आज हम बात कर रहे है, अपनी शानदार एक्टिंग की बदोलत भारत के सिनेमा जगत सालो से राज कर रहे और लोगो में अपने रोमांटिक लुक्स के लिए पहचाने जाने वाले मशहूर एक्टर शाहरुख़ खान के बारे में। जिन्हने उनकी काबिलियत की वजह से किंग ऑफ़ बॉलीवुड भी कहा जाता है | एक समय पर दिल्ली का ये आम लड़का जिसको न कोई जनता था और न ही कोई पहचानता था आज इतना मशहूर हो चूका है की बच्चा बच्चा उसको पहचानता है। इतना ही नहीं शाहरुख़ खान को भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लोगो के दिल में राज करते है। शाहरुख़ खान 80+ से भी ज्यादा फिल्मो में काम कर चुके है और अब तक वो 14 फिल्म फेयर अवार्ड भी जीत चुके है साथ ही शाहरुख़ खान की गिनती दुनिया के सबसे अमीर एक्टर में की जाती है।
शाहरुख़ खान 2 नवंबर 1965 का जन्म दिल्ली के एक मुस्लिम परिवार में हुआ। उनके पिता का नाम मीरताज मोहम्मद था जो एक स्वतंत्रता सेनानी थे और उनकी माँ का नाम लतीफ फ़ातिमा था। भारत पाकिस्तान के अलग होने से पहले इनका परिवार पेशावर जो पाकिस्तान में था वह रहा करते थे लेकिन विभाजन के बाद शाहरुख़ खान की फॅमिली दिल्ली आ गई। शाहरुख़ खान का बचपन दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में बिता। जहा उनकी फॅमिली एक किराए के माकन में रहती थी। शाहरुख़ खान के पिता एक होटल चलाया करते थे। शाहरुख़ खान ने अपनी पढाई दिल्ली के सेंट कोलोम्बिया स्कूल से की। शाहरुख़ खान बचपन से पढाई में अच्छे होने के कारण बहुत से अवार्ड को जीता।
सिर्फ 16 साल की उम्र में शाहरुख़ खान की ज़िंदगी में दुखद मोड़ आया जब उनके पिता का देहांत हो गया लेकिन शाहरुख़ खान अपनी पढाई को जारी रखा और आगे की पढाई हंसराज कोलाज से की जहा से उन्होंने एक थिएटर ग्रुप को ज्वाइन किया और उस ग्रुप में उन्होंने एक्टिंग सीखी उसके बाद शाहरुख़ खान ने मॉस कम्युनिकेटिव में मास्टर डिग्री लेने का फैसला किया और एक्टिंग के लिए पढाई को बिच में छोड़ दिया। और ऐसी बीच शाहरुख़ खान ने नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा को ज्वाइन किया जहा पर वो एक्टिंग सीखी।
शाहरुख़ खान का पहला रोले एक टीवी सीरियल में दिखा जिसका नाम दिल दरिया था|लेकिन कुछ प्रोब्लेम्स के कारन उनको ये टीवी सीरियल 1 में छोड़नी पड़ी और उसके बाद शाहरुख़ खान ने फौजी नाम के एक सीरियल को ज्वाइन किया। इसके बाद उन्होंने कई सारी टीवी सीरियल में काम किया जैसे सर्कस,वागले की दुनिया आदि। जिस तरीके से वो काम किया करते थे उनकी तुलना दिलीप कुमार से होने लगी।और फिर 1991 में अपनी प्रेमिका गौरी से शादी कर ली।
शाहरुख़ खान का एक्टिंग कॅरियर शुरू ही हुआ था की एक बड़ा सदमा लगा 1991 में उनकी माता का देहांत हो गया और इस दुःख को भुलाने के लिए वो मुंबई काले गए और अपने आप को एक्टिंग में पूरी तरीके से लगा दिया। मुंबई जा कर उनकीं किस्मत ने उनका साथ दिया और उनकी एक्टिंग को देखते हुए उन्हें कई साड़ी फिल्मो में काम करने का मौका मिला। जैसे उन्हें सबसे पहले हेमा मालनी के निर्देशन में दिल आशना है साइन किया गया। उसके बाद दीवाना फिल्म में काम किया इस फिल्म में उस टाइम के स्टार एक्टर ऋषि कपूर ने भी काम किया ये फिल्म काफी ज्यादा हिट हुई और इस फिल्म से शाहरुख़ खान की एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई। इस फील के लिए शाहरुख़ खान को बेस्ट मेल डेब्यू अवार्ड से नवाजा गया। और इसके बाद शाहरुख़ खान आगे बढ़ते ही रहे।
और आने वाले दो सालो में शाहरुख़ खान ने पूरी दुनिया को अपना दीवाना बना लिया 1995 शाहरुख़ खान ने कुल सात फिलो में काम किया जिसमे से उनकी सफल फिल्म कारन अर्जुन और और दिल वाले दुलानिया ले जाएगी रही। और यही वो फिल्म थी जिसके कारण वो हर किसी के दिलो में राज करने लगे और शाहरुख़ खान की एक रोमांटिक छवि बन गई इस फिल्म ने कुल दस फिल्म फारे अवार्ड जीते जिसमे शाहरुख़ खान को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला। उसके बाद 1998 में करन जौहर के निर्देशन में आई कभी ख़ुशी कभी गम ने एक बार सभी के दिलो पर छा गए और इस फिल्म की वजह से एक्टिंग की वजह से फ़िल्म्फरे अवार्ड से नवाजा गया। और इसी तरह शाहरुख़ खान ने अभी तक 14 फिल्म फेयर अवार्ड जीता।
ऐसे ही शाहरुख़ खान आगे बढ़ते रहे उसके बाद शाहरुख़ खान ने कई सारे बिज़नेस भी किया उसके बाद शाहरुख़ खान ने आईपीएल में अपनी एक टीम खरीदी जिसका नाम कोलकाता नाईट राइडर है। आज के समय में शाहरुख़ खान की कुल संपत्ति 5000 करोड़ के आस पास है जिसके कारण शाहरुख़ खान दुनिया के सबसे अमीर एक्टर में से एक ह
Shahrukh Khan short Biography
Bio/Wiki
- Name: Shahrukh Khan
- Date Of Birth: 2 November 1965
- Birthplace: Delhi
- Nationality: Indian
- Profession: Actor
Family Information
- Father: Meertaj Mohammad
- Mother: Lateef Fatima
- Brother: Shehnaz Lalarukh Khan
- Sister: None
- Relationships: Marrried
- Husband: Gauri Khan
Physical Status
- Height: 5.7 feet
- Eye colour: Black
- Hair colour: Black
Social Media Link
- Facebook: Shahrukh Khan
- Twitter: Shah Rukh Khan
- Instagram: Shah Rukh Khan