Amitabh Bachchan Biography In Hindi (अमिताभ बच्चन की जीवनी)

0
1074

आज हम बात कर रहे हैं फिल्म जगत के सुपरस्टार के भी सुपरस्टार, शहंशाह के शहंशाह, एंग्री यंग मैन और बिग बी के नाम से विख्यात अमिताभ बच्चन जी की अमिताभ बच्चन जी एक ऐसे सितारे हैं जिनके बारे में जितना ज्यादा कहा जाए उतना ही कम है| अमिताभ बच्चन ने राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना डंका बजाया हुआ है क्या आप जानते हैं कि इस महान सितारे का मोम का पुतला लंदन म्यूजियम में भी बनाया गया है अमिताभ बच्चन जी का परिचय देना काफी कठिन है उन्होंने अभिनय जगत को एक ऐसी मुकाम पर लाया है जहां तक लाने के लिए हजारों लोगों की जरूरत पड़ेगी |

अमिताभ बच्चन जी का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को इलाहाबाद यानी आज के समय का प्रयागराज में हुआ था| इनके पिता जी का नाम हरिवंश राय बच्चन था जो बहुत प्रख्यात कवि थे उनकी माता जी का नाम तेजी बच्चन जो काफी आधुनिक विचार की थी अमिताभ बच्चन जी की पत्नी का नाम जया बच्चन जो काफी कुशल अभिनेत्री हैं और इनके भाई अजिताभ बच्चन एक कुशल व्यवसाई हैं| अमिताभ बच्चन जी के एक पुत्र और एक पुत्री है जिनमें से पुत्र का नाम अभिषेक बच्चन जो इस समय बॉलीवुड में काफी अच्छी एक्टिंग के लिए पहचाने जाते हैं और पुत्री का नाम श्वेता बच्चन है|

अमिताभ बच्चन जब फिल्मी दुनिया में पहली बार आए तो इनकी लंबी और पतली टांगो और और घर से हुई आंखों को देख कर इन्हें कई बार रिजेक्ट किया गया और इन्हें पिक्चरों में काम देने से भी मना कर दिया गया कभी अमिताभ बच्चन जी को ताड़ का पेड़, कभी खंबा कहकर बुलाया जाता था| 1969 इन्हें पहली फिल्म ख्वाजा अहमद अब्बास ने सात हिंदुस्तानी के नाम की पहली फिल्म साइन करने को मिली जो काफी ज्यादा असफल रही उसके बाद 1970 में आनंद 1973 में नमक हराम फिल्म आई जो राजेश खन्ना जी के साथ थी जंजीर भी 1973 में बनी जो प्रकाश मेहरा के निर्देशन इसी समय के बाद अमिताभ बच्चन जी को एंग्री यंग मैन की उपाधि मिली यह जोरदार हिट रही और फिर क्या अमिताभ बच्चन जी का फिल्मी दुनिया का सफर शुरू हो गया और उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा- शोले ,दीवार , खून पसीना, लावारिस, दोस्ताना, मुकद्दर का सिकंदर ,अमर अकबर एंथनी, नसीब, सुहाग, दो अंजाने, त्रिशूल ,डॉन, परवरिश ,अग्निपथ ,मर्द आदि कई सारी सुपरहिट हिंदी जिनमें की और सर्वाधिक परिश्रम करने वाले सुपरस्टार बन गए पिछले चार दशकों में अमिताभ बच्चन जैसी लोकप्रियता रखने वाले कलाकार ना ही कोई फिल्म जगत में था और ना ही कोई होगा अमिताभ बच्चन जी की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है|

अभी यह फिल्मों में निरंतर काम कर रहे थे तभी कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान इन्हें गंभीर चोट लग गई जिनसे इनकी जिंदगी भर आज आन पड़ी थी| लेकिन इनके फैंस की प्रार्थनाएं के कारण उन्होंने एक बार फिर से फिल्मी दुनिया में कदम रखा अमिताभ बच्चन जी के संबंध नेहरू परिवार से भी रहे हैं सोनिया गांधी भारतीय बनाने से पहले इनका गरीब पाठशाला हुआ करता था अमिताभ बच्चन इंदिरा गांधी की मृत्यु के पश्चात राजीव गांधी की इच्छा को बढ़ाने के लिए आगे आए थे|

अमिताभ बच्चन फिल्मी जगत के एक ऐसे प्रतिभाशाली कलाकार हैं जिन्होंने न जाने कितने पुरस्कार जीते इन्हें पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है बीबीसी में एक सबसे विशेष पुरस्कार इन्होंने प्राप्त किया है अमिताभ बच्चन जी की एक झलक पाने के लिए इनके लाखों फैंस घंटों लाइन पर खड़े रहते हैं समस्त देशवासियों को अमिताभ बच्चन जी पर नाज है अमिताभ बच्चन जी एक टीवी शो भी हो सकते हैं इसका नाम है कौन बनेगा करोड़पति  टीवी शो के एंकर की भूमिका को निभाते हैं|

Amitabh Bachchan short Biography

Bio/Wiki

  • Name: Amitabh Bachchan
  • Date Of Birth: 11 October 1942
  • Birthplace: Allahabad (Prayagraj), Uttar Pradesh
  • Nationality: Indian
  • Profession: Actor

Family Information

  • Father: Harivansh Rai Bachchan
  • Mother: Teji Bachchan
  • Brother: Ajitabh Bachchan
  • Sister: None
  • Relationships: Marrried
  • Wife: Jaya Bachchan

Physical Status

  • Height: 6.2 feet
  • Eye colour: Dark Brown
  • Hair colour: Salt and pepper

Social Media Link

  • Facebook: Amitabh Bachchan
  • Twitter: Amitabh Bachchan
  • Instagram: Amitabh Bachchan

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here