1
किस तरह के जिम की शुरुआत करना चाहते है ?

जिम दो तरह के होते हैं पहला जिम जो कार्डियो उपकरणों और वेट लिफ्टिंग आदि की सुविधाओं से युक्त होता है इसमें वजन कम करना, बॉडी बनाने आदि की ट्रेनिंग दी जाती है gym business plan दूसरा फिटनेस सेंटर फिटनेस सेंटर में वजन घटाना, वजन बढ़ाना, योगा, एरोबिक्स, मार्शल आर्ट, आसन आदि सिखाए जाते हैं फिटनेस सेंटर का बिजनेस जिम की तुलना में थोड़ा महंगा होता है जिम हो या फिटनेस सेंटर, दोनों के लिए विस्तृत ज्ञान और अनुभव जरुरी होता है.

स्थान का चयन

जिम या फिटनेस सेंटर के बिजनेस के लिए स्थान यानी जगह सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है ऐसा नहीं है कि आप इसे शहर के किसी प्राइम लोकेशन पर ही शुरु करें, आप इसे किसी गली में भी खोल सकते हैं, gym business plan लेकिन यह जरुरी है gym business plan कि वहां आने वालों के लिए पार्किंग की सुविधा जरुर हो आप इसे किसी भी फ्लोर पर शुरु कर सकते हैं gym business plan एक अच्छा जिम खोलने के लिए 2000 से 2500 स्क्वायर फीट तक का प्लॉट जरुरी है बजट कम हो तो थोड़ा कम जगह भी चल सकता है इतना जगह तो जरुर होना चाहिए कि कम से कम 15 मशीन जरुर आ जाए

जिम का रजिस्ट्रेशन

नियमों के अनुसार जिम का रजिस्ट्रेशन स्माल स्केल इंडस्ट्री के तहत होता है इसके लिए जिले के उद्योग विभाग से फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं फॉर्म में सभी नियमों का उल्लेख होता है इस फॉर्म के भरने के बाद आपको जिम चलाने का लाइसेंस प्राप्त हो जाता है शुरुआती दौर में उद्योग विभाग अस्थायी लाइसेंस देता है, बाद में आप स्थायी लाइसेंस के लिए भी आवेदन कर सकते हैं आजकल रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की भी व्यवस्था है ऑनलाइन सुविधा से आप भागदौड़ से बच सकते हैं

जरुरी है ये मशीनें

सामान्य जिम के लिए कम से कम 15 मशीनों की जरुरत होती है जिम के लिए जिन मशीनों की जरुरत होती है, उनमें ट्रेड मिल, बेंच प्रेस, लेग प्रेस, लैट पुल डाउन, बटर फ्लाई, पैक डेक, बेंच प्रेस, लेग प्रेस, केबल क्रॉस ओवर, डिप बार, प्रीचर बेंच, सिटअप बेंच, दो नॉर्मल बेंच, योगा मैट, स्किपिंग रोप, रॉड, डंबल, स्टैंड वगैरह आदि महत्वपूर्ण है इन मशीनों में सबसे महंगा ट्रेड मिल होता है ट्रेड मिल पर लोग दौड़ लगाते हैं बिजनेस के लिहाज से बेहतर ट्रेड मिल की कीमत लगभग 01 लाख रुपये होती है कम दाम वाले ट्रेड मिल घर के लिए ठीक होता है लेकिन बिजनेस के लिए नहीं.

 

 

 

Gym Status Wallpaper Number #871

 

 

 

इसके अलावा आपको एसी, लाइट, म्यूजिक सिस्टम और इंटीरियर डेकोरेशन पर भी एक बार निवेश करना होगा जिम की कई मशीने लोकल में भी बनवाई जा सकती है लोकल मशीनें बनवाते वक्त भी क्वालिटी से समझौता न करें

जिम की मशीनें कहां से खरीदें

कई बड़ी कंपनियां हैं तो जिम के लिए मशीनों का निर्माण करती हैं हर बड़े शहरों में ऐसे शोरुम मौजूद होते हैं, जहां जिम के लिए आधुनिक मशीनें बिकती है कई मशीनें आपका अपने यहां लोकल में बनवा सकते हैं मशीनें खरीदने के लिए इंटरनेट आपकी बड़ी मदद कर सकता है इंटरनेट की मदद से आप अलग अलग कंपनियों के मशीनों की जानकारी हासिल कर सकते हैं इससे आपको हर जगह के रेट भी मालूम हो जाएंगे और आप अपनी सुविधा के हिसाब से खरीद कर सकते हैं.

ट्रेंड नहीं हैं तो….

जिम या फिटनेस सेंटर की शुरुआत करने से पूर्व आपको प्रशिक्षित होना आवश्यक है अगर आप स्वयं प्रशिक्षित नहीं हैं तो आपको ट्रेनर या कोच की जरुरत होती है बिना ट्रेनर आप जिम और फिटनेस सेंटर के व्यापार की कल्पना भी न करें ट्रेनर या फिर कोच के लिए अनुभवी को ही वरीयता दें

ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए जिम संचालक को अपनी बॉडी को भी फिट बना लेना चाहिए जब आपके जिम या फिटनेस सेंटर पर कोई आता है तो सबसे पहले संचालक की बॉडी की ओर ही देखता है ऐसे में अगर आपकी बॉडी फिट नहीं है तो इम्प्रेशन खराब पड़ता है

 

 

 

 

 

 

जिम या फिटनेस सेंटर की प्रचार प्रसार बेहद जरुरी

बिजनेस कोई भी हो, उसका एक नियम ही होता है veg diet for gym in hindi जितनी बिक्री उतना ही लाभ इसका मतलब यह है veg diet for gym in hindi कि जितने ग्राहक आएंगे, लाभी उतना ही ज्यादा होगा जिम की आमदनी वहां आने वाले ग्राहकों पर ही निर्भर होगा जितने ज्यादा लोग आपके जिम और फिटनेस सेंटर का हिस्सा बनेंगे, veg diet for gym in hindi आपकी आमदनी उसी हिसाब से होगी कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आपके जिम और फिटनसे सेंटर का प्रचार हो प्रचार को आकर्षक बनाएं बिना प्रचार veg diet for gym in hindi के लोगों को आपके जिम की जानकारी नहीं हो पाएगी इलाके के प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग veg diet for gym in hindi लगवाने के अलावा सोशल मीडिया पर भी प्रचार करा सकते हैं लोकल न्यूज चैनल और अखबारों में विज्ञापन भी दिया जा सकता है.

इलाके को करें टारगेट

अपने जिम के ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए आपको एक इलाके को टारगेट कर लेना चाहिए याद रखें कि आपके यहां 10 किलोमीटर दूर से लोग नहीं आएंगे, इसलिए एक क्षेत्र विशेष तक प्रचार की गतिविधियों को सीमित रखें बेवजह के प्रचार से आपकी उर्जा और धन दोनों बर्बाद होगा.

जिम खोलने में महीने का खर्च कितना हो सकता है

उदाहरण के तौर पर मान लिया जाए कि आपने जिम शुरु करने के लिए 15 हजार रुपये महीने किराए के हिसाब से जगह लिया है इसमें 10 हजार रुपये का बिजली बिल और 15 हजार रुपये ट्रेनर और 10 हजार रुपये अन्य कर्मचारियों का वेतन है इस हिसाब से आपका मासिक खर्च 50 हजार रुपये है 20 हजार रुपये आपको अलग से मशीनों का जोड़ना होगा अब आपका कुल मासिक खर्च 70,000 रुपये होता है अगर आप खुद ट्रेनर हैं तो ये 15 हजार रुपये बच जाते हैं गर्मी के दिनों में बिजली बिल आधा हो जाता है.

जिम की फीस

आम तौर पर जिम की फीस 1000 रुपये मासिक होती है अगर आपके जिम में 200 लोग भी नियमित तौर पर आते हैं तो आपको फीस से 02 लाख रुपये प्राप्त होते हैं छोटे मोटे खर्चों को निकाल दे तो आपको हर महीने 01 लाख रुपये आसानी से बच जाएंगे जब मशीनों का कॉस्ट निकल जाता है तो फिर आपकी ये आमदनी सीधे 01 लाख 40 हजार रुपये मासिक हो जाता है कोशिश हो कि 200 ग्राहकों की संख्या हमेशा मेंटेन रहे.

आमदनी बढ़ाने के तरीके

आप मशीन चाहें खरीदें या फिर किसी मैन्युफैक्चरर से निर्माण कराएं तो इस बात का ध्यान रखें कि मशीनें ऐसी हो जिनका कई तरह से इस्तेमाल किया जा सके मशीनें एडजस्टेबल होनी चाहिए ताकी उनसे कई तरह के एक्सरसाइज किया जा सके इससे आपको जगह और पैसे दोनों की बचत होगी वेंटिलेशन पर हमेशा नजर बनाए रखें इससे बिजली की खपत कम होगी और बिल कम आएगा जब जरुरत न हो, मशीनों को बंद कर दें

अगर कोच या ट्रेनर की मदद से जिम चला रहे हैं gym chest workout in hindi तो खुद भी सीखना शुरु कर दें ऐसे में आपकी उनके प्रति gym chest workout in hindi निर्भरता कम होगी और अपना काम खुद संभाल पाएंगे जब खुद ही ट्रेंड हो जाएंगे तो ट्रेनर या कोच को देने वाले वेतन की बचत हो जाएगी.

जिम के साथ सप्लीमेंट का बिजनेस शुरू करें जब gym chest workout in hindi आप खुद जिम का संचालन करने लगेंगे तो लोग सपलीमेंट भी आपसे ही खरीदेंगे सपलीमेंट का बिजनेस करने वाली कंपनियां आपको इसके लिए अच्छा खासा मार्जिन gym chest workout in hindi भी देंगी अगर जगह आपने किराए पर लिया है तो खाली वक्त के लिए उसमें कोई दूसरी गतिविधियां भी कराएं जैसे डांस या म्यूजिक क्लास

 

 

 

 

 

 

कुछ सावधानियां भी जरुरी

1) जिम शुरु करने के पहले कुछ सावधानियां भी जरुरी है कई बार जरुरी gym status in hindi एहतियात न बरतने की वजह से लेने के दने भी पड़ सकते हैं gym status in hindi सबसे पहले जिस स्थान पर जिम खोलना हो, gym status in hindi उस भवन की मजबूती पर पूरी चर्चा मकान मालिक के साथ कर लें क्योंकि आपके बिजनेस में भारी भारी मशीनें लगाई जाती है.

2) जिम के लिए आने वाले लोगों ने उनका हेल्थ सर्टिफिकेट अवश्य मांगे हेल्थ सर्टिफिकेट gym status in hindi कोई भी मान्यता प्राप्त डॉक्टर या अस्पताल जारी कर सकता है gym status in hindi अगर किसी भी ग्राहक के साथ कोई स्वास्थ्य संबंधित परेशानी होगी तो वह आप पर क्लेम नहीं कर सकता है.

3) जिस मशीन की जानकारी न हो, gym in hindi उसके बारे में पहले पूरी जानकारी हासिल कर लें ज्यादा दुविधा हो तो यूट्यूब की मदद ले सकते हैं.

4) अगर आप जिम के साथ सप्लीमेंट का बिजनेस भी कर रहे हैं तो क्वालिटी प्रोडक्ट ही बेचें, अन्यथा आपकी विश्वसनीयता प्रभावित हो सकती है

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments