नेहा कक्कड़ इस समय अपने गानों से पूरे बॉलीवुड को हिला कर रखी हुई है| उनके गाने इतने ज्यादा लोकप्रिय हैं कि बच्चे भी इनके गाने गुनगुनाते रहते हैं |आज मैं नेहा कक्कड़ के जीवन के बारे में आपको विस्तार से बताने वाला हूं तो आइए शुरू करते हैं |
नेहा कक्कड़ जी का जन्म 6 जून 1988 को उत्तराखंड के ऋषिकेश में हुआ था| उनके माता-पिता के द्वारा यह जानकारी मिली है कि जब वह सिर्फ 4 साल की थी तब वे धार्मिक भजन को गाया करती थी| जिस उम्र में बच्चा ठीक से बोल नहीं पाता मुझे उस उम्र में गाना गाया करते हैं नेहा कक्कड़ जी के पिताजी का नाम ऋषिकेश कक्कर और माताजी का नाम नीति कक्कड़ है इनका एक भाई टोनी कक्कर और बहन सोनू कक्कर जो दोनों संगीतकार है नेहा कक्कड़ की शुरुआती शिक्षा दिल्ली में हुई थी| उन्होंने दिल्ली के न्यू होली पब्लिक स्कूल से अपनी पढ़ाई की और जब वह 11वीं कक्षा में थी तब उन्होंने एक रियलिटी शो में भाग लिया उसके बाद उनका झुकाव गाने की तरफ अधिक और पढ़ाई की तरफ कम हो गया वह अपना ज्यादातर समय गाने के तरीके पर लगाया कर दी थी इस कारण थे उनके पास समय का अभाव रहता था जिसके कारण वह कॉलेज की पढ़ाई नहीं कर पाई नेहा कक्कड़ की कैरियर की शुरुआत एक रियलिटी शो के माध्यम से हुई थी और टॉप गायकों में शामिल भी हुई थी उसके बाद नेहा कॉमेडी सर्कस के तानसेन में काम कर चुकी है| स्टार प्लस में आने वाले सीरियल सुपरस्टार में भी भाग ले चुके हैं उसके अलावा कलर्स पर आने वाला मशहूर सीरियल पर गीत भी गा चुकी है| जिसके बोल हैं ना आना इस देश मेरी लाडो यह पंजाबी गाना था और इसे बहुत ज्यादा पसंद किया गया था इसके बाद उन्होंने कई सारे गाने गाए पर अपना नाम फिल्मी दुनिया के साथ-साथ पूरे भारत देश में विख्यात कर दिया|
नेहा कक्कड़ फिल्मी दुनिया में रहने के बाद भी किसी प्रकार के नशीले पदार्थ का सेवन नहीं करती हैं जी हां एल्कोहल और स्मोकिंग जैसी चीजों से बहुत ज्यादा दूर रहते हैं उन्होंने अपने सोशल मीडिया में बताया था कि उनके पसंदीदा स्टार शाहरुख खान है और शाहरुख़ खान के ऊपर एक एंथम गाया था| जिसे उन्होंने अपने से यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किया था| जिसके बात उन्हें सोनू सूद नुसरत फतेह अली खान सोनू निगम जैसे लोगों ने काफी पसंद किया|
उसके बाद नेहा कक्कड़ ने कई सारे गाने गाए जिनमें से शुरुआती गाने 2009 में आया हाय राम काबिल फेमस हुआ था 2009 में यूपी में की गई गाने और बरेली के बाजार में रिमिक्सिंग का गाना गाया था इसके बाद वह लगातार बहुत सारे गाने गाते रहें और लगातार अपनी प्रतिभा को निखार दे रहे उनकी आवाज काफी बेहतरीन है जिसे सुनने के बाद हर कोई उनका गाना गुनगुनाने लगता है| नेहा कक्कड़ के स्वभाव के कारण उन्हें नॉटी नेहा के नाम से भी बुलाया जाता है और अपने मेहनत के दम पर उन्होंने 2015 पर बॉलीवुड हंगामा सुपर चॉइस म्यूजिक अवार्ड जीता और उसके बाद 2014 में आए थे शौकीन के गाने मनाली ट्रेंस के लिए अवार्ड मिला|
नेहा कक्कड़ एक गाय का के साथ-साथ एक अभिनेता के रूप में भी कार्य करते हैं उन्होंने अपने कई सारे एल्बम भी लॉन्च किए हैं जो बहुत ही ज्यादा पसंद भी किए गए थेऔर उन्हें एक गाना गाने का 20 लाख से 50 लाख तक मिलता है| यहां मैं यह कह सकते हैं कि वह एक गाने का 20 से 50 लाख तक लेती हैं नेहा कक्कड़ आने वाले समय में काफी ज्यादा और काफी पसंद किए जाने वाले गायकों में से एक होने वाली है
आपको क्या लगता है नेहा कक्कड़ जी के आगे आने वाले फ्यूचर के बारे में कमेंट बॉक्स में जरुर बताइएगा|
Neha Kakkar short Biography
Bio/Wiki
- Name: Neha Kakkar
- Date Of Birth: 6 June 1988
- Birthplace: Rishikesh, Uttarakhand
- Nationality: Indian
- Profession: Singer
Family Information
- Father: Rishikesh Kakkar
- Mother: Neeti Kakkar
- Brother: Tony Kakkar
- Sister: Sonu Kakkar
- Relationships: Marrried
- Husband: Rohanpreet Singh
Physical Status
- Height: 4.10 feet
- Eye colour: Brown
- Hair colour: Black
Social Media Link
- Facebook: Neha Kakkar
- Twitter: Neha Kakkar
- Instagram: Neha Kakkar