Amit bhadana Biography in hindi (अमित भड़ाना)

0
382

दोस्तों अपने अतरंगी डायलॉग और देसी स्टाइल वाली वीडियोस के लिए पूरे भारत में मशहूर अमित बढ़ाना को आज कौन नहीं जानता दरअसल लाजवाब कॉमेडी के साथ उनकी राय औरों से अलग बनाती है और आज के समय में अमित पूरी दुनिया के सबसे बड़े इसमें से एक गिने जाते हैं पूरी दुनिया सबसे बड़े Youtuber me हैं अगर इतनी ऊंचाइयों छोले ऐसा अमित खुद ही नहीं जानते थे लेकिन अपनी मेहनत और संघर्ष समिति ने कुछ ऐसा कर दिखाया कि वह आम लोगों के लिए इंस्पिरेशन बनकर सामने आए और वीडियो में भी हम जाने वाले हैं भारत के सबसे बड़े बस में गिने जाने वाले अमित भड़ाना की पूरी कहानी कई सारे संघर्षों का सामना कर कई सारे संघर्षों का सामना कर अमित दिया मुकाम पाया है कहानी की शुरुआत होती है 7 सितंबर 1993 से जब अमित बढ़ाना का जन्म यूपी के बुलंदशहर में हुआ था उनके पिता का नाम नरेंद्र बढ़ाना है और मां कामुनीश देवी है साल बाद बढ़ाना के पिता का ट्रांसपोर्ट बिजनेस होने की वजह से उन्हें अपने पूरे परिवार के साथ दिल्ली से पूरा पढ़ें और फिर दिल्ली जाकर स्कूल शुरुआती पढ़ाई है कि वैसे तो अमित का मन पढ़ाई लिखाई मेरे कुछ खास नहीं लगता था लेकिन घर वालों के दबाव में उन्होंने को लेकर ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद नौकरी भी पढ़ाई की और दोस्तों अगर देखा जाए तो अमित एक शरारती बच्चे होने के साथ-साथ दूसरों को भी खूब हंसाया करते हैं लेकिन उन्हें इस बात का खुद ही अंदाजा नहीं था कि उनकी यह पूरे पूरे भारत के अंदर फेमस कर सकती हैं भारत के अंदर फेमस कर सकती हैं हालांकि कॉलेज के फर्स्ट सेमेस्टर की छुट्टियों में उन्होंने अपने फोन से वीडियो लेकर उसके अपने कॉमेडी खोडल किया और फिर बने हुए वीडियो को उन्होंने अपने फेसबुक प्रोफाइल तो शेयर कर दिया मजे के लिए ही अपलोड किया लेकिन लोगों का ओने काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला और फिर दोबारा जब उन्होंने अपने फेसबुक प्रोफाइल को खोला तो देखा क्योंकि वीडियोस पर बहुत सारे लाइक्स और कमेंट साथ होते हैं और फिर क्या देखकर अमित नहीं अब लगातार कई सारे वीडियोस कोडम करने शुरू कर दिए और दोस्तों वीडियो में बॉर्डर फिल्म के ऊपर किया गया एक बहुत ही ज्यादा वायरल हो गया और फिर एक दोस्त बनाकर डालना चाहिए कैमरे पर आने से डर रहे थे लेकिन उनके दोस्तों ने उनका हौसला और फिर खुद का वीडियो बनाने से पहले वॉइस और कॉमेडी वीडियोस देखें जिससे कि वह कैमरे को आसानी से फेस कर सकें लेकिन जबवीडियोस खंगालने शुरू की तभी कहां पाया कि बहुत सारे लोग ऐसी वीडियो बनाते हैं जिन्हें के सामने के साथ बैठकर नहीं देखा जा सकता क्योंकि उनमें व्यूवर्स को हंसाने के लिए बंदर बातें करते हैं या फिर गालियां भी दे देती और जब उन्होंने देख लिया फैसला किया कि वह ऐसी कॉमेडी वीडियोस बनाएंगे अपनी फैमिली के साथ बैठकर भी पर फेमस होने का सिर्फ यही रास्ता है कि आप फिर से कुछ अलग हटकर करिए और फिर एक बार डिसीजन लेने के बाद से अपनी लैंग्वेज बनाने का फैसला किया और फिर पहला वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर दिया शुरुआती समय में वीडियोस पर यूज बहुत ही कम आते थे लेकिन धीरे-धीरे लोग अमित भड़ाना के साथ जोड़ते हुए चलेंगे इस बात की सभी घरवालों को लगी अमित बढ़ाना वीडियो बनाते हैं तो पढ़ाई पर ध्यान दे पढ़ाई करें और दोस्तों अमित भी अपने घर वालों को कभी भी दुखी करना नहीं चाहते थे और इसीलिए उन्होंने ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद से लॉ की डिग्री के लिए एडमिशन ले ली।
वीडियो बनाना भी अभी नहीं छोड़ा और जब भी उन्हें समय मिलता वीडियो बनाने के लिए निकल जाया करते दोस्तों शुरुआती समय में जब भी अमित भड़ाना कैमरा लेकर बाहर जाते थे तब उनके कुछ दोस्तों का मजाक बनाया करती सफल होने के बाद आज उनके साथ सेल्फी लेने हैंपर दोस्तों अपनी वीडियो कैसे चैटिंग के साथ वीडियो एडिटिंग और बाकी का सारा काम खुद ही अकेले संभालते हैं चाचा का लड़का वीडियो एडिटिंग के लिए उसकी मदद किया करता था अमित बढ़ाना की वीडियो की खास बात यह है कि वह हंसाते हंसाते सोशल सामाजिक कार्यों के बारे में दूसरों को बताया भी करते थे और जिस भाषा को लोग अखबारों की भाषा कहते हैं उसी भाषा पर वह अपने वीडियो को बनाया करते थे देखते ही देखते अमित बढ़ाना की वीडियो सारे लोगों को पसंद आने लगे और एक अच्छे यूट्यूब पर के रूप में वह जाने जाने लगे और इस भारत के सबसे बड़े यूट्यूब बरों की गिनती में उन्हें लाकर सामने खड़ा कर दिया गया उनकी कामयाबी का अंदाजा उनके भी उस सब्सक्राइबर और फैन फॉलोइंग से ही लगाया जा सकता है उन्होंने अपने जीवन में बहुत सारे संघर्ष का सामना भी किया और आप जैसा जानते ही हैं कि अमित बढ़ाना का नाम भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लोगों के लिए बहुत ही अच्छे कैरेक्टर के लिए जाना जाता है यह अपने देश के प्रति बहुत ही रिस्पेक्ट के साथ वीडियो बनाया करते हैं अमित बढ़ाना एक काले कलर की टोपी के साथ अपने आप को फेमस करने का प्रयास करते हैं तो कैसा लगा आपको यह ब्लॉक पर के कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा और ऐसे ही लोगों की बायोग्राफी जानने के लिए इस साइट को विजिट करते रहिए धन्यवाद

 

पूरा नाम अमित भड़ाना
उपनाम अमित
जन्म 7 सितंबर 1994
जन्म स्थान बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश, भारत
आयु/उम्र 27 (मई 2021 तक)
जन्मदिन 7 सितंबर
व्यवसाय Youtuber, अभिनेता,
हास्य अभिनेता
नेट वर्थ ज्ञात नहीं
धर्म हिंदू धर्म
राष्ट्रीयता भारतीय

 

भौतिक उपस्थिति

ऊंचाई (लगभग) 1.73 मीटर या
173 सेंटीमीटर
वजन (लगभग) 70 किलो
बालों का रंग काला
आंखों का रंग काला

 

अमित भड़ाना का परिवार

पिता नरेंद्र भड़ाना
माता मनीषा भड़ाना
भाई सुमित भड़ाना
पत्नी अविवाहित
वैवाहिक स्थिति अविवाहित

 

अमित भड़ाना की शिक्षा

स्कूल लवली बड्स पब्लिक स्कूल,
जौहरी पुर, दिल्ली, भारत
कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय,
दिल्ली
शैक्षिक
योग्यता
स्नातक (कानून)

 

करियर (यूट्यूबर)

चैनल का
नाम 
अमित भड़ाना
सदस्य 23.1 मिलियन
(जून 2021 तक)
कुल वीडियो 90 (जून 2021 तक)
शामिल हुए 24 अक्टूबर 2012
पहला
वीडियो
1 मार्च 2017
नेटवर्क  ब्रैंडज़ुप मीडिया
पुरस्कार  दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल
फिल्म फेस्टिवल अवार्ड 2019,
एमटीवी वायरल किंग ऑफ
द ईयर, यूथ
आइकॉन 2019

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here