Hansraj Raghuwanshi Biography in hindi (हंसराज रघुवंशी)

0
528

मुझे किसी भी भाषा यह किसी भी जानकारी की जरूरत नहीं है इनकी आवाज ही पूरे भारतवर्ष बल्कि पूरी दुनिया को झूमने में मजबूर कर रही है इन्हें यूथ आइकॉन के नाम से भी जाना जाता है और महाकाल के सबसे बड़े भक्त के नाम से यह प्रसिद्ध है हंसराज रघुवंशी जिन्हें लोग प्यार से बाबा जी के नाम से बुलाते हैं अगर अभी तक आप हंसराज रघुवंशी जी को नहीं जानते हैं तो इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद बेशक आप उनके बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर लेंगे
हंसराज रघुवंशी एक एक्टर एक सिंगर एक म्यूजिशियंस है हंसराज रघुवंशी जी का जन्म 18 जुलाई 1992 कंधार सोलन हिमाचल प्रदेश में हुआ था उनके पिताजी का नाम प्रेम रघुवंशी है और माता जी का नाम लीला रघुवंशी है हंसराज रघुवंशी जी ने अपनी कॉलेज की पढ़ाई n l s m महा विश्वविद्यालय से पूरी की जोकि सुंदर नगर में स्थित है हंसराज रघुवंशी जी को बचपन से ही गाने का बहुत ही ज्यादा शौक था वह अपने स्कूल कॉलेज इस में अक्सर गाने को लेकर प्रसिद्ध रहते थे वे अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने इस गाने के शौक को कैरियर बनाने के लिए सोचा और सिंगिंग को फुल टाइम देने लगे इनका पहला सॉन्ग आईसर स्टूडियो से रिलीज किया गया।
जिसका नाम मेरा भोला है भंडारी था यह गाना लोगों के द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया गया और एक ही दिन में एक काफी ज्यादा प्रसिद्ध हो गए हर किसी की जुबान में मेरा भोला है भंडारी गाना गाया जा रहा था जय गाना शिवरात्रि के दिन रिलीज किया गया था इस गाने को अब तक लगभग 217 मिलियन लोगों ने देख चुका है और जब भी है गाना चालू होता है तो एक नए गाने की शुरुआत की तरह से सुना जाता है इस गाने के बाद हंसराज रघुवंशी जी एक स्टार की तरह हो गए नए नए गानों को रिलीज करने लगे और सभी लोगों के मन में अपने गाने को बैठ आते चले गए इसके बाद कई सारे इन्होंने हिट सॉन्ग आए।
हंसराज रघुवंशी जी को बाबा जी के नाम से जाना जाता है क्योंकि ये अपने आपको महाकाल के सर्वश्रेष्ठ भक्त बनाने के लिए हमेशा महाकाल के ही गीत गाते हैं और अपना समय निकालकर उज्जैन के महाकाल के दर्शन करने के लिए जाया करते हैं इसी वजह से इन्हें बाबा के नाम से जाना जाता है जल्दी यह बॉलीवुड में कई प्रसिद्ध गाने गाने के लिए आप सभी के सामने आएंगे एक बार वह किसी इंटरव्यू में बैठे थे और उन्होंने कहा कि मेरे फैंसी मेरे भगवान है और इस प्रकार की बातों को सुनकर उनके चाहने वाले लोगों के बीच में उनके गानों की जगह और भी ज्यादा बन गई कुछ सूत्रों से जानकारी मिली है कि उनकी एक मित्र जिनका नाम सोनल सकलानी है जो कि उन्हें गाना गाने के लिए बहुत ही ज्यादा मोटिवेट करती रहती है साथ ही इनके परिवार ने भी इनका बहुत ही ज्यादा साथ दिया और बेशक इनकी आवाज में वह जादू है जो किसी भी व्यक्ति को लुभाने के लिए है यह दिन-ब-दिन अपना नए नए गाने रिलीज करते जा रहे हैं और युवाओं के साथ साथ सभी के दिल में राज करते जा रहे हैं और यह एक अघोरी बाबा के जैसे अपने रूप को रखे रहते हैं क्योंकि इनका कहना है कि बाबा की मस्ती में रहना है तो उनके जैसे दिखना भी चाहिए।

तो कैसा लगा आपको यह कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा और ऐसे ही ब्लॉक और बायोग्राफी जानने के लिए biohindime.com को पढ़ते रहिए|

 

असली नाम: हंसराज रघुवंशी

उपनाम: हंसू, बाबा जी

व्यवसाय: गायक, लेखक, संगीतकार

डेब्यू (Debut): पल पल दिल के पास (फिल्म)

जन्मतिथि (Date of Birth): 18 जुलाई 1992

जन्मस्थान (Place of Birth): बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश, भारत

घर: बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश, भारत

पता: बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश, भारत

रूचि: यात्रा करना और पढ़ना

राशिफल: कर्क राशि

धर्म (Religion): हिन्दू

जाति (Caste): राजपूत

राष्ट्रीयता (Nationality): भारतीय

हंसराज रघुवंशी की शारीरिक माप !!

<img class="i-amphtml-intrinsic-sizer" style="max-width: 100%; display: block !important;" role="presentation" src="data:;base64,” alt=”” aria-hidden=”true” />हंसराज रघुवंशी
Sor

ऊंचाई: 6’1”

वजन: 72 Kg

शारीरिक माप: छाती- 39”, कमर- 30”, बाइसेप्स- 12”

बालों का रंग: भूरा

आँखों का रंग: भूरा

स्कूल: सरकारी सीनियर सेकेंड्री स्कूल, मंगल, हिमाचल प्रदेश, भारत

कॉलेज/यूनिवर्सिटी: महाराजा लक्ष्मण सेन मेमोरियल कॉलेज, सुंदरनगर

शैक्षिक योग्यता:स्नातक

हंसराज रघुवंशी का परिवार (Family) !!

पिता: प्रेम रघुवंशी

माता: लीला रघुवंशी

बहन: सीमा रघुवंशी

भाई: मंजीत रघुवंशी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here