विराट कोहली का जन्म उत्तम नगर दिल्ली में 5 नवम्बर 1988 को हुआ था, उनके पिता का नाम प्रेमजी और माता का नाम सरोज कोहली है। उनके पिता पेशे से वकील व मां गृहणी है। वह अपने भाई विकास और बहन भावना से छोटे हैं । कोहली ने स्कूली शिक्षा विशाल भारती पब्लिक स्कूल दिल्ली से हासिल की है। विराट कोहली के पिता ने उन्हे 9 साल की उम्र में ही पश्चिमी दिल्ली क्रिकेट अकादमी में शामिल करा दिया। इसके पीछे की कहानी यह है कि विराट कोहली के पिता जी से उनके पड़ोसी ने उनसे कहा की “विरट को गल्ली क्रिकेट में समय व्यर्थ नहीं करना चाहिए बल्कि उस किसी अकादमी में व्यावसायिक रूप से क्रिकेट सीखना चाहिए।” इसके बाद 9वीं क्लास में उनका दाखिला सविएर कान्वेंट में करा दिया गया जिसे उन्हे क्रिकेट प्रशिक्षण में मदद मिल सके। विराट कोहली खेल के साथ पढ़ाई में भी होनहार थे। विराट कोहली को सबसे ज्यादा दुःख तब हुआ जब उनके पिता की ब्रेन स्ट्रोक की वजह से 18 दिसम्बर 2006 को हो गयी। कोहली अपने बीते दिनों को याद करते हुए भावुक होकर बताते हैं कि ” मैंने जीवन में बहुत कछ झेला है। मैं युवा दिनों में ही अपने पिता को खो दिया, जिससे पारिवारिक आर्थिक स्थिति भी डगमगा गयी थी, इस कारण मुझे किराये के रूम में भी रहना पड़ा यह समय मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत मुश्किल भरा था”। विराट कोहली की आंखें आज भी उन दिनों को याद करके नम हो जाती हैं। उनके अनुसार, बचपन से ही क्रिकेट प्रशिक्षण में उनके पिता ने उनकी सहायता की थी। “मेरे पिता ही मेरे लिए सबसे बड़ा सहारा थे।” वही थे जो मेरे साथ रोज़ खेलते थे। आज भी मुझे उनकी कमी महशूस होती है।
विराट कोहली का करियर- विराट कोहली के कैरियर में काफी उतार-चढ़ाव आया है और अगर देखा जाए तो विराट कोहली की स्थिति आज जैसी है वैसी पहले नहीं थी क्योंकि विराट कोहली का कैरियर बनने वाला था उसी वक्त उनके साथ ऐसा घटना हुआ जो उन्हें अंदर से पूरा झकझोर कर रख दिया उनके पिता की मृत्यु हो गई उसके बाद वह अकेले पड़ गए लेकिन फिर भी उन्होंने अपने पिता के सपनों को पूरा करने के लिए क्रिकेट पर पूरा ध्यान लगाया । विराट कोहली ने सन 2002 में अंडर 15 क्रिकेट मैच खेला इसके बाद 2006 में विराट कोहली का सिलेक्शन अंडर 7 टीम में हुआ जिसके बाद उन्होंने लगातार मेहनत और खेल के प्रति लगाव एवं उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण उन्हें अंडर-192008 में खेलने का मौका मिला। उसी वर्ष 2008 में अंडर-19 विश्व कप मलेशिया में हुआ था जिसमें विराट कोहली ने अपने देश भारत को अपनी अच्छी बल्लेबाजी की मदद से जीत दिलवाई थी जिसको देखने के बाद भारतीय टीम के जितने भी सीनियर खिलाडी थे उन्हें विराट कोहली की बल्लेबाजी काफी अच्छी लगी फिर विराट कोहली का सिलेक्शन अंतरराष्ट्रीय मैच वन डे के लिए.हुआ जो श्रीलंका के साथ था जिसमें विराट कोहली का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा ।
इसके बाद 2011 में उनकी जिंदगी में वो पल आया जब उन्हें विश्व कप.खेलने का मौका दिया गया इस विश्वकप में विराट कोहली का प्रदर्शन काफी बेहतरीन था और भारत ने यह विश्व कप जीत लिया।
विराट कोहली को कौन सा अवार्ड मिला –
विराट कोहली को वैसे बहुत सारे अवार्ड मिले थे लेकिन जिस में सबसे महत्वपूर्ण पुरस्कार उन्हें यह सभी मिले थे।
> सन 2012 में पीपुल्स चॉइस अवॉर्ड फॉर फेवरेट क्रिकेटर का सम्मान मिला ।
> सन 2012 में ही आईसीसी ओडीआई प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड इन्हे दिया गया ।
> सन 2013 में अर्जुन अवॉर्ड फॉर क्रिकेट इन्हें मिला जो क्रिकेट जगत में काफी महत्व रखने वाला पुरस्कार माना जाता है।
> सन 2017 में पद्मश्री अवार्ड से नवाजा गया जो अब तक का सबसे बड़ा अवार्ड था इनके लिए |
> हालांकि 2018 में सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी विराट कोहली को दिया गया था।
विराट कोहली दुनिया के सबसे फेवरेट क्रिकेटर में से एक है उन्हें हर कोई पसंद करता है चाहे वह किसी भी उम्र का क्यों ना हो या किसी भी देश का क्यों ना हो ।विराट कोहली का खेल सबसे हटकर है वह जब बल्लेबाजी करते हैं तो वह काफी आक्रमक हो जाते हैं और सभी बॉलर्स उनकी बल्लेबाजी से डरते हैं क्योंकि जब वह मैदान में उतरते हैं तो उनका एक ही मकसद होता है कम गेंद में अच्छी पारी खेलना|
Virat Kohli short Biography
Bio/Wiki
- Name: Virat Kohli
- Date Of Birth: 5 November 1988
- Birthplace: Uttam Nagar
- Nationality: Indian
- Profession: Cricketer
Family Information
- Father: Premji Kohli
- Mother: Saroj Kohli
- Brother: Vikash Kohli
- Sister: Bhavna Kohli
- Relationships: Marrried
- Wife: Anushka Sharma
Physical Status
- Height: 5.9 feet
- Eye colour: Black
- Hair colour: Black
Social Media Link
- Facebook: Virat Kohli
- Twitter: Virat Kohli
- Instagram: Virat Kohli