Helen Keller (American author)

0
1380

हेलेन केलर एक अमेरिकी महिला थी | जिनका जन्म 27 जून 1880 को अलमावा ( अमेरिका ) में हुआ था | 19 महीने की छोटी सी उम्र एक गंभीर बीमारी हो गई | जिसके कारण हेलेन की देखने की क्षमता और सुनने की क्षमता पूरी तरीके से खत्म हो गई | लेकिन हेलेन की किस्मत में ये नहीं लिखा था की वे अपना जीवन इस अंधेरे में बिताए .इस्सलिये उनके माता- पिता ने काफी कोशिशे की की औरों की तरह ही देख और सुन पाए लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी उनकी बिमारी का कोई इलाज़ नही हुआ |

हेलेन का बचपन बहुत ही मुस्किलो भरा था क्योकि उनको कुछ बोल कर समझा नहीं सकते ते क्योकि वो सुन नहीं सकती थी और कुछ दिखा कर समझाया नहीं जा सकता था क्योकि वो देख नहीं सकती थी |
उनके जीवन में आवाज़ और रोशनी जैसी कोई चीज़ नहीं थी |

लेकिन कहते है न भगवन के घर देर है अंधेर नहीं| एन सेल्विन, हेलन केलर के जीवन में भगवन के रूप में टीचर बन कर आयी | एन सेल्विन ने हेलन को उनको त्वचा के माध्यम से उनको सीखना शुरू किया, उन्हे समझने में बहुत वक्त लगा लेकिन हेलन ने सिखने और एन सेल्विन ने सीखने में कोई कमी नहीं की | एन सेल्विन ने सिखाया की इस दुनिया में क्या-क्या हैं और किस चीज़ को क्या कहा जाता है | सालों की मेहनत के बाद हेलन केलर पहली व्यक्ति बानी जिन्होंने Dept blindness में ग्रेजुएशन पूरा किया | इन सब के अलावा हेलेन केलर बहुत अच्छी कवितऐ भी लिखती थी, जो काफ़ी मशहूर थी और आज भी है | हेलन केलर की बायोग्राफी में में एक फिल्म भी बानी है, जिसका नाम (The Miracle Worker) है |

हेलेन केलर अपनी बातो को न तो बोल कर बता सकती थी और न ही देख कर लेकिन उनकी टीचर ने उनको महसूस करना सीखा दिया था जैसे हेलेन को भूख लगती थी तो वे रोटी के बनाने के तरिके को दर्शाती थी , अगर उनको आइस क्रीम खाने का मन होता तो वे मुँह खोल कर कापने का इसरा करती थी इन बातो से आप समझ सकते है की की उनकी ज़िंदगी कितनी दुखो से भरी थी। लेकिन सीखने की इच्छा हेलेन के मन से कभी कम नहीं हुई और वो सीखते सीखते आज उस मुकाम में पहुंच गई जहा एक आम इंसान का पहुंचना बहुत मुश्किल है। हेलेन अपनी कविताओं और उनकी जीवन में हुई घटनाओ को लोगो को बताने के लिए और अपने आप को उदहारण बनाकर और लोगो को प्रोत्साहित करती रहती है।

Helen Keller short Biography 

   Bio/Wiki

  • Name: Helen keller
  • Date of Birth: 27 june 1880
  • Hometown: Almawa (America)
  • Nationality: American
  • Education: bachelor of arts degree
  • Profession: Teacher,Author,Political Activist,Peace Activist

Family information

  • Father : Arthur H. Keller
  • Mother :  kate Admas kellar
  • Teacher : Anne Sullvian

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here