभी समय का पता लगा सकते हैं.

 

 

 

 

 

AM (Ante Meridiem)

सबसे पहले इसके फुल फॉर्म की बात करे तो AM शब्द की फुल फॉर्म Ante Meridiem होती है इससे पहले ये शब्द आपने कभी नहीं सुना होगा क्योंकि ये कोई इंग्लिश का शब्द नहीं है ये लेटिन भाषा का शब्द है जिसका इंलिश अर्थ Before Noon (दोपहर से पहले) होता है इसे हिंदी भाषा में पूर्वाह्न यानी सुबह का समय कहते है. आपको हमेशा अपनी घड़ी में मध्यरात्रि यानी रात के 12 बजे से दिन के 12 बजे यानी दोपहर तक AM दिखाई देगा.

PM (Post Meridiem)

अब PM शब्द की फुल फॉर्म की बात करे तो PM शब्द की फुलफॉर्म Post Meridiem होती है इस शब्द को भी आपने पहले कभी नहीं सुना होगा क्योंकि ये शब्द भी लेटिन भाषा से लिया गया है. इसका इंग्लिश अर्थ After Noon जिसे हिंदी भाषा में दोपहर के बाद का समय कहते हैं. इसे हिंदी में मध्याह्न भी कहते है यानी ये शाम का समय होता है. आप अपनी घड़ी में PM को दोपहर के 12 बजे से रात को 12 बजे तक देख सकते हैं.

 

 

 

 

 

अब आप जान गए am pm scratcher होंगे कि AM और PM का am pm full form मतलब क्या होता है am pm full form चुकीं am pm plumbing हम सभी जानते है am pm plumbing कि समय में दिन am pm scratcher और रात का समय होता है इसलिए 24 घंटे को दो भागों में बांटा गया है AM जिसका अर्थ है पूर्वाह्न यानी दोपहर से पहले और PM जिसका अर्थ है मध्याह्न यानी दोपहर के बाद होता है. am pm gas cards इस लेख में am pm gas cards आपको AM और PM के बीच असमंजस दूर होने के साथ इनका दोनों मतलब भी पता चल गया होगा.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments