1

हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज के इस नए article में. आज का यह आर्टिकल बहुत खास होने वाला है क्योंकि इस article में काम आपको domicile certificate के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले हैं जो कि आपके लिए बहुत ही उपयोगी होगी. domicile certificate जिसे हम मूल निवासी प्रमाण पत्र कहते हैं. अगर आप एक विद्यार्थी हैं तो आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है Domicile Certificate क्या है डोमिसाइल सर्टिफिकेट Online कैसे बनाएं in Hindi

Domicile Certificate Online KAISE banaye in Hindi

अगर आप एक student है

और आपको उच्च शिक्षण के लिए किसी college कया university में admission लेने के लिए डोमिसाइल सर्टिफिकेट यानि की मूल निवासी प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ेगी. उच्च शिक्षण के लिए यूनिवर्सिटी में form भरते हो तब आपको इस document की जरूरत पड़ सकती हैं. ऐसे समय में परेशानी ना हो इसलिए आपको पहले से ही domicile certificate बनवा लेना चाहिए ताकि जब इसकी जरूरत पड़े तब आपको किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो. 

यह सर्टिफिकेट केवल उच्च शिक्षण के लिए काम आ सके ऐसा नहीं है बहुत सारे सरकारी कार्यों में इस certificate के बिना आपका काम रुक भी सकता है. अब हम आपको बताते हैं कि domicile certificate क्या है (domicile certificate meaning in Hindi), डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट और डोमिसाइल सर्टिफिकेट कैसे बनाएं इनके बारे में जानते हैं.

domicile certificate क्या होता है – what is domicile certificate in Hindi meaning

domicile certificate का मतलब एक ऐसा सरकारी प्रमाण पत्र जिसमें यह साफ-साफ बताया गया होता है कि आप 15 वर्षों से किसी एक राज्य में रहते हैं. यह प्रमाण पत्र दर्शाता है कि आप किसी एक राज्य में 15 वर्षों से रह रहे हैं. और इस document में आपका नाम, आप कहां रहते हैं मतलब कि आपका address, आपकी राष्ट्रीयता इत्यादि के बारे में भी जानकारी संग्रहित होती है.

जैसे हमारे पास रेशन कार्ड, voter ID, आधार कार्ड इत्यादि डॉक्यूमेंट होते हैं जिनका हम address proof की तरह इस्तेमाल करते हैं ठीक उसी तरह आप domicile certificate यानी कि मूल निवास प्रमाण पत्र का address proof  की तरह उपयोग में ले सकते हैं.

अगर आपके पास डोमिसाइल सर्टिफिकेट है तो भविष्य में अगर आप उच्च शिक्षण के लिए किसी भी college या university में apply करते हैं तो ऐसे में आपका काम रुकता नहीं है. अगर वहां पर डोमिसाइल सर्टिफिकेट की मांग है तो आपको domicile certificate तो देना ही पड़ेगा और इसकी जरूरत government exam form भरते समय भी पड़ सकती है या किसी भी तरह की government document बनवाने के लिए भी मूल निवासी प्रमाण पत्र की मांग होती है. 

ना जाने भविष्य में आपको कहां डोमिसाइल सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ जाए तो इससे अच्छा यही होगा कि आप डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनवा लीजिए. तो अब आपको यह पता चल गाया है की domicile certificate क्या होता है (what is domicile certificate in Hindi). यहां पर मैं आपको online domicile certificate कैसे बनाएं इसके बारे में भी बताऊंगा तो आप इस लेख को पढ़ते रहिए.

domicile certificate कैसे बनाते हैं यह जानने से पहले हम आपको यह बता देना चाहते हैं कि domicile certificate बनाने के लिए डॉक्यूमेंट कौन से जरूरी है. domicile certificate बनाने के लिए हमें कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी जिसकी list आपको नीचे दी गई है.

domicile certificate बनाने के लिए document

डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनाने के लिए आपको अपने address proof और birth date proof के लिए कुछ document की आवश्यकता पड़ेगी. एड्रेस प्रूफ के लिए आप voter ID, आधार कार्ड, पान कार्ड, राशन कार्ड में से किसी भी डॉक्यूमेंट का उपयोग कर सकते हैं और birth date proof  के लिए आपके पास birth certificate होना चाहिए या फिर अगर वह नहीं है तो आप अपने school के बोनाफाइड सर्टिफिकेट या फिर result का उपयोग कर सकते हैं.

साथ में आपको 2 passport size photo की भी आवश्यकता पड़ेगी. कई लोगों के मन में यह सवाल होता है कि डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनाने के लिए हमें पैसे देने पड़ते हैं कि नहीं.  तो जब आप ऑनलाइन डोमिसाइल सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई करते हैं तो सभी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आपको उसके लिए शुल्क देना पड़ेगा. और यह शुल्क बहुत ही कम होता है.

अब आपको पता चल गया होगा कि domicile certificate बनाने के लिए डॉक्यूमेंट कौन से हैं. तो चलिए अब हम जानते हैं कि डोमिसाइल सर्टिफिकेट कैसे बनाएं. 

domicile certificate कैसे बनाएं – how to apply for domicile certificate in Hindi

सबसे पहले हम आपको यह बता देते हैं  domicile certificate बनाने के कितने तरीके होते हैं. वैसे तो सभी सरकारी कागजात बनाने के दो ही तरीके होते हैं. या तो आप online आवेदन करके बना सकते हैं या फिर आप offline भी बना सकते हैं.

यहां पर मैं आपको डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनाने के उन दोनों तरीकों के बारे में जानकारी दूंगा की offline  domicile certificate कैसे बनाएं और online  domicile certificate के लिए apply कैसे करें. सबसे पहले हम जानते हैं कि ऑनलाइन डोमिसाइल सर्टिफिकेट कैसे बनाएं ,ऑनलाइन डोमिसाइल सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई कैसे करें (how to apply for domicile certificate in Hindi).

online domicile certificate कैसे बनाएं – how to apply for domicile certificate in Hindi (online)

अगर आप online  domicile certificate बनवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने राज्य की सरकारी website पर जाना होगा. ऑनलाइन मूल निवासी प्रमाण पत्र बनवाने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करें.

  •  अपने राज्य के सरकारी website को visit करें. उसमें आपको services का option मिलता है जहां पर आपdomicile certificatesearch करके online आवेदन कर पाएंगे. हर राज्य के लिए अलग-अलग website होती है. अगर आप गुजरात से हो तो गुजरात के लिए अलग वेबसाइट होती है और अगर आप मध्य प्रदेश से हो तो मध्य प्रदेश के लिए भी अलग वेबसाइट होती है. अगर आप गुजरात से हो तो आप digitalgujarat.gov.in पर जाकर apply कर सकते है.
  • website पर जाने के बाद आपको वहां पर अपना account बनाना होगा. आप अपने आधार नंबर, email ID या mobile number के जरिए अपना अकाउंट बना सकते हैं. अकाउंट बनाने के बाद ही आपdomicile certificateके लिए apply कर पाएंगे.
  • वहां पर आपको बहुत सारे option दिखाई देंगे जिसमें से आपकोdomicile certificateवाले ऑप्शन पर click करना है अगर आपको कहीं परdomicile certificateलिखा हुआ ना मिले तो आप उसे search कर सकते हैं.
  • फिर आपकोdomicile certificateका form भरना होगा. form fill करते समय जरूरी documents अपने पास रखें. जो भी जानकारी मांगी गई है उसे ध्यान से भरे जल्दबाजी ना करें. अगर आपने कोई गलत information भरी होगी तो आपका form reject भी हो सकता है.
  • फॉर्म भरने के बाद आपको जरूरी डॉक्यूमेंट भी upload करने होंगे.  मैंने आपको ऊपर ही बताया है कीdomicile certificateबनाने के लिए डॉक्यूमेंट कोनसे हैं. तो आप उस document को scan करके upload करें. जो भी डॉक्यूमेंट मांगे गए हैं उसे सही से अपलोड करें.
  • फिर आपको शुल्क भरना होगा. domicile certificate बनाने के लिए केवल 10 – 20 RS  ही charge होता है.
  • सभी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद submit बटन पर click करें.
  • अभी आपका form submit हो चुका है. अगर आपने सभी प्रक्रिया सही से करी होगी तो आपका form submit हो जाएगा.  अगर सब कुछ सही होगा तो 15 दिनों में आप अपने डोमिसाइल सर्टिफिकेट को download कर पाएंगे और अगर कुछ गलत हुआ होगा, मतलब कि आपने गलत information दी होगी तो आपका form reject भी हो सकता है. अगर रिजेक्ट होता है तो आप उसमे दी गई इंफॉर्मेशन को सही करके वापस apply कर सकते हैं.

तो याह थे कुछ steps जिन्हें follow करके आप ऑनलाइन डोमिसाइल सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई कर सकते हैं.  अब हम आपको बताते हैं कि offline  domicile certificate कैसे बनाएं (how to apply for domicile certificate in Hindi).

offline domicile certificate कैसे बनाएं – how to apply for domicile certificate in Hindi (offline)

offline domicile certificate बनवाने के लिए क्या करना होगा इसके बारे में नीचे बताया गया है

  • राज्यों के हर जिले में जिला सेवा सदन यानी कि जहां सरकारी document बनवाने के सम्बंधित कार्य किये जाते हैं, उसका केंद्र  होता है तो सबसे पहले आपको उस केंद्र पर जाना होगा.
  • वहां पर जाने के बाद आपको डोमिसाइल सर्टिफिकेट के लिए form लेना होगा. आप इस form को अपने राज्य की सरकार website से भी download कर सकते हैं.
  • उस form में मांगी गई सभी information सही से भरे और जरूरी डॉक्यूमेंट को उस फॉर्म के साथ जोड़कर अपने जिले के सरकारी केंद्र पर जाएं और वहां पर submit करें.

बस आपको domicile certificate बनाने के लिए आपको यह process follow करनी पड़ेगी. कुछ दिनों के बाद आप domicile certificate को  उसी केंद्र पर जाकर ले सकेंगे.

आप ज्यादा से ज्यादा इस आर्टिकल को शेयर करें ताकि दूसरे लोगों को भी domicile certificate के बारे में जानकारी मिल सके और वह भी domicile certificate बनवा सकें. आप अपने मित्रों को whatsapp और Facebook के जरिए यह article share कर सकते हैं.

 

Domicile Certificate Online KAISE banaye in Hindi Domicile Certificate Online KAISE banaye in Hindi Domicile Certificate Online KAISE banaye in Hindi Domicile Certificate Online banaye in Hindi certificate of domicile florida  certificate of domicile florida  certificate of domicile florida  certificate of domicile florida  certificate of domicile florida  certificate of domicile florida