भाईजान, सल्लू और बॉलीवुड के टाइगर के नाम से पहचाने जाने वाले सलमान खान को आज कौन नहीं जानता सलमान खान एक एक्टर एक प्रोड्यूसर पर एक टीवी होस्ट है जिन का पूरा नाम अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान है सलमान खान भारत के सबसे सफल एक्टरों में से एक हैं|
सलमान खान अपनी मेहनत के दम पर 2 नेशनल अवार्ड 2 फिल्म फेयर अवार्ड और कई अवार्ड अपने नाम किए हैं फिलहाल सलमान खान जिसकी मुकाम पर है वह सिर्फ अपने सच्ची लगन और मेहनत के दम पर ही हैं | आइए जानते हैं कि सलमान खान एक साधारण बच्चे से एक सुपरस्टार कैसे बने|
सलमान खान का जन्म 27 सितंबर 1965 को इंदौर मध्यप्रदेश में हुआ था उनके पिता का नाम सलीम खान है जो खुद भी एक एक्टर स्क्रीन्राइटर रहे हैं उनकी माता का नाम सुशीला है उनकी एक सौतेली मां है जिनका नाम एलेन है जो बहुत ही फेमस एक्ट्रेस और डांसर रह चुकी हैं सलमान खान के दो भाई और दो बहने हैं|
सलमान खान ने अपनी शुरुआती पढ़ाई ग्वालियर के एक स्कूल से की उसके बाद उन्होंने कॉलेज में दाखिला लिया लेकिन एक्टिंग में प्यार ज्यादा होने के कारण उन्होंने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और समय के साथ साथ अपनी एक्टिंग में ज्यादा से ज्यादा ध्यान देने लगे उस समय सलीम खान उनके पिता फिल्मी दुनिया की जानी मानी हस्ती थे लेकिन फिर भी सलमान खान को पहले रोल के लिए बहुत ज्यादा इंतजार करना पड़ा था सलमान खान की पहली फिल्म बीवी हो तो ऐसी हो सन 1988 में सपोर्टर का रोल मिला और इस फिल्म में सलमान खान की आवाज को भी डब किया गया था उसके बाद आए फिल्म मैंने प्यार किया मैं लीड एक्टर का रोल किया था और सलमान खान की यह पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दी इस फिल्म के बाद सलमान खान रातो रात लाखों लोगों के पसंदीदा एक्टर हो गए साथ ही इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिला|
इस फिल्म में के बाद साजन पत्थर के फूल सनम बेवफा जैसी कई सारी फिल्में की जो सभी हिट रही अब यह एक ऐसा समय आ चुका था जब सलमान खान खुद को बॉलीवुड में एक एक्टर की तरह स्थापित कर चुके थे इनकी पहचान अच्छी बड़ी-बड़ी हस्तियों से हो गई थी उसके बाद 1994 को सलमान खान ने अपनी लाइफ की सबसे बड़ी हिट फिल्म कि हम आपके हैं कौन यह फिल्म आज भी बहुत से लोग बहुत पसंद करते हैं और इस फिल्म ने ही अकेले 3 फिल्म फेयर अवार्ड जीते जिनमें से बेस्ट फिल्म बेस्ट एक्टर और बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड था और मोस्ट पॉपुलर मूवी होने के कारण इस फिल्म ने नेशनल अवार्ड भी जीता यह फिल्म साल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म तो रही है इसके बाद फिल्म जगत की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर भी रही और कहा जाता है कि यह फिल्म अब तक की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है|
आगे चलकर करण अर्जुन फिल्म में सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ दिखाई दिए ऐसे नहीं बहुत ज्यादा ब्लॉकबस्टर रही इसके बाद 1994 से 1996 तक आने वाली सभी फिल्में एक तरीके से हिट रही उसके बाद करण जौहर की फिल्म कुछ कुछ होता में सलमान खान शाहरुख खान के सपोर्टिंग रोल में दिखाई दिए जिसके लिए सलमान खान को एक बार फिर बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड दिया गया और अब सलमान खान को बॉलीवुड में कदम रखते हुए 10 साल हो चुके थे और उनकी सारी हिट फिल्में इस बात का गवाह थी कि वह सबसे ज्यादा पॉपुलर एक्टर में से एक थे सलमान खान को ऑडियंस को थिएटर तक खींचने का हुनर बहुत पढ़ा था और आज भी उनकी यह सबसे बड़ी ताकत है उसके बाद बीवी नंबर वन हम साथ साथ हैं जैसी कई सारी फिल्में लगातार करते गए और सफल भी रहे और 2010 के आगे की बात करें तो रेडी चलन पार्टी जैसी कई सारी फिल्में उन्होंने की जो लोगों मैं काफी लोकप्रिय रही उसके बाद सलमान खान ने एक खुद का टीवी शो चालू किया है इसका नाम 10 कदम और बिग बॉस है जो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है और बहुत ज्यादा लोग इसे देखना पसंद करते हैं सलमान खान सबसे ज्यादा अमीर एक्टरों में से एक है इनकी कुल संपत्ति 8000 करोड से भी ज्यादा है सलमान खान का ही सारे संस्थाओं में अपना योगदान भी देते रहते हैं जिस कारण से वह आम जनता में भी लोकप्रिय हैं|
सलमान खान हिट एंड रन केस और ब्लैकबक हंट केस में फर्स्ट चुके हैं जिसकी वजह से उन्हें कई बार रेस्ट भी किया जा चुके हैं और इनका case अभी भी चल रहा है|
Salman Khan short Biography
Bio/Wiki
- Name: Salman Khan
- Date Of Birth: 27 september, 1965
- Birthplace: Indore, Madhya Pradesh
- Nationality: Indian
- Profession: Actor
Family Information
- Father: Saleem Khan
- Mother: Susheela
- Brother: Arbaaz Khan, Sohail Khan
- Sister: Arpita Khan, Alvira Khan Agnihotri
- Relationships: Unmarrried
Physical Status
- Height: 5.8 feet
- Eye colour: Brown
- Hair colour: Black
Social Media Link
- Facebook: Salman Khan
- Twitter: Salman Khan
- Instagram: Salman Khan