1

वर्तमान समय में प्रतिस्पर्धा युग है और सभी क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धा बढती जा रही है, जिसके लिए छात्र पूर्व से अपने लक्ष्य को निर्धारित कर अपने लक्ष्य के प्रति परिश्रम करते है, प्रत्येक छात्र की रूचि अलग-अलग क्षेत्रो में देखने को मिलती है, जैसे कोई डाक्टर, इंजिनियर, आईएएस पीसीएस, एस डी एम आदि बनना चाहते है, परन्तु किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करनें के लिए कठिन परिश्रम और उससे सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है, क्योंकि सही जानकारी के माध्यम से सफलता आसानी से प्राप्त की जा सकती है, आप SDM Officer कैसे बन सकते है ?  इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |

 

 

 

 

 

एसडीएम बननें हेतु शैक्षिक योग्यता

इस प्रशासनिक पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है, स्नातक के अंतिम वर्ष के छात्र भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते है |

आयु सीमा

सभी अभ्यार्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु सामान्य वर्ग के लिए 40 वर्ष, एससी/एस टी/ओबीसी के लिए 45 वर्ष और  पीडब्लूडी के लिए 55 वर्ष निर्धारित की गयी है |

 

 

परीक्षा में सम्मिलित होने के अवसर

अभ्यर्थियों को इस परीक्षा में सम्मिलित होनें के लिए कोई प्रतिबन्ध नहीं है, अर्थात अभ्यर्थी अपनी इच्छानुसार परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है |

एसडीएम आफिसर बननें हेतु परीक्षा 

एसडीएम को उप प्रभागीय न्यायाधीश कहते है, सभी जिलो में एक एसडीएम अधिकारी नियुक्त होता है, अभ्यर्थियों को एसडीएम बननें हेतु दो विकल्प उपलब्ध है, पहला विकल्प राज्य स्तर सिविल सेवा परीक्षा और दूसरा विकल्प राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से इस पद पर नियुक्ति प्राप्त कर सकते है, इन विकल्पों के अंतर्गत अभ्यार्थीयों को तीन प्रक्रियाओं में सम्मिलित होना होता है |

  • प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary examination)
  • मुख्य परीक्षा (Main examination)
  • इंटरव्यू (Interview)

 

 

 

 

 

 1.प्रारंभिक परीक्षा

एसडीएम बननें का यह पहला चरण है, इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान से सम्बंधित दो प्रश्न पत्र होते है, इसके लिए 200 अंक निर्धारित होते है,प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य ज्ञान से सम्बंधित द्वितीय प्रश्नपत्र क्वालीफाईग अंको का होता है, इसमें अभ्यर्थी को 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होता है, परन्तु इस प्रश्न पत्र के अंक रैंकिंग में नहीं जोड़े जाते , सिर्फ प्रथम प्रश्न पत्र के अंक जोड़े जाते है |

Dentist Kaise Banne ? What is BDS Study ? डेंटिस्ट कैस बैन, बीडीएस अध्ययन क्या हैप्रारंभिक परीक्षा में अंको का निर्धारण

 

 

 

 

 

 

प्रश्न पत्र अंक
सामान्य ज्ञान-1 200
सामान्य ज्ञान- 2 200

2.मुख्य परीक्षा

Solar light Consumption and Energy Savings खपत और ऊर्जा बचतप्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित किया जाता है,मुख्य परीक्षा में कुल आठ प्रश्न पत्र होते है, जिसमें करंट अफेयर्स, इतिहास, भूगोल, इंडियन पोलायटी,जनरल साइंस, और सामान्य ज्ञान से सम्बंधित प्रश्न पूछें जाते है, यह परीक्षा काफी कठिन होती है, इस परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र को साक्षात्कार हेतु बुलाया जाता है |

 

 

 

 

 

मुख्य परीक्षा में अंको का निर्धारण              

प्रश्नपत्र   अंक
हिंदी 150 अंक
निबंध 150 अंक
सामान्य अध्ययन 1 200 अंक
सामान्य अध्ययन 2 200 अंक
सामान्य अध्ययन 3 200 अंक
सामान्य अध्ययन 4 200 अंक
वैकल्पिक विषय पेपर 1 200 अंक
वैकल्पिक विषय पेपर 2 200 अंक

.इंटरव्यू

Business start of the cement brick manufacturing in Hindi सीमेंट ईंटइंटरव्यू अर्थात साक्षात्कार में आवेदक की योग्यता का आकलन किया जाता है, साक्षात्कार के दौरान आपका इंटरव्यू लेने वाले पैनल को यह विश्वास दिलाना होगा, कि आप इस पद के लिए उपयुक्त हैं, और आप यह कार्य जिम्मेदारी से कर सकते है, साक्षात्कार कुल 200 का होता है |

 

 

 

 

 

एसडीएम अधिकारी का वेतन

एसडीएम अधिकारी को वेतन ग्रेड पे के अनुसार, न्यूनतम वेतन  53,100 रुपए और 67,700 रुपये तथा अधिकतम 1,03,314 रुपये प्राप्त होता है ।

 

 

 

 

 

एसडीएम के कार्य

अपनें जिले की भूमि sdm full form का लेखा-जोखा एसडीएम के देखरेख में होता है, sdm एसडीएम के sdm salary उपखंड के sdm full form सभी तहसीलदारों पर  प्रत्यक्ष नियंत्रण होता है, sdm इसके अतिरिक्त विवाह sdm salary रजिस्ट्रेशन, sdm full form विभिन्न प्रकार के sdm college पंजीकरण, अनेक प्रकार के लाइसेंस जारी sdm salary करवाना, sdm नवीकरण करवाना, sdm college प्राकृतिक/दैवीय आपदा (बाढ़, अग्निकांड, भूकंप, भूस्खलन, शीतलहरों, sdm college बादल फटने, ओलावृष्टि, अतिवृष्टि, विद्युत प्रभाव, लू-प्रकोप, हिम स्खलन, कीट आकृमण) आदि से प्रभावित व्यक्तियों को सहायता उपलब्ध करवाना आदि प्रमुख कार्य है, एक एसडीएम आपराधिक प्रक्रिया संहिता 1973 और कई अन्य नाबालिग कृत्यों के अंतर्गत विभिन्न मजिस्ट्रेट का कार्य करते है ।Flipkart par Money kaise kamate hai ऑनलाइन फ्लिपकार्ट से पैसे कमाएं

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments