1

ज़िन्दगी की उड़ान हर इन्शान को भरना चाहिए क्यूंकि हम सभी को ज़िन्दगी एक बार ही मिलती है और इस ज़िन्दगी में जो इन्शान शुरुवाती समय में मेहनत करता है उसकी आगे की पूरी ज़िन्दगी आराम से गुजरती है खेर आज में आपको “एयर होस्टेस” के बारे में बताउंगी की एयर हॉस्टेस किसे कहते हैं?, एयरहोस्टेज कैसे बने  एयर हॉस्टेस बनने के लिए क्या-क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए (Air Hostess कैसे बने in Hindi) ओर भी बहुत कुछ के बारे में बताएंगे इसीलिए ये आर्टिकल पूरा पढ़ना। जब भी हम फ्लाइट के अंदर सफर करते हैं तो ना जाने कितने एयर होस्टेस को अपने इर्द गिर्द देखते हैं और हमारे मन में यह प्रश्न भी उठता है कि यह एयर हॉस्टेस करते क्या है? और अधिकतर चीजें हमें फ्लाइट के अंदर ही पता चल जाती है और उनका लाइफस्टाइल देखकर हमें भी कभी-कभी एयर होस्टेस बनने का मन करता है तो आज मैं आपको एयर हॉस्टेस से संबंधित ही जानकारी देने जा रही हूं। की Air Hostess Kaise Bane क्यूंकि जब आप कुछ बनने के बारे में सोचते है तो आपके मन में बहुत तरह का सवाल चलता है तो वो सब कुछ बताएंगे।

 

Air Hostess Kaise Bane in hindi

 

 

 

दोस्तों वो कहते है न की तुम मेहनत करते जाओ कामयाबी तुम्हारी कदम चूमेगी तो इसीतरह से हम सभी को अपने तरीके से मेहनत करना ताकि आगे चल कर हम सभी लोग अपने प्यारी माँ का नाम रोशन कर सके क्यूंकि हमारी career का फ़िक्र सबसे जाएदा माँ बाप की होती है इसीलिए हम सभी को मेहनत करना है और अपने ज़िन्दगी को कामयाब बनान है एयर हॉस्टेस क्या काम करते हैं ? एयर होस्टेज की सैलरी कितनी होती है (Air Hostess Salary) इन तमाम चीजों के बारे में आपको इस आर्टिकल में बताने जा रही हूं। आशा है आपको यह आर्टिकल पढ़कर  एयर होस्टेस से संबंधित अधिकतर जानकारी मिल जाएगी।

एयर हॉस्टेस किसे कहते हैं?

एयर होस्टेस हम उन्हें कहते हैं जो की फ्लाइट में यात्रियों के जरूरतों के सेवाओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें यात्रा तक पहुंचाते हैं। इनका काम यात्रियों को फ्लाइट के अंदर सारी सुविधाएं और जरूरतों का ख्याल रखना होता है। अगर आपको और आसान तरीके से बताऊं तो एक Air Hostess Flight के अंदर यात्रियों को जरुरत का सामान मुहईआ करवाना होता है।

खास बात यह होता है की जो यात्री पहली बार Flight में जाते है उसको कुछ भी नहीं मालुम होता है तो Air Hostess ही सब कुछ बताती है की कोनसा समान कहाँ रखना है और कौनसा समान कहाँ पे मिलेगा सारा ख़याल रखना एक Air Hostess का ही होता है इसीलिए हर कोई ये करियर में जाना चाहता है क्यूंकि इसमें लोगों की Help की जाती है इसीलिए जो student को दुसरो को हेल्प करना अच्छा लगता है उसके लिए ये करियर ऑप्शन बहुत अच्छा है।

 

 

 

 

 

एयरहोस्टेज कैसे बने (How to Become a Air Hostess in Hindi)

दोस्तों अब बात करते हैं की हमलोग एक Air Hostess कैसे बन सकते हैं तो में आपको निचे सारे step बताउंगी बस आप सारे step को अच्छे से follow कीजियेगा क्यूंकि इसके अंदर बहुत तरह का exam लिया जाता है और साथ ही इसमें बहुत जाएदा मेहनत किया जाता है क्यूंकि इसका एग्जाम को निकालना आसान बात नहीं होता है।

 1  12th क्लास पूरी करें

सबसे पहले आपको 10th पास करना है और अच्छा मार्क्स लाना है इसके बाद एयर होस्टेस बनने के लिए आपको 12वीं कक्षा पास करना काफी जरूरी है। और आप किसी भी stream से 12th पास कर सकते हैं जैसे की Science, Commerce और Arts किसी भी stream से 12th पास करें और अच्छे marks लाने की कोसिस करें।

 2  एयरलाइंस कंपनी में एयर होस्टेस के लिए आवेदन करें

12वीं कक्षा पास होने के बाद एयरलाइंस कंपनी के द्वारा अभ्यार्थियों के लिए आवेदन निकाली जाती है; जिससे आप fill up कर सकते हैं। अगर आप Air Hostess बनना चाहते हैं; तब आप 12वीं के बाद आसानी से आवेदन कर सकते हैं। किंतु आपका उसके साथ-साथ कम्युनिकेशन स्किल भी काफी अच्छी होनी चाहिए। तो आप एयरलाइंस कंपनी में एयर होस्टेस के लिए आवेदन करें।

 3  इंटरव्यू पूरी करें

जब आप आवेदन कर लेते हैं; उसके बाद एयरलाइंस के द्वारा आपको interview लिए बुलाया जाता है। तो उस इंटरव्यू में आपसे आपके बारे में सवाल पूछता है साथ ही और भी बहुत कुछ के बारे में पूछता है तो उस समय आपको बिना डरे आराम से जवाब देना होता है इसीलिए आप interview के लिए भी तैयारी अच्छे कर ले ताकि आपका एयरलाइंस के द्वारा आपका interview अच्छे से पूरी हो सके।

 4  Physical Test पूरी करें

अगर आप इंटरव्यू कॉन्फिडेंटली पार कर लेते हैं जो कि 2 या 3 मिनट का होता है। तब आपको अगले चरण grooming के लिए बुलाया जाता है। जिसमें आपके हाइट, वेट, बॉडी मास इंडेक्स, टैटू इत्यादि चीजों की जांच की जाती है। तो इसके लिए आप पहले से prepare रहे क्यूंकि इसके अंदर आपके body के हर चीज के बारे में checkup किया जाता है इसीलिए आप कभी भी तरह का टैटू वगेरा ना बनाये और अपने hieght का भी खास धेयान रखे। खेर, आप Physical Test पूरी करें।

 5  ग्रुप डिस्कशन को पास करें

इसमे पास होने के बाद आपको ग्रुप डिस्कशन के लिए बुलाया जाता है। जहां पर आपके साथ जो लोग भी एयर होस्टेस के लिए आवेदन किए हैं; उन लोगों के साथ आपको भी बिठाया जाता है और किसी भी एक टॉपिक को छेड़ा जाता है और उस पर डिस्कशन करवाया जाता है। उसके बाद उसी टॉपिक पर सबका point of view सुना जाता है। जिसका भी पॉइंट ऑफ यू यानी सोचने की क्षमता अच्छी लगती है। उस लोगों को इस round के लिए पास किया जाता है।

 6  सीनियर HR इंटरव्यू को पास करें

इसके उपरांत आपसे फिर से इंटरव्यू लिया जाता है जो कि सीनियर HR य इंटरव्यू के नाम से जाना जाता है। जिसमें आप से कम से कम 10 से 20 मिनट तक इंटरव्यू लिया जाता है। अगर आप इस इंटरव्यू में कॉन्फिडेंट होते हैं और सीनियर HR के सामने अच्छा PRESENT करते हैं। तब आप इस राउंड में भी select हो सकते हैं।

 7  Medical Test पूरी करें

तो जैसे ही सीनियर HR इंटरव्यू को पास कर लेते हैं उसके बाद आपका मेडिकल टेस्ट लिया जाता है; जिसमें आपके eye टेस्ट, ब्लड टेस्ट इत्यादि किए जाते हैं। इसमें थोड़ा सा दिकत होता है क्यूंकि हर किसी के बॉडी में थोड़ा बहुत कम्यां होती है तो आप अपने health पे थोड़ा धेयान रखे इससे आपको मेडिकल टेस्ट में फायदे होंगे खेर, आप Medical Test पूरी करें।

 8  ट्रेनिंग पूरी करें

अगर आप यह सारे राउंड में पास हो जाते हैं; उसके बाद आपके पास ट्रेनिंग के लिए जॉइनिंग लेटर आता है और आपकी ट्रेनिंग तुरंत शुरू कर दी जाती है। आपकी या ट्रेनिंग लगभग 3 से 4 महीने तक की होती है जिसमें आपको बहुत सारी चीजें aircrafts से संबंधित बताई जाती है जैसे:- service, grooming, first aid, safety etc…

ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आपसे एक एग्जाम लिया जाता है इसे पास होने के बाद आप एयरलाइंस ज्वाइन कर सकते हैं और एक एयर होस्टेस बन सकते हैं।

तो दोस्तों इस तरह से आप एक air hostess बन सकतें है इसके लिए आपको खूब मेहनत करना होगा क्यूंकि इसके अंदर बहुत तरह का एग्जाम लिया जाता है इसीलिए जब आप air hostess बनने के बारे में सोचते है तो आप ये भी जान ले की आपको मेहनत इसमें बहुत जाएदा करना पड़ेगा तो आप मेहनत करके इसतरह से Air hostess बन सकते हैं।

 

 

 

 

एयरलाइन्स की कंपनी (Airlines Company)

अगर आप एयर होस्टेस बनना चाहते हैं और जब भी आप एयर होस्टेस बनने के लिए अप्लाई करते हैं तब आप एयरलाइंस कंपनीज में अप्लाई करते हैं जो कंपनियां कुछ इस प्रकार है जिसके बारे में आपको पता होना काफी जरूरी है:-

  1. Indigo
  2. Air India
  3. Go Air
  4. Gulf Air
  5. Lufthansa 
  6. Jet Airlines 
  7. Alliance Air
  8. Spice Jet
  9. Singapore Airlines
  10. Either Airways

 

 

 

 

एयर हॉस्टेस बनने के लिए क्वालिफिकेशन (Education Qualification For Air Hostess)

दोस्तों देखो Air Hostess बनना इतना आसान बात तो नहीं लेकिन मुश्किल भी नहीं है बस आपको ये धेयान रखना है की जो qualification चाहिए एक एयर होस्टेस बनने के लिए वो पूरा करके रखे खेर, अगर आप एयरहोस्टेस बनना चाहते हैं तो आप में यह सब Qualification होना जरूरी है जो इस प्रकार है:-

  1. सर्वप्रथम आपको कम से कम 12वीं पास होना आवश्यक है। चाहे आपने 12वीं पास कोई भी Stream से क्यों ना की हो।
  2. आप चाहे तो आगे ग्रेजुएशन के पढ़ाई पर कर सकते हैं इससे आपको एयर होस्टेस बनने में ज्यादा preference मिलेगा।
  3. साथ ही साथ आपका हिंदी भाषा के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा भी काफी स्ट्रांग होना चाहिए।
  4. अगर आप इंटरनेशनल लेवल में एयरहोस्टेस बनना चाहते हैं तो आपको अंग्रेजी भाषा के अलावा भी एक अन्य भाषा सीखनी होगी जैसे कि जर्मन, फ्रेंच इत्यादि।
  5. आप की ऊंचाई व कद लंबा होना चाहिए। (लगभग 155 cm for female & 165 cm for male)
  6. ऊंचाई के अनुसार आपका वजन भी होना चाहिए।
  7. आप में कॉन्फिडेंट यानी आत्म विश्वासी होने चाहिए।
  8. आपका दूसरों के प्रति behavior अच्छा होना चाहिए।
  9. आप में मेहनत करने की क्षमता होना चाहिए।
  10. जो भी लोग आपके साथ कार्य कर रहे हो या आपके आसपास कोई है तो उनके साथ आदर पूर्वक भाव रखना चाहिए; क्योंकि आप जब भी कार्य करेंगे 12-15 सदस्यों के साथ ही आपको काम करने मिलेगा।
  11. आपका अविवाहित होना आवश्यक है क्योंकि अधिकतर संस्थान अविवाहित लोगों को ही एयरलाइंस में ज्वाइन होने देती है; लेकिन कुछ ऐसी संस्थाएं भी है जो कि विवाहित महिलाओं को भी एयरलाइंस में अनुमति देती है।
  12. अगर आप चश्मे का प्रयोग करते हैं तो भी कोई दिक्कत नहीं है परंतु आपके पास कम से कम 6/9 का vision होना चाहिए। 
  13. आपको मानसिक अथवा शारीरिक दोनों रूप से स्वस्थ होना काफी जरूरी है।
  14. आपको flight attendant की swimming आनी चाहिए। 
  15. आपके पास strength ज्यादा होनी चाहिए ताकि आप ज्यादा घंटे काम कर सके।
  16. आपके पास presence of mind रहना काफी जरूरी है ताकि आपातकालीन आने पर आपके सोचने की क्षमता तुरंत हो।
  17. आप में positive attitude और helping nature होना चाहिए ताकि आप किसी भी कार्य को बेहतर ढंग से कर सकें।
  18. आपको मल्टीटास्किंग होना काफी जरूरी है; क्योंकि कभी-कभी इमरजेंसी पड़ने पर आपको विमान के अंदर बहुत सारी अलग-अलग तरह की जिम्मेदारियां भी मिल सकती है।
  19. अगर आपके शरीर में किसी भी अंग में टैटू बना हुआ है तब आप एयर होस्टेस नहीं बन सकते इसीलिए ध्यान दें अगर आप एयरोस्टेट बनना चाहते हैं तो टैटू बिल्कुल ना करवाएं।
  20. अगर आप कलर ब्लाइंडनेस या फिर फेस में ज्यादा दाग धब्बे या पिंपल्स हैं तो भी आप एयर होस्टेस नहीं बन सकते क्योंकि वह आपके कॉन्फिडेंट को दबा देते हैं।

उम्र सिमा (Age Limit)

एक एयर होस्टेस बनने के लिए आप की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष होनी चाहिए। इसके अंतर्गत आरक्षित वर्ग के लोगों को आयु में कुछ छूट दी जाती है।

Air Hostess Kya Kam Karte Hai

दोस्तों अब बात करते हैं की Air Hostess में क्या काम होता है तो देखो एक Air hostess का काम बहुत जिम्मेदारी वाला होता है उसे हमेशा active रहना पड़ता है खेर, अगर देखा जाए तो एक एयर हॉस्टेस के निम्नलिखित कार्य है जो इस प्रकार है:-

  1. आपातकालीन स्थिति में उपकरणों का निरीक्षण करना इनका मुख्य कार्य होता है।
  2. यात्रीगण के सामने आपातकालीन उपकरणों का उपयोग करके प्रदर्शन करना भी इनका कार्य है।
  3. यात्रियों के जरूरतों का ध्यान रखना जैसे पेयजल भोजन इत्यादि।
  4. इमरजेंसी पड़ने पर चिकित्सा देखभाल देना भी इनका कार्य है।
  5. मुसीबत या फिर यात्रियों के द्वारा परेशानी देने पर उससे अच्छे तरह से निपटना भी इनका एक मुख्य कार्य है।

 

 

 

 

एयर होस्टेज की सैलरी (Air Hostess Salary)

दोस्तों अब बात करते हैं की एक Air hostess की वेतन कितना होती है क्यूंकि ये भी जानना बहुत जरुरी होता है इससे बहुत से लोगों को motivation भी मिलता है खेर, में आपको बताना चाहती हूँ की इसमें आपकी वेतन बढ़ते रहती है वैसे शुरुवाती समय में थोड़ी वेतन कम मिलती है पर कुछ दिन के बाद आपकी वेतन बहुत अच्छी खासी मिलने लगती है।

अगर आप राष्ट्रीय एयर हॉस्टेस बनना चाहते हैं तो आपके सैलेरी 15,000 से 65,000 तक प्रतिमाह हो सकती है; जो कि आपके अनुभव पर भी निर्भर करता है। किंतु आप विदेशी एयरलाइंस के लिए काम करना चाहते हैं तो आपकी सैलरी 1,00,000 से लेकर ₹3,00,000 प्रतिमाह तक हो सकती है।

Air Hostess Banne Ke Kya Kya Fayde Hai

एयर होस्टेस बनने के बहुत सारे फायदे हैं जो कुछ इस प्रकार हैं तो आइए इसे भी आसान और सरल भाषा में जानते हैं:-

  1. अगर आप एक एयर होस्टेस बन जाते हैं तो आपको financially कभी भी कोई दिक्कत नहीं होगी। जो कि सभी लोग किसी ना किसी जॉब को करने से पहले जरूर सोचते हैं।
  2. इसके अंतर्गत आपको बहुत ज्यादा travelling करने को मिलता है; जो कि एक तरफ से फायदेमंद है।
  3. बहुत ही कम क्वालिफिकेशन में आप एक अच्छा जॉब पा सकते हैं।
  4. आपकी लाइफ स्टाइल काफी फैंसी हो जाती है।
  5. आप ज्यादा से ज्यादा लोगों के अलग-अलग कल्चर और लैंग्वेज को जान पाते हैं।

 

 

 

 

 

Conclusion

दोस्तों जो भी कुछ हो आपको इस job के लिए मेहनत बहुत करना पड़ेगा लेकिन अगर आपकी selection एक बार हो जाती है तो फिर आपकी ज़िन्दगी बहुत आसान हो जाएगी यानी की आप बहुत आराम की ज़िन्दगी जियेंगे आपको किसी भी तरह की कोई दिकत नहीं होगी तो आप पूरी मेहनत के साथ इस job के लिए तैयारी करें।

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको एयर होस्टेस से संबंधित जानकारी दी। इसमें मैंने आपको बताया कि एयर होस्टेस किसे कहते हैं? एयरहोस्टेज कैसे बने (Air Hostess Details in Hindi) एयर होस्टेस बनने के लिए क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए? एयर होस्टेस बनने के क्या- क्या फायदे हैं ? इन तमाम विषयों को जानकर आपको एयर होस्टेस से जुड़ी अधिकतर जानकारी मिल जाएगी।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ अवश्य शेयर कीजिएगा और अगर आपके मन में फिर भी एयरलाइन से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते हैं।

धन्यवाद!

 

 

 

Air Hostess Kaise Bane Air Hostess Kaise Bane  Air Hostess Kaise Bane  Air Hostess Kaise Bane  Air Hostess Kaise Bane  Air Hostess k liye apply kaise kare Air Hostess ki study kaise kare Air Hostess job kaise kare Air Hostess Kaise Bane in hindi Air Hostess k liye apply kaise kare Air Hostess ki study kaise kare Air Hostess job kaise kare Air Hostess Kaise Bane in hindi Air Hostess k liye apply kaise kare Air Hostess ki study kaise kare Air Hostess job kaise kare Air Hostess Kaise Bane in hindi Air Hostess k liye apply kaise kare Air Hostess ki study kaise kare Air Hostess job kaise kare Air Hostess Kaise Bane in hindi Air Hostess k liye apply kaise kare Air Hostess ki study kaise kare Air Hostess job kaise kare Air Hostess Kaise Bane in hindi Air Hostess job kaise kare Air Hostess Kaise Bane in hindi