Karan johar Biography In Hindi (करण जोहर की जीवनी)

0
1697

शायरी ऐसा कोई व्यक्ति होगा जिसने आज तक करण जौहर की फिल्म में नहीं देखी होंगी करण जौहर भारतीय फिल्म उद्योग के निर्माता निर्देशक अभिनेता डिजाइनर पाठ कथा लेखक के अलावा और भी कई सारे टीवी सीरियल का कार्य करते हैं इनकी जिंदगी का एक ही मकसद है धर्मा प्रोडक्शन को आगे बढ़ाना आइए जानते हैं इनके जिंदगी से जुड़ी हुई कई सारी दिलचस्प बातें-

करण जोहर का जन्म भारत के महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में 25 मई 1972 को हुआ था| इन्होंने अपनी सारी पढ़ाई पास के मुंबई स्कूलों में की और कॉलेज की पढ़ाई इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट से पूरी की करण जौहर के ऊपर एक पुस्तक भी है जिसका नाम एन untorble boy है| इसमें उन्होंने अपने बचपन से लेकर अपने निर्देशक बनने तक की सभी बातों का जिक्र किया है करण जौहर जी के पिताजी का नाम यश जौहर जो कि धर्मा प्रोडक्शन के संस्थापक थे और माताजी का नाम hiru जोहार जोकि अपने घर परिवार को संभालती थी और hiru जोहर फिल्म निर्माता यश चोपड़ा की इकलौती बहन है करण जौहर अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं|

जो हर एक अभिनेता के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी सन 1889 मैं दूरदर्शन पर आने वाले इंद्रधनुष में काम किया था| इसलिए देर में उनकी भूमिका एक प्रांत नाम के किरदार के रूप में निभाई थी और फिर 1995 में आई दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे जिसमें उन्होंने अपने मित्र शाहरुख खान को मुख्य भूमिका के रूप में रखा उन्होंने इस फिल्म में सहायक निर्देशक के रूप में कार्य किया साथ ही ओम शांति ओम फैशन लक बाय चांस जैसी कई सारे ब्लॉकबस्टर मूवी देते रहे 2015 में मुंबई वेलवेट जिसमें अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह थे यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में कुछ अच्छा प्रदर्शन न कर सकी लेकिन करण जौहर द्वारा दिए गए अभिनय की प्रशंसा जरूर हुई साथ ही करण जौहर ने कई सारे रियलिटी शो और नाटक के ऊपर बहुत सा कार्य किया जिसमें उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया करण जौहर बचपन से ही अपने पिताजी के कामों में हाथ बढ़ाया करते थे और उनके पिताजी की मृत्यु के बाद धर्मा प्रोडक्शन की पूरी जिम्मेदारी उन्होंने बखूबी संभाली पिताजी के जाने के बाद उन्होंने धर्मा प्रोडक्शन में एक से एक सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर मूवी देने का फैसला किया 2003 में आई कल हो ना हो एक ऐसी ब्लॉकबस्टर मूवी थी ,जिसे बहुत ज्यादा प्यार मिला उसके बाद 2005 में काल, 2008 में कुर्बान और दोस्ताना, 2010 में आई हेट लव स्टोरी और 2013 में आई अग्निपथ यह जवानी है दीवानी, गोरी तेरे प्यार में जैसी फिल्मों का निर्माण किया 2014 में 2 स्टेट हम्टी शर्मा की दुल्हनिया उंगली 2015 में ब्रदर्स, 2016 में आई कपूर एंड संस बार बार देखो का निर्माण किया| यह सभी फिल्में अपने अपने स्थान पर बेहद ज्यादा सफल रहे और उन्होंने कई सारे अवार्ड को जीता और अपने आपको एक नए मुकाम तक पहुंचा दिया| इनकी एक फिल्म जो आज बहुत ज्यादा पसंद की जाती है| जिसमें उन्होंने बहुत ही ज्यादा मेहनत की थी जी हां हम बात कर रहे हैं कभी खुशी कभी गम यह एक ऐसी फिल्म है जिसे देखने के बाद हर एक परिवार खुद नहीं कुछ पाने और कुछ खोने के डर से अपने रिश्ते को संयोजन लगता है| जोहर की कभी खुशी कभी गम फिल्म दे सर्व श्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया इस फिल्म को आइफा अवॉर्ड और सुन फेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया|
वैसे तो करण जौहर अपनी बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं वह कभी भी किसी भी मुद्दे को बेझिझक और बिना शर्म के सबके सामने रखte है|

करण जौहर ने आज तक शादी नहीं की लेकिन सेरोगेसी के माध्यम से वे दों बच्चों के पिता है जिनका जन्म 7 फरवरी को हुआ था| जिनमें से एक लड़की है जिनका नाम रूबी है और एक लड़का है जिनका नाम अपने पिताजी के नाम पर रखा यश है करन जौहर की आने वाली फिल्म कौन सी होगी और आप क्या सोचते हैं उनकी आने वाली फिल्म के बारे में कमेंट बॉक्स में मुझे जरुर बताइएगा|

 

 

Karan Johar short Biography

Bio/Wiki

  • Name: Karan Johar
  • Date Of Birth: 25 May 1972
  • Birthplace: Mumbai, Maharashtra
  • Nationality: Indian
  • Profession: Actor, Producer, Director,

Family Information

  • Father: Yash Johar
  • Mother: Hiru Johar
  • Brother: None
  • Sister: None
  • Relationships: Unmarrried

Physical Status

  • Height: 5.10 feet
  • Eye colour: Dark Brown
  • Hair colour: Black

Social Media Link

  • Facebook: Karan Johar
  • Twitter: Karan Johar
  • Instagram: Karan Johar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here