बायोग्राफी हिंदी में आप सभी का स्वागत है तो आज आप सभी को एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताना चाहते हैं जिनको आप बेशक जानते ही होंगे लेकिन उनकी जीवनी के बारे में जानने के बाद आप उनके जीवन में होने वाले संघर्षों के बारे में भी जान जाएंगे आज मैं आप सभी को मिस्टर बीन के बारे में बताने वाला हूं। मिस्टर बीन का रियल नाम रोवन एटकिंसन Rowan Atkinson है है 6 जनवरी 1955 में रोवन एटकिंसन यानी मिस्टर बीन का जन्म हुआ इनके पिता का नाम एरिक एरिकसन जो किसान थे और इनकी माता एक हाउसवाइफ थी तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं बचपन में मिस्टर बीन बहुत ही शर्मीले किस्म के थे|
लेकिन इसके बावजूद उन्हें दूसरों को हंसाना बेहद पसंद था अजी बनाया करते थे और दूसरों को हंसाया करते थे उन्हीं लोगों को एंटरटेन करना बहुत ही ज्यादा पसंद था जब स्कूल में थे तब उन्होंने एक फिल्म देखी जिसमें वह एक कलाकार दूसरों को अलग-अलग प्रकार से हंसाया करता था मिस्टर बीन एक अच्छे स्टूडेंट है और वह अपनी जिंदगी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बनकर अपनी जिंदगी को बेहद आसान और अच्छी बनाना चाहते थे मिस्टर बीन न्यू कैसल यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग कंप्लीट की और उसके बाद 1975 में धन योग क्वीन कॉलेज ऑक्सफोर्ड में एडमिशन लिया कॉलेज में एडमिशन के दौरान उन्हें एक प्रोग्राम में पार्टिसिपेट करने के लिए कहा गया जिसमें उन्हें ड्रामा करने का अवसर प्राप्त हुआ उससे पहले मिस्टर बीन ने कभी भी यह काम नहीं किया था जब मैं यह काम करना शुरू करें और एक स्क्रिप्ट लिखी तब उन्हें पता चला कि वह विजिबल कॉमेडी बहुत अच्छी लिख सकते हैं और अपना कैरियर इसमें बना सकते हैं कॉलेज में उनके सारे दोस्त बन गए और उनके सारे दोस्त ने मिलकर उन्हें इस काम के लिए सहारा भी दिया और सपोर्ट किया कॉलेज में पढ़ाई के साथ-साथ स्केच और कॉमेडी का काम भी करने लगे जिन्हें लोगों के द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया गया उनका एक प्ले देखने के बाद जॉन लॉयड जो एक बीबीसी प्रड्यूसर थे उन्होंने मिस्टर बीन को एक टीवी शो में काम करने का ऑफर दिया अब 22 साल के मिस्टर बीन के पास दो रास्ते थे या तो वह अपने दोस्त के साथ काम करके अपने जीवन को आगे बढ़ाएं या फिर टीवी शो में काम करके अपनी जिंदगी हो लेकिन उन्हें यह भी पता था कि टीवी शो में सक्सेसफुल ना होने के कारण उनका जीवन बर्बाद भी हो सकता था |
लेकिन अगर वह सक्सेसफुल होते तो उन्हें ऊंचाइयों तक पहुंचने का मौका भी मिल सकता है बहुत समय तक सोचने और समझने के बाद उन्होंने टीवी शो को चुनना पसंद किया इस शो का नाम नोट दाना ओ क्लॉक न्यूज़ इनका पहला सोई बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय रहा मिस्टर बीन की एक्टिंग की बहुत ही ज्यादा तारीफ की गई जिसे कारण यह लोगों के बीच में लोकप्रिय हो गए उसके बाद ब्लैकेडर नाम का सो मिला जिसके राइटर उनकी जिगरी मित्र ही थे जिन्होंने उनके साथ कॉलेज में पढ़ाई की थी ब्लैकेडर सीरीज ब्रिटेन के सबसे कामयाब सीरीज में से एक है जो बीबीसी के द्वारा प्रकाशित की गई थी रोमन की कामयाबी अब आगे बढ़ने लगी और उन्हें अच्छे काम मिलने शुरू हो गए वह लोकप्रिय हो गए उसके बाद एक डायरेक्टर मिस्टर बीन के पास आए और एक स्क्रिप्ट को पढ़ाया जिसमें वे विजुअल कॉमेडी के रूप में उन्हें प्रदर्शित करना चाहते थे इसमें ना ही कोई डायलॉग था और ना ही कोई आवाज जी हां इसी अशोक के बाद मिस्टर बीन का नाम मिस्टर बीन रखा गया जिन्हें आज पूरी दुनिया में एक हंसता हुआ इंसान के रूप में या हंसाने वाले इंसान के रूप में जाना जाता है मिस्टर बीन मूवी नेवर से नेवर अगेन में भी काम किया और यह मूवी मिस्टर बीन की जीवन की पहली मूवी थी इसके बाद डेड ऑन टाइम में लीड रोल किया इसके बाद इन्होंने कई सारी मूवी ओं में अपना करियर बना लिया 1977 में बी नाम की एक फिल्म बनाई जिसके डायरेक्टर खुद मिस्टर बीन थे बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हुई बचपन से ही ज्यादा पसंद है और वह भी एक जासूस का रोल अदा करना चाहते थे इसलिए उन्होंने जॉनी इंग्लिश नाम की मूवी बनाई और एक गाना भी गाया। उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो Mr bean की मुलाकात सुनित्रा शास्त्री से हुई जिनके पिता इंडियन और माता ब्रिटिश थी यह एक मेकअप आर्टिस्ट थी कुछ सालों तक डेटिंग करने के बाद 1990 में उन्होंने शादी कर लो उनका बेंज बिन नाम का बेटा और लिली नाम की बेटी है किसी कारण से 2014 में इन दोनों का तलाक हो गया मिस्टर बीन को महंगी कारों का बहुत ज्यादा शौक है उनके पास ऑडी R8 स्कोडा सुपर्ब ई हौंडा सिविक हाइब्रिड और बहुत सारी गाड़ियां है गाड़ियों के इतने शौकीन थे कि उन्होंने टॉप गियर नाम का एक सो भी किया है इनकी कलाकारी और इनके व्यवहार को देखते हुए कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एंपायर का खिताब भी दिया गया। मिस्टर बीन के बारे में यह लगभग सारी जानकारी मैं आप तक पहुंचा चुका हूं अगर आपको भी किसी और की जानकारी को बायोग्राफी के माध्यम से जाना हो तो कमेंट बॉक्स में मुझे यह जरूर बताइएगा
यह मिस्टर बीन के चरित्र सेवानिवृत्त हो गया था कि उभरा. “मेरे लिए सबसे व्यावसायिक रूप से सफल रहा है – काफी बचकाना, बुनियादी तौर पर काफी शारीरिक – मैं तेजी से मैं का एक बहुत कम करने के लिए जा रहा हूँ,” एटकिंसन डेली टेलीग्राफ की समीक्षा में बताया।”इसके अलावा अपने शारीरिक क्षमता गिरावट शुरू होता है कि इस तथ्य से, मैं भी बच्चों का सा जा रहा है उनके ५० के दशक में किसी को थोड़ा उदास हो जाता हुआ लगता है। आपको सावधान रहना होगा.” Rowan बोलने में थोड़ा हकलाते थे और उनका चेहरा सबसे कुछ अलग था और शायद यही दो कारण थे कि उनके क्लासमेटस (classmates) उनका मजाक उड़ाते रहते थे . जिसके कारण Rowan ने चुप – चुप रहना शुरू कर दिया था .[5]
पर उन मजाक उड़ाने वाले बच्चों ने भी शायद कभी नहीं सोचा होगा कि जिसका वह मजाक उड़ाते हैं उन्हीं Rowan Sebastian को “कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एंपायर ” के टाइटल से नवाजा जाएगा . जी हां दोस्तों, उन्हें 2013 में क्वीन एलिजाबेथ ने इस टाइटल से नवाजा .और वह 132 us million dollars की संपत्ति के मालिक होंगे .