जब भी कभी किसी बड़े साइंटिस्ट की बात होती है| तो उनमें से मशहूर साइंटिस्ट स्टीफन हॉकिंग का नाम जरूर आता है स्टीफन हॉकिंग ने विज्ञान के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान दिया था उनके जीवन की शुरुआत काफी कठिनाई से हुई |लेकिन अपने दम पर उन्होंने अपने सपनों को पूरा किया और कहीं ऐसी चीजों की जिसकीकल्पना करना भी बहुत मुश्किल है |
स्टीफन हॉकिंग का जन्म 8 जनवरी 1942 को हुआ था इनका जन्म स्थान कैंब्रिज इंग्लैंड था जब स्टीफन हॉकिंग का जन्म हुआ दुनिया में द्वितीय विश्व युद्ध चल रहा था इनके माता-पिता नॉर्थ लंदन में रहा करते थे लेकिन विश्व युद्ध उस समय चरम पर था जिसके कारण उन्हें अपना घर बदल कर सुरक्षित जगह आकर रहना पड़ा इनके पिताजी का नाम फ्रेंड था जो एक चिकित्सा शोधकर्ता के रूप में कार्य किया करते थे और उनकी माता का नाम isobel था जोकि एक अनुसंधान में कार्य किया करती थी इनके माता-पिता की मुलाकात एक अनुसंधान संस्था कार्यालय में हुई थी जिसके बाद उन्होंने शादी कर ली| इन के चार बच्चे थे जिनमें से स्टीफन हॉकिंग मेरी फिलीपा और एडवर्ड थे जिनमें से एडवर्ड इनका गोद लिया हुआ बेटा था|
स्टीफन हॉकिंग जब सिर्फ 8 वर्ष के थे तब उनका परिवार सेंट अलंबन में आकर रहने लगा और यहीं से उन्होंने अपनी स्कूल की शुरुआत की वे अपनी पढ़ाई में काफी अच्छे थे और उनका मन पढ़ाई में हमेशा लगा ही रहता था स्कूल की पढ़ाई करने के बाद भी ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में पढ़ने के लिए चले गए जहां उन्होंने फिजिक्स के विषय पर अध्ययन भी किया जब उन्होंने विश्वविद्यालय पर एडमिशन लिया था तब उनकी उम्र सिर्फ 17 वर्ष थी कहा जाता है कि स्टीफन हॉकिंग गणित में काफी देश थे और भी अपनी आगे की पढ़ाई गणित से ही करना चाहते थे लेकिन ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी मैं गणित विषय ना होने के कारण उन्होंने फिजिक्स विषय को चुनाव बहुत की विषय से प्रथम श्रेणी पर डिग्री लेकर वह कैंब्रिज विश्वविद्यालय में अपने आने की पढ़ाई करने के लिए चले गए साल 1962 में कैंब्रिज विश्वविद्यालय में डेवलपमेंट ऑफ एप्लाइड का कोर्स कंप्लीट करके उन्होंने ब्रह्मांड विज्ञान पर अनुसंधान करना शुरू कर दिया|
वैसे तो स्टीफन हॉकिंग अपना जीवन आम लोगों की तरह ही दिया करते थे लेकिन साल 1963 में इनकी सेहत खराब होने लगी जब वह सिर्फ 21 वर्ष के थे स्टीफन की बिगड़ती हालत को देखकर उनके पिताजी ने उनकी जांच कराने के लिए अस्पताल ले गए जहां उन्हें पता चला इस स्टीफन को amyotrophic lateral sclerosis नामक बीमारी हो गई है | जिसके कारण उनका शरीर आधा काम करना बंद कर देता है जैसे ही उन्हें यह पता चला है क्यों नहीं है गंभीर बीमारी हो गई है| उन्हें अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ करानी पड़ी बीमारी होने के बावजूद भी उन्होंने अपनी पढ़ाई घर पर पूरी हैं और साल 1965 में उन्होंने अपनी पीएचडी की डिग्री हासिल की|
स्टीफन हॉकिंग अपनी बीमारी के बारे में पता चला उसी साल उनकी मुलाकात उनकी पहली पत्नी यानि zen wild से हुई और साल 1965 में उन्होंने शादी कर ली zen और हॉकिंग के कुल 3 बच्चे थे जिनमें से रॉबर्ट लूसी और तिमोथियस है हॉकिंग की यह शादी 30 सालों तक चलती रही और साल 1995 में इन दोनों का तलाक हो गया तलाक होने के बाद स्टीफन हॉकिंग ने एलन मैसन के साथ विवाह कर लिया |
अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद भी अपने कॉलेज से जुड़े रहे और उन्होंने शोधकर्ता के रूप में कार्य करना शुरू कर दिया 1972 में डी ए एम टी पी के तहत इन्होंने शोधकर्ता सहायक के रूप में अपनी सेवाएं दी और इसी दौरान इन्होंने अपनी पहली पुस्तक द लाज स्ट्रक्चर ऑफ स्पेस टाइम लिखी थी| यहां पर कुछ समय तक कार्य करने के बाद उन्हें रॉयल सोसाइटी में शामिल कर लिया गया इन्होंने अपने जीवन में बहुत से बड़े-बड़े कार्य किए हैं जिनके बारे में बता पाना और सोच पाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है यह एक ऐसे साइंटिस्ट थे| जिनके हाथ पैर बल्कि हम कह सकते हैं कि इनके गले के नीचे का कोई भी अंग कार्य नहीं करता था तब उन्होंने ऐसे ऐसे खोज की जो एक आम इंसान भी नहीं कर सकता था स्टीफन हॉकिंग के ऊपर 2014 में एक मूवी भी बनाई गई है जिसका नाम है द स्टोरी ऑफ एवरीथिंग एक ऐसी मूवी है| जिसे हर किसी को देखना चाहिए स्टीफन हॉकिंग की कुल संपत्ति 20 मिलियन डॉलर है|
इसके बाद स्टेशन हॉकिंग को बहुत सारे पुरस्कारों से सम्मानित किया गया और लंबे समय तक बीमार रहने के कारण इन्होंने अपना जीवन के लगभग 53 साल व्हीलचेयर में बताएं और 14 मार्च 2018 में 76 वर्ष की आयु में उन्होंने अपनी अंतिम सांसे ली और इस दुनिया को अलविदा जरूर कह गए हैं लेकिन उनका नाम और उनके द्वारा किए गए काम यह दुनिया कभी नहीं भूल पाएगी |
Stephen Hawking short Biography
Bio/Wiki
- Name: Stephen William Hawking
- Date Of Birth: 8 January 1942
- Birthplace: Cambrige, England
- Nationality: British
- Eduction: St. Albans School, University of Oxford
- Profession: Scientist, Theretical Physicist
Physical Status
- Height: 5.6 feet
- Eye Color: Blue
- Hair Color: Light Brown
Family Information
- Father: Frank Hawking
- Mother: Isobel Hawking
- Brother: Edward (Adopted)
- Sister: Philippa, Mary
- Relationships: Marrried
- First wife – Jane Wilde (1965-1995)
- Second Wife – Elaine Mason (1995-2006)