इंडिया के मशहूर व्यक्ति और हजारों लाखों लोगों को सफलता हासिल करवाने वाले मार्गदर्शक संदीप महेश्वरी जी हैं l संदीप माहेश्वरी ने अपने जीवन की शुरुआत बहुत ही साधारण तरीके से की और अपने जीवन में उन्हें बहुत ही मुसीबतों का सामना करना पड़ा| लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और आगे बढ़ते रहे और आखिरकार सफलता ने उनका दरवाजा खटखटा ही दिया | वह अपनी असफलताओं से मिले अनुभव को लोगों के साथ बैठते हैं और उनका मार्गदर्शन करते है|
संदीप महेश्वरी जी का जन्म 28 सितंबर 1980 को हुआ था यह 1 मिनट का फैमिली में जन्मे थे संदीप महेश्वरी के पिता एलुमिनियम का बिजनेस क्या करते थे संदीप महेश्वरी बचपन से ही बहुत ही खुश मिजाज और बहुत ही ज्यादा शरारती थे उनकी माता के अनुसार उनकी कंप्लेंट हमेशा स्कूल से आती रहती थी लेकिन संदीप महेश्वरी पढ़ने में काफी अच्छे थे और हमेशा अच्छे नंबरों से पास हुआ करते थे | इसलिए उन्हें कोई कुछ ज्यादा नहीं कहता था जब संदीप महेश्वरी जी कक्षा 10 में पढ़ रहे थे | तब उनके पिताजी का बिजनेस बंद हो गया जिसके कारण घर की सारी जिम्मेदारी संदीप जी के ऊपर आ गई और परिवार की स्थिति को सुधारने के लिए संदीप महेश्वरी जी ने पीसीओ और छोटी-छोटी दुकानों पर काम करने लगे वह सुबह उठकर पीसीओ में बैठते थे और शाम को कहीं और काम करते थे | संदीप महेश्वरी जी का बचपन इन सभी कामों में ही बीत गया उन्होंने कभी खेलकूद में अपना ध्यान नहीं लगाया|
जिस उम्र में खेलकूद मौज मस्ती पढ़ना लिखना है
उस उम्र में इसने बस्ता छोड़ परिवार संभाला है
यह दो लाइन खासकर संदीप महेश्वरी जी के लिए ही बोली गई थी|
जब भी 11वीं कक्षा में आए तो उन्हें नेहा नाम की एक लड़की से प्यार हो गया और आगे चलकर उन्होंने उसी से शादी भी की|
जब संदीप महेश्वरी जी कक्षा 12वीं में थे तब उन्हें पैसा कमाने की इच्छा हुई और उन्होंने कई सारे काम करना शुरू कर दिया इसके लिए उन्होंने घरेलू सामान बेचना शुरू कर दिया जैसे नमक साबुन डिटर्जन इत्यादि इन सब की कमाई से वह अपना खर्चा चलाते थे और कुछ हिस्सा घर की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए दिया करते थे| इन सब छोटे-छोटे कामों से उन्होंने पैसा जोड़कर कॉलेज में दाखिला लिया जहां उन्होंने बी कॉम की पढ़ाई शुरू की और साथ ही मॉडलिंग का काम भी करने लगे जिससे उन्हें फोटोग्राफी का शौक भी होने लगा उन्ह फोटो ग्राफी में मॉडलिंग से ज्यादा मजा आने लगा| घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उन्होंने अपना कॉलेज छोड़ दिया और भी मॉडलिंग करना चाहते थे| पर मॉडलिंग में भी उन्हें कुछ ज्यादा खास महसूस नहीं हो रहा था और सपोर्ट ना मिलने के कारण उन्होंने मॉडलिंग को भी छोड़ दिया| कुछ समय बाद उन्होंने मैच ऑडियो वर्चुअल प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी खोली लेकिन वह कंपनी ज्यादा समय तक नहीं चल सकी और सिर्फ कुछ महीनों बाद वह कंपनी बंद हो गई| इसके बाद उन्होंने घर की स्थिति सुधारने का फिर से प्रयास किया और मल्टीनेशनल कंपनी को ज्वाइन किया लेकिन उसने भी वह ज्यादा समय तक काम नहीं कर पाए और आखिरकार उन्हें वह कंपनी छोड़ नहीं पड़ी| 2002 में तीन दोस्तों के साथ एक कंपनी खोली लेकिन वह कंपनी से 6 महीने में बंद हो गई इन सबके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी असफलताओं के अनुभव को लोगों के साथ शेयर करने के लिए एक किताब भी लिखी लेकिन वह किताब भी कामयाब नहीं हुई |
संदीप महेश्वरी इतनी जल्दी हार मानने वालों में से नहीं थे| इसलिए उन्होंने फिर से एक बार कैमरा उठा दियाऔर अकेले ही तस्वीर खींचना शुरू कर दिया |किसी की भी तस्वीर खींचा करते थे और कैसे मैं से अपना गुजारा कर लिया करते थे लेकिन 2003 में 10 घंटे 45 मिनट में 122 मॉडल के 10,000 फोटो खींचे और यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड था इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को नीम का वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी लिखा गया है| सदीप माहेश्वरी ने एक फाइट बनाया जिसने वह इंडियन मॉडल्स और इंडियन फोटोग्राफर द्वारा खींची गई तस्वीर डाला करते थे 2006 में एक ग्रैंड ओपनिंग करते हुए संदीप महेश्वरी जी ने एक साइट बनाई जिसका नाम इमेज बाजार था लेकिन यह साइट उतनी ज्यादा ग्रोथ नहीं की जितना कि संदीप महेश्वरी जी को उसकी उम्मीद थी उसके बाद संदीप महेश्वरी ने उस साइड में बहुत ज्यादा मेहनत ही और कई सारे चेंज की है और उसके बाद संदीप महेश्वरी जी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और वे सफलता की सीढ़ी चढ़ते रहे औरत वेबसाइट के नाम पर आज वह बहुत ज्यादा सफल इंसान बने उसके बाद संदीप महेश्वरी जी ने स्टेज परफॉर्मेंस करना शुरू किया जिसमें वह अपनी असफलताओं के बारे में लोगों के साथ बातें करते हैं और लोगों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं | इस समय संदीप महेश्वरी जी इंडिया की सबसे अच्छी मोटिवेशनल वीडियो बनाते हैं जिसमें मिलियंस पर लाइक और व्यू आते हैं | संदीप महेश्वरी जी बहुत सारे लोगों की जिंदगीयों को बदल कर रख दिया है|
Sandeep Maheswari short Biography
Bio/Wiki
- Name: Sandeep Maheswari
- Date Of Birth: 28 September 1980
- Birthplace: Faridabad, Haryana
- Hometown: Delhi
- Nationality: Indian
- Eduction: B.com
- Profession: Youtuber , speecher
Physical Status
- Height: 5.5 feet
- Eye Color: Black
- Hair Color: Black
Family Information
- Father: Roop kishore Maheswari
- Mother: Sakuntla Maheswari
- Relationships: Marriage with Neha Maheswari