1

हम सभी ने Printer मशीन का नाम सुना है, साथ ही वह क्या काम करती है इसके बारे में भी जानते है. पर क्या आप जानते हैं एक ऐसा Printer जो आपकी मनपसंदीदा Image को वास्तिविक रूप से आपके सामने ला सकता है बस कुछ ही घंटों में. अगर आपको नहीं पता तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article में बताएंगे की 3d Printer क्या होता है और 3D Printer कैसे काम करता है की पूरी जानकारी.. साथ ही हम आपको 3D Printer से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: 3D Printer का आविष्कार किसने किया, 3D Printer का इस्तेमाल कैसे करें, 3D Printer कहाँ से ख़रीदे, 3D Printer के फायदे, इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं Article 3D Printer क्या होता है पढ़ने से…..(3D Printer क्या होता है कैसे काम करता है?) 

 

 

3D Printer क्या होता है कैसे काम करता है?

 

 

 

3D Printer Kya Hota Hai

3D Printer एक आउटपुट Device है. यह Device CAD सॉफ्टवेर (Computer Aided Design) तकनीकी पर आधारित होता है. 3D Printer कागज पर प्रिंट करने के बजाय उस Object को वास्तविक 3 D Object के रूप में Present करता है.

3D प्रिंटिंग को हम हार्डवेयर तकनीक भी कह सकते है, जिसका प्रयोग करके 3 Dimensional वस्तुओं का निर्माण किया जाता है. यह किसी भी Object की रियल इमेज का ठीक वैसा ही रूप बनाने में सक्षम होता है.

3D Printer Kya Hai

3डी प्रिंटिंग किसी भी वस्तु या इमेज का वास्तविक प्रतिबिम्ब या मॉडल बनाने का काम करती है जिसे हम हांथो से छू अथवा महसूस कर सकते है.

3D Printer एक हार्डवेयर Device है जिसमे एक डिजिटल मॉडल या Object को 3 Dimensional वस्तु में बदलने का कार्य किया जाता है.

3D का मतलब 3 Dimensional होता है, जिसमे किसी भी Object की इमेज को हम तीन तरह से देख सकते है. इसके साथ ही 3D में हम उस इमेज की गहराई को भी वास्तविक में देख सकते हैं.

3Dimension में किसी Object की इमेज, वास्तविक रूप में मिल जाती है.

3D Printer Kaise Kam Karta Hai

तो चलिए जानते हैं, 3D Printer कैसे काम करता है:

  • सबसे पहले किसी भी Object का Virtual Design बनाया जाता है.
  • यह Design 3D Printer द्वारा पढ़ने के लिए एक Blue Print की तरह काम करती है.
  • Virtual Design के लिए Computer Aided Design(CAD) सॉफ्टवेर का उपयोग किया जाता है.
  • Virtual Design बनाने के बाद, इस Design को प्रिंटिंग के लिए तैयार किया जाता है.
  • सॉफ्टवेर की मदद से एक 3D डिजिटल फाइल बनाई जाती है.
  • इसके बाद उस Object की slicing की जाती है. (इस Process में उस Object को कई परतों में बाटा जाता है).
  • फिर Sliced की गई फाइल को Printer में Upload किया जाता है.
  • इस डिजिटल फाइल को Upload करने के लिए हम USB, SD CARD या WIFI का इस्तेमाल कर सकते है.
  • इसके बाद Printer, उस Object को Layer by Layer Print करना शुरू कर देता है.
  • सबसे पहले Object की सबसे नीचे वाली परत Print होती है, इसके बाद एक एक करके उसके ऊपर दूसरी परत Print कर किसी भी Object का 3D Print बनाया जाता है.

 

 

 

 

 

 

3D Printer Use Kasie Kare

3D Printer एक हार्डवेयर Device है जिसमे एक Digital Model या Object को (3 D-Dimensional) वस्तु में बदलने का कार्य किया जाता है. 3D Printer किसी भी इमेज की Duplicate कॉपी का Object तैयार कर सकता है.

3D Printer का Use करने के लिए सबसे पहले किसी भी वस्तु का 3D Catelogue बनाया जाता है. इसके बाद उस इमेज को 3D स्कैनर की मदद से स्कैन किया जाता है.

इसके बाद उस Object की एक 3D इमेज तैयार हो जाती है. 3D इमेज बनाने के बाद उस Digital File को Printer में Upload किया जाता है.

इसके बाद Printer उस अपलोड की गई डिजिटल फाइल के Object को Layer by Layer Print करना शुरू कर देता है.

3D Printer Mei Kon Sa Ink Istemaal Hota Hai

3D Printer में इस्तेमाल किए जाने वाले ink कुछ इस प्रकार हैं:

  • पुराने 3D Printers में Powdered Metals अथवा Plastic का इस्तेमाल किया जाता था. यह धातु Steel सम्बंधित सामग्री बनाने के लिए Best हुआ करते हैं.
  • अब के 3D Printers में Flink नाम के धातु का इस्तेमाल किया जाता है. इस धातु की मदद से हम Biocompatible Products भी बना सकते हैं.
  • इसके अलावा Alloy, Polymer इत्यादि जैसे धातुओं का भी उपयोग किया जाता है.

3D Printer Kahan Se Kharide

अगर आप 3D Printer खरीदना चाहते है तो इसे लेने के लिए Online Platform या फिर Offline मार्केट से खरीद सकते है.

3D Printer अलग-अलग Version के आते है जिनकी कीमत उनके Version अथवा उनमें मिलने वाली सुविधाओं पर निर्भर करती है.

आप निचे दिए Button पर Click कर विस्तार में जानकारी ले सकते हैं.

 

 

 

 

 

 

 

 

3D Printer Ke Fayde

3D Printer से जुड़े फायदे कुछ इस प्रकार हैं:

  • यह लचीले Products को आसानी से बना सकता है.
  • इसकी मदद से आप किसी भी वस्तु को 2D Image से वास्तविक रूप में प्राप्त कर सकते हैं.
  • इसकी मदद से किसी भी वस्तु का वास्तविक रूप आपको बस कुछ घंटों में मिल जाता है.
  • इस Printer को रखने के लिए आपको ज़्यादा जगह की आवशयकता नहीं पड़ती. आप इसे आसानी से एक छोटे जगह पर भी रख सकते हैं.
  • इससे बने उपकरण मज़बूत एवं हलके होते हैं.
  • आप किसी भी वस्तु को Design कर, आसानी से उसका 3D Object निकाल सकते हैं.
  • इससे बनाए गए उपकरण बेहद सस्ते होते हैं.
  • हालाँकि इसको खरीदना थोड़ा महंगा होता है पर इससे बनने वाले उपकरण बेहद फायदेमंद होते हैं.
  • यह वातावरण को बिना नुक्सान पहुँचाए आपके लिए उपकरणों को वास्तविक रूप में तैयार कर देता है.
  • शिक्षा के क्षेत्र में भी इसके ढेरों फायदे हैं.
  • यह Technical Field के Students को महंगे Tools का नमूना देने में मदद करता है.
  • इसकी मदद से हमें चिकित्सा के क्षेत्र में Bio-Materials को Print करने की सुविधा मिल जाती है. जैसे की: कोशिकाएं, नकली Tissue इत्यादि.
  • Construction में 3D प्रिंटिंग का उपयोग करके इमारतों का निर्माण करने में किया जा रहा है.
  • Art-Design, चित्रकारी और ज्वेलरी बनाने की दुनिया में 3D Printer के ढेरों फायदे हैं.

3D Printer Ka Avishkar Kisne Kiya

3d Printer का अविष्कार 1984 में Chuck Hull ने किया था.

आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट 3D Printer क्या होता है और 3D Printer कैसे काम करता है, पसंद आई होगी.

अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment Box का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.

 

 

 

 

3D Printer kya hai 3D Printer working 3D Printer kam kaise karta hai 3D Printer kya hota hai 3D Printer working 3D Printer kam kaise karta hai 3D Printer kya hota hai 3D Printer working 3D Printer kam kaise karta hai 3D Printer kya hota hai 3D Printer working 3D Printer kam kaise karta hai 3D Printer kya hota hai

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments