1

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में, मैं आपको बताऊँगां की बीपीएड कोर्स क्या है और बीपीएड कैसे करे  बीपीएड कोर्स करने की योगयता क्या होना चाहिए   और भी बहुत कुछ के बारे में बताएंगे इसलिए आर्टिकल पूरा पढ़ना। आज के समय में युवाओं के पास कई सारे अवसर होते हैं bped kaise kare in hindi आज युवा शिक्षा के क्षेत्र में भी अपना एक अच्छा भविष्य बनाना चाहते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में भी आज हर एक विषय के लिए अलग-अलग शिक्षकों की जरूरत होती है ठीक उसी तरह शारीरिक शिक्षा शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी स्कूल और कॉलेज में एक अलग से शिक्षक की जरूरत होती है।(BPEd क्या है कैसे करे बीपीएड Course in Hindi) 

 

 

BPEd क्या है कैसे करे बीपीएड Course in Hindi

 

बीपीएड Course

आज के समय में शारीरिक शिक्षा के विषय और खेलकूद के विषय के शिक्षकों की मांग हर स्कूल में बढ़ी है। अगर आप भी एक खेल कूद और शारीरिक शिक्षा के शिक्षक बनना चाहते हैं। तो हमारे इस पोस्ट को पूरा ध्यान से जरूर पढ़ें इस पोस्ट में मैं आपको एक ऐसे course के बारे में बताऊंगा जिसे करके आप शारीरिक शिक्षा और खेल शिक्षक के तौर पर अपना भविष्य बना सकते हैं 

अगर आपकी रुचि फिजिकल एजुकेशन में बहुत है और आप फिजिकल एजुकेशन के क्षेत्र में आगे के पढ़ाई करना चाहते हैं तो यह कोर्स आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगी। इस कोर्स को करने के बाद आप आसानी से फिजिकल एजुकेशन के क्षेत्र में अपना एक अच्छा भविष्य बना सकते हैं। क्षेत्र में अभी कंपटीशन कम है पर युवाओं के लिए आपसे बहुत ज्यादा है।

बीपीएड कोर्स क्या है (What is BPEd Course in Hindi)

दोस्तों BPEd का full form Bachelor in physical education होता है।

BPEd course एक अंडर ग्रैजुएट लेवल का कोर्स है इस कोर्स को करने के लिए 3 से 4 साल का समय लगता है इस कोर्स को करने के बाद आपको physical education में  स्नातक की डिग्री मिलती है इस कोर्स में हमें शारीरिक शिक्षा के बारे में पढ़ाया जाता है। इसमें हम सारे खेल के विषय के बारे में पढ़ते हैं.

शारीरिक स्वास्थ्य योगा मानसिक स्वास्थ्य और प्राणायाम विषय के बारे में पढ़ते हैं। BPEd course करने के बाद आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट स्कूल के शिक्षण संस्थान में एक physical education teacher के तौर पर नौकरी पा सकते हैं यह कोर्स मुख्य तोर पर शारीरिक शिक्षा शिक्षक या खेल शिक्षक या योगा शिक्षक की बनने के लिए ही बनाया गया है.

इस कोर्स में आपको खेल के विषय योगा , मानसिक , स्वास्थ्य , शारीरिक स्वास्थ्य जैसे विषयों की पढ़ाई कराई जाती है इस कोर्स में आपको सारे खेल जैसे कि क्रिकेट , हॉकी , फुटबॉल , बॉक्सिंग , लोंग जंप , हाई जंप और भी कई सारी खेलों के बारे में पढ़ाया जाता है।

अगर आप किसी शिक्षण संस्थान में physical education teacher बनना चाहते हैं तो आपको यह कोर्स करना अनिवार्य है। इस कोर्स में हमें वैदिक शारीरिक शिक्षा जैसे कि-

  • Yoga pranayama
  • nutrition
  • weight management
  • sport management
  • sociology of sports
  • health education
  • teaching methodology in physical education
  • Anatomy

जैसे विषयों को पढ़ाते हैं क्योंकि यह सारे विषय फिजिकल एजुकेशन से जुड़े हुए हैं।

 

 

 

 

बीपीएड कोर्स करने की योगयता (Eligibility for B. P. Ed Course)

  • BPEd course करने के लिए सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा किसी भी विषय के पास करनी होती है. 12th  में  कम से कम 50% अंक लाने होते हैं।
  • 12वीं की परीक्षा किसी भी विषय से Pass कर सकते हैं पर आपकी 12वीं में physical education का विषय होना अनिवार्य है. आप इस विषय को main subject  या फिर vocational subject के तौर पर भी पढ़ सकते हैं।
  • इस Curser में दाखिला लेते वक्त आपका फिजिकल टेस्ट भी लिया जाता है इसीलिए आप अपना फिजिकल बनाए रखें.

बीपीएड कैसे करे (How to do BPEd in Hindi)

BPEd course को करने के लिए आपको सबसे पहले 12वीं की परीक्षा पास करनी होती है। इस कोर्स में दाखिला 12वीं के अंक के आधार पर तथा प्रवेश परीक्षा द्वारा होता है। बहुत सारे कॉलेज में इस कोर्स में दाखिला प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) के आधार पर होता है।

इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए आपको सबसे पहले 12वीं में अच्छे अंक लाने होते हैं क्योंकि 12वीं के अंक के आधार पर ही बहुत सारे कॉलेज में इस कोर्स में दाखिला मिलता है इसीलिए आप अपनी 12वीं की पढ़ाई बहुत अच्छे से करें।

12वीं की परीक्षा पास करने के बाद आप इस कोर्स में दाखिला के लिए आप कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन आवेदन करें।

B.PEd कोर्स के लिए आवेदन की प्रक्रिया मार्च और अप्रैल महीने में शुरू हो जाता है। आवेदन  करते वक्त आपको अपनी 12वीं की मार्कशीट जमा करना होता है फिर कॉलेज अंक के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी करती है।

  • बहुत सारे कॉलेज में इस कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जाती है इस प्रवेश परीक्षा को देने के लिए आपको आवेदन करना होता है इस प्रवेश परीक्षा के आवेदन प्रक्रिया जनवरी और फरवरी महीने में शुरू हो जाती है।
  • प्रवेश परीक्षा के अंक के आधार पर ही फिर कॉलेज आपका दाखिला लेता है इसीलिए आप अपनी प्रवेश परीक्षा की तैयारी भी अपनी 12 वीं कक्षा से ही शुरु कर दें। 
  • इस प्रवेश परीक्षा में आप से 12 वीं के प्रश्न तथा अंग्रेजी और फिजिकल एजुकेशन के प्रश्न पूछे जाते हैं।

 

 

 

 

Top Best BPEd Entrance Exam

  • BHU UET
  • DIBRUGARH university entrance exam
  • ITM NEST
  • LPU NEST

इन प्रवेश परीक्षा के द्वारा हमारे देश के अच्छे कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं।

The Best College For BPEd Course 

आज हर एक शिक्षण संस्थान में एक फिजिकल एजुकेशन टीचर की बहुत जरूरत होती है जिसके कारण से bped course में बहुत तेजी आई है हमारे देश में कुछ यूनिवर्सिटी हैं जो कि फिजिकल एजुकेशन की पढ़ाई कर आते हैं अब मैं आपको हमारे देश के top bped college की लिस्ट दूंगा।

  • महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी 
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी 
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
  • महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी
  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी 
  • पंजाब यूनिवर्सिटी
  • कालीकट यूनिवर्सिटी
  • चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी
  • छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी 
  • लखनऊ यूनिवर्सिटी
  • मगध यूनिवर्सिटी
  • अन्नामलाई यूनिवर्सिटी
  • कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी

 

 

 

बीपीएड कोर्स करने के बाद करियर स्कोप (Career Scope After BPEd Course)

आज के समय में सभी लोग अपने physical fitness और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर बहुत ही ज्यादा जिम्मेदार बन रहे हैं क्योंकि शारीरिक और मानसिक स्वस्थ आपके जीवन के सबसे बहुमूल्य पूंजी है इसीलिए आज फिटनेस ट्रेनर स्कूलों में शारीरिक शिक्षा के शिक्षक खेल जगत के शिक्षकों की मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है।

आज हर एक शिक्षण संस्थान चाहे वह कॉलेज यूनिवर्सिटी के छोटी स्कूल ही क्यों ना हो वहां पर एक फिजिकल एजुकेशन के टीचर होते हैं जो कि बच्चों को फिजिकल एजुकेशन पढ़ाते हैं।

अब मैं आपको यह बताऊंगा कि इस कोर्स को करने के बाद आपको कौन-कौन से अवसर प्राप्त होते हैं आपको कहां नौकरी मिल सकती है।

  • इस कोर्स को करने के बाद आप शिक्षण संस्थान में फिजिकल एजुकेशन के टीचर बन सकते हैं।
  • आप physical fitness trainer के तौर पर काम कर सकते हैं और आप खुद का फिजिकल फिटनेस ट्रेनिंग स्कूल खोल सकते हैं।
  • योगा टीचर और योगा ट्रेनर बन सकते हैं।
  • आपको बहुत मनोरंजन और खेल जगत में फिजिकल फिटनेस ट्रेनर के तौर पर अवसर प्राप्त होते हैं।

बीपीएड कोर्स करने के बाद सैलरी

इस कोर्स को करने के बाद आपको फिजिकल एजुकेशन टीचर के तौर पर ₹20000 से लेकर ₹30000 तक हर महीने कमा सकते हैं। अगर आप एक फिजिकल फिटनेस ट्रेनर के तौर पर काम कर रहे हैं तो आपकी सैलरी ₹15000 से लेकर ₹30000 तक होती है फिर जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता है और आपकी नेटवर्क बढ़ती है तो आपकी सैलरी भी बढ़ती है आप एक फिजिकल फिटनेस ट्रेनर के तौर पर हर महीने ₹100000 तक कमा सकते हैं।

 

 

 

 

 

Conclusion 

आज इस पोस्ट में हमने फिजिकल एजुकेशन टीचर कैसे बने और फिजिकल एजुकेशन टीचर बनने के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ता है इन सब के बारे में विस्तार से जाना है. इस आर्टिकल में मैंने आपको फिजिकल एजुकेशन टीचर बनने के लिए उसके आवश्यकता पड़ती है उसके संबंधित सारी जानकारी दी है।

आज के इस आर्टिकल में हमने B. P. Ed के बारे में विस्तार से जाना है इसी कोर्स को करने के बाद आप फिजिकल एजुकेशन टीचर बन सकते हैं तथा फिजिकल फिटनेस ट्रेनर बन सकते हैं।

इस आर्टिकल में आपने इस कोर्स के संबंधित निम्नलिखित महत्वपूर्ण जानकारियों को जाना है।

  1. B. P. Ed Course kya hai
  2. B. P. Ed Course Kaise Kare
  3. Eligibility for B. P. Ed course
  4. The career scope after B P.Ed course
  5. Salary after BPEd course 

मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आपको इस कोर्स के संबंधित यह सारी महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी अच्छे से मिल गई है अगर फिर भी आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं और आपको हमारा आर्टिकल पसंद आए तो हमारा आर्टिकल को शेयर जरूर करें और हमारे आर्टिकल से संबंधित कोई राय देना चाहते तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

धन्यवाद!

 

 

bped kaise kare in hindi bped kaise kare in hindi bped kaise kare in hindi  bped couse kaise kare in hindi bped full form in hindi what is bped course in hindi bped couse kaise kare in hindi bped full form in hindi what is bped course in hindi bped couse kaise kare in hindi bped full form in hindi what is bped course in hindi bped couse kaise kare in hindi bped full form in hindi what is bped course in hindi