Sachin Tendulkar (सचिन तेंदुलकर)

0
978

सचिन रमेश तेंदुलकर जो की भारतीय क्रिकेटर हैं जिनके नाम इतने रेकॉर्ड्स हैं की किसी क्रिकेटर्स को उनकी बराबरी करना मुस्किल हैं। जिस कारण वह गॉड ऑफ क्रिकेट के नाम से जाने जाते हैं। वे क्रिकेट के इतिहास में विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न से सम्मानित होने वाले वह पहले खिलाड़ी और सबसे कम उम्र के व्यक्ति भी हैं। उन्होने क्रिकेट मे एक अलग और अमिट छाप छोड़ी हैं जो की प्रेरणा स्रोत हैं।

सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रेल, 1973 को राजापुर के एक मराठी ब्राह्मण परिवार हुआ। उनके पिता रमेश तेंदुलकर ने अपने चहेते संगीतकार सचिन देव बर्मन के नाम पर रखा था। इनकी माँ एक इन्शुरेंस कंपनी में कार्य करती थी सचिन के अंदर बचपन से ही क्रिकेटर का गुण था। जिसे इनके भाईं अजित तेंदुलकर भली-भाँति समझ गये, और उन्होने सही से मार्गदर्शन किया। सचिन को क्रिकेट की शुरुआती ज्ञान भी क्रिकेट के द्रोणाचार्य रमाकांत आचरेकर ने दी। सचिन के एक भाई नितिन तेंदुलकर और एक बहन सविताई तेंदुलकर भी हैं। दोस्तों आपको बताये सचिन तेंदुलकर ने समय के साथ रनों का ढेर लगा दिया है जिसे आसानी से नही तोडा जा सकता और न ही अभी तक कोई तोड़ पाया|उन्होंने 29 जून, 2007 को दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध आयरलैंड में खेलते हुए एक दिवसीय मैचों में 15000 रन पूरे कर लिए| इतने रन बनाने के बाद सचिन विश्व के ऐसे प्रथम खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने इतने बड़े आंकड़े को छुआ है।विश्व के श्रेष्ठतम बल्लेबाज माने जाने वाले आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन ने एक बार सचिन के बारे में कहा था-“मैंने उसे टीवी पर खेलते हुए देखा और उसकी खेल तकनीक देखकर दंग रह गया तब मैंने अपनी पत्नी को अपने पास बुला कर उसे देखने को कहा| हालांकि मैंने स्वयं को खेलते हुए कभी नही देखा, लेकिन मुझे महसूस होता है कि यह खिलाड़ी ठीक वैसा ही खेलता है जैसा मैं खेलता था”|

सन 1990 में इंग्लैंड के दौरे में अपने टेस्ट में की पहली Century (नाबाद 119) मारी और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण आफ्रिका यहाँ के दौरे में Century का कार्यक्रम चलता रहा|महत्त्वपूर्ण बात ये है की शारजा में कोका कोला वर्ल्ड कप oneday match के सेमी फायनल और फायनल में के सचिन के न भूलने वाले ये ऐसे परफॉरमेंस के वजह से ‘चमत्कार’ के रूप में सभी लोग सचिन की तरफ देखने लगे| उसका ये परफॉरमेंस ‘डेझर्ट स्टॉर्म’ के नाम से मशहूर हुयी| उसके बाद दो दिन बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फायनल मैच में सचिन ने फिर एक बार 131 बॉल में 134 रन निकाल भारत को जीत दिला दी|इस मॅच के बाद ‘Cricket international’ इस पत्रिका ने भी उसका ‘दूसरा बँडमन के रूप गौरव किया और इतना ही नहीं तो खुद बॅडमन नही उसका स्वीकार किया|

सचिन तेंदुलकर ऐसे एकमात्र खिलाडी है जिनको राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया|सचिन क्रिकेट जगत के सर्वाधिक प्रायोजित खिलाड़ी हैं और विश्व भर में उनके अनेक प्रशंसक हैं|उनके प्रशंसक उन्हें प्यार से भिन्न-भिन्न नामों से पुकारते हैं जिनमें सबसे प्रचलित लिटिल मास्टर व मास्टर ब्लास्टर है|क्रिकेट के अलावा वह अपने ही नाम के एक सफल रेस्टोरेंट के मालिक भी हैं।इतना ही नही सचिन तत्काल में राज्य सभा के सदस्य हैं, सन् 2012 में उन्हें राज्यसभा के सदस्य के रूप में नामित किया गया था|

आप सभी को पता होगा अभी हाल ही में सचिन पर एक फिल्म बनी जिसका नाम है “सचिन – ए बिलियन ड्रीम्स”|आपको बताना चाहूगा की इस फ़िल्म का टीज़र भी बहुत रोमांचक हैं|टीजर में एक ऐसे इंसान को उसी की कहानी सुनाते हुए देखेंगे जो एक शरारती बच्चे से एक हीरो बनकर उभरता है|ख़ुद सचिन तेंदुलकर का भी ये मानना है कि क्रिकेट खेलने से अधिक चुनौतीपूर्ण अभिनय करना है|सचिन – ए बिलियन ड्रीम्स’ का निर्माण रवि भगचंदका ने किया है और इसका निर्देशन जेम्स अर्सकिन ने किया|आप सभी इस फिल्म को जरुर देखे|

सचिन तेंदुलकर के नाम कुछ अनोखे वर्ल्ड रिकॉर्ड –

* सचिन के नाम अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक|
* एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में दोहरा शतक जड़ने वाले वह पहले खिलाड़ी है|
* वनडे अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबलों में 18426 सबसे ज्यादा रन है|
* वनडे अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबलों में सबसे ज्यादा 51 शतक|
* वनडे अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन|

* टेस्ट अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबलों में 15921 सबसे ज्यादा रन है|
* सबसे अधिक वनडे अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच (463) खेलने वाले एकमात्र खिलाडी|
* सबसे अधिक टेस्ट अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच (200) खेलने वाले एकमात्र खिलाडी|

* टेस्ट अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबलों में 13000 रन बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज|
* वनडे अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबलों में 16000 रन बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज|

* वनडे अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबलों में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच|
* अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबलों में सबसे ज्यादा 34000 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाडी|
* सबसे अधिक अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट का कैरियर|

पुरूस्कार:
* सन 2014 में भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित|
* सन 2008 में भारत के दुसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण से सम्मानित|
* सन 1999 में भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्मश्री से सम्मानित * सन 2001 में महाराष्ट्र राज्य के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार महाराष्ट्र भूषण|

पुरस्कार से सम्मानित-

* सन 1994 में खेल में उनके उत्कृष्ट उपलब्धि के सम्मान में भारत सरकार द्वारा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित
* सन 1997-98 में खेल में उपलब्धि के लिए दिए गए भारत के सर्वोच्च सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित
* विज़डन क्रिकेटर ऑफ द ईयर 1998 और सन 2010 में विज़डन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर.

2003 क्रिकेट विश्व कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

* सन 2004, 2007 और 2010 में आईसीसी विश्व वनडे एकादश टीम में.
सन 2009, 2010 और 2011 में आईसीसी विश्व टेस्ट एकादश टीम में.
* 2010 में खेल और काम में पीपुल्स च्वाइस अवार्ड में उत्कृष्ट उपलब्धि एशियाई पुरस्कार, लंदन में
* वर्ष 2010 के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के लिए आईसीसी पुरस्कार.
* 2010 में एलजी पीपुल्स च्वाइस अवार्ड मिला.
* 2010 में भारतीय वायु सेना द्वारा मानद ग्रुप कैप्टन की उपाधि.
* बीसीसीआई द्वारा 2011 वर्ष के सर्वश्रेष्ठ भारतीय क्रिकेटर.
* सन 2012 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) की मानद आजीवन सदस्यता
* भारतीय पोस्टल सर्विस ने 2013 में तेंदुलकर का एक डाक टिकट जारी किया और यह मदर टेरेसा के बाद दूसरे भारतीय है जिनके लिये ऐसा डाक टिकट उनके अपने जीवनकाल में ही जारी किया गया हो.

Sachin Tendulkar short Biography

Bio/Wiki

  • Name: Sachin Tendulkar
  • Date Of Birth: 24 April 1973
  • Birthplace: Mumbai, Maharashtra
  • Nationality: Indian
  • Profession: Cricketer

Family Information

  • Father: Ramesh Tendulkar
  • Mother: Rajini Tendulkar
  • Brother: Ajeet Tendulkar
  • Sister: Savita Tendulkar
  • Relationships: Marrried
  • Wife: Anjali Tendulkar

Physical Status

  • Height: 5.5 feet
  • Eye colour: Dark Brown
  • Hair colour: Black

Social Media Link

  • Facebook: Sachin Tendulkar
  • Twitter: Sachin Tendulkar
  • Instagram: Sachin Tendulkar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here