1

विदेश में money transfer ऑनलाइन करें फंड ट्रांसफर, होगी समय  Transfer और पैसों की बचत Transfer विदेश से पैसे मंगाना तो आसान रहा है, लेकिन देश से विदेश money transfer में स्थित किसी बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने में अभी western union money transfer  तक परेशानी हो रही थी। बैंकों, abroad jobs ट्रेवल कंपनियों और एनबीएफसी कंपनियों द्वारा अलग से वेबसाइट और ऐप लॉन्च करने से यह काम भी अब आसान हो गया है। online money transfer इन वेबसाइट्स और ऐप की मदद से आप एक क्लिक से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।How to Start Eraser Manufacturing Process in Hindi इरेज़र मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस कैसे शुरू करें

इन बैंकों की साइट से भेज सकते हैं ऑनलाइन विदेश में पैसा
देश में पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख बैंक- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नैशनल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक की मदद से आप ऑनलाइन विदेश में स्थित किसी भी बैंक के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। western union money transfer आईसीआईसीआई बैंक ने इसके लिए अलग से एक वेबसाइट भी लॉन्च की है। western union money transfer 2009 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा भारतीय बैंकों को ऑनलाइन विदेश पैसे भेजने की अनुमति मिलने के बाद इसमें काफी ग्रोथ देखने को मिली है। western union money transfer पहले जहां लोग चेक या ड्राफ्ट के जरिए बाहर पैसा भेजते थे, वहीं अब ऑनलाइन सिस्टम होने के कारण इसमें काफी कमी आ गई है।Small Easy Steps to Make Money Playing Online games ऑनलाइन गेम खेलने के पैसे कमाने के छोटे आसान उपाय
पीएसयू बैंकों में कम लगता है चार्ज
ऑनलाइन विदेश में फंड ट्रांसफर करने के लिए प्राइवेट बैंकों की बजाए पीएसयू बैंकों की वेबसाइट के जरिए करना फायदेमंद है, abroad assignment क्योंकि यहां आपसे बहुत कम चार्ज लिया जाता है। abroad assignment एसबीआई का मिनिमम चार्ज जहां 125 रुपए है, वहीं प्राइवेट बैंक 500 रुपए से लेकर एक हजार रुपए तक प्रोसेसिंग फीस चार्ज करते हैं। इसके अलावा डॉलर के एक्सचेंज रेट में भी काफी अंतर देखने को मिलता है। abroad assignment प्राइवेट बैंकों की तुलना में पीएसयू बैंकों का एक्सचेंज रेट काफी कम होता है। ऐसा इसलिए है, क्‍योंकि प्राइवेट बैंक कुछ अतिरिक्‍त चार्ज भी वसूल करते हैं।
अगली स्लाइड में जाने मनी चेंजर्स के जरिए कैसे भेज सकते हैं विदेश में पैसा…..

मनी चेंजर्स के द्वारा भी भेज सकते हैं विदेश में पैसा देश में कई सारे ऐसे मनी चेंजर्स हैं जिनकी मदद से आप विदेश से यहां पैसा मंगा सकते हैं। वहीं इनके जरिए विदेश में पैसे ट्रांसफर भी कर सकते हैं। हालांकि ये मनी चेंजर्स बैंकों की मदद से पैसे भेजते हैं।

 

 

 

 

 

ट्रेवल कंपनी थॉमस कुक और यूएई एक्सचेंज जैसी ria money transfer कंपनियां भी विदेश में मनी ट्रांसफर करने का काम करती हैं। abroad jobs थॉमस कुक ने इसके लिए एक अलग से ऐप भी लॉन्च किया है, जिसकी मदद से लोग अपने मोबाइल फोन की मदद से विदेश ria money transfer में पैसे भेज सकते हैं। abroad jobs इसके अलावा कई एनबीएफसी कंपनियां भी ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने का काम कर रही है, abroad jobs लेकिन इनकी संख्या काफी कम है।

 

 

 

 

करना होगा केवाईसी प्रोसेस को पूरा अगर आप इन बैंकों Transfer और कंपनियों के जरिए पैसा भेजना चाहते हैं तो आपको सारा केवाईसी प्रोसेस पहले पूरा करना होगा। इसके बगैर आप विदेश में फंड ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे। study abroad इसके Transfer लिए आपको study abroad अपनी बैंक अकाउंट डिटेल्स, जिस व्यक्ति को पैसा भेजना है Transfer उसकी अकाउंट डिटेल्स, पैन कार्ड, आधार या फिर वोटर आईडी कार्ड online money transfer सबमिट करना होगा। Transfer अगर आप अपने बाहर पढ़ रहे online money transfer बच्चे की फीस भरने के लिए पैसा ट्रांसफऱ कर रहे हैं तो उसकी भी सारी डिटेल्स सबमिट करनी होगी study abroad । ये सब पूरा करने के बाद ही आप ऑनलाइन पैसे विदेश में ट्रांसफर कर पाएंगे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments